दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबुल पर बनाई बढ़त
एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का क्रेज़ और रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले से ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प मैच देखने को मिले। 10 ओवर्स के यह मैच काफी इंट्रेस्टिंग रहे और दर्शकों ने इसे लाइव देखकर खूब एन्जॉय किया। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में भव्य पैमाने पर किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है। रविवार 20 मार्च को भी 4 काफी रोमांचक मैच हुए।
फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 की दीवानगी एक अलग ही लेवल पर है।
रविवार को पहला मुकाबला भोजपुरी स्टार बनाम दिल्ली टाइटंस के बीच खेला गया, और भोजपुरी स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। पिछले साल के विनर रहे अहमदाबाद लायंस की दहाड़ टूर्नामेंट के दूसरे दिन देखने को मिली जब उन्होंने सेकंड और थर्ड मैच अपने नाम कर लिए। अहमदाबाद ने दूसरे मैच में मुम्बई के खिलाफ 137 रन सिर्फ 1 विकट के नुकसान पर बनाया जबकि मुम्बई सिर्फ 83 रन ही बना सकी और अहमदाबाद ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच दिल्ली व अहमदाबाद के बीच हुआ, जिसमे अहमदाबाद ने 2 विकट के नुकसान पर 125 रन बनाए वहीं दिल्ली 104 रन ही बना सकी। 20 मार्च के मैच भोजपुरी स्टार टीम के लिए भी यादगार रहे क्योंकि उन्होंने एक दिन में 2 जीत दर्ज की। चौथा मैच मुम्बई और भोजपुरी स्टार के बीच रहा, जिसमे मुम्बई को हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच भोजपुरी स्टार और मुम्बई के बीच हुआ काफी रोमांचक मैच में भोजपुरी स्टार ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर भोजपुरी स्टार के कप्तान प्रवेश लाल यादव ने फील्डिंग चुनी थी और मुम्बई ने 115 रन बनाए थे जबकि 2 विकट के नुकसान पर भोजपुरी स्टार ने आंकड़ा पार कर लिया। पॉइंट्स चार्ट्स पर नजर डालें तो अहमदाबाद 8 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है उसके बाद भोजपुरी स्टार 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नम्बर पर है। दिल्ली टाइटंस के पास सिर्फ 2 पॉइंट्स हैं।
आपको बता दें कि एक्टर्स क्रिकेट बैश एसीबी सीजन 3 में मुंबई ऐसेस, दिल्ली टाइटंस, अहमदाबाद लायंसऔर भोजपुरी स्टार की टीम हिस्सा ले रही है।
ज़हीर राणा ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है। एसीबी एक यूनिक कांसेप्ट है जिसे दीपक जी ने बखूबी पेश किया है। यह लगातार तीसरा सीज़न है जिसका टेलीकास्ट सिनेमॉब्स पे करने का अवसर मुझे मिला है। सन्दीप चौधरी यस वर्ल्ड डॉट आईओ के ओनर हैं जो मेरे बड़े अच्छे मित्र है। 22 मार्च को इसका फाइनल होगा।
जहीर राणा ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में।बॉलीवुड और क्रिकेट को जोड़ने का एक प्रयास किया गया है जो दर्शकों को बेहद अच्छा लग रहा है। लोग अपने मनपसंद एक्टर्स को क्रिकेट खेलता देखकर काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं।
इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोहिल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं।
मानव गोहिल ने कहा कि हालांकि मुझे क्रिकेट खेलना काफी पसन्द रहा है लेकिन हम क्रिकेटर बन नहीं पाए, और एक्टिंग के क्षेत्र में आ गए। लेकिन एसीबी के अंतर्गत हमें क्रिकेट खेलने का अवसर मिल रहा है। एसीबी पर काफी टाइम से काम किया जा रहा था और आज इसका नतीजा सबके सामने है। फिलहाल मैं एक डेली सोप की शूटिंग कर रहा हूँ।
ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का दूसरा दिन अहमदाबाद लायंस और भोजपुरी स्टार के नाम रहा
एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में इस वर्ष किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है। शनिवार 19 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है, जहां रोज़ 4 मैच होंगे। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।
फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 का रोमांच एक अलग ही स्तर पर है।
गौरतलब है कि एक्टर्स क्रिकेट बैश एसीबी सीजन 3 में मुंबई ऐसेस, दिल्ली टाइटंस, अहमदाबाद लायंसऔर भोजपुरी स्टार की टीम हिस्सा ले रही हैं। इसमें शनिवार 19 मार्च को 4 मैच खेले गए। पहला मुकाबला भोजपुरी स्टार बनाम अहमदाबाद लायंस के बीच खेला गया, भोजपुरी ने 113 रन बनाए थे लेकिन पिछले साल के विनर अहमदाबाद ने 2 ओवर रहते हुए इतने रन बना लिए और जीत दर्ज की। दूसरा मैच मुम्बई व दिल्ली के बीच हुआ, जिसमे दिल्ली जीत गया। तीसरा मैच मुम्बई और भोजपुरी स्टार के बीच रहा, जिसमे मुम्बई को हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच अहमदाबाद लायंस और दिल्ली टाइटंस के बीच हुआ काफी रोमांचक मैच में अहमदाबाद ने जीत दर्ज की।
ज़हीर राना जी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर दर्शक थ्रिलर, कॉमेडी और रियलिस्टिक वेब सीरीज भी देख सकेंगे। एसीबी एक वंडरफुल कांसेप्ट है जिसे दीपक जी ने डिजाइन किया है। यह लगातार तीसरा सीज़न है जिसका टेलीकास्ट सिनेमॉब्स पे करने का अवसर मुझे मिला है। सन्दीप चौधरी यस वर्ल्ड डॉट आईओ के ओनर हैं जो मेरे बड़े अच्छे मित्र है। 22 मार्च को इसका फाइनल होगा।
जहीर राना जी ने आगे कहा कि लोग अपने पसंदीदा फ़िल्म और टीवी आर्टिस्ट को क्रिकेट खेलता देख काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं। यह एकदम अलग ही तरह का फॉर्मेट है, जिसको सभी एन्जॉय करते हैं। 10 ओवर के मैच में खूब रोमांच होता है। यही वजह है 2 कामयाब सीज़न के बाद एक्टर्स क्रिकेट बैश का तीसरा सीजन भी बड़े जोश से चल रहा है।
दीपक जी ने कहा कि एसीबी मेरा पैशन है। हर साल 70 -80 एक्टर्स को क्रिकेट खेलने के लिए तय्यार करना आसान नहीं होता। बड़ी मेहनत और वक्त लगता है। यहां खिलाड़ी दोपहर में 40 डिग्री की चिलचिलाती धूप में आए। सभी दो दो मैच रोज़ खेल रहे हैं फिर भी एन्जॉय कर रहे है। ज़हीर जी को क्रिकेट के खेल में मेरी तरह गहरी रुचि है, उनका ओटीटी प्लेटफार्म Cinemobs बहुत बड़ा है। इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोयल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं। लोग समझते हैं कि एक्टर्स अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सकते मगर वे लोग प्रोफेशनली क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारे टेलीकास्ट पार्टनर सिनेमॉब्स हैं।
ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश के तीसरे सीजन की जबरदस्त शुरुआत, सिनेमॉब्स पर हो रहा है लाइव टेलीकास्ट
Mona Poordaryaei from Iran was recently Honoured with IPEAA Awards 2022 In Pune organised by Joil Entertainment. Mona Poordaryaei is a welknown Chef from Iran.
Love for Iranian food, cannot be replaced with any other cuisine, for Indians the Iranian cuisine is most favorite one, to deliver the authentic taste of Iran delicacies, Chef Mona Poordaryaei, is touring India and on this mission she is in Maharastra right now, after completing her visits to Goa, Hyderabad, Lucknow, Delhi, Jammu and Kashmir, Bangaloor, and many cities. Most of her cuisine is been relished in five start hotels across India. Mona who is known for her Special authentic tastes of Iran, usually uses the spices she carries along with her all the way from Iran, to retain the real flavor of this food.
The Royal Families in India, have been inviting Mona and her team, all the way from Iran to prepare authentic cousins of Iran, to serve their guests, during the wedding or special occasions in their families.
Celebrity Chef Mona Poordaryaei, who came all the way from Hormozgan, which is South of Iran, she said, “this food is relished by many Indians, there is a close connect between Indian and Iran, taste buds are more similar, and I am more fascinated towards Indian communities.
Chef Mona Poordaryaei Honoured With IPEAA Awards 2022 In Pune
Mona Poordaryaei from Iran was recently Honoured with IPEAA Awards In Pune organised by Joil Entertainment. Mona Poordaryaei is a welknown Chef from Iran.
Love for Iranian food, cannot be replaced with any other cuisine, for Indians the Iranian cuisine is most favorite one, to deliver the authentic taste of Iran delicacies, Chef Mona Poordaryaei, is touring India and on this mission she is in Maharastra right now, after completing her visits to Goa, Hyderabad, Lucknow, Delhi, Jammu and Kashmir, Bangaloor, and many cities. Most of her cuisine is been relished in five start hotels across India. Mona who is known for her Special authentic tastes of Iran, usually uses the spices she carries along with her all the way from Iran, to retain the real flavor of this food.
The Royal Families in India, have been inviting Mona and her team, all the way from Iran to prepare authentic cousins of Iran, to serve their guests, during the wedding or special occasions in their families.
Celebrity Chef Mona Poordaryaei, who came all the way from Hormozgan, which is South of Iran, she said, “this food is relished by many Indians, there is a close connect between Indian and Iran, taste buds are more similar, and I am more fascinated towards Indian communities.
Chef Mona Poordaryaei Honoured With IPEAA Awards In Pune as Model and Actress
Neha Bansal was Honoured with the Vasai Gaurav Award for her outstanding contribution to Bollywood and social work. Let us tell you that Bollywood actress Neha Bansal continues to contribute to social work along with producing, writing and directing films. She has produced many films and short films.
Many of her short films have been appreciated internationally. She has also produced a film on Haryana’s Kuldevi Maa Banbhauri Devi, whose earnings she will spend in social work. She is also going to make a biopic on a Bollywood icon , which she is going to announce very soon.
Neha Bansal Bollywood Actress Honoured With Vasai Gaurav Award