भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड एक्टर अंगद कुमार ओझा जल्द ही एक साथ दो भाषाओं की फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जौहर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. उनके चैलेंजिंग अभिनय से सजी फिल्म करिया का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है, जिसके पोस्टर में अंगद कुमार ओझा एक्ट्रेस जोया खान के साथ रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं. पोस्टर का बैकग्राउंड रेत के मैदान और नीला आसमान से घिरा हुआ बड़ा ही मनोहारी लग रहा है.
शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बनी फिल्म करिया की कहानी आज के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित है, जिसे अभी रिबिल नही किया जा रहा है. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में एक अलग तेवर में अंगद कुमार ओझा दिखाई देंगे. वे इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता भी हैं. वे भोजपुरी फिल्मों के इकलौते ऐसे निर्माता हैं, जिन्होंने दो भाषाओं में फिल्म का निर्माण किया है. यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गौरव की बात है.
उल्लेखनीय यह है कि फिल्म में अंगद ओझा का हैरतअंगेज अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ सकता है. फिल्म में अंगद ओझा डबल शेड्स में दिखाई देगें. उनका साउदर्न स्टाइल एक बार फिर से दर्शकों के बीच छाप छोड़ सकता है. फिल्म करिया के संगीतकार वीरेंद्र पॉल हैं. डीओपी टी शबरी नाथ, डांस मास्टर प्रसून यादव, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर राजीव शर्मा, एडिटर गोविन्द दूबे, प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतू बाबा हैं. पोस्ट प्रोडक्शन वर्क आई फोकस स्टूडियो में किया गया है।. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में अंगद ओझा के साथ जोया खान, मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, बीना पांडेय, सोनिया मिश्रा और ज्योति मिश्रा हैं.
गौरतलब है कि अपनी पहली रिलीज फिल्म “वायरस” से फिल्मी पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाले जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक व अभिनेता अंगद कुमार ओझा अपनी नई फिल्म “करिया” को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. इसकी रिलीजिंग की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं.
फिल्म के बारे में बात करने पर अंगद कुमार ओझा ने बताया कि फिल्म “करिया” की कहानी पूरी तरह से फ्रेस और सम्पूर्ण पारिवारिक है. जिसमें एक्शन भी है, इमोशन भी है, रोमांस भी है और कॉमेडी का तड़का भी लगा है. उम्मीद है कि फिल्म करिया को आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलेंगी और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी.
अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट
INDIA’S PRIDE EXCELLENCE ACHIEVEMENT AWARDS 2022 was held in Pune recently with great fan and fare. Many Celebrities and Businessman were Awarded the IPEAA Awards in a marvelous function In WE Hotel Pune.
INDIA’S PRIDE EXCELLENCE ACHIEVEMENT AWARDS 2022
क्रिकेट के मैदान पर फ़िल्म “इज़ इट प्यार?” का पोस्टर व ट्रेलर भी हुआ लांच
एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का रोमांच अब अपनी चरम सीमा पर है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन काफी इंट्रेस्टिंग मैच देखने को मिले। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।
पहला मैच अहमदाबाद और भोजपुरी स्टार के बीच हुआ जिसमें अहमदाबाद ने जीत दर्ज की वहीं दूसरे मैच में मुम्बई व दिल्ली की भिड़ंत हुई और दिल्ली ने बाज़ी मारी।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में भव्य पैमाने पर किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है।
फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 की दीवानगी एक अलग ही मुकाम पर है।
बता दें कि ज़हीर राणा के ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है।
समीर कुरैशी ने बताया कि मुझे यहां ज़हीर भाई ने बुलाया, बहुत अच्छा लग रहा है। एसीबी एक खूबसूरत सेलेब्रिटी लीग है। यह लगातार तीसरा सीज़न है। इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों को जोड़ने की कोशिश की गई है जो दर्शकों को बेहद पसन्द है। लोग अपने मनपसंद एक्टर्स को क्रिकेट खेलता देखकर काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं।
इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोहिल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं।
एसीबी के मैदान पर फ़िल्म “इज़ इट प्यार?” का पोस्टर व ट्रेलर लांच किया गया। फ़िल्म के निर्देशक केतन भानुशाली ने बताया कि इसकी कहानी आज के ट्रेंडिंग टॉपिक पर बेस्ड है। लड़के लड़की सोशल मीडिया के ज़रिए मिलते हैं। इन्हें प्यार हो जाता है पर इन्हें पता नहीं है। इस फ़िल्म में सौरभ के. राय, रश्मि झा, अनुज खुराना और आनंद शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फ़िल्म में 2 गाने हैं। इस मूवी के एक्जेक्यूटिव प्रोडयूसर किशन वी मनवर हैं।
इस फ़िल्म में काम कर रहे एक्टर आनंद शर्मा ने बताया कि यह मेरी डेब्यू फिल्म है इसलिए काफी उत्साहित हूं। इससे पहले मैंने टेलीविजन पे काम किया है। फ़िल्म दो दोस्तों की जर्नी है और मेरा किरदार काफी अपील करने वाला है। डायरेक्टर और साथी कलाकार काफी सपोर्टिव थे।
ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का तीसरा दिन भी रहा धमाकेदार, अहमदाबाद और दिल्ली ने जीती बाज़ी
Our everybody parts need a special requirement not just that even sometimes our nerves proper care and treatment. Like every problem has a specialist similarly problems related to nerves have a neurologist. A Neurologist is a doctor that specializes in treating problems with the brain, nerves, and spinal cord. These highly-trained physicians manage multi-sclerosis, headache disorders, spinal cord diseases, dizziness, muscle weakness, and other neurological disorders. One such specialist is Dr Hardeep Kumar who has years of experience in neurology and has treated many patients with his expertise.
Hailing from a small village Rakha, bordering the international border in Samba District. He completed his schooling at KV Samba. And, further went on to pursue MBBS and MD medicine from GMC Jammu. He did his specialization in DM Neurology and post DM fellowship in Epilepsy from Prestigious Sree Chitra Tirunal Institute of Medical Sciences and Technology, Trivandrum. Over the years he has been treating patients with epilepsy making sure that they get the right treatment and recover from problems as soon they can. He also takes special care of cases that are very sensitive and need special treatment.
Talking about his work, Neurologist Dr Hardeep Kumar said, “ I feel very proud that I am the only neurologist who has a special degree in epilepsy from Jammu. There are many great neurologists who have been in past and learning from them I have trained myself completely to give my best to my patients. I am really thankful to my parents who have been my source of inspiration to become doctor. I feel really blessed when I am able to treat patients in the right direction and give them a complete solution for their problems. In the future, I also envision to provide quality yet affordable services to the people.”
From Jammu, he is the only epileptologist helping people to fight the problem with his best. He is making sure that patients are free of neurological ailments. With his constant effort and hard work, he is doing every bit for his patient and also making every bit possible for them.
Dr Hardeep Kumar emerges as the top Neurologist from Jammu through his special treatment skills
Its fight for good content/web series
And yes its war of OTT channel and Surviving in between them is a clever move,Told the Owner of Buzzflix Mr Sameer Shenoy and Mr.Rakesh Thakur A web series (also known as a web show) is a series of scripted or non-scripted online shows which first emerged in the late 1990s and became more prominent in the early 2000s.
*In April 1995, “Global Village Idiots”, * an episode of the Bloomington, Indiana-based public access program Rox, was uploaded to the Internet
The same year, Microsoft launched MSN Video which featured the original web series Weird TV
The video-sharing site YouTube was launched in early 2005, * allowing users to share television programs.*YouTube co-founder Jawed Karim said the inspiration for YouTube first came from Janet Jackson’s incident in the 2004 ,Karim could not easily find video clips of either event online, which led to the idea of a video sharing site.
From 2006, several web series began to get popularity, most impactful series was Red vs. Blue and acquired over 100 million views during its run…
We all are on same track,we are here to entertain the consumers.
Above was the benchmark and here is BUZZFLIX to recreate History.
#LetsBuzz
BUZZFLIX to entertain the consumers And To recreate History