भोजपुरी फिल्मो के गायक और सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह का बर्थडे मुम्बई में काफी धूम-धाम से मनाया गया .इस मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत की कई जानी मनाई हस्तियों से शिरकत की और पवन सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेर सारी शुभकानाए दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.अपने बर्थडे का केक कटिंग करने के बाद पवन सिंह अपने सभी चाहनेवाले और दोस्तों के साथ जमकर नाचते हुए भी नजर आये.इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ,आम्रपाली दुबे,राकेश मिश्रा,अरविन्द अकेला कल्लू,शुभी शर्मा,स्वीटी छाबरा ,ईनुश्री ,प्रदीप सिंह,प्रेम राय,धीरेन्द्र चौबे,प्रवेश लाल यादव,जगदीश शर्मा,घुंगूरू,अमरीश सिंह,बृजेश त्रिपाठी,अरविन्द चौबे ,निशांत सिंह,दुर्गाप्रसाद ,स्वीटी सिंह सहित अन्य कई फ़िल्मी हस्तियों शामिल हुई.
पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह,अक्षरा सिंह,निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ मिलकर पवन सिंह के सबहि हिट गानो पर जमकर ठुमके लगाए .हाल ही में पवन सिंह का गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ऐ राजा ‘ को यूट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है जिसके लिए पवन सिंह को काफी तारीफे मिल रही है और उनके जन्मदिन पर इस गाने पर सभी ने जमकर डांस किया.भोजपुरी फिल्म की पहचान बन चुकी ‘लॉलीपोप लागेलु ‘ इस गाने पर भी सभी ने जमकर डांस किया.————–SANJAY BHUSHAN PATIYALA
युवा और गतिशील उद्यमी अमोल मोंगा ने सफलता की कहानियों के साथ टेलीविजन उद्योग में बतौर निर्माता अपने कैरियर की शुरुआत की है। नया शो ‘सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक’ को भारत के सबसे बहुमुखी अभिनेता शेखर सुमन होस्ट कर रहे हैं। यह शो लोकप्रिय राष्ट्रीय चैनल ‘ज़ी बिज़नेस’ पर १ जनवरी २०१७ से हर रविवार को प्रसारित किया जा रहा है। अमोल मोंगा ने अपने कैरियर की शुरुआत ब्रांडिंग और इवेंट्स की थी और
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर गुणवत्ता और पुरस्कार भी हासिल किए है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब टेलीविजन की दुनिया में आ गए है।
इस नए वेंचर के बारे में बात करते हुए अमोल मोंगा ने बताया कि ‘सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक’ की सबसे खास और अहम बात यह है कि इसमें आम आदमी की सफलता और उसके जीवन के यात्रा की गाथा है। इस तरह की कहानियों पर प्रकाश डाला है। हम एक बड़े पैमाने पर आम जनता के साथ जुडना चाहते थे और टेलीविजन के शिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं था। राष्ट्र में बड़े पैमाने पर दर्शकों का प्यार सिर्फ टेलीविजन के माध्यम से मिल सकता है।
इस शो में १३ हप्ते की लंबी श्रृंखला है, जिसमें केंद्रिय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, हॉलीवुड़ से एक छोटे से शहर का लड़के की यात्रा आकर्षक और प्रेरणादायक है, सहीत १३ व्यक्तियों की अनकही कहानियों का प्रदर्शन करेंगे। कई असाधारण से साधारण पुरुषों की कहानियां भी है, जिसे शेखर सुमन होस्ट करेंगे।
उमा फिल्म प्रोडक्शन व् कांति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दूल्हा चोर’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है.इस फिल्म का ट्रेलर एस आर के म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे है .’दूल्हा चोर’ इस फिल्म के टायटल से ही अंदाज लगा सकते है की फिल्म कॉमेडी होगी .इस फिल्म का निर्देशन बीरेंद्र पासवान द्वारा किया गया है जिसे आज के युवा पीढ़ी बहुत पसंद करेंगे .इस फिल्म का निर्माण नुनुकांत झा और महेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया है.इस फिल्म का लेखन मनीष चौधरी ने किया है .
मिथिला रत्न से सम्मानित अभिराज झा के लिखे गीतों को सुमधुर संगीत से सजाया है सुरेश आनंद ने। पार्श्वगायन पद्मश्री उदित नारायण, श्याम झा, पुष्प लता, अलका झा तथा सुरेश आनंद ने किया है। मिथिला की यह पहली फ़िल्म है जो रेड एपिक कैमरा पर शूटिंग की गई है। खूबसूरत वादियों को कैमरे में कैदकर खूबसूरत फ़िल्म बनाया है कैमरामैन संजय सिंह ने। जबकी फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, कुमार घनश्याम, कल्पना शाह, प्रतिभा पाण्डेय, अरुणा गिरी, फूल सिंह, विजय झा, अवधेश सिंह, दिलावर, अरुण सिंह, उमाकान्त, अरुणा सिंह, प्रमोद गोस्वामी, कन्हैया मिश्रा, नीलेश झा, मास्टर आयुष, मनोरमा मिश्रा, वन्दना झा, ख़ुशी, रागिनी, पंकज कामति, बबलू, मुन्नी लाल, धनंजय इत्यादि हैं।
DEAR MEMBERS OF lPRS से समझोते वालीे बाते तो आप ने सुनी ही हेंगी,लेकिन lPRS के साथ किसने और कौन सी शर्तो पर समझोता हुआ है यह हम मे से किसे भी पता नही है और न ये लोग बताएंगे जो हमे समझोते पर दस्तखत करने बोले जारहे है।जीन मे कुछ राईटर आसेसियेशन के पुराने कमीटी वाले भी है जीन्होने एक नयी कॉपीराईट के लिए कंपनी/सोसायटी हमारे ही पैसे से बनाकर सरकार से ऑथराईज करनेमे सफल नही हुए, और हमारी की एकजूट की वजहा से lPRS का लायसेंस भी अब तक रीनीव नही हो पा रहा है। इसी वजाह से ये लोग आपसी शर्ते जो हमे बता नही सकते वो तय करके समझोता करने तयार होगये जीस मे जावेदद साहब की बडी भुमीका है।.
दोस्तो इन लोगोंके समझोते मे पारदर्षीता होती तेा हम से छुपाया नही जाता। अब तक तो ये मामला लिरीक्स राइटर,मुझीक डारेक्टर और म्युझीक कंपनी का था लेकिन अब राइटर का भी है। ये 50/60लोग अपने आप को सब कुछ समझकर मनमानी करना चाहते जैसे अन्जुम रजब्बाली कमलेश पांडेजी और भी कुछलोग जेा lPRS के मेम्बर तक नही है लेकिन उन्हे कॉपीराईट की सोसायटी की फिक्र है।. दोस्तो करीब 1500 सौ करोड रुपये सालाना कमाई है lPRS की लेकिन हमे सिर्फ 50/60 करोड का ही हिसाब मीलता है ।.
अब अगर lPRS गलत लोगो के हात चली गयी तो कॉपीराईट सोसायटी भी बन जायेगी और हमारे साथ साथ राइटर का हक्क भी मारा जायेंगा। हम 800लोगो की ताकत के सामने ये मतलबी लोग टीक नही पायेगें हौसला रखे अब दिन दुर नही हमे इन्साफ जरुर मीलेंगा।
MCAl मे तो बिल्कुल पारदर्षीता नही है और पुरी कमीटी असंवेधानिक तरीके से वहा पर बैठकर मनमानी चला रही है।करोडो रुपया बरबाद करके किराये के ऑफीस से आसेसियेशन चलायी जारही है उनपर तो भरेसा करना बेवकुफी है।.
दोस्तो इन सब का भी हिसाब हमे लेना है इसी लिए बगैर सोचे समझे कीसी भी समझोते पर दस्तखत न करे।मेरी ये लडाई आपके हक्क के लिए है जीसके लिए सय्यदभाय, भारतीजी,अलीगनी साहब, जलीस शेरवानीजी और नवाब आरजु साहब ने कडी मेहन्त की है।
*आशफाक खोपेकर*
lPRS Members
दोस्तो.
आप लोगो को ये जानकर हैरानी होंगी के lPRS मे शुरु से ही अफरातफरी चल रही थी। मेम्बरो का हक्क मारा जा रहा था। साथ साथ स्टाफ के कुछ लोग भी जालसाजी कररहे थे।
जावेद अखतर साहब 12साल से lPRS के साथ जो लडाई लडरहे है वो एक जालसाज की साजीस थी ,जिसे lPRS ऑफीस से जालसाजी के जुर्म मे केस करके निकाला गया था। उस जालसाज ने जावेद अखतर साहब को अपना बदला लेने के लिए ही lprs के अपोजीशन मे खडा कीया।जावेद साहब इलेक्शन जीतने के बावजुद वह जालसाज दोबारा ऑफीस मे न आपाये इसी लिए lPRS वालोने जावेद अखतर साहब को चार्ज नही दिया ।.
जावेद साहब को ये सब बुरा लगा और इस लडाई की शुरुवात हुई । तब से इस लडाई को जावेद अखतर साहब के नाम से वही जालसाज ने अपनी नोकरी बनायी ।जावेद साहब की मेहरबानी से ये 12साल से मुजीक डारेक्टर आसेसियेशन मे महीना 3लाख रुपया सेलेरी लेते हुऐ बैठा है ,अलग अलग बहाने बाजी और केस के बहाने से करीब 15करोड रुपया रायटर आसेसियेशन और MCAl का बरबाद करचुका जो की हमारे बरादरी के लोगो के वेल्फेर का पैसा था।.
अब जब मै ने अपने साथीयो को साथ लेकर 700लोगों के दस्तखत लेकर clb मे lPRSके mismanagment के खिलाफ केस किया जो की जावेद साहब अगर करते तो इतने सारे पैसो की बरबादी न होती और फैसला भी कबका होजाता। ये जालसाज जावेद साहब की मशरुफियत का फायदा उठाता रहा।
है। इस बीच दिल्ली से सारे मेम्बरो को नोटीस आयी थी उसका जवाब भी मेम्बरो को परेशान न करते हुए हम ने दिल्ली जाकर दिया।इन सब बातो का परिनाम यह हुआ के iprs चारो ओर से घीर गयी।इसी बात का फायदा उठाते हुए जावेद साहब और ग्रुप (जीस मे MCAl के कमीटी वाले ही है। जो लोग बाकी मेम्बरो को अहमीयत नही देते न देना जरुरी समझते।)के लोगो ने iprs वालो से न जाने किन मुध्देा पर कॉमपरो करके समझोता ऑफर कबूल किया।किसी मेम्बर को पता नही है सम्छोता किस बात पर हुआ है सारो को अन्धेरे मे रखकर iprs के समझोतेपर दस्तखत करने कहा जारहा है ।जावेद साहब पर भी शक होरहा है के वो हम साधारन मेम्बरो के फेवर मे है या नही वरना इस तरहा लोगो को इत्लाह दिए बगैर कोई कदम कैसे उठाते?करोडो रुपया जो लोगोंके हक्क का बरबाद हुआ है इस का जिम्मेदार कौन है?
दोस्तो हम ने हमारी डिमांड Clb Court के सामने रखदी है।जल्दबाजी मे गलत लोगो के बहकावे मे आकर iprs के समझोतेपर दस्तखत न करे ।12साल मे मेम्बर के पैसो की बर्बादी करने वालो को हमारे केस के फैसले के बाद जवाब देना मुश्कील होजायेंगा इस लिए समझोता वाली चाल खेली जारही है । दोस्तो मै सब के हक्क की बात करता हुँ इसी लिए मेरे सामने बात करने की इन लोगे की हिम्मत नही होती है ,चुपचाप चाल चली जारही है ।दोस्तो मुझे कोई कुर्सी का लालच नही है सिर्फ मेम्बरो का हक्क उन्हे मीले और दोबार iprs कीसी गलत लोगो केे कब्जे मे नजाए जो पहले ही iprs से चोरी के इल्जाम मे निकाले जाचुके है ।ऐसे लोगो को हम दुर ही रखे तो बेहतर है।. जल्द ही iprs मे अँडमीस्टेटर आजायेंगा और हमारी मुश्किले हल होंगी। iprs ने मुझे,सय्यदभाय और s.r.भरतीजी को ससपेंड किया है फिर भी हम लडते रहे। आजतक इस केस के लिए कोई खर्च किसी से भी नही लिया गया ना मुझे चाहीए । आप के भलाई की लडाई मे आप के साथ की उम्मीद है । किसी भी समझोते पर दस्तखत करने से पहले सोचो हम दोबारा उसी खाई म न गिर जाए जहॉ से निकलना चाहते है ।.
सालाना 1500 करोड रुपये की रॉयलटी के बदलने आज सिर्फ 50करोड lPRSमे जमाने हो रहा है बाकी पैसा मीलीभगत ये मुझीक कंपनीयॉ खारही है।इसे रोकना है।यह आप का पैसा है। *आशफाक खोपेकर*
Status Air Vision, Mumbai announces Bhaagya Na Jaane Koi a bi-lingual film ( in Hindi and Avadhi ), shot at various locations of Lucknow (U.P.) for 30 days Produced by Sushila Bhatia, Directed and Edited by Dilip Gulati is now under Final mixing of Sound-tracks and DI has begun on 16th December after completion of Dubbing at Studio DG 9 Mumbai.
The co-producer Himmat Bhatia stated that the Film will be submitted for Censor by 10th of Jan. ’17
The film is based on a legendary Short Story “Kafan” and the most popular novel “Nirmala”, written by Munshi Premchand known as Shakesphere of Indian Literature. The Theatrical release is being planned by February 2017.
The Star cast includes renowned and veteran actors such as Rajpal Yadav, Sadhu Meher, Netra, Roopa Mishra well supported by Rajiv Verma and Anita Sahgal.
Screenplay-Dialogue: Paras Jaiswal | DoP: Hemant | Lyrics: SantK Kabir, Nishant Bhardwaj & Sushila Bhatia | Music: Iqbal Darbar and Uday Mazumdar & Title song Dhiraj Sen | Background Music: Padmashri Vanraj Bhatia