कैसे रिकॉर्ड हुआ पंडीत सुविर मिश्रा (GST कमिस्नर मुम्बई) का गाना ।
मुम्बई मे पिछ्ले दीनों पन्डीत सुविर मिश्रा जी के अवाज मे मशहूर संगीतकार दिलीप सेन ने गाना रिकॉर्ड किया,सुविर मिश्रा जी वैसे तो सिविल सर्विस करते है । मुम्बई बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स मे GST कमिस्नर के पद पे कार्यरत है । पर पन्डीत सुविर मिश्रा जी को रुद्र वीणा बजाने मे महारथ हासिल है,इस गाने को संगीत बद्ध किया है दिलीप सेन जी ने ।
अपको बता दु की ओम मोशन इंटरटेनमेन्ट बैनर तले गाना रिकॉर्ड किया गया, वही पन्डीत सुविर मिश्रा ने मिडीआ को जानकारी देते हुये कहा की,ये गाना बिल्कुल और गानों अलग है । अलग इसलिए है की,भगीरथ गंगा को धरती पर लाना चाहते हैं थे ।
लेकीन गंगा को धरती पर लाये कैसे,गंगा की धारा इतनी तेज थी की सीधे धरती पर लाने का मतलब तबाही, तब भगीरथ ने एक बार फिर तपस्या कर भगवान शिव से मदद की गुहार लगाई, भगवान शिव प्रसन्न होकर गंगा को अपनी जटाओं से होकर धरती पर जाने को कहा,तब जाके गंगा धरती पर अवतरित हुई ।
इस गाने की खास बात ये है की रुद्र वीणा पहली बार भगीरथ ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये बजाई थी,दुसरी बार पन्डीत सुविर मिश्रा जी ने बजाई, रुद्र वीना है क्या, इसको कैसे बजाते है, तो जानने के लिये खुद जानिए पन्डीत सुविर मिश्रा जी से ।
गुंजन सिंह ने ’करोनवा लेता जानवा’ से व्यक्त किया गहरा दुःख, वायरल वीडियो सांग ने 1 दिन में 2 मिलियन व्यूज पार
देश भर में जहां लोग कोरोना संक्रमण की रफ्तार से परेशान हैं वहीं इस दौर में उन परिवारों पर क्या बीतती है, जिनका सब कुछ इस महामारी में छिन जाता है। इसी मार्मिक दर्द को गुंजन सिंह ने अपने नए वीडियो सांग ’करोनवा लेतो जानवा’ के माध्यम से बयां किया है।
गुंजन का यह गाना वायरल हो गया है। इस गाने को मात्र 1 ही दिन में 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यह गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में गुंजन सिंह ने कोरोना वायरस से मची तबाही को अपनी गायकी के जरिए पेश किया है। गाने के बोल बेहद भावनात्मक तौर पर लिखे गए हैं।
गुंजन सिंह इस गाने में ’कईसन समईया आइल बा ए भइया’ के जरिए एक परिवार की कहानी बताते नजर आ रहे हैं, जिसमें पूरा परिवार बिखर जाता है। गुंजन सिंह ने इस वीडियो के जरिये यह मैसेज देने की कोशिश भी की है कि आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। घरों से बाहर न निकलें और एकदम जरूरी हो तो मास्क पहन कर निकलें।
इस गाने की सफलता पर गुंजन सिंह ने कहा, ’’आपको इस महामारी में सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि हमने भी इंडस्ट्री के कई लोगों को इस महामारी से खोया है।’’
इस गाने को अमन अलबेला ने लिखा है जबकि संगीत शिशिर पांडे का है। इस गाने को गुंजन सिंह ने गाया है। वीडियो में गुंजन सिंह के साथ अभिनेत्री निशा सिंह ने अभिनय किया है। इसमें गुंजन सिंह डोम की भूमिका में हैं और चिता जलाते हुए बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। इस वीडियो की परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है।
‘मुँहवा फेरबू बलम’ में नीलकमल की दर्दभरी आवाज और साथ में नजर आईं नीलम गिरी
भोजपुरी संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायकी से धमाल मचा रहे पॉपुलर सिंगर एक्टर नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी को म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पहली बार एक साथ लेकर आई हैं। जी हाँ, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से नीलकमल की आवाज में दर्दभरा विडियो सांग ‘मुँहवा फेरबू बलम से’ रिलीज किया गया है। जो देखते ही देखते पॉपुलर हो गया है। इस दर्दभरे नगमें में नीलम गिरी और नीलकमल की प्यारी सी लव स्टोरी को दिखाया गया है। गाने में दोनों का प्यार तो परवान चढ़ता है, लेकिन नीलम की शादी कही और हो जाती है। क्योंकि पहली बार दोनों स्टार एक साथ किसी वीडियो सांग में नजर आ रहे हैं। और दोनों की जोड़ी भी कमाल की लग रही है। सैड सांग ‘मुँहवा फेरबू बलम से’ में दोनों ही प्यार के गम में डूबे नजर आ रहे हैं। सांग में नीलम गिरी की खूबसूरती देखते ही बन रही है। उन्होंने गाने में हर वो इमोशन दिखाया है, जो सांग की डिमांड है। उनकी अदाएं दिन-प्रतिदिन और कातिलाना होती जा रही है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने कहा कि
‘मुँहवा फेरबू बलम’ में हमने दोनों कलाकारों को लेकर एक एक्सपीरिमेन्ट करने की कोशिश की थी, जोकि सफल हो गई और गाने लोगों बहुत पसंद आ रहा है। ऐसे आप दर्शक अपनी चहिती म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स को प्यार देते रहिये।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने का फिल्मांकन किसी मनोरम टापू पर किया गया है, जो बहुत ही मनोहारी है। साथ ही और भी कई बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है। इस दर्दभरे गीत को नीलकमल सिंह ने अपनी खास शैली में गाया है। इस दर्द भरे नगमे को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और इसे संगीत से राज गाजीपुरी ने सजाया है। इस गीत का निर्देशन रवि पंडित ने किया है, वही इसे कोरियोग्राफ किया है राहुल यादव ने। और इस गीत को एडिट दीपक पंडित ने किया है।
गीत का प्रोडक्शन पंकज सोनी द्वारा किया गया है। इस गाने के फुल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के पास है।
Post the success of his last song Swag Di Sawari, Mayannk is back with another romantic track Nahi Jeena.
Launch saw the presence of Mayannk Shekhar, Anusmiriti SArkar, Yash Wadali, DJ sheizwood, Shakshi Holkar. There are songs that turn out to be instant hits but then there are only a few which manage to live on for days and weeks to come as well.
Actor Mayannk Shekhar’s next titled “Nahi Jeena” is one such gem. Featuring alongside Anusmriti Sarkar, this beautiful song is rendered by Yash Wadali in his soulful, emotive romanticism, and directed by the star director Harsh Mishra, releasing under the prestigious banner, Zee Music
“Nahi Jeena” is a song to mull over. Brew some coffee, get a pen and some paper and write whatever comes to your mind while this song plays, it will surprise you at the depths within yourself that you have managed to reach.
Mayannk has delivered some applaud worthy performances in shows like Return of School Days (2018) where he played the role of Abhishek Mukherjee, a much loved & popular character amongst the audience. He also did a television show Ankahee (2016) on Zoom Channel which gave him a broader fan base.
He was last seen in ALT Balaji’s show titled Bebaakee in October where he played an interesting character named Gautam. He will be seen in a thriller-horror web show “Hide and Seek”
Describing the song as ‘an evergreen melody’, Mayannk Shekhar says “Nahi Jeena is a story of undying love and romance. An emotion that doesn’t leave you even after losing the person, love prevails. A very soulful number which will give you goosebumps”
Anusmriti Sarkar will star in a Bollywood and South film very soon. After spelling her brilliance in her last project “Oo Pushpa I Hate Tears” she will be seen in “Jaane Yeh Kaisa Ishq”
For all Hindi music fans, check-out latest Hindi song ‘Fareb’ sung by Mohammad Irfan, Music Director – Shaabaab Azmi and Choreographer -Sushma Sunam of “Fareb” song. To know more about the song ‘Fareb’, watch & enjoy the video. Stay tuned to Expolife for more songs like ‘ Fareb’. Check out Expolife Hindi music videos section for more Hindi songs.
Mr Rajeesh Kumar and his company Inworth Entertainment is currently working hard in bringing their new music label & OTT platform named ExpoLife.
Director Rajeesh Kumar of this music has just shared the first official look of his first music video “Fareb” with people through social media which is making a new benchmark on social media platforms. And that is not all, Today Rajeesh Kumar is going to release their First Music Video Song “FAREB” & first look of his web series will be launch on Jan 2021.