सपनो के खातिर सिमेल बने युवक की दास्तान है जिंदगी मुम्बई
पहली बार कई किन्नरों ने किया है अभिनय
मायनगरी मुम्बई में लाखों लोग सपनो को साकार करने आते हैं और अपने सपनो को पूरा करने के लिये हर तरह के कदम उठा लेते हैं । एक ऐसा ही युवक जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए मेल से सीमेल बन जाता है उसी की कहानी को दर्शाती है लेखक निर्माता अनीस शेरोन खान की फ़िल्म ज़िंदगी मुम्बई जिसका ट्रैलर हाल ही में लांच किया गया ।
एपीलव बर्ड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के ट्रेलर को देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक आम युवक किस मुश्किल में अपनी मंजिल पाने की कोशिश करता है । निर्देशक नितिन कुमार गिरी की इस फ़िल्म में फ़िल्म की निर्मात्री प्रियंका कपिला एंथोनी की आवाज में गाया गया एक प्रोमोशनल सांग भी है जो मुम्बई की जिंदगी को बयां करती है । निर्माता अनीश शेरोन खान ने बताया कि फ़िल्म को रियलिस्टिक बनाने के लिए कई असली सीमेल को अभिनय की ट्रेनिंग देकर अभिनय कराया गया और उन्होंने काफी अच्छा अभिनय भी किया है ।
ज़िंदगी मुम्बई में सोनिया शर्मा , वनराज सिंह ,अरहम अब्बासी , उर्मिला शर्मा , अरुण वर्मा , राहुल शर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं ।
———–Uday Bhagat (PRO)
# Audience gets emotional after hearing mother- daughter duo’s heartfelt tales of love and care. Taiwanese’s ambassador’s wife lauds Srishti for her inspiring speech
# “God could not be everywhere, and therefore he made mothers, ” Miss Teen Universe Srishti .
# Shristi Kaur is the first Indian to win ‘Miss Teen Universe’ coveted title .
These words by Rudyard Kipling are a perfect epitome of the bond which a mother and her child shares. A mother is a perfect god-like figure, which a child needs. Her selfless love and care cannot be defined in words. To celebrate this beautiful relationship, every year Mothers’ Day is celebrated on the second Sunday of May.
The tradition of Mother’s Day goes back to the era of ancient Greeks and Romans. In India too, the special day is celebrated with great enthusiasm every year. To recognise every mother’s affection and sacrifice for her child, Ratan Kaul and Shilpa Raina Wahal organised an event, where all the mothers of the city were invited to share the experience of motherhood.
Miss Teen Universe Srishti Kaur was invited to the program along with her mother Jasmeet Kaur. Taiwanese ambassador’s wife Mrs. Jenin also graced the event with her presence.
While speaking at the event, Srishti shared some beautiful tales of the memories spent with her mother. She narrated how her mother constantly supported and encouraged her to do better in life. Srishti’s inspiring words made everyone emotional and every daughter present at the event got tears in her eyes.
While talking about her mother, Srishti said, “My mom is the best mother in the world. More than a mother, she is like a friend to me. She has always been there, whenever I felt low and weak. She has been my biggest strength. Whatever I have achieved till now, it’s all because of my mom.”
At the event, Srishti also talked about her fashion brand “Eliferous”, which promotes Prime Minister Narendra Modi’s Make in India campaign. Later in the day, a number of mothers and daughters shared their heartfelt stories of love and affection, which set the tone for a wonderful gathering filled with joy and care of motherhood.
Taiwanese ambassador’s wife Mrs Jenin really got moved by Srishti’s kind words for her mother. She said Srishti’s speech made her nostalgic about her childhood and she indeed missed her mother a lot at the event. Whereas organisers, Shilpi Raina Wahal and Aabha Dalmiya got teary eyes after Srishti’s emotional speech.
A special session of spa by Amatrra was also organised for all the mothers and daughter present at the event.
“लव-चांस” से एैमि कंग की धमाकेदार वापसी
“लव-चांस” नाम से चर्चित म्यूजिक वीडियो की लॉन्चिंग 20 मई को बिहार की राजधानी पटना में रिलीज होगी, इस बात की जानकारी म्यूजिक वीडियो के रैपर सिंगर एैमि कंग ने हमारे संवाददाता को दी इसकी शूटिंग दिल्ली और उत्तराखंड के मनमोहक लोकेशन मे हुई है
इस बात की जानकारी जाने माने गायक और रैपर एैमि कंग ने हमारे संवाददाता को दी उन्होंने बताया कि भोजपुरी के इतिहास में पहली बार एक ऐसे वीडियो का निर्माण होने जा रहा है जो अब तक की भोजपुरी म्यूजिक वीडियो से बिल्कुल अलग है,उन्होने पूर्वांचल सहित पुरे देश के दर्शकों को धन्यवाद कहा जिन्होंने उनकी पिछले एल्बम “बाबा जी की बूटी “और “जय-जय बिहार”को इतना प्यार दिया और उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि मेरी आने वाली एल्बम “लव-चांस”भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी और हमें दर्शकों का भरपूर प्यार और सहयोग मिलेगा,उन्होंने कहा कि मैं प्रतिबद्ध हूं कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री एवं फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम दे सकूं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खोई हुई अस्मिता को वापस ला सकूंl इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता चंचल सिंह है, वहीं इसके डायरेक्टर महेंद्र कांग और साहिल शर्मा हैं, डीओपी पिंटू है,इसके गीतकार और संगीतकार संतोष पुरी,नायिका पलक व इस म्यूजिक वीडियो का प्रचार-प्रसार त्रिलोका इंटरटेनमेंट एंड मीडिया नेटवर्क कर रही है, और इसे वेब म्यूजिक कंपनी रिलीज कर रही है, लव-चांस म्यूजिक वीडियो का टीजर 10 मई को वेब म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया जा चुका हैl
———–Uday Bhagat (PRO)
रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बॉर्डर का फर्स्ट लुक
KISAAN KE BETA HAIN .AGAR KOI HUMARI ZAMEEN KI TARAF AANKH UTHA KE DEKHE TO ZAMEEN KE SATH USKA JIGAR BHI JOT DETE HAIN @BORDER #Relesing this EID
इस साल ईद पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही जुबली स्टार निरहुआ की मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है । फर्स्ट लुक के जारी होते ही इसे भोजपुरिया दर्शको ने हाथों हाथ उठा लिया और वे जम कर इसे लाइक कमेंट और शेयर कर रहे हैं । अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर निरहुआ ने इस पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है – किसान का बेटा हैं
अगर कोई हमारी जमीन की तरफ आंख भी उठाए तो जमीन के साथ उसका जिगर भी जोत देते हैं । निरहुआ के इस डायलॉग पर भी दर्शको की बहुत प्रतिक्रिया आ रही है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि पहले बॉर्डर के टाइटल टीजर और फिर फर्स्ट लुक के रिलीज होते ही फ़िल्म को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शक फ़िल्म को लेकर तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं ।
उन्होंने आगे बताया कि फ़िल्म में भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकारों की लंबी फौज है । आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है । उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।
———–Uday Bhagat (PRO)
Joy productions is all set to launch IMF Pageant & Lifestyle awards. The event is one of the largest platform promoting Indian talent in fashion industry and will be a great opportunity to bridge the gap between fashion industry and actual talents. IMF stands for I m fashion, imf recognize people who creates fashion rather than just following existing one…It also rewards inner soul who uplift the society by their efforts along with external beauty. The Event is executed by AB Singh and Dr Jyoti Nagpal. Other People who are associated with event are Mr.Ajit Gupta : Founder of Astha and Careworld channel, Ms.Seema Kakkar who is proud founder of Remanika along with Heena Modi who is international fashion designer, former Bigg Boss winner Vindu Dara Singh and very well known for his work such as Gadar, Jazbaa, Rustom, Sairat, laibhari Film Producer Mr Nitin keni.
It’s very important to recognize the talent and give them the honor that they deserve and via IMF we want to take a step ahead and glorify the same, said AB Singh
and Dr Jyoti Nagpal, Owner Joy Productions.
I am glad to be part of this event, and i ensure that via IMF we will choose equitable candidates for Award said Mr.Ajit Gupta.
The event is scheduled in the month of July and whose who of fashion and lifestyle industry will attend it.
———-PR Ankita Sule.