Deepti Naval inaugurates Vimala Nandakumar’s Art Exhibition The Girl -Sarva-shakti-Mayi

Deepti Naval inaugurates Vimala Nandakumar’s Art Exhibition  The Girl -Sarva-shakti-Mayi

Mumbai experienced the most prestigious and iconic art event where well known social worker cum artist Vimala Nandakumar (Founder- Chairperson of Shaktii Girl’s Education Trust) showcased her new collection of Paintings titled “The Girl -Sarva-shakti-Mayi”. The Exhibition was inaugurated by the Bollywood famous personality Deepti Naval, Aarti Savur (CEO Parishar Asha) and Ujjwala Haware (Chairperson of Haware Engineers & Builders Pvt Ltd) at Cymroza Art gallery Mumbai on Thursday 24 May. While praising the work of Vimala Nandakumar, Deepti Naval said, “It’s a pleasure to be present here and take a glimpse of Vimala ji’s paintings. Each painting is a subconsciously motivated image provoking a feeling, an emotion and a thought at the same time.”

Shaktii  is an  After – School Programme for underprivileged girl students at Kharghar , Navi Mumbai. Since its inception in 2015, Shaktii has helped many girls. The exhibition is an effort to raise  funds for the Trust. The proceeds from the sale of paintings will be donated to Shaktii Girl’s Education Trust.

    

The exhibition includes the paintings, all by Ms Vimala Nandakumar (acrylic, oil, water colour, charcoal, soft pastel colour and Tanjore paintings). The theme of the exhibition is “The Girl” described as Sarva-Shaki-Mayi, in her many moods and aspects. In addition, a few paintings outside the above theme are also on display.

Shaktii programme endeavours to educate, empower and edify girls. The programme is free. The school fees paid by the students are reimbursed at the end of the term. Students are taken on field trips. It is a child-centric programme with emphasis on learning Mathematics, English and Science along with music, art, craft and dance. Specialists are invited to teach life skills to the girls.

By buying a painting at this exhibition you are helping an underprivileged girl student achieve her dream.

————Pigeon Media- (Abhishek Dubey PRO)

Being Tusshar Dhaliwal “Mrs India Universe 2018” Season 2, Grand Media Launch Celebration

Being Tusshar Dhaliwal “Mrs India Universe 2018” Season 2, Grand Media Launch Celebration

It was a great evening of 21st May 2018, when a great function was held at ‘Bora Bora’ in Andheri, for Media Launch celebration “Mrs India Universe 2018, Season 2”. The event was organised by ‘Being Tushar Dhaliwal’ and ‘Archana Tomar’. The celebration was attended by lots of media person and Bollywood celebrities like Super Model Alesia Raut, actress Bhumika Gurung, actor Siddhaanth Suryavanshi, singer Yash Wadali, actor Dev Sharma, actor Vijay Bhatia, actor Kunal, actress Smriti Khanna, DJ Sherwood and producer Rakesh Sabharwal, of course hosts founder Tushaar Dhaliwal, president Archana Tomar and chairman Manish Luthra were there to welcome all guest’s.

Four contestants were crowned on the occasion as they are representing India in “Mrs Universe 2018” in Philippines. They are Surbhi Wali ‘Mrs Universe Middle Asia, Kiran Sukhani ‘Mrs Universe South East Asia 2018’, Shruti ‘Mrs Universe Pacific Island 2018’, and Naavanidhi Wadhwa ‘Mrs Asia Woman of Universe 2018’.

Tusshar Dhaliwal, founder, is Managing director of viscera events and models management. Archana Tomar, is president, she is Mrs Universe Generous, Mrs Universe North Central Asia, also director of Archana Tomar Creation and M.D of Tomar group. Manish Luthra a well-known business man and CMD at Goldenglory Motions Pictures Pvt Ltd.

         

बीइंग तुषार धालीवाल की “मिसेज इंडिया यूनीवर्स २०१८” सीजन २ का ग्रैंड मीडिया लॉन्च।

दिनांक २१ मई २०१८ की शानदार शाम, अंधेरी स्तिथ ‘बोरा बोरा’ में “मिसेज इंडिया यूनीवर्स २०१८” सीजन २ के भव्य मीडिया लॉन्च हुआ। इसका आयोजन ‘बीइंग तुषार धालीवाल और अर्चना तोमर ने मनीष लूथरा के संग किया था। इस अवसर पर तमाम मीडिया के अलावा बॉलीवुड की लोकप्रय हस्तियां मौजूद थी। सुपर मॉडल अलेसिया राउत, एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग, एक्टर सिद्धान्त सूर्यवंशी, गायक यश वडाली, एक्टर देव शर्मा, एक्टर विजय भाटिया, एक्टर कुणाल, एक्ट्रेस स्मृति खन्ना, डी जे शेरवुड के अलावा निर्माता राकेश सभरवाल और मेजबान फाउंडर तुषार धालीवाल, प्रेसिडेंट अर्चना तोमर एवम चेयरमैन मनीष लूथरा मौजूद थे।

https://youtu.be/kYB5pv6kDNY

https://youtu.be/ujV_yuNRBAg

चार प्रतियोगियों को क्राउन पहनाया गया जो इंडिया का प्रतिनिधित्व “मिसेज यूनीवर्स २०१८” के लिए फिलीपींस जा रही हैं, वे हैं, सुरभी वाली ‘मिसेज़ यूनीवर्स मिडिल एशिया’, किरण सुखानी ‘मिसेज यूनीवर्स साउथ ईस्ट एशिया २०१८’, श्रुति ‘मिसेज़ यूनीवर्स पैसिफिक आइलैंड २०१८’ एवं नवनिधि वाधवा ‘मिसेज एशिया वीमेन ऑफ यूनीवर्स २०१८’।

तुषार धालीवाल जो कि फाउंडर हैं, ‘विसकेरा इवेंट्स एंड मॉडल मैनेजमेंट’ के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, प्रेसिडेंट अर्चना तोमर स्वयं मिसेज यूनीवर्स जेनेरोस और मिसेज़ यूनीवर्स नार्थ सेंट्रल एशिया रह चुकी हैं और अर्चना तोमर क्रिएशन की डायरेक्टर हैं, व तोमर ग्रुप की एम डी हैं, मनीष लूथरा एक मशहूर बिज़नेस मैन और गोल्डेनगलोरी मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सी एम डी हैं।

5th Annual Function Celebrated Of Sycoriaan Matrimonials Services Ltd

5th Annual Function Celebrated Of  Sycoriaan Matrimonials Services Ltd

सायकोरिअन मैंट्रिमोनियल  का 5वां वार्षिक महोत्सव धूम धाम से सम्पन्न

जुहू स्थित सायकोरिअन मैंट्रिमोनियल सर्विस का 5वां वार्षिक महोत्सव बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर तमाम उद्द्योग जगत की हस्तियां मैजूद रही, वही सायकोरिअन मैंट्रिमोनियल सर्विस देश का एक मात्र कंपनी है जिसपर लोग आँख बंद करके भरोसा करते है, क्योकि इसकी बुनियाद सच के आधार पर रखी गयी है, यही कारन है की कंपनी का कांसेप्ट लोगो काफी पसंद आ रहा है,

आपको बता दे की  हिंदू धर्म में विवाह को सोलह संस्कारों में से एक संस्कार माना गया है।  पाणिग्रहण संस्कार को सामान्य रूप से हिंदू विवाह के नाम से जाना जाता है।

अन्य धर्मों में विवाह पति और पत्नी के बीच एक प्रकार का करार होता है जिसे कि विशेष परिस्थितियों में तोड़ा भी जा सकता है

परंतु हिंदू विवाह पति और पत्नी के बीच जन्म-जन्मांतरों का सम्बंध होता है, सात फेरे ले कर और ध्रुव तारा को साक्षी मान कर, तन, मन धन से एक दूसरे के पूरक हो जाते है  तथा दो आत्मा एक पवित्र बंधन में बंध जाते हैं।

छायाकार : रमाकांत मुंडे

Actor Raju Singh Mahi with Monika Rai and Foreigners Completed A Song For Coming Film

Actor Raju Singh Mahi with Monika Rai and Foreigners Completed A Song For Coming Film

विदेशी बालाओं के साथ देसी बॉय माही का ठुमका

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही ने अपनी फ़िल्मी प्रेमिका मोनिका राय के साथ एक पब में फ़िरंगी बालाओं के साथ जम कर ठुमका लगाया, मौक़ा था उनकी फ़िल्म चैम्पियन के एक गाने की शूटिंग का ।  “हम है उत्तर प्रदेश के लाला” हर अंदाज ह हमार निराला” नाम के इस गाने पर कोरियोग्राफर संजय कोर्वे ने   माही को उनकी  प्रेमिका मोनिका के साथ  ठेठ देसी अन्दाज़ में ठुमका लगवाया ,  वही फ़िरंगी बालाओं ने अपनी मौजूदगी से इस गाने में चार चाँद लगा दिया । उल्लेखनीय है कि कई फ़िल्मों में अपनी खलनायकी से लोगों के दिलो में जगह बना चुके राजू सिंह माही ने शत्रुघन सिन्हा और विनोद खन्ना के नक़्शे क़दम पर चलते हुए चैम्पियन में खलनायक से नायक की तरफ़ छलाँग लगाया है। इंडिया ई कामर्स और जीविका फ़िल्मस के बैनर तले बन रही चैम्पीयन के निर्माता हैं अनिल काबरा और मधुवेंद्र राय जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं धीरज ठाकुर ।  

राजू सिंह माही ने बताया कि दृश्य के अनुसार वे मोनिका के साथ मुम्बई के एक पब में जाते हैं जहां डांस फ्लोर पर वे फिरंगी बालाओं के साथ धमाल करते हैं । आपको बता दें कि चैंपियन में भोजपुरी जगत की हॉट जोड़ी मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही और ग़दर 2 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले किशन राय मुख्य भूमिका में हैं । राजू सिंह माही के अपोजिट हैं मोनिका रॉय जबकि किशन राय के अपोजिट हैं आयुषी तिवारी । इन सबके बीच आयटम क्वीन सीमा सिंह का अनोखा अंदाज भी चैंपियन में देखने को मिलेगा  फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अनिल यादव , राजकपूर शाही , गोपाल राय , वंदिनी मिश्रा , संतोष श्रीवास्तव , रत्नेश बरनवाल , जे पी सिंह , दीपक सिन्हा , पुष्पा शुक्ला , हिमांशु , चंदन सिंह , रोहन सिंह , जय तिलक आदि है । फ़िल्म के लेखक है वीरू ठाकुर , संगीतकार है मधुकर आनंद , एस कुमार और अनुज तिवारी । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं इमरान अंसारी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।

Hindi Film 10 Nahi 40 Teaser Launched The film Is Full of Comedy – Emotional & Action

Hindi Film 10 Nahi 40 Teaser Launched The film Is Full of  Comedy – Emotional & Action

फिल्म ” 10 नहीं 40 ” कॉमेडी के साथ रोमांस और एक्शन

हिंदी फिल्मों की कहानी अब तेजी से बदल रही है  रोमांस और एक्शन की चाशनी में दर्शको को लुभानेवाली फ़िल्मो के साथ ही सामाजिक विषयों बनी फ़िल्मो को भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। कुछ इसी तरह रिवरब्रेशन फ़िल्म्स की नयी फिल्म में 10 नहीं 40  हमारे आस पास सीनियर सिटिजंस की जिंदगी कैसे बेहतर और खुशहाल बनाने के खूबसूरत पहलु को दिखाती कॉमेडी और इमोशनल फ़िल्म है ।

मुंबई में फिल्म  10 नहीं  40 का टीज़र एवं पोस्टर लांच किया गया।  इस अवसर पर निर्देशक  एवं अभिनेता ड़ॉ जे एस रंधावा , वरिष्ठ हास्य अभिनेता मनमौजी , बीरबल , रमेश गोयल , श्याम मशलकर उपस्थित थे।  फिल्म 10 नहीं  40  आज के समाज में अपने वरिष्ठ और बुजुर्ग सदस्यों को समझने के साथ ही उनका विशेष घ्यान रखने की तरफ आकृष्ट करती है।

फ़िल्म की कहानी शहर के एक पॉश रेजीडेंटल सोसाइटी से शुरू होती है जहाँ फ़िल्म का मुख्य किरदार सुमित अपने आस पास रहनेवाले बुजुर्गो से बहुत चिढ़ता  रहता है और कई बार उनसे बहस में उलझ भी जाता है तो दूसरी तरफ सुमित की साली आशी है जो अपने सभी वरिष्ठ सदस्यों को प्यार करती है और कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्यों का ध्यान रखती है वह हमेशा सीनियर सिटिजंस के कल्याण के लिए तैयार रहती है । कहानी तब दिलचस्प हो जाती है जब आशी तय करती हैकि वह सुमित के व्यवहार को बदल देंगी। सुमित के व्यवहार को बदलने के साथ ही दोनों मिलकर सोसायटी के वरिष्ठ सदस्यों के लिए एक डे सेंटर भी शुरू करने का फैसला लेते है।फ़िल्म में कई कॉमेडी दृश्य के साथ भावनात्मक सवांद भी है.

फ़िल्म में सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता  बीरबल, मनमौजी,  रमेश गोयल, के साथ ही इन दिनों लोकप्रिय मनोज बक्शी  पहली बार एक साथ नजर आयँगे।  साथ ही ड़ॉ जे एस रंधावा, आशी सिंह, सोनल मुग्दल, रंजन सिंह,  ड़ॉ राखी आनंद अग्रवाल,  महेश गहलोत, राजेंद्र भाटिया, और मृदुल गुप्ता महत्वूर्ण किरदारों में नजर आयेंगे।

फ़िल्म में लोकप्रिय गायक अल्ताफ़ राजा एक लम्बे समय के अंतराल के बाद किसी फ़िल्म में अपने गाये गाने में नजर आएंगे।

इस अवसर पर अभिनेता और निर्देशक ड़ॉ जे एस रंधावा ने कहाकि फ़िल्म 10 नहीं  40 एक महत्पूर्ण सन्देश देती हैकि हमें अपने बड़े बुज़ुर्गो का ध्यान रखना चाहिए फिल्म का शीर्षक इसी तरह का हैकि  अपने सिर्फ जिंदगी के बचे हुवे वर्षो की गिनती मत कीजिये आप जिंदगी को कई सालों से आंनद से जी रहे है। आजकल की व्यस्त दिनचर्या में अधिकतम समय अपनी जरूरतों को पूरा करने में ही लगा देते है  और अपने सुख और आनंद के लिए समय ही नहीं बचता इसलिए अगर जिंदगी के अगले बचे हुवे १० सालों को ख़ुशियों और आनंद के साथ बिताया जाय तो वह 10 नहीं 40 की तरह ही लगेंगे। ”

रिवरब्रेशन फ़िल्म्स  तले निर्मित   10 नहीं 40 की शूटिंग संपन्न हो गयी है और फिल्म का  पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो गया है। फिल्म के निर्माता जल्द ही फ़िल्म की रिजील डेट की घोषणा करेंगे।

छायाकार : रमाकांत मुंडे

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes