संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बलमा डेरिंगबाज का ट्रेलर हुआ रिलीज
मनोरंजन ही नहीं, भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की सोच में परिवर्तन लाने हेतु निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज का ट्रेलर म्यूजिक कंपनी नव भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। सिनेप्रेमियों के फुल इंटरटेनमेंट के लिए निर्मित की गई एस एस सिने वर्ल्ड के बैनर की भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ बेजोड़ कहानी वाली फिल्म है, जो दर्शकों को बहुत प्रभावित करने वाली होगी। फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ का निर्माण तकनीकी रूप से बड़े पैमाने पर की गयी है। यह फिल्म एक्शन, इमोशनल, ट्रेजडी, कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है। इस फ़िल्म की निर्मात्री सोनालिका कुमारी व निर्माता शरद पाटिल हैं। लेखक व निर्देशक जावेद हाशमी हैं।
संगीतकार के. रत्नेश मिश्रा तथा गीतकार आज़ाद सिंह, अमिताभ रंजन, धनंजय भट्ट व श्याम देहाती हैं। छायांकन साहिल जे. अंसारी का है। नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन सुमित सिंह का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव – सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार शुभम तिवारी, सोनालिका कुमारी, अयाज़ खान, बालेश्वर सिंह, पंकज चंद्रा, बबलू खान, आरती भार्गवा, नीलम सिंह, परवेज़ हाशमी, स्वीटी सिंह, अमियकर प्रकाश ठाकुर, जावेद हाशमी, मोहम्मद अली, संजय सिंह, पवन कुमार, श्वेता तिवारी, दिव्या शर्मा, बेबी सिंह आदि हैं तथा आइटम सांग त्रिशा खान ने किया है।
—-Ramchandra Yadav(PRO)
End Counter film team on location of song picturisation producer director Alok Shrivastava, producer Jatin Upadhyay DOP Ashok Jamuar, Actor Prashant Narayan and Mrs. Shona Prashant Naraynan.
The film entire shooting is completed and is being readied for an early release.
The film is being produced by Jatin Upadhyay & Alok Shrivastava and deftly direction by Alok Shrivasatava. Starcast – Abhimanyu Singh, Prashant Narayanan, Mrinmai Kolwalkar, Anupam Shyam, D.O.P – Ashok Jamuar, Music Director – Rahul Jain.
वायरल हुआ सीमा सिंह का आधे माँ का लुक
भोजपुरी सिनेमा की चंचल चुलबुली अदाकारा व डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का एक लुक इन दिनों वायरल हो गया है। जी हां, ईद पर रिलीज हुई जुबलीस्टार निरहुआ स्टारर भोजपुरी फिल्म बॉर्डर को दर्शकों का भरपूर प्रेम मिल रहा है, वहीं सीमा सिंह का आधे माँ का किरदार दर्शकों खूब भा रहा है। इतना ही नहीं उनका यह लुक भी काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में भी उनका आधे माँ लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों निरहुआ एंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ को सिनेमाघरों में उम्मीद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता व अभिनेता प्रवेशलाल यादव हैं। निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर राजेश भगत हैं। मुख्य भूमिका में जुबली स्टार निरहुआ, यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है।
—-Ramchandra Yadav(PRO)
निधि झा की हैशटैग आई एम पिंगला का पहला शेड्यूल पूर्ण
सीके आर्ट्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म हैशटैग आई एम पिंगला की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा कर लिया गया है। फिल्म के निर्माता चन्द्रकान्त वी गुडला हैं। लेखक निर्देशक निशांत झा हैं। इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में करोड़ों दिलों पर राज कर रही अदाकारा निधि झा अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर रही हैं। छायांकन विंस्टन जोसे ने किया है। केंद्रीय भूमिका में निधि झा हैं।
यह एक सत्य घटना पर आधारित महिला प्रधान फिल्म है। जिसमें निधि झा किरदार के साथ पूर्णतः न्याय करते हुए जीवंत कर दी हैं। निधि झा की आने वाली भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हनियां, मंदिर वहीं बनायेंगे, मैं नागिन तू सपेरा, या अली बजरंग बली, जूनून, है इश्क़ कबूल आदि हैं।
—-Ramchandra Yadav(PRO)
Jatin Upadhyay a well know business man of a branded hosuehold consumer products enters bollywood as a producer with debut film END COUNTER.
This lavish film’s entire shooting is completed and even post production is completed. The entire team is getting ready to promote the film on various platforms.
The film is being produced by Jatin Upadhyay & Alok Shrivastava and deftly direction by Alok Shrivasatava. Starcast – Abhimanyu Singh, Prashant Narayanan, Mrinmai Kolwalkar, Anupam Shyam, D.O.P – Ashok Jamuar, Music Director – Rahul Jain.