If cinema is the heart of India, music is its soul. While the actors portraying different roles take us to a new world each time we watch a movie, it’s the songs and the voices behind them that makes all the difference in the world. While there are brilliant actors in Bollywood, there are few gifted ones with multiple talents. But a few actors in the industry have broken out of this style to showcase their own talent when it comes to music.
Vinay Anand is making a solid comeback to the big screen with the action drama, before that he sung a devotional song “Shiv Shiv Ratein To Kusht Kate” dedicated to Shiv Ji. Vinay released this song in a holy month of Shravan, Shravan is a month of Shiv Ji. The song Penned and music directed by Kaamini Khanna released by Flying Horses Music Entertainment.
———Abhishek Dubey(PRO)
Monsoons are here in India – with all its romantic connotations. One cannot think of Bollywood without rains – with all its sultry numbers with sari-clad actresses dancing in the drizzle. Bollywood and monsoon have a crazy connection, with actresses dancing in a wet sarees. Monsoon is on and many actors shoot videos dancing in the rain. In fact, there are celebrities who love enjoying rain with music.
Model cum Actress Heena Panna look like Malaika Arora Khan has come into the limelight these days. Her pictures and videos on Bollywood famous song “Tip Tip Barsa Pani” are going viral. She got wet in the rain, and looked very sexy and sensuous.
———Abhishek Dubey(PRO)
बॉक्सिंग पर एक और हिंदी फिल्म ‘रेड पंच नॉक डाउन’ का शानदार मुहुर्त ।
बॉलीवुड में इन दिनों स्पोर्ट्स और खिलाड़ियों पर कई फ़िल्मे लगातार बन रही है। बॉक्सिंग पर एक फ़िल्म आ रही है रेड पंच नॉक डाउन, जिसमे एक ट्विस्ट भी है।
मुम्बई के लता मंगेशकर स्टूडियो में सिंगर प्रियंका सिंह की आवाज़ में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ हिंदी फिल्म ‘रेड पंच नॉक डाउन’ का शानदार मुहुर्त हुआ, जहां फ़िल्म से जुड़े तमाम लोगों के अलावा मीडिया कर्मियों की भी भारी संख्या मौजूद थी। इस फ़िल्म के निर्माता मोहम्मद अज़ीमुश शान जबकि लेखक निर्देशक संजीव त्रिगुनायत हैं। फ़िल्म के संगीतकार अफ़रोज़ खान हैं।
रेड काइट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म का पोस्टर बेहद रोचक और रहस्यमय है। जिसमे हाथों में बॉक्सिंग के ग्लव्स है तो कलाइयों में चूड़ियां भी दिख रही है।
फ़िल्म के निर्माता मोहम्मद अज़ीमुश शान ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह आज अंधेरी स्थित लता मंगेशकर स्टूडियो में बड़े ही धूम-धाम से मुहूर्त किया गया। फ़िल्म के निर्माता अज़ीमुश शान ने कहा कि यह फ़िल्म बॉक्सर के जीवन में हुई एक उथल-पुथल को दर्शाती है, यह फ़िल्म कुछ अलग मूड़ की है, जिसको हर तरह का दर्शक पसंद करेगा। फ़िल्म के लेखक/निर्देशक संजीव त्रिगुणायत ने कहा कि यह फ़िल्म अपने आप में एक अनूठी फ़िल्म है, यह फ़िल्म उन लोगों के गाल पर तमाचा है जो किन्नरों को गिरी नज़र से देखते हैं। साथ ही साथ ज़िन्दगी से हार चुके लोगों में जोश और जुनून को दर्शाती है। फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अफरोज़ खान ने कहा कि फ़िल्म में लगभग 5 सॉंग हैं, जो कि हर बर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर रमेश गोयल ने कहा कि इस फ़िल्म में मैं मंत्री की अहम भूमिका में नज़र आऊँगा। जबकि बॉक्सिंग इसका अहम पार्ट है।
सिंगर प्रियंका सिंह ने कहा कि मैंने एक आइटम सॉन्ग गाया है। जो एक माइंडब्लोइंग गाना है। फ़िल्म में संजीव त्रिगुणायत डायरेक्टर हैं। इस गाने का मुखड़ा गाकर प्रियंका ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। गाने के बोल हैं। ‘मुन्नी और पिंकी भी मेरी दीवानी, देख मेरा यौवन आये मुंह मे पानी, मेरे आगे फेल है शीला की जवानी, आई आई रे नथुनिया रानी….” नई प्रतिभाओं को मौक़ा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड, लखनऊ के आस- पास ऑडिशन लिए गए। जिसमे बरेली(उत्तर-प्रदेश) के नदीम नियाज़ी को मुख्य भूमिका में चयनित कर लिया गया है। मार्केट के कई बड़े कलाकारों का जल्द ही चयन कर लिया जाएगा।
—–Akhlesh Singh (PRO)
मंकी बिजनेस में पद्मश्री कनु भाई टेलर
भारतीय वर्तमान शिक्षा नीति पर प्रहार करती फ़िल्म मंकी बिजनेस में डिसएबल वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के फाउंडर डायरेक्टर और प्रसिद्ध समाज सेवक कनु भाई टेलर एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में सूरत में उनके किरदार की शूटिंग सम्पन्न हुई। आपको बता दें कि भारतीय शिक्षा नीति एक लकीर पर चलती है जहां छात्रों को उन विषयों को भी पढ़ना पड़ता है जिसमे उसकी रुचि नही रहती। इन्ही सारी मुद्दों को समेट कर तक्षराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता अश्विन भाई पटेल व अनिल गजराज ने मंकी बिज़नेस नाम की एक फ़िल्म का निर्माण शुरू किया है जिसके पहले चरण की शूटिंग गुजरात के गिर नेशनल पार्क के घने जंगलों के अलावा गुजरात के अन्य हिस्सों में पूरी कर ली है । पद्मश्री कनु भाई टेलर ने बताया कि फ़िल्म के निर्देशक अनिल गजराज ने जब उन्हें फ़िल्म का सब्जेक्ट बताया तो उन्होंने खुद को इस फ़िल्म का हिस्सा बनाने का फैसला किया । अनिल गजराज ने बताया कि मंकी बिजनेस का शाब्दिक अर्थ बच्चो के उग्र आचरण को कहा जाता है ।
उन्होंने कहा यह फ़िल्म देश की सामान्य शिक्षा व्यवस्था के विकल्प के रूप में होलिस्टिक एडुकेशन को सामने रखती है जहां शिक्षक बच्चो की रुचि को ध्यान में रखकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करते हैं। हाल के कुछेक बरसो में इस तरह की शिक्षा कुछ स्कूल ने शुरू भी की है । मंकी बिजनेस में रौनक , खुशी सिंह , ध्याना , तक्ष पटेल , हर्ष शर्मा , बनवारी लाल झोल , संजय गुरबक्शानी, लाजवंती भगतानी , पूजन जोशी , ध्रुदीप ठक्कर , आकाश सिप्पी , मधु रावत, बिनोद सिंह और श्रिया तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार हैं संतोष पुरी , सिनेमेटोग्राफर हैं जयंता घोष जबकि फ़िल्म के लेखक हैं अनिल गजराज व ध्रुदीप ठक्कर । निर्देशक अनिल गजराज ने बताया कि मंकी बिजनेस शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करने के साथ साथ भारतीय पर्यटन उद्द्योग , डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया को प्रमोट करते नजर आएगी ।
—–Akhlesh Singh (PRO)
Firoz Khan is coming with new venture Hindi suspense thriller Short Film “Pizzahurt” Directed by Kalyan Banerjee produced by Firoz Khan, Cinematography by Gautam Chaudhary, Cast- Gabriel Vats and Seema Vats. Being Made Under The Banner Of Star 9 Films.
Star 9 Films Is Film Production company Producing Hindi & regional Films, Short Films, Albums And Webseries, For Entertainment For Last Several Years, This Channel is Managed by Young Actor Firoz Khan.
Firoz Khan A business man turned Film Producer entering to this Glamour world with intention of making films for entertainment with social messages thru films, Short Films & Webseries.
Firoz Khan himself is handsome young personality with having a pleasant nature, a young actor of coming years.