Posted by admin on Sep 23rd, 2018 | Comments Off on Panchkula’s Dr. Saroj Mann Bagged The Title Of 8th Haut Monde Mrs. India Worldwide 2018
पंचकुला की डा० सरोज मान ने जीता 8वी हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 का खिताब
# अश्विनी कांबले को मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 स्पेस, कीर्ति मिश्रा नारंग को मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 वॉटर के खिताब ने नवाजा गया
# रानी सिंह ने जीता मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 अर्थ एवं नव्या चौधरी ने मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 एयर का जीता खिताब
नई दिल्ली 23 सितंबर 2018: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘हौट मोंडे मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड 2018 का ग्रैंड फिनले का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 100 फनिलिस्ट ने भाग लिया। यह अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘श्री साई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा आयोजित किया गया था।


पंचकुला की डा० सरोज मान ने बाकि प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए 8वी हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 का खिताब जीता। वाही अश्विनी कांबले को मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 स्पेस, कीर्ति मिश्रा नारंग को मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 वॉटर के खिताब ने नवाजा गया, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 अर्थ का ख़िताब रानी सिंह ने जीता एवं नव्या चौधरी ने मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 एयर का जीता खिताब/ इस आयोजन का मकसद मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018 के साथ साथ महिलाओ पर हो रही घरेलु हिंसा से जागरुक करना भी था/ समारोह के मुख्य अतिथि भारत मे ग्रीस के राजदूत पनोस कलोगेरोपोलोस थे/
कार्यक्रम के आयोजक भरत भरमार ने यह भी बताया की इस बार जोनल के हिसाब से भी ख़िताब दिए गये हैं/ जैसे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड नार्थ 2018 का ख़िताब श्वेता सिंह ने जीता, तो वही मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड साउथ 2018 का ख़िताब श्रीदेवी ने जीता, मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड वेस्ट 2018 का ख़िताब अशिवनी काम्बले को दीया गया, तोह ईस्ट मे रानी सिंह ने बाज़ी मारी और विनोधिनी कृष्णामूर्ति को इंटरनेशनल केटेगरी ने बाज़ी मारी/
Posted by admin on Sep 23rd, 2018 | Comments Off on RAKESH SAWANT’s AMAVASYA (Tamil Version) Releasing on 5th October 2018
Producer-director Rakesh Sawant of Jaya’s Films And Music will release the Tamil version of AMAVASYA on 5th October in 150 cinemas of Chennai. He had recently picturised a seductive item number on Raakhi Sawant amd Ejaz Khan recently for his trilingual film ( also in Telugu and Hindi). It was choregraphed by Bobby Khan. Jaya’s Music have tied up with Hungama.com for the audio marketing and over 400 digital channels will be promoting the music of the film.

Associate Producer: Naresh Kumar( of Delhi). The film is co-produced by Siddharth Singhmar and Bhupender Singh Tomar of Dharam Productions. The Tamil version has already been passed by the censors with an A certificate. Jai Akash ( of South ), Nupur Mehta, Shravan,Jeeva,Sabu, Kota Srinivas, Ruby Khan, Rishabh Jain, Pankaj Pareek,,Preeti Singh and Late Rajesh Vivekji( Veerana and Lagaan fame ) alongwith Mumaith Khan in a seductive dance number are in the main cast of the film.
Posted by admin on Sep 23rd, 2018 | Comments Off on Ashwamedh Yagya To Be Performed Announced At General Meeting By Dadashree Foundation
अश्वमेध यज्ञ के आयोजन हेतु महासभा ।
अश्वमेध यज्ञ का आयोजन चक्रवर्ती सम्राट किया करते थे। लेकिन, आज प्रजातंत्र के युग में भी यह संभव है और ऐसा किया भी जा रहा है। इस महायज्ञ के आयोजन की घोषणा हो चुकी है। गत दिन के. सी. कॉलेज ऑडिटोरियम, चर्चगेट में एक महासभा में इस महायज्ञ की घोषणा की गई।


दादाश्री फाऊंडेशन द्वारा संचालित इस महासभा में हास्य लेखक साईराम दवे की उपस्थिति में यह पावन घोषणा की गयी, महायज्ञ के विषय में जानकारी दी गई, इसका औचित्य बताया गया। यह महायज्ञ का गुजरात अवस्थित वलसाड़ के रोला रोड में दादाजी फाऊंडेशन स्थल पर अगले वर्ष १४ मार्च को शुभारंभ होगा। ठीक ४८ घंटे पश्चात १६ मार्च को प्रातः ११ बज कर २५ मिनट पर पूर्णाहुति होगी। महासभा के सह आयोजक एम्पल मिशन (डॉ. अनिल काशी मुरारका) और पंचवटी आयुर्वेदिक केन्द्र (प्रकाश कावथेकर) थे।
—–Akhlesh Singh(PRO)
Jyoti Singh is a very talented, award winning, and graceful actress who has tasted the charm of being on the peak of success in her career. The actress has out shined many in the industry with her beauty and acting skills, which she flaunts off very simply. She has mesmerised everyone with her acting, Singing and dancing skills time and again in her films. She also has directed and acted in her own film and won several awards, here and in USA film festivals, “Yadvi-The Dignified Princess” currently released in Hollywood, LA and New York. As Artist, She believes when words fail to express how you feel, then true artist expresses emotions, and feelings through singing, dancing, and acting.
For a while now she has been learning Latin and Ballroom dances at her friend and Bollywood renowned choreographer Sandip Soparrkar’s institute.



She is a trained bharatnatyum dancer which is a known fact but now she is putting up some new dance moves to her repertoire. She has been tirelessly training in dances like Salsa, Jive, Cha-Cha-Cha, Samba, Tango and Waltz. This is also a great opportunity for Sandip Soparrkar’s students to shake a leg with the gorgeous actress. They will enjoy her dancing company and for sure be the luckiest one to get some important tips from her Confirming the news Jyoti Singh Said, “Sandip is the best in sexy international forms of dance, especially Salsa, and other latino styles of dancing. He is super fun to work with and makes every class that I take with him a sheer delight no matter how hard the class is.”
———–Pigeon Media (Abhishek Dubey)
Posted by admin on Sep 22nd, 2018 | Comments Off on Vishwakarama Maha Pujan Ceremony Organised By Jharkhand Jankalyan Sewa Sangh Wadala In Mumbai
झारखंड जनकल्याण सेवा संघ वडाला द्वारा मुम्बई में श्री विश्वकर्मा महापूजा का आयोजन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का हुआ भव्य स्वागत
झारखंड जनकल्याण सेवा संघ वडाला द्वारा मुम्बई में पिछले दिनों श्री विश्वकर्मा महापूजा का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया। यहां काफी लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर इस पूजा को सफल बनाया। यहां शाम को सामाजिक कार्यक्रम भी रखा गया।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी भी यहाँ आए थे, जिनका हार्दिक स्वागत किया गया। प्रेम कुमार पांडेय और *अरविंद कुमार* (राष्टीय अध्यक्ष) *झारखंडवासी* *परिवर्तन संघ* का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को आयोजित करने में। झारखंड से जुड़ी कई एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ। बाबूलाल मरांडी जी 2019 के चुनाव की तैयारी में भी लग गए हैं।



वडाला पूर्व मुम्बई में आयोजित इस शानदार प्रोग्राम के मुख्यअतिथि पूर्व नगर सेवक मनोज भाई संसारे थे। इसके संचालक लवकुश शर्मा, विनय राणा, नारायण गुप्ता, कपिल राणा, अध्यक्ष दीपक राणा, उपाध्यक्ष संजय राणा, सचिव किशोरी राणा, उपसचिव सीताराम राणा, कोषाध्यक्ष बिरजू राणा, उपकोषाध्यक्ष अजय राणा, लेखापाल नंदकिशोर राणा, रमेश राणा, पूजा प्रभारी संजय राणा, विजय राणा, अशोक राणा, जितेंद्र राणा हैं।
—-Akhlesh Singh (Publish Media)