Watch Bahubali Fame Scarlett Wilson in the raunchy song of the Year – Maee Re – in Dassehra

Watch Bahubali Fame Scarlett Wilson in the raunchy song of the Year – Maee Re – in Dassehra

The Neil Nitin Mukesh – Tina Desai -starrer Dassehra is being touted as the Wanted of this year. If the trailer is anything to go by, it just might be Neil’s solo-hero blockbuster hit after a long time. “Maee Re” is the first item number of Dassehra. The song is all set for a hit the temperatures soaring high in this winter, the makers of movie have added skimpily clad Bahubali Fame Scarlett Wilson to the video.

Since the film is christened “Dassehra”, it would be unfair to not have a fitting song that justifies the title. “Maee Re” does that and it is said to be the ‘rowdiest song of the year’. Custom-made for the voice of Rekha Bhardwaj And Madhushree, your frown at the lyrics quickly metamorphoses into some foot-tapping.

Sung by Rekha Bhardwaj And Madhushree, the song would qualify for the Razzies. At the same time, credit must be given where it is due – the song is perfect to rile up all the front-benchers. Directed by Manish Vatsal , Produced by Aparana S Hosing and Creative Head of the Movie Saurabh Chadhary, the music has been composed by Vijay Verma. The lyrics of the song have been penned by Manthan.

Social Media Tweets:

Presenting the first video song #MaeeRe from the movie #Dassehra, under Rush Production @NeilNMukesh @tinadesai07 @rekha_bhardwaj @MadhushreeMusic @Aparna50507263 @thrillerbadshah @manish_vatsalya

Gunjan Singh Wins The Hearts Of Audience The Film Khuddar Appreciated by His Fans

Gunjan Singh Wins The Hearts Of Audience The Film Khuddar Appreciated by His Fans

गुंजन सिंह ने जीता दर्शकों का दिल,

तीसरे और चौथे दिन भी दर्शकों ने भारी भीड़ के साथ देखा खुद्दार

अपनी मधुर गायन शैली से संगीतप्रेमियों के दिल में घर करने वाले गुंजन सिंह अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का जीत लिये हैं।  हाँ, गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कमाल के गायक व अभिनेता गुंजन सिंह अभिनीत  इसी शुक्रवार, 5 अक्‍टूबर से भोजपुरी फिल्‍म ‘खुद्दार‘ का बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शन किया गया है। संगीत प्रेमियों ने बतौर सिंगर गुंजन सिंह को बहुत पसंद किया ही है, अब  बतौर एक्टर भी उन्हें दर्शकों का प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। आलम यह है कि तीसरे और चौथे दिन भी सिनेमाघरों में दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है। गुंजन सिंह के साथ नायिका अंजना सिंह ने भी खूब धमाल मचाया है।  साथ ही निशा दूबे ने भी कमाल का जलवा बिखेरा है। इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका था, जिसे सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा रिलीज किया था। फिल्म गाने भी काफी पसंद किए गए हैं। इस फ़िल्म का ऑडियो, वीडियो व सैटेलाईट एवं आल डिजिटल राईट्स वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स भोजपुरी ने लिया है। फ़िल्म का प्रोमोशन पिछले एक सप्ताह से दिन रात एक करके भव्य पैमाने पर अभी भी किया जा रहा है। इस फिल्म की सफलता से इंडस्‍ट्री के निर्माता-निर्देशकों में गुंजन सिंह के प्रति काफी संभावनाएं दिख रही है।

  

उल्लेखनीय है कि  दीपक शाह की तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी एक्‍शन पैक्‍ड फिल्‍म ‘खुद्दार’ के निर्देशक दिनेश यादव हैं। फिल्म के लेखक मराठी भाषी किशोर कुमार जाधव हैं। छायांकन आर आर प्रिन्स, संकलन गुरजंट सिंह का है। फिल्‍म में मुख्य भूमिका में गुंजन सिंह, अंजना सिंह, निशा दूबे, सन्नी सिंह, मनोज टाइगर, संजय पांडेय, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोड़ा, बंदनी मिश्रा, महेश आचार्य, करन पांडेय, अजय सिंह, राधे कुमार, डांसिंग स्टार सीमा सिंह, सोनिया मिश्रा, रीतू पांडेय, दिनेश यादव, सोनू पांडेय, श्रवण तिवारी सहित कई कलाकार हैं।

दीपक शाह ने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म ‘खुद्दार’ दो ठाकुरों के बीच की पुस्‍तैनी लड़ाई पर बेस्‍ड है, मगर इसमें मनोरंजन और कथानाक को भी खूब स्‍पेश मिला है। फिल्‍म में रोमांस और कॉमेडी भी दर्शकों को खूब इंटरटेन कर रही है।

फ़िल्म निर्देशक दिनेश यादव ने कहा कि गुंजन सिंह की अभिनय के चर्चे इन दिनों इंडस्‍ट्री में है। दर्शकों ने बम्पर ओपेनिंग दी है। सभी दर्शकों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।

गुंजन सिंह ने अपने फैंस और सभी दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आप सभी दर्शक और मेरे चाहने वालों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ। आप सब ऐसे ही अपना प्यार, आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखिये। अभी मुझे और भी मेहनत करना है और इसी तरह अच्छी अच्छी फिल्में लाता रहूंगा।

———-Ramchandra Yadav (PRO)

Ishqwale Bhojpuri Film Music & Trailer Launched In Mumbai

Ishqwale Bhojpuri Film Music & Trailer Launched In Mumbai

इश्कवाले का धूमधाम से किया गया म्यूजिक व ट्रेलर लांच ,  ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के स्टार अभिनेता अविनाश शाही, धड़कन गर्ल शिखा मिश्रा एवं समीर खान, प्रियंका महाराज स्टारर भोजपुरी फिल्म इश्कवाले का ट्रेलर और म्यूजिक भव्य पैमाने पर मुंबई के द व्यूज प्रीव्यू थिएटर में धूमधाम से किया गया। जहाँ पर फिल्म जगत एवं समाज से जुड़े हुए बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। इस शुभ अवसर पर आये हुए सभी अतिथियों ने ट्रेलर देखकर फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा किया और फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई दिये। साथ ही फ़िल्म की सफलता की कामना भी किये। यह फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है।

गौरतलब है कि फ़िल्म का ट्रेलर वेव म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सिनेप्रेमियों को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है और काफी वायरल हो रहा है। फ़िल्म का ट्रेलर देखने से यह साफ पता चलता है कि फ़िल्म इश्क़वाले आम फिल्मों से काफी कुछ अलग बनाई गई है।

उल्लेखनीय है कि खुशबू फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म इश्क़वाले के निर्माता मोहम्मद शमीम हैं। सह निर्माता नूर मलिक आलम हैं। कुशल निर्देशन किया है निर्देशक प्रदीप आर शर्मा ने। कथा, पटकथा व संवाद सोम बी. श्रीवास्तव ने लिखा है। गीत-संगीत मुन्ना दूबे का है। छायांकन साहिल जे अंसारी व राहुल सक्सेना,  संकलन धर्म सोनी का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, समीर खान, शिखा मिश्रा, प्रियंका महराज, उमेश सिंह, जीतू शुक्ला, गोपाल राय, आनंद मोहन, संजय वर्मा, संदीप मिश्रा, गुड्डू यादव, करन मिश्रा एवं बबली गोस्वामी हैं।

इस फिल्म में अविनाश शाही, शिखा मिश्रा एवं समीर खान, प्रियंका महाराज की रोमांटिक जोड़ी में प्यार, रोमांस का अनोखा संगम के साथ साथ फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का भरपूर डोज है। यह फिल्म एक प्रेम कथा पर आधारित है जिसमें रोमांचक एक्शन भी दिखेगा। यानि यह कह सकते हैं कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।

———-Ramchandra Yadav (PRO)

RAKESH SAWANT’s Amavasai Tamil Movie Releasing on 12th October

RAKESH SAWANT’s  Amavasai Tamil Movie Releasing on 12th October

Producer-director  Rakesh Sawant of  Jaya’s Films And Music will release the Tamil version of AMAVASYA on 12th  October in 150 cinemas of Chennai from Jaya’s Film Distribution . He  had  recently picturised a seductive item number on Raakhi Sawant amd Ejaz Khan recently for his trilingual film ( also in Telugu and Hindi).  It was choregraphed by Bobby Khan.   Jaya’s Music have tied up with Hungama.com for the audio marketing and over 400 digital channels will be promoting the music of the film.   The film is co-produced by Naresh Kumar(of Delhi)., Siddharth Chand Ram, Bhupender Singh Tomar of Dharam Productions and Lalit Verma.

  

The  Tamil  version has already been passed by the censors with an A certificate.  Jai Akash ( of South ),  Nupur Mehta, Shravan,Jeeva,Sabu, Kota Srinivas, Ruby Khan, Rishabh Jain, Pankaj Pareek,,Preeti Singh and Late Rajesh Vivekji( Veerana and Lagaan  fame ) alongwith  Mumaith Khan in a seductive dance number are in the main cast of the film.

Acting School In Virar West

Acting School In Virar West

Now there is no need to go here and there to learn basics of acting, Smita Patil Theatre is all about to begin a film making, scripting, and acting academy in virar west, as lots of enquirers are there from nalasopara, bhayanda , mira road etc but students  are looking for training academies nearby , who can also guide them for placement, we SPST are planing to set up a film making academy in virar .

As you all know SPST has pass out students of noted acting institutes like ice balaji, actor prepare, barry jhon acting institute etc , who are now working in theatre,

https://youtu.be/muAv7SKromo

https://youtu.be/OYvZ76HsJys

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes