GLITZY SHOPPING EXTRAVAGANZA AT GLITTER 2018

GLITZY SHOPPING EXTRAVAGANZA AT GLITTER 2018

Rejoicing the voyage of 13 successful years, GLITTER, acclaimed as India’s most celebrated Pre-Festive, Wedding and Lifestyle exhibition is all set to astound the fashion city of India, Mumbai on 12th, 13th and 14th October, 2018 at Hotel JW Marriott, Juhu from 11:00 am to 8:00 PM. Renowned for bringing together an eclectic mix of hi-end designers and brands from all over India in Ethnic & Western Couture, Pret a Porter, Jewellery, Bridal Trousseau, Festive Wear, Lifestyle Accessories and Art, the 14th edition of GLITTER will be seen displaying attractive, quality controlled and curated products.

GLITTER 2018 is committed to present a unique culmination of established fine jewellery, fashion and accessories designers including of young, emerging and talented designers from across the nation.  The said makes the exhibition a perfect and most awaited marketplace for all the brides-to-be, grooms-to-be, their extended families and friends; fashion aficionados; shopaholics including of festive shopping.

Bulbeer Gandhi, Lifestyle Event Director, ABEC Exhibitions & Conferences Pvt. Ltd. shares, “We are really enchanted to announce the upcoming edition of ‘GLITTER’, and like all the previous years we have ensured bringing in the best from across the nation for our visitors. Our well curated and hand-picked exhibitors through their authentic flavors, innovation, new product lines and launches, including clinching deals are sure to floor the attendees.”

GLITTER, this year will be seen hosting over 70 exceptional brands like Akansha Creations ( Rose By Anupama) of Delhi; Aleah Ahmed of Delhi; Bharat Sons Jewellers of Mumbai; The Cappuccino Collection of Mumbai; Charu Jewels of Surat; Golank Diamonds of Mumbai; Johri of Mumbai;  Libaas Vatika of  Delhi; Mehak Creation of Delhi; Monica Bhayana of Delhi; My Best Friend of Mumbai; Nona’s Exclusif of Delhi; Pink Story of Kolkatta; Samoohi Design Studio of Mumbai; Sanzany Jewellers of Mumbai; Sola Jaipur of Jaipur; Ushnakmal of Banaras; Lalit Dokania of Kolkatta; Polkie of Faridabad; Ritu Gadhaiya of Jaipur; Shrivas by Archita Mehta of Udaipur; Begums of Chandigarh; Sid N Vani of Delhi; Pransh of Jaipur to name a few.

Come indulge and experience luxury and style as never before and witness India’s best festive fashion under GLITTER 2018.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma’s actor Iyer Aka Tanuj Mahashabde & Mere Sai Actress Sneha Wagh Celebrates Gandhi Jayanti In A Very Special Way

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma’s actor Iyer Aka Tanuj Mahashabde & Mere Sai Actress Sneha Wagh Celebrates Gandhi Jayanti In A Very Special Way

मुंबई : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फेमस एक्टर मिस्टर अय्यर और ‘मेरे साई ‘फेम एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने अपने अंदाज़ में ख़ास बना दिया।
गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर पूरा देश जश्न मना रहा है इस खास मौके को और खास बनाने के लिए मुंबई के कांदिवली स्थित रघुलीला मॉल में’ K- 1 म्यूजिक एकेडमी’ द्वारा एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। और इस कॉन्सर्ट को सपोर्ट करने पंहुचे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फेमस एक्टर अय्यर और ‘मेरे साई ‘ सीरियल की लीड एक्ट्रेस स्नेहा वाघ।
इस दौरान इस कॉन्सर्ट में सभी सिंगर ने गाँधी जी को समर्पित लोकप्रिय गीत ‘….साबरमती के संग तूने कर दिया कमाल रघु पति राघव राजा राम ‘को गा कर लोगों को सम्मोहित कर दिया।

  
म्यूजिक कॉंसर्ट में दोनों स्टार मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने गाँधी जी के विचार और उनके आदर्शों पर चलने और अपनाने का सन्देश भी दिया।
इस दौरान मिस्टर अय्यर ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। मि.अय्यर की माने तो उन्हें मोदी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की छवि नज़र आती है।
मीडिया से बातचीत के दौरान स्नेहा ने नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद पर अपना पक्ष रखा और कहा कि सेक्शूअल हेरेसमेंट केस से दोनो को गुज़रना पड़ता है! चाहे वह पुरुष हो या महिला और कहा कि अगर कोई इस चीज पर बोल रहा है तो वह अपना जिगरा बड़ा रखता है तभी वह बोल सकता है!

Darde E Jigar Music Album Fabulous Muhurat Performed In Mumbai

Darde E Jigar Music Album Fabulous Muhurat Performed In Mumbai

Exclusive News By Publish Media

एलबम ‘दर्द ए जिगर’ का म्यूजिकल मुहूर्त

हिंदी टीवी सीरियल ‘कैसी यह होंठों की लाली” का भी लांच किया गया ।

मुंबई के लता मंगेशकर स्टूडियो में पिछले दिनों एक म्यूजिक एलबम ‘दर्द ए जिगर’ का म्यूजिकल मुहूर्त हुआ. इस म्यूजिक एलबम के गीतकार और निर्माता कैलाश कुमार कौशल, विडियो डायरेक्टर संजीव त्रिगुणायत, संगीतकार अफरोज खान हैं जबकि इसके विडियो में धनंजय सिंह, अक्षय उपाध्याय, रिषभ सिंह, परी सिंघानिया और प्रेरणा केसू नज़र आएँगी. इस म्यूजिक एलबम के सिंगर्स अनुराग मौर्या, हर्श्राज तायडे, अक्षय उपाध्याय, सना खान, प्रिय दुबे और हर्षलता हैं.म्यूजिक एलबम ‘दर्द ए जिगर’ को प्रस्तुत कर रहे हैं कौशल फिल्म प्रोडक्शन हॉउस.

संगीतकार अफरोज खान ने इस अवसर पर कहा कि ‘दर्द ए जिगर’ एक ऐसा म्यूजिक एलबम है जिसमें कई रंग के गाने होंगे, इसके गीत संगीत पर विशेष तवज्जो दी जा रही है और एक अलग सा एलबम बनाने की योजना है.

आपको बता दें कि इस एलबम के मुहूर्त के साथ साथ कौशल फिल्म प्रोडक्शन हॉउस ने अपना एक अपकमिंग हिंदी टीवी सीरियल ‘कैसी यह होंठों की लाली” का भी मुहूर्त किया. इसका कांसेप्ट कैलाश कुमार कौशल का है और वही इसके निर्माता भी हैं. इस धारावाहिक के निर्देशक प्रकाश श्रीवास्तव होंगे जबकि संगीतकार अफरोज खान हैं. इस टीवी सीरियल की पटकथा और डायलॉग मोहम्मद अतीक ने लिखा है.

—-Akhlesh Singh(Publish Media)

Samar Singh Starrer Ishq Toh Pagalpanthi Hai Gets Bumper Response In Uttar Pradesh

Samar Singh Starrer Ishq Toh Pagalpanthi Hai Gets Bumper Response In Uttar Pradesh

समर सिंह की इश्क़ तो पागलपंथी है का उत्तर प्रदेश में धमाल

गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे लोकप्रिय गायक समर सिंह की बतौर हीरो पहली भोजपुरी फिल्म इश्क़ तो पागलपंथी है भव्य पैमाने पर उत्तर प्रदेश में कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। केंद्रीय भूमिका में समर सिंह अपनी अभिनय कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में जब समर सिंह खल अभिनेता संतोष यादव पहलवान सहित पूरी टीम के साथ फिल्म के प्रोमोशन के लिए आनंद मन्दिर, वाराणसी में दर्शकों के बीच गये तो फिल्म देखने आये दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार, आशीर्वाद दिया। अथाह प्यार पाकर समर अति प्रसन्न हुए और सभी सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि इंडियन म्यूजिक के बैनर तले निर्मित की गई इस फ़िल्म के निर्माता धर्मेन्द्र त्रिपाठी (अविनाश) हैं। निर्देशक अविनाश त्रिपाठी हैं। सह निर्माता राधेश्याम तिवारी हैं। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहाल सहित बहुत से सिनेमाघरों में यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। नायक समर सिंह और नायिका दीक्षा सिंह की रोमांटिक जोड़ी खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म के लेखक अविनाश, प्रीतम हैं। गीतकार व संगीतकार आर. एस. प्रीतम हैं। कार्यकारी निर्माता व डीओपी ज्ञान यादव हैं। नृत्य जितेन्द्र तिवारी, मारधाड़ हीरालाल यादव, संकलन विनोद चौरसिया का है। मुख्य कलाकार समर सिंह, दीक्षा सिंह, रश्मि शर्मा, संतोष पहलवान, साहेब सिंह लालधारी, आर एस प्रीतम, दीपक सिंह आदि हैं।

————Ramchandra Yadav(PRO)

Palak Tiwari In Mithila Talkies Coming Film Meri Jung

Palak Tiwari In Mithila Talkies Coming Film Meri Jung

मिथिला टाकीज की मेरी जंग में पलक तिवारी

भोजपुरी सिनेमा की बेबी डॉल कही जाने वाली अदाकारा पलक तिवारी मिथिला टाकीज के बैनर तले बन रही सुपरस्टार खेसारीलाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म मेरी जंग में विशिष्ट भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनका किरदार काफी अलग  ताजगी है। फिल्म के कई दृश्य में खेसारीलाल यादव और पलक तिवारी का लाजवाब अदाकारी दर्शकों का खूब आनंदित करेगा। इस फिल्म में काम करके पलक बहुत खुश हैं। मिथिला टाकीज और फिल्म टीम की वे काफी सराहना करती हैं।

       

फिल्म मेरी जंग के निर्माता मनोज चौधरी हैं। निर्देशक राजू सिंह हैं। छायांकन आर आर प्रिंस का है। उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म मेरी जंग अलावा हिंदी फिल्म माँ पूर्णागिरि है, जिसे आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया है। पलक तिवारी ने अब तक भोजपुरी फिल्म फूल और कांटे, जानम, रंग आदि में अपने अभिनय व नृत्य का जलवा बिखेरा है। उन्हें फिल्म मेरी जंग और माँ पूर्णागिरि से काफी उम्मीद है।

————Ramchandra Yadav(PRO)

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes