निर्देशक ब्रज भूषण की भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ की शूटिंग शुरू मुंबई मे
ए आर डिजिटल इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही काजल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्म प्रोड्यूसर अदिल अहमद और निर्देशक ब्रज भूषण हैं। फिल्म को लेकर सभी सेट पर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए निर्देशक ब्रज भूषण ने कहा कि ‘काजल’ वीमेन ओरिएंटेड और पारिवारिक फिल्म है, जिसमें काजल यादव का दमदार भूमिका दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म का नाम ‘काजल’ बेहद संजीदगी के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की पूरी कास्ट अपना हंड्रेड परसेंट दे रही है और उम्मीद है हम जल्दी ही शूटिंग खत्म कर इसे रिलीज करेंगे।
वहीं, फिल्म के सेट पर काजल यादव ने कहा कि फिल्म ‘काजल’ की कहानी काफी अच्छी है। इसको लेकर मैं एक्साइटेड हूं। मुझे लगता है कि यह मेरी लाइफ की सबसे बेहतरीन फिल्म होने वाली है। मुझे फिल्म के डायरेक्टर ब्रज भूषण के साथ काम करने में मजा आ रहा है। यह फिल्म महिलाओं को खूब पसंद आयेगी। साथ ही भोजपुरिया दर्शकों के महिलाओं का सम्मान और आदर करने का मैसेज भी देगी। ‘काजल’ भोजपुरी समाज के बीच की कहानी है। भले ही यह महिला प्रधान फिल्म है, मगर यह सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। शूटिंग शुरू हो चुकी है फिल्म की और मैं सेट पर अपने काम को एंजॉय कर रही हूं। फिल्म के डायलॉग और गाने भी दर्शकों के दिल में उतर जाने वाले होंगे।
बता दें कि फिल्म में काजल यादव के साथ आदित्य मोहन नजर आयेंगे। उनके अलावा हर्षित ,माया यादव ,पुष्पा शुक्ला,शम्स आगाज,उदय श्रीवास्तव, दिलीप सिन्हा भी फिल्म काजल में मुख्य भूमिका में हैं। इसके म्यूजिक डायरेक्टर एस कुमार हैं और इ पी शम्स का है। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी त्रिलोकी चौधरी हैं।
It’s the time of the year when Mrs Universe Ltd opens its arms to 88 contestants from around the world to compete for the much coveted title of Mrs Universe 2018. Bv The President of Mrs India Universe & Archerz Mrs India , Mrs Archana Tomar along with its Founder Mr Tusshar Dhaliwal are looking forward to their title holders hailing from different countries who will be competing in the Finale between the 4th and 12th December 2018, in Cebu, Philippines.
Mrs India Universe , will have 2 representations –
Rumana Sinha Sehgal , ( Mrs North West Asia Universe 2018) – She is the CEO & Founder , Serendipity and a renowned achiever & Social Entrepreneur from INDIA
Anisha Safaya ( Mrs South CentralAsia Universe 2018)
She is the Vice President of Lloyd’s Bank and a strategist from UK.
Archerz Mrs India will have 4 representations –
Kiran Sukhani ( Mrs .. South East Asia Universe 2018 )
She is a accomplished Nutritionist from Hong Kong.
Tanvi Gupta ( Mrs . South West Asia Universe 2018)
She is …….. from INDIA.
Shruti Shivaligaiah ( Mrs Pacific Island Universe 2018 )
She is a .technical writer she is from INDIA.
Surbhi Wali ( Mrs Middle Asia Universe 2018 ….. ) She is a well known dancer and performer from UAE.
Having set the standards in pageantry high these women from across the world will be soon heading to the finale of Mrs Universe, carrying with them the motto of Women Empowerment.
कॉमेडी का तड़का लेकर आ रहे है राखी सावंत के साथ फिल्म ‘विग बॉस’ में सुनील पॉल
इन दिनों में देश में बिग बॉस की धूम खूब है। मगर मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘ विग बॉस’ आज इसका फर्स्ट लुक मुंबई में आउट कर दिया गया, जो काफी आकर्षक है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। इसमें कॉमेडियन से लेकर कोरियोग्राफर की एक फौज नजर आ रही हैं, जो फिल्म को खास बना सकती है़। फिल्म में सुनील पॉल खुद तो नजर आयेंगे ही, उनके साथ कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत, मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, स्टेंडअप कॉमेडियन एहसान कुरैसी, पीपली लाइव फेम नत्था, टीवी क्वीन उपासना सिंह, नट्टू काका, गुलशन पांडे, जॉनी वाकर के बेटे नासिर खान, गोपी भल्ला, राजकुमार कनौजिया, सबीना खान, गुलफाम कली उर्फ पल्लवी, शैलेश लो़ढ़ा, राकेश बेदी, तबला वादक सुरेंद्र सिंह के अलावा भी कई जाने माने कलाकार इस फिल्म में होंगे।
बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर सरिता सुनील पॉल और सुनील पॉल हैं। सुनील पॉल ने खुद इस फिल्म को निर्देशित किया हैं। वे फिल्म के बारे में कहते हैं कि फिल्म ‘विग बॉस’ विग पहनने वालों की कहानी है, जो हास्य से लबरेज है। इस फिल्म में कर दृश्य बेहद ही खूबसूरत और तनावमुक्त होगी। इंडिया के लोग जब इसे देखने हॉल में आयेंगे, तब वे हंसते – हंसाते ही बाहर निकलेंगे। फिल्म मल्टीस्टारर है, लेकिन जबरदस्त हास्स से भरपूर होगी। फिल्म में हमने कॉमेडियन, कोरियोग्राफर, तबलावादक समेत उन लोगों को कास्ट किया है, जिनकी एक पहचान इंडस्ट्री में कहीं न कहीं हास्य कलाकार के रूप में रही है। जैसे उपासना सिंह टीवी पर कई हास्य धारावाहिकों में अपनी कला से लोहा मनवा चुकी हैं, तो राखी सांवत का चेहरा कंट्रोवर्सी के अलावा हास्य के लिए भी जाना जाता है। एहसान कुरैशी के बारे में कुछ बोलने की तो जरूरत नहीं है। गणेश आचार्य भी कॉमेडी जोन में फिट आते हैं। यूं कहें तो यह फिल्म लोगों को खूब इंटरटेन करने वाली है, इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की यह फिल्म फरवरी 2019 में पुरे भारत में एक साथ रिलीज होगी !
नीतिन नस, समीक्षा भटनागर की फिल्म ‘ओ माय लव’ की शूटिंग रांची में
पहली बार साउथ फ़िल्म स्टार नीतिन नस बॉलीवुड की फिल्मों में समीक्षा भटनागर के साथ नज़र आने वाले हैं, जिसका नाम है ‘ओ माय लव’। इन दिनों इस फ़िल्म की शूटिंग रांची के खूबसूरत लोकेशन में चल रही है। फ़िल्म की कहानी रोमांटिक है, जिसे राजन थॉमस डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फ़िल्म के निर्माता देबंशु सेन हैं। फ़िल्म के बारे में निर्देशक राजन थॉमस का कहना है कि फ़िल्म की स्टोरी लाइन बेहद खूबसूरत है। इसलिए यह फ़िल्म यूथ के बीच खूब पसंद की जाएगी। इसकी कहानी, संवाद, किरदार के बीच केमेस्ट्री, गाने, इमोशन जैसे सभी चीजें काफी परफेक्ट होगी, जो फ़िल्म की खूबसूरती को निखारेगी।बॉलीवुड फिल्म ,पोस्टर बॉयज ,इश्क़ सुभान अल्लाह,हमने गाँधी को मार दिया, जैसे बड़ी फिल्मे कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री समीक्षा भटनागरइस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएगी !
बता दें कि के एस आर्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘ओ माय लव’ में नीतिन नस की एंट्री हो रही है, जो फ़िल्म के प्लस पॉइंट है। इसके अलावा फिल्म में समीक्षा भटनागर , गुलशन पांडेय, शिखा बत्रा, सोनी पटेल, तेजस्विनी और अक्षिता भी फ़िल्म की मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। सभी इन दिनों रांची में फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त नज़र आ रहे हैं और सभी उत्साहित भी हैं। वे सेट पर काफी पसीना बहा रहे हैं। फ़िल्म को लेकर नीतिन ने कहा कि यह हिंदी इंडस्ट्री की मेरी पहली फ़िल्म है,तो मैं इसको लेकर रोमांचित भी हूं। फ़िल्म शुरू होने से पहले थोड़ा भाषा को लेकर मेरे अंदर झिझक थी, जो अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। फ़िल्म की स्टोरी काफी स्ट्रांग है, जिससे मुझे भरोसा है कि फ़िल्म ‘ओ माय लव’ दर्शकों को पसंद आएगी। यह सब जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दीं !
Pallavi Kulkarni Actress is now busy with the shooting of her south film with writer-director and actor Jay Akash in Chennai. The Film is making brisk progress after the entire shooting completes the title of the film will be announced.
Pallavi Kulkarni is in the leading role and the entire crew of the film have appreciated her work. She will be seen with Jay Akash in many coming projects which they have finalised.
Recently Pallavi Kulkarni who has played a vital role and and 2 songs in Rakesh Sawant’s Tamil Film Amavasai has been appreciated by the audience and critics as well.
In a very short span of time charming sensational actress Pallavi Kulkarni has made her presence felt in Film industry, TV and regional films with her acting calibre. With just few releases to her credit but has become sensational sought after actress for many pivotal roles.
She has many films And Webseries nearing completion. With many new films starting soon for which dates and negotiations are in process. Her face is her fortune, acting, dancing & her figure is her additional plus point and her fantastic performance has made her one of the most praiseworthy leading lady of Hindi other regional films as well.