मुंडे मीडिया एंटरटेनमेंट ‘ कंपनी की लॉन्चिंग में बॉलीवुड कलाकारों का सम्मान
और सिने स्टिल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन एजीम २०१९
‘ मुंडे मीडिया एंटरटेनमेंट ‘ कंपनी की लॉन्चिंग में बॉलीवुड कलाकारों का स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान शानदार समारोह और संगीतमय शाम का आयोजन सिने स्टिल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुंबई के अंधेरी में स्थित टेक इट ईंजी में किया गया। रमाकांत मुंडे द्वारा ऑर्गनाइज किए गए इस रंगारंग कार्यक्रम में डायरेक्टर मेहुल कुमार, रजा मुराद,
सुनील पाल, दिलीप गुलाटी,ग्लोबल एडवरटाइजर के संजीव गुप्ता, अशफाक खोपिकर, आरती नागपाल, बॉबी वत्स, पंकज बेरी, निखिल कामत, किशोरी शहाणे, राजीव निगम, स्मिता गोंडकर, हैरी वर्मा, सिंगर मधुश्री, राकेश श्रीवास्तव, सिंगर राजू टांक, संजय वर्मा जैसी कई हस्तियां मौजूद थीं जिन्हें ट्रॉफी से नवाजा गया। यहां फोटोग्राफर्स को भी स्मृतिचिन्ह से नवाजा गया।
आपको बता दें कि सिने स्टिल टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स वेलफेयर ट्रस्ट की एजिएम का भी आयोजन इस फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने किया था। रमाकांत मुंडे और राजू टांक द्वारा आयोजित इस समारोह में ग्लोबल एडवरटाइजर का बड़ा योगदान था।ग्लोबल एडवरटाइजर्स के एमडी और संस्थापक संजीव गुप्ता ने यहां काफी समय दिया और कई लोगों को ट्रॉफी दी। आपको बता दें कि संजीव गुप्ता और ग्लोबल आऊट डोर पब्लिसिटी की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम है। लगभग दो दशकों से वह इस लाइन में हैं और आउट डोर मीडिया और पब्लिसिटी को एक नए लेवल पर ले गए हैं.
आपको बता दें कि संजीव गुप्ता को दो चार नहीं बल्कि 350 से ज्यादा अवार्ड्स से नवाज़ा गया है.
संजीव गुप्ता का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
उललेखनीय है कि इस समारोह में
आने वाली फिल्म “कारगिल से कन्याकुमारी तक” और “गौ हत्या” के कलाकार भी मौजूद थे।
इस अवसर पर रजा मुराद ने रमाकांत मुंडे द्वारा शुरू किए गए इस कदम की तारीफ की। उन्होंने स्टिल फोटोग्राफर्स के काम को बेहद जोखिम भरा बताया कि वे कभी कभी अपनी जान पर खेल के तस्वीरें खींचते है। आरती नागपाल ने भी एसोसिएशन कि इस पहल की प्रशंसा की कि इस समारोह में फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया गया साथ ही हम जैसे कलाकारों को भी खास तौर पर बुलाया गया और उन्हें ट्रॉफी दी गई। मराठी फिल्मों की मशहूर अदाकारा स्मिता गोंदकर ने भी यहां रमाकांत मुंडे के इस प्रोग्राम के आयोजन को एक बेहतर कदम बताया। उन्होंने फोटोग्राफर्स की मेहनत और लगन की प्रशंसा की।
रमाकांत मुंडे मुंबई
टालीवुड हिरोइन ट्विकल कपूर का बॉलीवुड से हालीवुड तक जलवा
टॉलीवुड की हॉट और सेक्सी मॉडल ट्विकल कपूर अपनी आने वाली टॉलीवुड फ़िल्म बंजारा में जबरदस्त अभिनय के बाद बॉलीवुड की फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली हैं। ट्विकल कपूर टॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री हैं। ट्विकल कपूर की फिल्म बंजारा 2019 में बड़े पर्दे पर दशकों तक पहुंचेगी। बंजारा फिल्म दशकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।
ट्विकल कपूर के काफी प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। ट्विकल कपूर भारत एवं अन्य देशों की कपनियो के लिए शूट करतीं हैं। ट्विकल कपूर मोडलिंग में काफी चर्चित हैं। ट्विकल कपूर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। ट्विकल कपूर अपनी पर्सनैलिटी को लेकर अपने फैंसो में बनी हुई हैं। ट्विकल कपूर बॉलीवुड में बहुत जल्द नज़र आएंगी। टॉलीवुड फ़िल्म बंजारा में अपनी अदाकारी से निर्देशकों का दिल जीत लिया है। टॉलीवुड में लगातार फिल्मों में दिखेंगी। अपनी व्यस्तता के कारण फिल्म्स पाइपलाइन में हैं। ट्विकल कपूर अभी काफी चरित्र फेशन डिजाईनर के साथ प्रिन्टशूट मे वयस्त है
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर ग्लोबल एडवरटाइजर्स के सीएमडी संजीव गुप्ता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिवत्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक,के हाथों हुए सम्मानित
मुम्बई के सांताक्रुज में पिछले दिन उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक,सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे बेस्ट आउटडोर एडवरटाइजर्स के मालिक संजीव गुप्ता को सम्मानित किया इस सम्मान से संजीव गुप्ता बेहद खुश है हालांकि यह कोई पहला मौका नही है जब संजीव गुप्ता को सम्मान मिला पहले भी कई बार उन्हें सम्मान मिल चुका आपको बतादे कि ग्लोबल एडवरटाइजर्स एशिया का सबसे बड़ा एडवरटाइजर्स के रूप में जाना जाता है गिनीज़बूक ,लिमका बुक ऑफ रिकार्ड,जैसे कई सर्टिफिकेट मिल चुके है।
बेसुमार दौलत के मालिक होने के वावजूद बेहद मधुर स्वभाव के लिए संजीव गुप्ता जाने जाते है अपनी सरलता,मधुरता के लिए संजीव गुप्ता का कहना है राधेमां की कृपा है उनपर दरसल संजीव गुप्ता राधेमां को अपना गुरु मानते है उनका कहना है कि राधेमां की नसीहत,उनकी कृपा से ये सब सम्भव हो रहा है।सामाजिक सेवा करने का मौका भी राधेमां के साथ मिलता है अभी कई दिनों से कम्बल बाटने का कार्य चल रहा है ।सजीव गुप्ता का कहना है कि राधेमां बड़ी दयालू है हमेशा गरीब,जरूरतमंद लोगों की मदत अपने चैरिटी के माध्यम से करती है पिछले दिनों राधेमां का गरीबो के पैर छू कर आशीर्वाद लेते तस्वीरे खूब वायरल हुई थी।
संजीव गुप्ता ने बताया कि होडिंग्स के लिए हम अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते है।यही वजह है कि और होडिंग के मुकाबले ग्लोबल की होडिंग्स की लोकप्रियता ज्यादा है।आज देश मे ग्लोबल का नाम है होडिंग्स कि दुनिया में ।
मुम्बई: बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान इश्क में मरजवाँ, मेरी हानिकारक बीबी, बिट्टी बिज़नेस वाली, जैसे बड़े रियलिटी शो में कम बैक कर चुकी है, अर्शी खान इन दिनों बदले बदले अवतार में नज़र आ रही है, जी हाँ अर्शी खान ने अपना वजन कम कर लिया है, यही बदलाव का बड़ा कारण माना जा रहा है, अर्शी खान को इस नये लुक में पहचानना काफी मुश्किल है
आपको बता दे कि हाल ही में अर्शी खान 26 जनवरी को स्टार इंडिया विर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड में नज़र आई, जहाँ उन्होंने 12 बच्चों को अवार्ड और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया, गौरतलब हो कि इन 12 बच्चों ने सकेटिंग में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, साथ ही इन सभी के पीछे कठिन परिश्रम और हार्डवर्क है गुरु और मेंटर ऋषि सरोडे, जी हा ऋषि सरोडे को फादर ऑफ टेरेसा भी कहा जाता है, बच्चों को इस तरह तराशा है कि बच्चे अब तक कई ऐसे अवार्ड अपने नाम कर चुके है, वही ऋषि सरोडे का क्या कुछ कहना था आप खुद सुन लीजिए
Mumbai., Bigg Boss 11 fame Arshi Khan has already appeared in many reality shows like Ishq Mein Marzavan, Meri Hanikarak Biwi, Bitti Business Wali, and others. Now Arshi Khan has reduced her weight, and looks very different in appearance.
Recently Arshi was seen in Star India World Record Award on 26th January 2019, where she distributed awards and certificate to 12 children’s. These children’s received award for making world record in Skating, due to hard work and dedication of there guru & mentor Rishi Sarode, Rishi is also known as Father Of Theresa, he has trained the children in such a way, that they have received many awards. Rishi Sarode speaks. The Event Patner are Ample Mission’s Aneel Kashi Murarka.
In today’s times, when a plethora of media organisations have entered the market, Media Tribe has made its presence felt by being an agency that offers a 360 degree media based solution to its clients. The company was founded by two young entrepreneurs Sunil Gupta and Rima Mishra and the two of them, along with their dynamic team, has helped the media firm reach dizzying heights.
Instead of limiting itself to a particular niche, Media Tribe has spread its wings and has dabbled in a variety of media based services. The company has significant experience in digital marketing, social media marketing, celebrity and influencer management, web design and development, mobile app development and video production services.
The company has also been active in marketing films and has been the brains behind the promotion of several films in the recent past like ‘Game Over’ and ‘Battalion 609’. Several popular actors, anchors and entertainers are managed by the company.
Sunil Gupta, co-founder: Unlike mosst other media agencies, we have not restricted ourselves to only a few services. We provide our clients with all kinds of services that come under the purview of media and marketing.
Rima Mishra, co-founder: Although we are a young and relatively new company, we have managed to work with some of the most reputed names in the business and will strive to provide the best of the media based services to them and several others in the future.