Posted by admin on Feb 21st, 2019 | Comments Off on TRADE Film Muhurat Held In Mumbai Film Based On Human Traficking
मानव तस्करी पर आधारित फिल्म “ट्रेड” का मुहूर्त संपन्न
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक से सेजी पालुरन व फिल्म निर्माता व निर्देशक अनीश शेरोन खान की आगामी मानव तस्करी पर आधारित फिल्म “ट्रेड”का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआl
इस अवसर पर इस फिल्म के लेखक- निर्देशक सेजी पालुरन बताया कि हमारी फिल्म समाज में फैल रही कुरीतियों, अपराध के साथ-साथ बेरोजगारी जैसी समस्या पर आधारित है जिसमें हमलोगों ने वर्तमान सामाजिक दिशा व दशा को केंद्र में रखा है l फिल्म के निर्माता अनीश शेरोन खान ने बताया कि हमारी फिल्म दर्शकों को रूटीन फिल्मों से थोड़ा अलग लगेगी सामाजिक मुद्दों के साथ साथ हम इसको कमर्शियल रूप भी देंगे और आगे भी हमारी सारी फिल्में समाज के ज्वलंत मुद्दे को पर आधारित होगीl



फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर शुरू की जाएगी,एपी. लव.वर्ड्स कृत इस फिल्म का निर्माण बॉस मूवीस कर रही है फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा ठाकुर नायिका की भूमिका में दिखेंगी,वहीं प्रेमजीत सैनी इस फिल्म से नायक के रूप में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर रहे हैं l खलनायक जीत पांडे व अन्य कलाकार रूमा शर्मा, अपूर्वा मिश्रा रशियन अभिनेत्री एलिना टूटेजा,लाडा लकी व बाबुल साह,दिवाकर तिवारी हैl
फिल्म के संगीतकार नितेश तिवारी व संजय किंगी है व गीतकार नदीम अहमद,अमिताभ रंजन,हरि कृष्णा व श्री निवास आचार्य है l इस इवेंट की एंकरिंग कल्याण जी जाना ने कियाl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl
इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल,फिल्म वितरक शकील हाशमी निर्देशक प्रेम सागर सिंह व त्रिलोका एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl