SRK Music Opens Their New Regional Office In Patna

SRK Music Opens Their New Regional Office In Patna

एसआरके म्‍यूजिक ने पटना में खोला क्षेत्रीय कार्यालय

मौके पर मशहूर अभिनेत्री चांदनी सिंह ने कहा – स्‍थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

पटना। बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां अच्‍छे सिंगरों की भरमार है। लेकिन उनके साथ मुश्किल तब आती है, जब उनकी प्रतिभा दुनिया के समाने लाने के लिए कोई सही प्‍लेटफॉर्म नहीं मिलता है। इसके अलावा  उनके लिए मुंबई जाकर म्‍यूजिक रिलीज करना भी आसान नहीं होता है। इसलिए भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की चर्चित म्‍यूजिक कंपनी एसआरके म्‍यूजिक ने अपना क्षेत्रिय कार्यालय का शुभारंभ राजधानी पटना के एग्‍जीबीशन रोड जुबैदा कांप्‍लेक्‍स में किया।

इस मौके पर एसआरके म्‍यूजिक के सीएमडी रौशन कुमार ने बताया कि मुंबई पहुंच कर एक अच्‍छी कंपनी से अपनी म्‍यूजिक रिलीज करवाने में लोगों को तकलीफ होती है । इसलिए हमने प्‍लान किया कि पटना में एसआरके म्‍यूजिक का एक ब्रांच खोलें, ताकि लोगों को सपोर्ट मिले और वे इस प्‍लेटफॉर्म को आसानी एक्‍ससे कर पाये। हमें लोगों का काफी फोन आता है और वे पूछते हैं कि इसका कोई ब्रांच है क्‍या। उन्‍होंने अश्‍लीलता को लेकर कहा कि हम उसका समर्थन नहीं करते हैं और सिंगरों से अपील करते हैं कि वे अच्‍छे गाने लेकर ही हमारे पास आयें। क्‍योंकि हम म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में ये मुकाम मेहनत से बनाई है। शारदा सिन्‍हा से लोगों को इंस्‍पायर्ड हो कर सिंगरों को अच्‍छे गाने गाने चाहिए। वे आज भी फेमस हैं। हमारी कोशिश रहती है कि अच्‍छे गाने को ही पब्लिक डोमेन में लाया जा सके।

वहीं, एसआरके म्‍यूजिक के ब्रांच की ओपनिंग के दौरान भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की वायरल गर्ल चांदनी सिंह, अभय सिन्‍हा, सिंगर विजय राज यादव और प्रो. व साहित्‍यकार डॉ हीरा नंद सिंह  भी मौजूद रहे। दोनों ने एसआरके म्‍यूजिक की इस शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। चांदनी ने इस मौके पर कहा कि एसआरके म्‍यूजिक की यह पहल सराहनीय है। बिहार में सिंगरों की कमी नहीं है, यह सोशल मीडिया के दौर में पता चलता है। लेकिन वे सिंगर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने सुनियोजित तरीके से लेकर आने में असमर्थ हैं। उन्‍हें उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए कोई मंच नहीं मिलता है। इस गैप को भरने के लिए ही आज रौशन कुमार ने एसआरके म्‍यूजिक का एक ब्रांच बिहार की राजधानी पटना में खोला है। मैं उनको बधाई देती हूं कि उन्‍होंने स्‍थानीय कलाकारों के दर्द को समझा और उन्‍हें मौका देने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान कर रहे हैं।

Aishwarya Rai Bachchan and Farhan Akhtar Entertained Audience At Lalkar Musical Concert

Aishwarya Rai Bachchan and Farhan Akhtar Entertained Audience At Lalkar Musical Concert

 ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और फरहान अख्‍तर ने ललकार म्‍यूजिकल कंसर्ट में बांधा समां    

महिलाओं को सक्षम, सशक्त और रूपांतरित करने के संकल्प को समर्पित एक म्‍यूजिक इवनिंग में बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दी। मौका था मुंबई के बांद्रा फोर्ट एम्फीथिएटर में बहुप्रतीक्षित ललकार कॉन्सर्ट का, जिसमें सिंगर-एक्‍टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर के साथ शान, शंकर-एहसान-लॉय, आईडीवा गर्ल्स कुशा कपिला, डॉली सिंह, मेज़बान शिबानी दांडेकर और गौरव कपूर एक भव्‍य म्‍यूजिकल परफॉर्मेंस दी। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने जावेद अख्तर द्वारा लिखी गई कविता मर्द का पाठ किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कविता बुराई को मिटाते हुए एक आदमी होने का सही अर्थ याद दिलाता है।

पॉपुलर फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, फरहान अख्तर की मर्द और जाने माने फ़िल्म निर्माता फ़िरोज़ अब्बास ख़ान के बीच एक अनोखे सहयोग से बहुप्रतीक्षित ललकार कॉन्सर्ट को लेकर खुद फरहान ने कहा कि हमें लैंगिक समानता के बारे में युवा पीढ़ियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। तभी हम उनसे अपेक्षित बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ सफलतापूर्वक एक प्रभावी उपकरण के रूप में इस बदलाव को शुरू करने में कामयाब रहा है। दर्शकों द्वारा दिखाए गए उत्साह से यह साबित होता है कि अब अधिक से अधिक लोग लिंग भेद के खिलाफ कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया  की कार्यकारी निदेशक पूनम मुत्तरेजा के अनुसार ने कहा कि ललकार हर उस आवाज को एकजुट करने का प्रयास है, जो महिलाओं को सक्षम, सशक्त और रूपान्तरित करना चाहती है। महिलाओं को यह बताना जरूरी है कि वह कुछ भी कर सकती है। शो के निर्माता फिरोज अब्बास खान ने कहा कि ललकार लोगों से ऐसे पुराने मिथकों को चुनौती देने का आग्रह करता हैं, जो लैंगिक भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। व्यक्ति के साथ ही बदलाव की शुरुआत होती है। संगीत एक एकीकृत तत्व है जो विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को जोड़ने में मदद करता है।

आपको बता दें कि ललकार म्‍यूजिक कंसर्ट के जरिये पीएफआई के लोकप्रिय एडुटेनमेंट शो ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ के संदेश को भी आगे बढ़ाया गया। इस शो की राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन पर अपने बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन के साथ वापसी हो चुकी है। अभिनेता फरहान अख्तर दूसरे सीज़न से इस शो से जुड़े हुए हैं। ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ एक युवा डॉक्टर स्नेहा माथुर की प्रेरक यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई में अपने आकर्षक कैरियर को छोड़ कर अपने गांव में काम करने का फैसला करती है।

पॉपुलेशन फाउंडॆशन ऑफ इंडिया, मैं कुछ भी कर सकती हूं के तीसरे सीज़न का निर्माण करने के लिए आरईसी फाउंडेशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित है। वर्तमान में इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है और यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

Producer Shyam Singhaniya’s Film Maritime Mumbai An Odyssey Special Sceening And Press Conference

Producer Shyam Singhaniya’s Film Maritime Mumbai An Odyssey Special Sceening And Press Conference

Exclusive News by Kashif Zaidi

निर्माता श्याम सिंघानिया की फिल्म ‘ मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी ‘ के स्पेशल शो और शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

फिल्म “मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी” की एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन मुंबई के द व्यू में किया गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक सहित मीडिया की भारी भीड़ मौजूद थी।

फिल्म के निर्माता श्याम आर सिंघानिया और पद्म सिंघानिया हैं जबकि इसके निर्देशक साकेत एस बहल हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्माता श्याम आर सिंघानिया, निर्देशक साकेत एस बहल, वाईस एडमिरल गिरीश लूथरा (रिटायर्ड) कमांडर इन चीफ वेस्टर्न नवल कमांड और लेखक तनमय मोहन मीडिया से रूबरू हुए और अपनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में बताया। इस मौके पर गेस्ट के रूप में सुनील पाल और मॉडल पम्मी जैसी कई शख्सियत मौजूद थीं। आपको बता दें कि यहां इंडियन नेवी की टीम के भी कुछ लोग उपस्थित थे।

सबसे पहले इस बेहतरीन फिल्म को दिखाया गया जिसका कैमरा वर्क, रिसर्च वर्क देख कर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

फिल्म मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी के टाइटल के बारे में स्पष्टीकरण करते हुए फिल्म के लेखक तनमय मोहन ने कहा कि मैरीटाइम समुन्द्र से रिलेटेड ऐक्टिविटी को कहते हैं जबकि ओडिसी का मतलब गाथा होता है अर्थात यह फिल्म मुंबई की गाथा बयान करती है। लगभग 500 वर्षों के मुंबई के इतिहास को इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में समाने का प्रयास किया गया है। यह एक बेहद मनोरंजक और शिक्षाप्रद फिल्म है जिसमें मुंबई शहर की हिस्ट्री पेश की गई है।  यह फिल्म नेवी डिपार्टमेंट द्वारा प्रोमोटेड फिल्म है, उनकी ही छत्र छाया में बनी है। मुंबई के कोलाबा में जहां नेवल डॉकयार्ड है वहीं से मुंबई की हिस्ट्री शुरू होती है। जैसे मुंबई के बांद्रा इलाके को पहले सॉल्सेट आइलैंड के नाम से जाना जाता था। यह फिल्म दरअसल मुंबई की कहानी कहती है। यह लोगों के लिए बड़ी हैरान करने वाली कुछ सच्चाइयां सामने लाती है। मुंबई में अगर कोई बड़ी बिल्डिंग है तो उसके पीछे की कहानी को दिखाती है यह फिल्म।

यह फिल्म मुंबई के नाम पड़ने से लेकर यहां के विकास तक के सफ़र को बड़े बेहतरीन ढंग से पेश करती है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में जहां विजुअल इफेक्ट्स हैं वहीं तथ्यों को बड़ी गहराई और सफाई से बयां किया गया है। बीच बीच में कुछ इतिहाकारों और प्रोफेसर के अलावा नेवी से जुड़े कुछ अधिकारियों की बातें बड़ी ज्ञानवर्धक होती हैं।

फिल्म के पीआर की ज़िम्मेदारी लिड माईन्स मीडिया ने निभाई है।

Singer Hrishikesh Chury’s Hat-Trick On Saregamapa

Singer Hrishikesh Chury’s Hat-Trick On Saregamapa

The noted playback singer with hits movies such as ‘Housefull 3’ and ‘Tera Intezaar’ is back again on the popular singing reality shows ‘Saregamapa L’il Champs’. This is his third season as the Grand Jury where he will be judging wonderful little kids on the show along with other panel of jury. Since 2017 with his debut as the Grand Jury, Hrishikesh Chury has been one of the most favourite jury on the show and has become quite popular among the contestants too.

Hrishikesh recently posted a picture of him with the top 16 contestants of the show on his social media platforms where the kids look extremely enthusiastic. Saregamapa Lil Champ is aired every Saturday & Sunday on Zee Tv  where the judges are Shaan, Richa Sharma and Amaal Malik and hosted by Ravi Dubey.The show once again brings young aspiring singers on a platform where they get a chance to showcase their talent.

 

Follow  Hrishikesh Chury On  Social Media

Facebook: www.facebook.com/hrishikeshchury

Instagram: www.instagram.com/hrishikeshchury

Twitter: www.twitter.com/hrishikeshchury

Bhojpuri Film Boss Of Producer Prem Rai Shooting Nearing Completion

Bhojpuri Film Boss Of Producer Prem Rai Shooting Nearing Completion

प्रेमराय की भोजपुरी फिल्म बॉस

वे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतते हैं और उनके जन्मदिन पर सितारों का जमावड़ा होता है। बनारस के ठेठ बनारसी मूहल्ले सिगरा और सोनियां पर उनका बचपन बीता और अब वे जानेमाने फिल्मकार हैं। हम बात कर रहे हैंभोजपुरी फिल्मकार प्रेम राय की जिनकी फिल्मों को साईन करने के लिये सितारों में होड़ लगती है। प्रेम राय की छठवीं फिल्म  बॉस की शुटिंग पूर्णता के करीब है। प्रेम रॉय अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने मधुर व्यवहार के लिये भी जाने जाते हैं। उनकी फिल्म बॉस में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका है।

 

श्रेयस फिल्म्स में बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं अरविंद चौबे। आपको बतादें कि ंश्रेयस फिल्म्स के बैनर तलेही  प्रेम राय द्वारा निर्मित  भोजपुरी फिल्मेंजानेमन, हुकुमत, आशिक आवारा, आतंकवादी, सईया सुपरस्टार रुटीन से हटकर बनी फिल्म थी। अब उनकी फिल्म बॉस लोगों के सामने होगी।  फिल्म बॉस भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के निमार्ता प्रेम राय व विशाल सिंह हैं जबकि निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं और कार्यकारी निमार्ता निशांत सिंह हैं।इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता महेश मांजरेकर अभिनय कर रहे हैं। महेश मांजरेकर की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। साथ में हैं अरशिया सिंह, चांदनी सिंह, अमित शुक्ला, करण पांडे, जस्सी सिंह, संजय कोरबे, कनक पांडे, गौरव कुमार, संजय वर्मा और अन्य। इस फिल्म में चार हेलीकॉप्टर, दो क्रूज, दो चैसिंग बोट, एक जलपरी, बीस फोर व्हीलर मोटरसाइकिल और बीस लाख की फ्लाइट यूज किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर प्रेम रॉय कहते हैं उनकी यह फिल्म लीक से हटकर बन रही है और रुटीन भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। फिलहाल सबको इस फिल्म का इंतजार है। आपको बतादें कि इस फिल्म के बाद प्रेम राय तीन और फिल्म बनाने जारहे हैं जिसका नाम है बनारसी मुरब्बे, इंकलाब और भईया जी एमबीबीएस । ये फिल्में जल्द ही फ्लोर पर जायेंगी।

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes