Actress Mini Bansal will Be Seen in Krishna Abhishek’s Film, Sharmaji Lag Gayee

Actress Mini Bansal will Be Seen in Krishna Abhishek’s Film, Sharmaji Lag Gayee

एक्ट्रेस मिनी बंसल दिखेंगी कृष्णा अभिषेक की फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में।

2014 की  मिस रायगढ़ रह चुकी मिनी बंसल,अब बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल को अब एक और बड़ी फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल मिला है.  इस फिल्म का नाम है ‘शर्मा जी की लग गई’ जिसमे मिनी बंसल का एक बेहद अहम किरदार है. आपको बता दें कि इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे भी हैं. उल्लेखनीय है कि मिनी बंसल को हिंदी शोर्ट मूवी ‘ब्लाइंड विंडो’ के लिए अवार्ड भी मिल चूका है. निर्देशक मनोज शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 15 मार्च को रिलीज़ होने जा रही कॉमेडी फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में मिनी बंसल एक अलग ही अवतार में नज़र आएँगी.

 

मोडलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम मिनी बंसल ने मायानगरी में बहुत कम वक्त में बिना किसी गॉड फादर के अपनी एक पहचान कायम कर ली है. हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी ने अपना फ़िल्मी नाम मिनी बंसल रखा है. उनकी कई शोर्ट मूवीज रिलीज़ हुई हैं जिसमे उनके काम की काफी प्रशंसा हुई है. वह कई कमर्शियल ऐड में भी दिख चुकी हैं. कई रैम्प शोज़ का हिस्सा रही मिनी बंसल की फैन फोलोविंग बहुत है. रैम्प शो अवार्ड से नवाजी गई मिनी का पंजाबी म्यूजिक अलबम ‘मुंबई की छोरी’ काफी पसंद किया गया. उन्होंने ‘उड़ते परिंदे’ और ‘मेरी शान है’ जैसे आइटम गीतों पर डांस कर के उन्होंने खूब तारीफें पाई हैं.

बिना किसी गॉड फादर के मिनी ने जो सफ़र तय किया है वह प्रशंसा के योग्य है. अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर उन्होंने कृष्णा अभिषेक,जया प्रदा और गोविंदा के साथ “भगवान के लिए मुझे छोड़ दो” में अहम भूमिका निभा रही है. उन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की भी कई फिल्मो में अभिनय किया है. शेमारू म्यूजिक कम्पनी की थ्री गर्ल्स में लीड रोल प्ले करके उन्होंने अपना नाम कायम किया है. उन्हें बेस्ट अपकमिंग एक्ट्रेस का टाइफा अवार्ड भी मिला है.

अब मिनी बंसल की सारी उम्मीदें ‘शर्मा जी की लग गई’ पर टिकी हुई हैं. रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी ,वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट की फ़िल्म शर्माजी की लग गई का ट्रेलर और पोस्टर लांच हो चूका है। निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा और मेहुल कुमार इस ट्रेलर को लांच करने आये थे। मनोज शर्मा इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं। फ़िल्म १५ मार्च को रिलीज़ होगी जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी के पास है। इसका टाइटल काफी इंट्रेस्टिंग है. फिल्म को बेहतेरीन ढंग से शूट किया गया है. यह एक लाईट हार्टेड कॉमेडी है. कृष्णा अभिषेक इस फिल्म में एक अख़बार के एडिटर का रोल कर रहे हैं. इस अख़बार में शर्मा जी (ब्रिजेन्द्र काला ) एक कॉलम लिखते है. मिनी बंसल को उम्मीद है कि यह कॉमेडी फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आएगी

——Akhilesh Singh PRO

Kaanch Video Song Launched On Valentine Day

Kaanch Video Song Launched On Valentine Day

बिहारी निर्देशक व प्रेजेंटर की कांच।

प्यार और बेवफ़ाई की दास्तान काँच लॉंच

स्टेप बाई स्टेप एंड रंग क्रीएशन द्वारा निर्मित व ख़ुश म्यूज़िक – उदय भगत द्वारा प्रस्तुत विडीओ सॉंग काँच वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज़ किया गया । जाने माने निर्माता किशन खादरिया के हाथों इसे लॉंच किया गया । इस मौक़े पर गाने पर अपनी अदा बिखेरने वाले अखिलेश वर्मा अक्की , रियाना शुक्ला ,  संतोष वर्मा आदि मौजूद थे । चार मिनट 28 सेकेंड के इस विडीओ में प्यार और बेवफ़ाई का चित्रण ख़ूबसूरत अन्दाज़ में किया गया है । यही नहीं अखिलेश वर्मा और रियाना शुक्ला के कुछ अंतरंग दृश्यों का भी चित्रण इस में किया गया है । दिलचस्प बात तो यह है की इसे ख़ुद कोरियोग्राफ किया है अखिलेश वर्मा अक्की ने जबकि विडीओ डायरेक्टर हैं प्रणव आर वत्स । बिहार के  भागलपुर निवासी प्रणव वत्स इन दिनों निर्देशन के क्षेत्र में काफी व्यस्त हैं ।

सॉन्ग के प्रेज़ेंटर उदय भगत जाने माने प्रचारक हैं जिन्होंने ख़ुश म्यूज़िक के ख़ुशबू सिंह के सहयोग से इसे रिलीज़ का मार्ग तैयार किया है । काँच के गाने में अपनी आवाज़ दी है विनती ने जबकि इसे लिखा है जयबीर पंघाल ने और संगीतकार हैं दीन मोहम्मद । गाने के ख़ूबसूरत दृश्यों को कैमरे में क़ैद किया है शकील और दुर्गेश ने ।

लॉंचिंग के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रणव आर वत्स ने कहा की वेब म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ इस गाने को दर्शकों का अच्छा प्रतिवाद मिल रहा है । उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरा सोंग सुकून को रिलीज़ कर दिया जाएगा ।

——Akhilesh Singh PRO

Cryolipolysis Treatment in India- Dr. Monica Jacob

Cryolipolysis Treatment in India- Dr. Monica Jacob

In recent years, a number of modalities have become available for the noninvasive reduction of adipose tissue, including cryolipolysis, radiofrequency, low-level laser, and high-intensity focused ultrasound. Each technology employs a different mechanism of action to cause apoptosis or necrosis of the targeted adipocytes.

Among these technologies, cryolipolysis has not only been  commercially available for the  longest time, but has also been proven as one of the best techniques using controlled cooling to remove fat. The principle behind cryolipolysis exploits the premise that adipocytes are more susceptible to cooling than other skin cells. Cryolipolysis has been proven to be a very safe method for body contouring, and is accomplished with  only minimal discomfort.

 

Dr. Monica Jacob has been one of the leading practitioners of body aesthetics in India and has contributed towards hassle free and painless  aesthetic body transformation with least post procedure care. This has had a resounding impact which has encouraged more women to achieve their desired body.  With all the technology at her disposal she has had guaranteed results in her domain of work and has set the benchmark for Aesthetic Physicians.

Read more about her and the wide range of treatments on her website: http://www.bodyzwellness.com/

Gehana Vasisth Surprises Her Fans With 2 Beautiful Songs On Valentines Day

Gehana Vasisth Surprises Her Fans With 2 Beautiful Songs On Valentines Day

Gehana vasisth is an popular Bollywood actress who have done many tv shows and films… On this valentines she have Come with two beautiful song one is Manmeriye which Releases by Zee music and Second is Pal Pal which is Under Banner of Venus.

Gehana is popular known for her serial Siddhivinayak Which she plays very pivotal role. She has few films in her kitty this year one of them will come mid of this year…

 

During media interaction Gehana said ” My fans will be surprised after watching this song. Because people know me for exposing but this time I am doing content orinted character in both the music videos. And Ready to surprise my fans with my upcoming Projects.

https://youtu.be/4qtHHRx1FG0

ज़ी म्यूजिक और वीनस पर हुआ प्रसिद्ध मॉडल और एक्ट्रेस गहना वशिष्ट के  २ सांग लांच

आप को बतादें बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा गहना वशिष्ट के २ खूबसूरत सांग वेलंटाईन  डे पर लांच किये गए जिसे लोग बहुत  प्यार दे रहे हैं एक ही दिन में दर्शकों का इतना प्यार मिला  है के वीडियो पर लाखों व्यू आ चुके हैं जिसे देख कर अदाकारा गहना ने सब का धन्यवाद किया और मीडिया से बात करते हुए अपने कुछ आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया गहना ने वेलंटाईन डे पर ये भी कहा के वो अपने लिए एक लड़का ढूंढ़ रही हैं अब देखना ये होगा के उनके लायक लड़का मिल पाएगा या नहीं

गहना का पल पल सांग वीनस और मंमीरए सांग ज़ी म्यूजिक से आप सुन सकते हैं

गहना पिछले एक साल से सिद्धिविनायक सीरियल कर रही हैं २० से ज़ियादा साउथ की फिल्मे कर चुकी हैं और आपने फिल्म का रिव्यु करते हुए तो ज़रूर देखा होगा

Poster & Trailer Launch Of Movie – Ek Hakikat Ganga

Poster & Trailer Launch Of Movie – Ek Hakikat Ganga

15 Feb. 2019: Today,  Prince Movies and FlyMusic Ment India Pvt. Ltd.  launched the poster as well as trailer of their new upcoming movie “Ek Hakikat Ganga”  at The View, Andheri Mumbai. The movie is based on” Child widow”,  an ancient practice which is still being done in many backward areas of India. The film is written and directed by Ritesh bora who also acts in the movie.

Arun kumar Pandey & Mamta Shah are Producer and Co- Producer of the film respectively. Rachna Suyal (heroin) a debutant is playing the role of Ganga who is widow in the movie. And also Raza Murad is playing a crucial part in the movie.Other Actors including Gauri Shankar & Pramod Mutho are also in the movie.

    

Film will be released by Rakesh Sabharwal of  Prince Movies very soon.

आज, प्रिंस मूवीज और फ्लाईम्यूजिक मेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पोस्टर के साथ-साथ उनकी आगामी फिल्म”एक हकीकत गंगा” के ट्रेलर को द व्यू, अंधेरी मुंबई में लॉन्च किया। फिल्म “बाल विधवा” पर आधारित है, एकप्राचीन प्रथा जो अभी भी भारत के कई पिछड़े क्षेत्रों में की जा रही है। फिल्म रितेश बोरा द्वारा लिखित और निर्देशितहै, रितेश फिल्म में अभिनय भी कर रहे है।

अरुण कुमार पांडे निर्माता और ममता शाह  फिल्म के सह-निर्माता  हैं। रचना सुयाल (हीरोइन) एक नवोदितकलाकार है जो फिल्म में विधवा गंगा की भूमिका निभा रही है | रज़ा मुराद भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिकानिभा रहे हैं। गौरी शंकर और प्रमोद मुठू सहित अन्य अभिनेता भी फिल्म में हैं।

फिल्म प्रिंस मूवीज मुंबई के राकेश सभरवाल द्वारा पूरे भारत मे बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी।

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes