Rakhi Sawant Photo Goes Viral From Coming Film Kashmir Dhara 370

Rakhi Sawant Photo Goes Viral From Coming Film Kashmir Dhara 370

पाकिस्तानी झंडे को सीने से लगाए राखी सावंत का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बाद में पता चला यह फिल्म ‘कश्मीर धरा 370’ की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें हैं।

ड्रामा क्वीन राखी सांवत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह पाकिस्तान के झंडे को सीने से लगाए दिख रही हैं। राखी की यह तस्वीर फिल्म ‘कश्मीर धारा 370’ की शूटिंग के दौरान की है। राखी के इस पोस्ट के बाद उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। राखी ने पोस्ट में लिखा, ‘अपने भारत से प्यार करती हूं, लेकिन फिल्म कश्मीर धारा 370 में यह मेरा किरदार है।’

इस तस्वीर के अलावा उन्होंने कई विडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह इस फिल्म के बारे में बता रही हैं। राखी ने बताया, ‘यह फिल्म कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। मैं फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभा रही हूं।’ हमने इस फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत से बात की और पता किया कि आखिर यह फिल्म किस बारे में है और राखी के अलावा कौन-कौन से कलाकार हैं फिल्म में।

‘फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की भी अहम भूमिका है। पंकज धीर और अनीता राज पति-पत्नी के रूप में हैं, जो कश्मीर का एक मुस्लिम परिवार है, इनकी बेटी अंजली पांडे हैं। हकीकत तो यह है कि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि धारा 370 है क्या? मैं दुनिया के सामने धारा 370 की सच्चाई लाने के लिए यह फिल्म बना रहा हूं। यह फिल्म बीजेपी की है। मैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करूंगा, क्योंकि यह मुद्दा भी मोदीजी का ही है।’

With the blessings of Dr. Atul Ktishna,  dedicated to his beloved parents Late Shri K.K. Bhatnagar and Late Smt Rajavati Bhatnagar


    
‘मोदीजी इलेक्शन जीत जाएं, उसके बाद उनको यह फिल्म गिफ्ट में देंगे। फिल्म में अंजन श्रीवास्तव, मोहन कपूर और शयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी हैं। यह बहुत ही गंभीर विषय में बन रही फिल्म है। फिल्म में एक छोटा सा रोल राखी सावंत का है। राखी फिल्म में पाकिस्तानी डांसर हैं, वह कश्मीरी युवाओं को बहकाने और जिहाद की राह में भेजने का काम करती हैं। राखी आइटम सॉन्ग करके युवाओं को नूर और हूर की जन्नत दिखाने का काम करती हैं। बाद में वही युवा हमारे फौजी पर हमला करते हैं।’
‘हमारी फिल्म में 1947 से लेकर 2019 तक का एक सफर है। फिल्म में पुलवामा टेरर अटैक भी दिखाया जाएगा। हमारी फिल्म में मोदीजी भी दिखाई देंगे वह भी असली वाले। मोदीजी का कोई रोल नहीं कर रहा, हम उनके रियल फुटेज और इंटरव्यू को इस्तेमाल करेंगे। फिल्म में अनुपम खेर के भाई राजू खेर भी हैं। हम इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे। फिल्म में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कोई रोल नहीं है, लेकिन जवाहर लाल नेहरू और कश्मीर के राजा हरिजी के असली फुटेज इस्तेमाल किए जाएंगे।’

Subharti Films Media Pvt. Ltd & Jayas Films Presents Producer Bhanwar Singh Pundir, Ms. Avani Kamal and Rakesh Sawant Movie (KASHMIR DHARA 370) a love story between a Kashmiri Muslim Girl and a Kashmiri Hindu Pandit Boy.

Produced by Ms. Avani Kamal, Managed & organized by Bhanwar Singh Pundir.

The Film Stars  HITEN TEJWANI,  MANOJ JOSHI,   RAJ ZUTSHI,  ZAREENA WAHAB,  PANKAJ DHEER,  ANITA RAJ,  MOHAN KAPOOR,  SUJATA MEHTA,  ANJAN SRIVASTAV,  BHANWAR SINGH PUNDIR,  SHABAZ KHAN,  BRIJ GOPAL,  MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT.  INTRODUCING 3 NEW TALENTS ANJALI PANDEY,  TANVI TONDON AND AADITA JAIN.

Article Courtsey

https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/interviews/we-will-gift-rakhi-sawant-hiten-tejwani-starer-film-kashmir-dhara-370-to-pm-narendra-modi-says-dirctor-rakesh-sawant/articleshow/69250267.cms

Actress Nidhi Jha’s New Look Gets Viral

Actress Nidhi Jha’s New Look Gets Viral

निधि झा का नया लुक हुआ वायरल

करोड़ो दिलों की धड़कन लूलिया गर्ल निधि झा ने पिछले दिनों देसी लुक में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की हैं। वेस्टर्न लुक में हमेशा नजर आने वाली निधि झा ने टिपिकल इंडियन साड़ी लुक में गजब का कयामत ढाते हुए नजर आईं हैं। उनका यह गेटअप काफी वायरल हुआ है। उनके फैन्स के लिए सरप्राइज पैक्ड है। इस गाने की शूटिंग उन्होंने मुंबई के फ़्यूचर स्टूडियो के महंगे लोकेशन पर किया है। जाने माने डांस मास्टर रामदेवन के निर्देशन में निधि ने जमकर ठुमके लगाए हैं।

  

इस म्यूजिक वीडियो में निधि झा के साथ ताल से ताल मिलाने वाले नायक समीर हैं। जिन्होंने खुद अपने मधुर स्वर में इस गीत को गाया है। वे इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता भी हैं। जिसके निर्देशन धीरू यादव हैं। इस गाने को कंपोज किया है दिलीप दिवाना ने, जबकि गीत भरत चौहान ने लिखा है। म्युजिक वीडियो के कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं। उल्लेखनीय है कि एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार अभिनय व नृत्य का जलवा बिखेर चुकी निधि ने काफी अर्से बाद पवन सिंह के साथ ब्लॉक बस्टर फिल्म क्रेक फाईटर में हसीना के रूप में एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं।

Producer Prem Raai Bags Prestigious Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2019

Producer Prem Raai Bags Prestigious Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2019

दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड दिया गया प्रेम राय को

भारतीय जनता पार्टी वर्सोवा मुंबई की ऍम.एल.ए.डॉ भारती लवेकर के हाथो भोजपुरी फिल्म निर्माता प्रेम राय को आज मुंबई के अँधेरी के लोखंडवाला में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड दिया गया ! इस औसर पर फिल्म जगत के नामी सितारे और पायलट बाबा मौजूद थे ! आप को बता दू की प्रेम राय भोजपुरी में आधा दर्जन फिल्मो का निर्मार्ण कर चुके है !

 

जैसे जानेमन,हुकूमत,आशिक़ आवारा,आतंकवादी,सईया सुपर स्टार आदि है ! पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ” बॉस” की शूटिंग पूरी हो चुकी है जो जल्द प्रदर्शित होने वाली है ! इन सभी फिल्मो का निर्मार्ण श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले किया गया है ! दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड मिलने पर प्रेम राय को बहुत – बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !

ON THE RAMP NEVER ENDING SHOW Hindi Film Releasing Soon

ON THE RAMP NEVER ENDING SHOW Hindi Film  Releasing Soon

The release of Hindi Feature Film, ‘ON THE RAMP, NEVER ENDING SHOW ‘, will be finalised soon, the main protagonist is being played by Ranvir Shorey, he is a top fashion designer who gives up a lucrative career abroad to return to India to showcase Indian ethnic creations on the global stage, he is ably supported by his lady love Kriti and seven upcoming Indian fashion models, how he achieves his goals forms the crux of the story. The film is presented by Manoj Sharma of Gabriel Motion Pictures.

     

Made under the banners of RMoviekraft & UB Films Entertainment, by Producers Rajeev Bhatia & Nitin Arora and Co-produced by S.R. Agarwal, melodious music is by Raaj Aashoo, Toshi Shaarib & Rahul Bhatt, the music is being released by ‘T’ Series. The film has been directed by Imran Khalid.

A.J. Digital Entertainment is releasing the film all over India.

Follow Us On

https://twitter.com/gabriel_picture/

https://www.instagram.com/ontheramp_film/

https://www.facebook.com/ontherampneverendingshow.hindifilm/

Chaturnaath All India Releasing On 24th May 2019

Chaturnaath All India Releasing On 24th May 2019

Chaturnath, the  protagonist in  the movie, is an ordinary man with a strong  desire to fight corruption in society. To fulfill it, he goes to the length of faking it as a lawyer himself! But that is not all. There is a secret power awaiting to help him in his motive and that lies in his  Lawyer’s  uniform. As he wears the magical black suit, the ordinary Chaturnath turns into this invincible & courageous lawyer that is a master of eloquence,  passion &  wisdom! Thus he is able help the poor & deprived get their due  justice.

   

Artist  Onkardas manikpuri  Natha First time In there Different Role , Nira  , Akhilesh gaur , Arvind Agarwal ,Rajesh Morya ,Hariom , Desh deepak mishra, Chandra praksh , Amit mishra , Kanchan , Heer, Arti,Lalan lahari, Ashish agarwal, Sidharth trypathi ,Mahima Tiwari , Ashutosh Devedi , Janardan pandey, Sandeep Yadav,,Antaricha, Bhagat, Sachidanand Vikash Tripathy Anang Tripathy,   Produce Arvind Agarwal. Aur director Swadesh  Music Singh Brothers & DJ Bharali , Lyrics Pt kiran mishra , S R bharti , Niranjan,   Camera Pappu K Shetty.

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes