Now the newcomers who are stepping down in Bollywood are entering after training in acting, dance and action. Now another new actress, Aashirya Kumari, is going to start her career in Hindi films, who is taking action training for her debut film.
Yes, Aashirya Kumari, who is from Begusarai of Bihar, though had come to Mumbai to do a fashion designing course, but she is currently busy in modeling and acting. She won the tilte of Miss India Populer and Miss India Bihar.
Now Aashirya Kumari is playing lead role in next Bollywood movie of Utopia Studios of Producer Ajay Kanaujia. This movie is directed by Navneet Kaushik and Director of Action is Mahmood Bakshi. In this thriller movie, Aashirya Kumari will be appear in the Lead role.
Aashirya Kumari, who has a passion for acting since childhood, has considered Madhubala, Rekha, Divya Bharati and Katrina Kaif as her favorite actresses. Aashirya Kumari love the action films, perhaps that is why she also wants to do an action film. Although his first film, whose title has not yet been decided yet, will have some action, but she also want to do a total action movie.
Talking about her untitled movie, Aashirya Kumari says, “It is the story of some friends to an adventures trip. Navneet Kaushik, who has directed several films, is directing it, which will also have 5 lovely songs. This Thriller and Adventures Movie also has animation, visual effects and suspense. In a way, you can call this movie a science fiction. ”
She further says that Ajay Kanaujia, who distributes many films like “The Past”, is producing this film. ”I am sure that Ajay ji, who has worked as a distributor in the industry for years, will make this film very well and will release it. ”
Aashirya Kumari, who has been selected in the film through the audition, says that her parents wanted her to become a doctor. But I was interested in acting and modeling, so I had clearly told my mother that I will go to Mumbai and complete my dream. First of all, I had come to do a fashion designing course, but then I became interested in acting. ”
Referring to her biggest dream in Bollywood, she says, “I want to do a film with Amitabh Bachchan. This is my dream, sharing the screen with his will be a matter of great pride for me and will learn a lot from him. ”
Aashirya Kumari wants to do music videos too and wants to work in the web series. The only condition is that the story should be good.
Aashirya Kumari, who plays the role of an adventurous girl in the next Bollywood movie of Utopia Studios, is currently learning the action from Mahmood Bakshi’s action-academy ‘Akbar Bakshi Action School’. She says, “I am learning kick boxing in connection with the preparation of my character in the Ajay Kanojia’s film. In this film, I have to shoot some dangerous action sequences and I want to keep myself ready physically and mentally. ”
How important is luck to career success in the industry? In response to this question, Aashirya Kumari says, “Look, I believe that even in the industry, Luck also works, but luck also gives support to hard workers and talent holders. It is very important for you to have faith in you and patience for success. ”
This is the period of biopic films these days in Bollywood, who is the celebrity’s life she wants to live on the screen? “I want to do a biopic on Mother Teresa,” says Aashirya Kumari. ‘If ever I got an opportunity, I would be very happy to present her life on the screen. ”
यूटोपिया स्टूडियो की नेक्स्ट बॉलीवुड मूवी से अपना सफ़र शुरू करेंगी आशिरया कुमारी
बॉलीवुड में अब जो नए कलाकार भी कदम रख रहे हैं वे एक्टिंग, डांस और एक्शन की बाकायदा ट्रेनिंग लेने के बाद एंट्री कर रहे हैं. हिंदी फिल्मो में अब एक और नई अभिनेत्री आशिरया कुमारी अपनी शुरुआत करने जा रही हैं जो अपनी पहली फिल्म के लिए एक्शन की ट्रेनिंग ले रही हैं.
जी हाँ, बिहार के बेगुसराय से सम्बन्ध रखने वाली आशिरया कुमारी हालाँकि मुंबई फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई थीं मगर फिलहाल वह मॉडलिंग और एक्टिंग करने में व्यस्त हैं.
मिस इंडिया पोपुलर और मिस इंडिया बिहार का खिताब हासिल करने वाली आशिरया कुमारी ने मिस इंडिया के कांटेस्ट में अपने घर वालों को बिना बताये पार्टिसिपेट किया था. बाद में उनके पिता ने मुंबई आने की उन्हें परमिशन दी.
अब आशिरया कुमारी प्रोड्यूसर अजय कनौजिया के यूटोपिया स्टूडियो की नेक्स्ट बॉलीवुड मूवी में लीड रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर नवनीत कौशिक और एक्शन डायरेक्टर महमूद बख्शी हैं. इस थ्रिलर मूवी में आशिरया कुमारी लीड रोल में दिखेंगी.
बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली आशिरया कुमारी मधुबाला, रेखा, दिव्या भारती और कटरीना कैफ को अपनी फेवरिट एक्ट्रेस मानती रही हैं. आशिरया कुमारी को एक्शन फिल्मे बेहद पसंद हैं शायद इसी लिए वह कोई एक्शन फिल्म करना भी चाहती हैं. हालाँकि उनकी पहली फिल्म, जिसका नाम अब तक तय नहीं किया गया है, उसमे भी उनका एक्शन होगा, मगर वह पूरी तरह एक एक्शन मूवी भी करने की इच्छा रखती हैं.
आशिरया कुमारी अपनी इस अनटाइटल्ड मूवी के बारे में बात करते हुए कहती हैं ”यह कुछ दोस्तों के एक एडवेंचर्स ट्रिप की कहानी है. कई फिल्मे डायरेक्ट कर चुके नवनीत कौशिक इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमे 5 प्यारे से गाने भी होंगे. इस थ्रिलर और एडवेंचर्स मूवी में एनीमेशन, विजुअल इफेक्टस और सस्पेंस भी होगा. एक तरह से आप इस फिल्म को साइंस फिक्शन कह सकते हैं.”
वह आगे कहती हैं ”द पास्ट’ जैसी कई फिल्मे डिस्ट्रीब्यूट कर चुके अजय कनौजिया इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि इंडस्ट्री में इतने साल बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम कर चुके अजय जी इस फिल्म को बखूबी बनायेंगे और रिलीज़ करेंगे.”
ऑडिशन के ज़रिये इस फिल्म में सेलेक्ट हुई आशिरया कुमारी कहती हैं कि घरवाले तो चाहते थे कि डॉक्टर बनूं. लेकिन मुझे एक्टिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी थी, इसलिए मैंने मम्मी को साफ़ कह दिया था कि मैं मुंबई जाउंगी और अपने सपने को पूरा करुँगी. सबसे पहले मुंबई मैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई थी, लेकिन फिर मुझे एक्टिंग ही इंटरेस्ट पैदा हो गया.”
बॉलीवुड में अपने सबसे बड़े ख्वाब का ज़िक्र करते हुए कहती हैं ”मैं अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म करना चाहती हूँ. यह एक मेरा सपना है उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात होगी और उनसे बहुत कुछ सीख भी सकूंगी.”
आशिरया कुमारी म्यूजिक विडियो भी करना चाहती हैं और वेब सिरीज़ में भी काम करने की ख्वाहिश रखती हैं शर्त यह है कि कहानी अच्छी होनी चाहिए.
यूटोपिया स्टूडियो की नेक्स्ट बॉलीवुड मूवी में एक एडवेंचर्स लड़की की भूमिका निभा रही आशिरया कुमारी फिलहाल महमूद बख्शी के ही एक्शन अकेडमी ‘अकबर बख्शी एक्शन स्कुल’ से एक्शन सीख रही हैं. वह कहती हैं ”मैं अजय कनौजिया की फिल्म में अपने किरदार की तयारी के सिलसिले में किक बॉक्सिंग सीख रही हूँ. इस फिल्म में मुझे कुछ खतरनाक एक्शन सीक्वेंस भी शूट करने हैं और मैं फीजिकली और मेंटली दोनों तरह से खुद को तैयार रखना चाहती हूँ.”
क्या फिल्म इंडस्ट्री में लक चलता है? इस सवाल के जवाब में आशिरया कुमारी कहती हैं ”देखिये मेरा मानना यह है कि इंडस्ट्री में लक भी काम करता है लेकिन किस्मत भी हार्ड वर्क और टैलेंट रखने वालों का साथ देती है. कामयाबी के लिए आपको अपने आप पर विश्वास और पेशेंस होना बहुत ज़रूरी होता है.”
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मो का दौर है वह किन बड़ी हस्ती की जिंदगी को परदे पर जीना चाहती हैं? आशिरया कुमारी कहती हैं ”मैं मदर टेरेसा की बायोपिक करना चाहती हूँ. अगर कभी मुझे मौका मिला तो मुझे बड़ी ख़ुशी होगी उनकी जिंदगी को स्क्रीन पर पेश करने में.”
WOW MAHASA 2019 …was Organised by the WOW LADY Shobhaa Arya on 8th May 2019 at At The club, DN NAGAR ANDHERI WEST, MUMBAI. FROM 9 AM TO 6M
This Wow Mhahsa is WOW MENTAL HEALTH AND ALTERNATE HEALING SUMMIT AND AWARDS.
THIS EVENT WAS ATTENDED BY THE TOP FEW DOCTORS ,CELEBRITRIES AND ALTERNATE HEALING EXPERTS IN VARIOUS FEILDS .
THE CELEBRITIES WHO GRACED THIS OCAASION WERE SANDIP SOPARRKAR ,ANJALI MUKHERJEE, JUUHI BABBAR SONII,KAVITA KAPOOR,AMRITA RAICHAND ,LAXMI NARAYAN TRIPATHI,DR.SONIA TEKCHANDANI,LARRA SHAH,MICKEY MEHTA, and a few others .
There were wellness speakers present feom PAN INDIA like MV PRIYANK from Delhi
Dr monika Singh from dehradhun
Ms.Biindu Khuraana from mumbai
Dr anju sharma from delhi and mrs rinku rane from mumbai .
Wow mhahsa rocked the event with its 2 panel discussions
First on Alternate healing where theoderator was TERRY MANCHANDA and second on MENTAL HEAlth where the moderator was Dr anu mehta .
Wow mhahsa 2019 is planned to bring tbis awareness on mental health to bollywood soon within next few mnths so v can spread this as much as possible .
With the huge and grand successs of this event Shobhaa Arya the organisor of wow is going to expand and spread her wings to bollywood soon .
Songs can be very powerful. And when it comes to Bollywood, the Hindi gaano ka tadka, mixed with inspiring lyrics and some peppy beats, can lift your spirits and raise your hope even when everything seems lost.
Over the years we’ve found some very inspiring pieces of music from some of our most renowned B-town composers and so, here are makers of Yeh Hai India released title track from the movie. The song Yeh Hai India (Title Track) from the film Yeh Hai India released. Yeh Hai India (Title Track) is picturized on Gavie Chahal and Deana Uppal. The lyrics of Yeh Hai India are by Tapesh R Panwar. It has been sung by Shahid Mallya and Tapesh R Panwar. The music has been composed by Tapesh R Panwar. The film is going to release on 24th May 2019.
रवि किशन – खेसारीलाल यादव समेत तमाम फिल्मी सितारों ने दी पीआरओ संजय भूषण पटियाला को सगाई की बधाई
पटना में बौद्ध और हिंदू रीति के अनुसार हुई सगाई, अभिनेता कृष्ण कुमार रहे मौजूद
नवंबर 2019 में होगी संजय भूषण पटियाला की शादी
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के डायनेमिक पीआरओ संजय भूषण पटियाला की सगाई राजधानी पटना के एग्जीवीशन रोड स्थित होटल रिपब्लिक में एक भव्य समारोह के दौरान बिभा कुमारी के साथ संपन्न हो गई। इस मौके पर मेगा स्टार रवि किशन, सुपर स्टार खेसारीलाल यादव समेत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकार और निर्माता – निर्देशकों ने संजय को सगाई के लिए फोन कर ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी। हालांकि, इन दिनों चुनाव का समय है। ऐसे में रवि किशन समेत कई भोजपुरिया कलाकार चुनाव में व्यस्तता की वजह से सगाई समारोह में शामिल नहीं हो सके, लेकिन सबों ने शादी में शामिल होने का वादा किया। संजय की शादी इसी साल नवंबर महीने में होगी। वहीं, अभिनेता कृष्ण कुमार सगाई में शामिल होकर संजय को शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि मंगलवार की शाम संजय भूषण पटियाला की सगाई पहले बौद्ध और उसके बाद हिंदू रीति से हुई। इस दौरान उनकी फैमली के साथ – साथ पीआरओ रंजन सिन्हा, सर्वेश कश्यप, डिस्ट्रीब्यूटर शशि सिंह, संजय लालटेन व अन्य पारिवारिक मित्रों ने भी उन्हें वैवाहिक जीवन की पहली सीढ़ी चढ़ने पर बधाई दी और उनके लिए मंगल कामनाएं की। इस दौरान डांस फ्लोर पर भी खूब धमाल देखने को मिला। सबों ने मिलकर संजय की सगाई को बेहद खास और यादगार बना दिया।
आपको बता दें कि इलाहाबाद से आने वाले संजय भूषण पटियाला भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद पीआरओ हैं। इन्होंने अब तक इंडस्ट्री लगभग 250 से भी अधिक फिल्मों के लिए पीआर का काम किया है और इन दिनों कई फिल्में इनके हाथ हैं। इसके अलावा संजय रवी किशन ,खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू, अरविंद अकेला कल्लू, यश कुमार, राजकुमार आर पांडेय, रानी चटर्जी, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, काजल यादव, प्रियंका पंडित, गुंजन पंत ,निशा दूबे ,अजय दिषित ,रवी य़ादव , विनोद य़ादव , विजय गुप्ता ,मानमोहान मिश्रा , अमरिश सिंह , जैसे सेलिब्रिटी के पसर्नल पीआरओ भी हैंmkj,nnjl;,,,,,,,,,
The DadaSaheb Phalke Film Foundation Awards 2019″ is scheduled to be held on 11 May 2019 at mahad ground, Andheri-west, Mumbai. Dadasaheb Phalke film foundation award is one of the most prestigious awards in Indian cinema and is the highest official recognition for film personalities in the country.
In previous year, Bollywood Badshah Shah Rukh Khan, Priyanka Chopra, Ashwarya Rai Bachchan, Tiger Shroff, Rajkumar Rao, Sherman Joshi, Shreyash Talpade, comedian Bharati Singh, Krishna and Sudhesh, Television artist Karanveer Bohra, Ravi Dubey etc had bagged the prestigious Dadasaheb Phalke film foundations awards for their outstanding contribution to the entertainment industry.
Dadasaheb Phalke –The father of Indian cinema who had brought revolution to the Indian film industry. The film fraternity owes its evolution and success to the great Dadasaheb Phalke. To commemorate his valuable services to film industry, Dadasaheb Phalke foundation under chairmanship Mr.Ashfaque Khopekar,Sr.vice president Mr. Babubhai Thiba, General Secretary Dr. Abdul Rahman Vanoo. presents Dadasaheb Phalke film foundation awards to felicitate to various individuals from the entertainment industry for their outstanding contribution to the growth and development of Indian cinema. The main aim of these awards is to honor artist, technician for their contribution toward the industry. Dadasaheb Phalke film foundation awards is the only awards supported by Federation of western India Cine employees (FWIC) and Ddadasaheb Phalke Family.
show is executed by Dadasaheb Phalke Film Foundation presented by hind Foundation These are the only awards which felicitate the technicians and is nominated and voted by 27 prominent film association across the country.
The Dadasaheb Phalke film foundation awards 2019 is organized by the Afreen Khopekar and Hannan Fahad they have worked in the entertainment and media space, creating content for multiple media platforms like film, television, internet etc.
11 मई को होगा दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2019 का आयोजन
दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2019 का आयोजन 11 मई 2019 को मुंबई के अंधेरी-पश्चिम स्थित म्हाडा ग्राउंड में होने वाला है। दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार भारतीय सिनेमा में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है और देश में फिल्म हस्तियों के लिए सर्वोच्च आधिकारिक मान्यता है।
पिछले साल शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, टाइगर श्रॉफ, राजकुमार राव, शर्मन जोशी, श्रेयश तलपड़े, कॉमेडियन भरत सिंह, कृष्णा और सुदेश, टेलीविजन कलाकार करणवीर बोहरा, रवि दुबे आदि को प्रतिष्ठित दादासाहब फाल्के अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।
भारतीय सिनेमा के पिता कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के ने जिन्होंने फिल्म उद्योग में क्रांति ला दी थी। फिल्म बिरादरी ने अपने विकास और सफलता का श्रेय महान दादासाहेब फाल्के को दिया है। उनकी मूल्यवान सेवाओं की सराहना करने के लिए, दादा साहब फाल्के फाउंडेशन के चेयरमैन अशफाक खोपेकर, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट बाबूभाई थीबा, महासचिव डॉ अब्दुल रहमान वनू द्वारा दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मनोरंजन उद्योग से विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य कलाकार व तकनीशियन को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना है।
दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार एकमात्र पुरस्कार है, जिसे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफ डब्ल्यू आई सी) और दादासाहेब फाल्के परिवार का समर्थन प्राप्त है।
दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड शो हिन्द फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत किया जाता है और देश भर में 27 प्रमुख फिल्म एसोसिएशन द्वारा नामित और वोट किए जाते हैं।
दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड्स 2019 का आयोजन आफरीन खोपेकर और हन्नान फहद द्वारा किया जाएगा, जोकि मनोरंजन और मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फिल्म, टेलीविजन, इंटरनेट आदि के लिए कंटेंट तैयार करते हैं।