3 Year Old Aakruti Mishra’s Amazing Talent

3 Year Old Aakruti Mishra’s Amazing Talent

3 वर्षीय आकृति मिश्रा के अद्भुत हुनर का जलवा ।

कहा जाता है कि हुनर और प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। इस कहावत की ताजा मिसाल हैं महज तीन साल की आकृति मिश्रा जो एक बेहतरीन कलाकार हैं। इस उम्र में वह को डांस करती हैं हैरत की बात है। जल्द ही यह बच्ची चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में काम करती भी नजर आएंगी। आज सोशल मीडिया का ज़माना है ऐसे में आकृति मिश्रा का टैलेंट छुप नहीं सकता। उन्होंने केवल 3 साल की उम्र में जो अपनी प्रतिभा दिखाई है उसे देखकर लोग अपने दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं।

 

उनका आत्मविशवास उनके चेहरे और उनके अंदाज में झलकता है। हम इस प्रतिभाशाली बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जो दूसरे छोटे बच्चों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत हैं।

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes