Dr. BRC’s Landmark Book GREEN GOLD: THE NEEM FARMACY Released At Siri Fort Auditorium

Dr. BRC’s Landmark Book  GREEN GOLD: THE NEEM FARMACY  Released At Siri Fort Auditorium

New Delhi, July 23, 2025 — In a momentous event held at the Siri Fort Auditorium, New Delhi, on July 23, 2025, Dr. BRC Clinic@Home – India’s extensive network of over 500 clinics – joined forces with the India Book of Records and the Vietnam Book of Records to commemorate the birth anniversaries of national icons Chandra Shekhar Azad and Bal Gangadhar Tilak. The program served as a tribute to visionary ideals and progressive health innovation, bringing together thought leaders from India and Vietnam.

The highlight of the occasion was the official release of “Green Gold: The Neem Farmacy,” a groundbreaking book authored by Dr. Biswaroop Roy Chowdhury (Dr. BRC). In his address, Dr. BRC emphasized the immense potential of Neem, describing it as “the safest, fastest and the most evidence-based medicine in the world.” The launch was further marked by the convocation of 1,000 graduates from the first batch of the certified Neem Therapy Practitioner’s Course – an unprecedented milestone in integrative medicine education.

The book was formally launched by the chief guest Shri Bhagirath Choudhary, Minister of State in the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India. His presence lent official recognition and encouragement to the holistic health movement, and he inspired the audience with a message that celebrated resilience, sustainable innovation, and the intersection of traditional knowledge with modern wellness.

The event was honoured by the presence of distinguished international guests, including Prof. Chu Bảo Quế, Chairman of the Policy and Development Consultative Council of the Vietnam Federation of UNESCO Associations (VFUA); Mr. Trương Quang Hải, Director of the Department of Culture, Sports and Tourism, Bac Ninh Province, Vietnam; and Dr. Nguyen Hoang Anh (Julia), Vice-Chairwoman of the Vietnam Records Organization and General Secretary of WorldKings – each of whom helped foster cross-border support for cultural and therapeutic advancements.

Mrs. Neerja Roy Chowdhury, Managing Editor of the India Book of Records, attended the event and conferred the prestigious Heritage Heroes Award upon Mr. Trương Quang Hải for his exemplary efforts in preserving cultural heritage and inspiring communities in Bac Giang Province, Vietnam.

The launch of “Green Gold: The Neem Farmacy” stands as a beacon of alternative medicine, scientific rigor, and global collaboration, reinforcing Neem’s relevance in contemporary healthcare and community transformation.

https://www.facebook.com/share/v/1CAapoo1of/

Dr. BRC’s Landmark Book  GREEN GOLD: THE NEEM FARMACY  Released At Siri Fort Auditorium

करोड़ों मैथिल भाषियों के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं अनिल कुमार झा ,लगभग 5000 युवाओं को दे चुकें हैं रोजगार

करोड़ों मैथिल भाषियों के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं अनिल कुमार झा ,लगभग 5000 युवाओं को दे चुकें हैं रोजगार

भारत के प्रत्येक बड़े शहरों में मैथिलि बोलने वालों का अपने भाषा और संस्कृति को लेकर वर्चस्व है।  मधुबनी पेंटिंग, मखाना उत्पादन और अद्भुत अतिथि सत्कार परम्परा के बाद इन दिनों देश भर में अनिल कुमार झा की खूब चर्चा हो रही है। लगभग ४५०० -५००० हजार युवाओं को  रोजगार से जोड़ने वाले अनिल कुमार कुमार झा करोड़ों मैथिलभाषियों के प्रेरणास्रोत के रूप में जाने जाते हैं।

दरभंगा जिला के एक छोटे से गांव अमीठी से निकल कर देश के सफल बिजनेश मेन के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले अनिल कुमार झा का एक लक्ष्य मिथलांचल के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ना है। अनिल कुमार झा लगभग ३० वर्ष पहले दरभंगा से निकल के दिल्ली की ओर रुख किया और अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के वदौलत आज एक सफल बिज़नेस मैन के रूप में देश भर में विख्यात हैं। करियर में अपने आप को स्थापित करने के बाद अपने मातृ भाषा मैथिलि और मिथिला संस्कृति से विशेष लगाव होने के कारण क्षेत्र व मिथिलाभाषियों के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यों में अपना जीवन लगा दिया।

गौरतलब है की मैथिलि भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के संबैधानिक लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए , जिस से देश भर में काफी सुर्खियां बटोरी।  तब से लेकर आज तक मैथिल उत्थान के अलावा सरकारी व गैर सरकारी संस्थान को भी आर्थिक सहयोग करते आ रहे हैं।

इसके साथ ग्रामीण स्तर पर कई बेसहारा विधवाओं को सम्पूर्ण भरण पोषण करते आ रहे हैं। बिहार में बाढ़ त्रासदी के दौरान इनके द्वारा राहत कार्य आज भी याद करने योग्य है।  मैथिल बहुल इलाकों में रोजगार कैंप लगा कर व घर घर जा कर रोजगार का अलख जगाने लगे। अब तक लगभग ४५०० से ५००० से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ चुकें हैं।

अटल बिहारी इंटरनेशनल ब्रॉदरहुड के सदस्य रह चुके झा जी विश्व मैथिल संघ के संयोजक रहते हुए और अखिल भारतीय मैथिल संघ के सचिव के साथ बतौर सदस्य मिथिला मिथिलांचल वासियों को दिन रात आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर हैं।  मिथिला के अलग अलग संस्थाओं को उनके अच्छे कार्यों के लिए शारीरिक एवं आर्थिक मदद करते रहते हैं। आज लाखों मैथिलि भाषी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत्र बन चुके अनिल कुमार झा किसी परिचय के मोहताज नहीं है।.

करोड़ों मैथिल भाषियों के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं अनिल कुमार झा ,लगभग 5000 युवाओं को दे चुकें हैं रोजगार

निर्देशक अभिषेक दूबे और निर्माता गया कुमार की भोजपुरी फ़िल्म ‘वीर वधू’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू

निर्देशक अभिषेक दूबे और निर्माता गया कुमार की भोजपुरी फ़िल्म ‘वीर वधू’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू

निभा फिल्म्स मगध बिहार एवं शिवोहम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तले भव्य पैमाने पर बन रही फ़िल्म ‘वीर वधू’ का भव्य मुहुर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में। जी हाँ! कुशल निर्देशक अभिषेक दूबे के निर्देशन में बन रही पारिवारिक और सामाजिक भोजपुरी फ़िल्म ‘वीर वधू’ का निर्माण फ़िल्म निर्माता गया कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म का शुभ मुहूर्त सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजा अर्चना करके संपन्न किया गया। तदोपरांत गणपति बप्पा मोरया और हर हर महादेव के जयकर के साथ फिल्म की शूटिंग का पहला टेक लिया गया।

फिल्म के मुहूर्त के समय की पूजा में दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, फ़िल्म स्टार राघव पांडेय, बहुत सारे हिट गानों से लाखों करोड़ों दिलों पर राज कर रहे सिंगर व अभिनेता सौरव सम्राट, करोड़ों दिलों की धड़कन चांदनी सिंह, बिहार की लाडली बेटी राखी मिश्रा, फिल्म के निर्माता गया कुमार और निर्देशक अभिषेक दूबे सहित फिल्म की पूरी यूनिट ने श्रद्धा भक्ति से शामिल थे। इस शुभ अवसर पर फिल्म की पूरी टीम ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

गौरतलब है कि पावर स्टार पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म ‘पवन की चांदनी’ का निर्माण करने के बाद एक बार फिर बतौर निर्माता गया कुमार भोजपुरी फिल्म ‘वर वधू’ का निर्माण भव्य पैमाने पर कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर कुशल निर्देशन अभिषेक दूबे संभाल रहे हैं। कई हिट फिल्मों के लेखक धर्मेंद्र सिंह ने इस फिल्म की कथा पटकथा व संवाद बहुत ही जानदार लिखा है। इस फिल्म का गीत-संगीत भी बहुत ही मधुर और कारण पूरी बनाया गया है।

सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनाई जा रही इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों की जाएगी। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार चाँदनी सिंह, राघव पांडेय, राखी मिश्रा, सौरभ सम्राट, संजय पांडेय, महेश आचार्य, संदीप यादव, कमलेश कुमार गौतम, संतोष कुमार, बबिता सिंह आदि हैं। फ़िल्म के लेखक धर्मेन्द्र सिंह और डीओपी सत्य प्रकाश हैं। संगीतकार रत्नेश सिंह, गीतकार छोटू यादव (सुरजीत) हैं। डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, प्रोडक्शन कंट्रोलर जुबैर शाह, प्रोडक्शन मैनेजर सोनू यादव, स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, मेकअप मोहन मिश्रा, देव शर्मा, हेयर ड्रेसर वर्षा जायसवाल, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं ।

चांदनी सिंह, राघव पांडेय, सौरभ सम्राट, संजय पांडेय की फ़िल्म ‘वीर वधू’ की शूटिंग शुरू वाराणसी में

यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे l

यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे l

दिल्ली, ललित शांडिल्य : पूरे सावन में लाखों तीर्थ यात्री, गंगाजल को अपने कंधे पर उठाकर भोलेनाथ को चढ़ाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा करते हैं l सरकार और प्रशासन ने भी इन कावड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं l

पर आज हम आपको, उस समाज सेवक के बारे में बता रहे हैं – जिनकी सेवा देखकर अच्छे-अच्छे विधयाक या मंत्री भी शरमा जाते है l

दीपक सारस्वत, फिल्मी जगत से होने के बावजूद भी कई सालों से समाज में अपनी सेवा करते हुए जगमगा रहे हैं l सारस्वत, पीड़ित और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए पूरी तरह समर्पित है l

इस सावन 2025 में, दीपक सारस्वत ने कुछ ऐसा कर दिखाया, कि लोग सोशल मीडिया पर उनके तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं l

दीपक ने ‘कावड़ आपातकालीन सेवा कैम्प’ हरिद्वार के कावड़ मार्ग पर लगाया है, जहाँ रोज़ हज़ारों कावड़ यात्री गुजर रहे हैं l

इस कैम्प क़े अंदर, कावड़ यात्रियों की खाने-पीने की दूध की एवं जूस की सुविधा का ध्यान रखा गया है l साथ ही, थके-हारे कावड़ यात्रियों के लिए विश्राम करने की सुविधा दी गई है l उल्टी, दस्त, दर्द एवं कई प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी भी उपलब्ध कराई हैं l

दीपक सारस्वत खुद, वहां सुबह से शाम तक खड़े हुए लोगों के पैरों में पट्टी बांध रहे हैं, बिना रुके लोगों की यह सेवा करते देख, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे l

यूं तो दीपक सारस्वत, एक जाने वाले चेहरे हैं, सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं l इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख ( @imdeepaksaraswat)और फेसबुक पर करीब एक मिलियन लोग उन्हें अनुसरण करते हैं l

गौरतलब है, कि सावन के माह में लाखों शिव भक्त अपने ईष्ट महादेव को खुश करने के लिए कंधे पर कावड़ उठाकर चलते हैं, दीपक सारस्वत कावड़ तो नहीं लाते,  लेकिन भक्तों की सेवा करना अपना धर्म समझते हैं l

यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उसे मसीहा कहते, इस सावन Deepak Saraswat के कारनामों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे l

तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर की ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर की ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर बैनर के तले भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और सुपर स्टार अंशुमान सिंह अभिनीत फिल्म ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि मोस्ट टैलेंटेड लेडीज डायरेक्टर चेतना पाठक के कुशल निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘भुतहा बरगद’ की शूटिंग शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में फ़िल्म की शुरुआत भक्ति भाव के साथ भव्य मुहूर्त पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शिवजी की आराधना व रुद्राभिषेक किया तथा श्रद्धा भाव से पूजा, अर्चना, आरती की गई। फ़िल्म के प्रोड्यूसर हरीश तिवारी के हाथों नारियल तोड़कर फ़िल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न किया गया, तदोपरांत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई।

गौरतलब है कि फिल्म के शुभ मुहूर्त और शूटिंग के पहले सोशल मीडिया पर बरगद की छाया और स्टार कास्ट के नाम के साथ एक पोस्टर रिवील किया गया है, जिसमें एक स्लोगन लिखा गया है कि… ‘गलती से भी बरगद के सामने ये मत कहना…क्या?’

‘बतायेगा आने वाली हॉरर ड्रामा कॉमेडी फिल्म  ‘भुतहा बरगद’…’

ये स्लोगन फिल्म के बारे में काफी कुछ सस्पेंस बयां कर रहा है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दूबे और अंशुमान सिंह राजपूत की केमिस्ट्री काफी रोमांचक और सस्पेंस होने वाली है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात इस फिल्म में ये है कि फिल्म की प्रोड्यूसर लेडीज, डायरेक्टर लेडीज और मेन लीड लेडीज… ये तीन तिकड़ी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फुल धमाल मचाने वाली है।

उल्लेखनीय है कि भव्य पैमाने पर बन रही फिल्म ‘भुतहा बरगद’ के प्रोड्यूसर हेमंत जोशी और चिन्मयी लब्डे हैं। फ़िल्म का निर्देशन मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर चेतना पाठक कर रही हैं।  सहनिर्माता हरीश तिवारी हैं। कॉन्सेप्ट और प्रोजेक्ट डिजाईन मनोज ओझा ने किया है। पब्लिसिटी डिजाइन सुमित ओझा ने किया है। संगीतकार विजय उत्पती गीतकार अखंड प्रताप सिंह हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फिल्म इंडिया’ कर रही है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट आम्रपाली दूबे, अंशुमान सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, निशा तिवारी, सूर्या शर्मा, एजे मिश्रा, रिंकू आयुषी, कविता राज, हिमांशी सिंह, विनीता राय,  रूपेश मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव आदि हैं।

डायरेक्टर चेतना पाठक, प्रोड्यूसर हेमंत जोशी, चिन्मयी लब्डे, हरीश तिवारी की ‘भुतहा बरगद’ की शूटिंग शुरू

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes