Posted by admin on Jul 19th, 2025 | Comments Off on माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
सावन के मन भावन माह में शिव शंकर भोलेनाथ पर भोजपुरी की टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक से बड़े प्यारे-प्यारे बोलबम गीत शिव भक्तों व संगीतप्रेमियों के लिए लेकर आ रही हैं। उन गीतों जब सिंगर गोल्डी यादव की सुरीली आवाज होती है तो वह गीत और भी प्यारा लगने लगता है। जिसे सुन व देखकर ऑडियंस का दिल झूम उठता है। ऐसे में अदाकारा माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव की जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ लेकर आई हैं, जिसे मधुर आवाज में फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने को देखकर व सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा है। शिव भोला बाबा की भक्ति आराधना पर आधारित ये भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में संगीतप्रेमियों का दिल जीत रही है।
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव सुनहरा डिजाइन किया हुआ हरे रंग की साड़ी पहने हुए हाथों में पूजा की थाली लिये हुए सबका मन मोह रही हैं। वह शिव भोलेबाबा की विशाल मूर्ति के सामने खड़ी होकर और उनकी पूजा करते हुए कह रही हैं कि…
‘आस निरभेद बानी सूतल जी, दुअरा प भीड़ बावे जूटल जी, जल लेके आईल बानी बेल पत्तर भेव, जागी जागी महादेव जगा दी महादेव…’
इस बोलबम गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह बोलबम गीत भोलेबाबा की भक्ति पर आधारित है, जोकि बहुत ही प्यारा है। इस गीत में काम करते समय लग रहा था कि जैसे हम सब देवों के देव महादेव के सामने ही हैं। भगवान शिव भोले की कृपा सब पर बनी रहे। इतना बेहतरीन बोलबम गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहती हूँ। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘बोलबम का ये गीत गाते समय मैं पूरे मन से भोलेनाथ में खो गई थी। इस गीत को गाकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। सावन में एक से बढ़कर एक बोलबम गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने भक्ति भाव में अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है। इस सांग को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है। गाने का संगीत संगीतकार विकाश यादव ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
Posted by admin on Jul 17th, 2025 | Comments Off on माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिनेमा मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव सावन में शिवभक्तों के लिए बहुत ही प्यारा बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ लेकर आई हैं। इस गीत में माही का साथ दिया है फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने। उनकी सुरीली आवाज में गाया हुआ ये गीत बहुत ही मनभावन है, जिसे देखकर व सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा हैं। यह बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में फुल टू धमाल मचा रही है और लोगों को भक्ति रस से सराबोर कर रही हैं। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव जोगिन के वेशभूषा में पीला परिधान पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और वह सबको दीवाना बना रही हैं।
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव जोगन का वेष बनाये कंधे पर काँवर लेकर अपनी सहेलियों के साथ भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रही हैं। वहीं रास्ते में कुँवारी लड़की किसी से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही है, उसको माही श्रीवास्तव समझाते हुए कहती हैं कि…
‘ये सखी चल लेके गंगा जी के जल, पूरा होई सपना जब चलबे पैदल, लाखों में एक दिहें तोहके लुक हिरउवा वाला, भक्ति के रखिहा तू भउवा मरद मिली गउवां वाला, भोला के पूजिहा तू पउवा मरद मिली गउवां वाला…’
गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ कुँवारी कन्या का शिव उपसना पर आधारित है। ये गीत बहुत ही शानदार बनाया गया है। इस गीत की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया था और हमने खूब इंज्वॉय किया था। बहुत अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहती हूँ। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म करके सबका दिल जीत लिया है। इस सांग को गीतकार गौतम राय ने लिखा है। गाने का मधुर संगीत संगीतकार विक्की वॉक्स ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘मरद मिली गउवां वाला’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
Posted by admin on Jul 16th, 2025 | Comments Off on iLEAD Announces AI Film Festival And OTT Platform For AI-Generated Films
Kolkata, 15 July 2025 – iLEAD proudly announces the AI Film Festival, showcasing films made with artificial intelligence. The award-winning films will have the opportunity to be featured on our new OTT platform.
Festival Objectives
OTT Platform
Submission Process
or ott@ilead.net.in
For more information, please contact:
Email: ff@ilead.net.in
Phone: 9874988365
Let’s celebrate the fusion of art and technology together!
Social Media Post
“Submit your AI film to the AI Film Festival and get featured on our new OTT platform! ott@ilead.net.in #AIFilmFestival #ArtMeetsTech”
iLEAD Announces AI Film Festival And OTT Platform For AI-Generated Films
Posted by admin on Jul 16th, 2025 | Comments Off on Historic Inauguration Of 125th Batch Of AAFT At Marwah Studios Marks A Global Milestone
Noida, 15th July 2025: In a momentous celebration that blended culture, achievement, and global unity, the Asian Academy of Film and Television (AAFT) inaugurated its 125th Batch at the iconic Marwah Studios, Noida Film City—setting a world record and establishing a new benchmark in creative education.
The grand function witnessed an overwhelming presence of distinguished international dignitaries, diplomats, and renowned personalities from the Indian film, television, and media fraternity. The vibrant campus was adorned with dazzling decorations, the soulful rhythms of the AAFT Band, and young women in traditional sarees proudly representing Indian heritage. Scouts and guides in uniform added a ceremonial aura to the occasion.
Dr. Sandeep Marwah, founder of Noida Film City, Marwah Studios, and Chancellor of AAFT University, formally declared the 125th batch open, stating, “We are creating our 10th World Record today. AAFT is the only institution in the world to open its 125th consecutive batch of creative arts trainees. This milestone reaffirms our commitment to excellence and innovation in media education. A global family of over 35,000 alumni is celebrating this historic achievement with renewed pride.”
On this occasion, the World Book of Records, London honored Dr. Sandeep Marwah with a prestigious certificate recognizing this global achievement.
The event was graced by eminent international dignitaries, including: H.E. Abdenor Khelifi, Ambassador, Embassy of Algeria, Nazar Mirjan Al-Assadi, Charge d’Affaires, Embassy of Iraq, Emile Mwepesi, Deputy Head of Mission, High Commission of Rwanda, Faisal Mahmud, Minister (Press), Bangladesh High Commission, Alfredo Caldera, Cultural Counsellor, Embassy of Venezuela, Abdulaziz Abduganiev, First Secretary, Embassy of Uzbekistan, Kim Myong Chol, First Secretary, Embassy of DPR Korea, Conrad Nana Kojo Asiedu, First Secretary, High Commission of Ghana
The dignitaries applauded AAFT’s visionary leadership, global outreach, and transformative impact on media and arts education.
Adding to the celebration, a special poster commemorating the 125th batch was unveiled. A landmark initiative, AAFT International Skill Development Council, was officially launched to empower youth with cutting-edge skills across 17 disciplines in arts, media, and technology.
Another proud moment was the release of the book “Sandeep Marwah – The Architect of Aspirations”, a tribute to Dr. Marwah’s phenomenal journey and unmatched contribution to the creative world.
In recognition of their support and association, Dr. Sandeep Marwah presented all dignitaries with Life Memberships of the World Peace Development and Research Foundation, reinforcing a collective commitment toward peace, culture, and global development.
The event concluded with a captivating cultural evening featuring a classical dance recital, a fashion show by AAFT School of Fashion & Design, and a symbolic cake-cutting ceremony to commemorate this historic feat.
AAFT continues to stand tall as a beacon of creativity, innovation, and international collaboration in media and arts education.
Historic Inauguration Of 125th Batch Of AAFT At Marwah Studios Marks A Global Milestone
Posted by admin on Jul 16th, 2025 | Comments Off on पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा “ज़िंदगी ऑनलाइन” के साथ निर्देशन की बागडोर संभालेंगे
पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा की पहली फीचर फिल्म “ज़िंदगी ऑनलाइन” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की कहानी राम्या त्यागराजन ने लिखी है, जबकि सुचिता सिन्हा फिल्म की निर्माता हैं। स्नेहा शिर्के कार्यकारी निर्माता और कुमार सिद्धार्थ रचनात्मक निर्माता हैं।
“ज़िंदगी ऑनलाइन” एक पारिवारिक कहानी है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। फिल्म में आशुतोष सिन्हा, नैना, दिव्यांगना और सूरज मुख्य भूमिकाओं में हैं।
75 वर्षीय पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा ने “ज़िंदगी ऑनलाइन” के साथ निर्देशन में पदार्पण किया है। उनका कहना है कि वह हमेशा से एक फिल्म का निर्देशन करना चाहते थे और अब उनका सपना साकार हो रहा है।
“ज़िंदगी ऑनलाइन” का निर्माण आकाश विजन के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने एक अनोखी और मनोरम कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है। “ज़िंदगी ऑनलाइन” एक स्वतंत्र फिल्म है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। कहानी में परिवार, प्रेम और संघर्ष जैसे विषय शामिल हैं।
“ज़िंदगी ऑनलाइन” एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। कहानी और निर्देशन दोनों ही दर्शकों को आकर्षित करेंगे। “ज़िंदगी ऑनलाइन” जल्द ही भारत और दुनिया भर में रिलीज़ होगी। दर्शकों को इस अनोखी और मनोरंजक फिल्म के लिए तैयार रहना होगा।
पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा “ज़िंदगी ऑनलाइन” के साथ निर्देशन की बागडोर संभालेंगे