Posted by admin on Jul 15th, 2025 | Comments Off on शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
देवों के देव महादेव के भक्तों के लिए सावन का पहला सोमवार बहुत ही पावन और महत्वपूर्ण होता है। शिवालयों पर भक्तों व कांवरियों की लंबी कतार देखकर मन श्रद्धा व भक्तिमय हो जाता है। चहुँओर बोलबम, बोलबम की गूँज सुनकर मन मयूर झूम उठता है। ऐसे में इस साल के सावन के पहिला सोमवार को फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ लेकर आई है। जिसे भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन मोह रही हैं।
इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव लाईनदार पीली साड़ी पहने पूजा की थाली लिए शिवजी पूजा करने के लिए जाती हुई दिख रही हैं। वह अपनी सखियों के सवाल का जवाब देते कहती है कि…
‘भंगियां धतुरवा बेल के पतइया लेके करीले जल ढारी ये सखी, अपना सइयाँ ला करीले सोमवारी ये सखी, नीमन मिली घरवा, नीमन मिली वरवा, अभी ले बानी कुँवारी सखी, अपना सइयाँ ला करीले सोमवारी ये सखी…’
इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘एक बार फिर मेरी आवाज में गाया हुआ बोलबम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस बोलबम गीत को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सबसे पहले तो सावन का पहला सोमवार की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं। भोले बाबा की कृपा सब पर बनी रहे। साथ ही मैं धन्यवाद देना चाहती हूं अपने सभी फैंस और ऑडियंस का जो मुझे और मेरी फिल्मों का गानों को अपना भरपूर प्यार देते हैं। सोमवारी व्रत पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा बनाया गया है, इस गीत के वीडियो में परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा। इस गीत को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘सइयाँ ला सोमवारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Posted by admin on Jul 13th, 2025 | Comments Off on शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
सावन का महीना बड़ा मनभावन है। बारिश की फुहार, चारों तरफ हरियाली और कांवर लेकर जल चढ़ाने जाते हुए कांवरियों का समूह देखकर मन मयूर झूम उठता है और मन में एक ही गूँज सुनाई देती है बोलबम, बोलबम, बोलबम… ऐसे में भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया हुआ और टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से सजा हुआ बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ लेकर आई है फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स। हर मौसम और हर सिचुएशन पर संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत लाने वाले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार एक बार फिर सावन में भोले बाबा के भक्तों के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम गीत लोगों के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन मोह रही हैं।
इस गीत के वीडियो में काली साड़ी पहने माही श्रीवास्तव भक्ति भाव में नजर आ रही हैं। वह अपनी सखियों के साथ दरवाजे पर खड़ी होकर बारिश का आनंद लेते हुए दिख रही हैं। जब उनकी सहेलियों उनसे पूछती हैं तो वह कहती है कि…
‘बम बम बोलता मनवा हई सवनवा बरसता, हरे करे खातिर दर्शनवा ई नयनवा तरसता, ढारीले जलवा आके सिवनवा भगिया दिहीं जगाई, सुनी हे शिव शिव के दोहाई…’
इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘ये बोलबम गीत बहुत ही मधुर है, इसे मैंने पूरे मन से गाया है। ये गीत देखने और सुनने में मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।
वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोले बाबा और भक्त पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा है, इस गीत को बार सुनने और देखने पर मन नहीं भरता है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदाकरी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Posted by admin on Jul 11th, 2025 | Comments Off on FFI Announces The Opening Of Applications For India’s Entry To The 98th Academy Awards – OSCARS
Mumbai, India, July 11, 2025 – The Film Federation of India (FFI), the parent body of all leading film associations in India, is pleased to announce the opening of applications for India’s entry to the Oscars this year. The executive committee of FFI, in its managing committee meeting, has decided to invite films for submission from August 15, 2025, to September 10, 2025, at 6:00 p.m.
The FFI will nominate a Chairman of the Jury, along with senior qualified individuals from the creative field, who will be part of the jury. The final entry will be decided by a vote after all screenings are completed, and the winner will be announced on September 28, 2025.
ELIGIBILITY CRITERIA
– Films must be released in India between October 1, 2024, and September 30, 2025.
– Films must have a minimum run of seven consecutive days in a commercial motion picture theater.
– Content must be 60% in local dialect of any Indian language.
– Proof of release with a minimum one-week run in theaters in India is required.
SUBMISSION REQUIREMENTS
– Artist and technician list and synopsis
– Subtitled version in English
– Details of film festival entries or awards received for the film
– Website or page of the film
– Format details will be informed
PAYMENT DETAILS
– Payment of Rs. 1,25,000/- (One Lakh Twenty-Five Thousand Only) + GST Extra.
IMPORTANT DATES
– Application deadline: September 10, 2025, at 6:00 p.m.
– Final entry announcement: September 28, 2025.
CONTACT INFORMATION
Interested film producers are requested to send their film details to:
Film Federation of India
B-3, 3rd Floor, Everest Building
Tardeo Road, Mumbai – 400 034
Contact: Mr. Anupam Dasgupta, Secretary (96190 79362)
Mr. Mahendra M. Jadhav, Asst. Secretary (063693 87186)
Telephone: 022-2351 5531
FFI Announces The Opening Of Applications For India’s Entry To The 98th Academy Awards – OSCARS
Posted by admin on Jul 10th, 2025 | Comments Off on Students Of Katni, Madhya Pradesh Was Awarded With Dadasaheb Phalke Film Foundation Award
Research based on global warming of students of Ramkumar Shiksha Niketan, Space C5 was declared the best research of 2025. President Ashfaque khopekar came from Mumbai to Katni Madhya Pradesh and honored the Dadasaheb Phalke Film Foundation Award 2025, President Ashfaque Khoptekar. Keeping a close watch on the feeling and enthusiasm of the producer director of the film industry based on this research of global warming, Ashfaque Khopekar appreciated the children, gave blessings to the children by hugging the world and assured to broadcast the spirit of this human being.
Tamannaah Pandey Class 9, Ruchika Jharia Class 10th, Lakshita Vishwakarma Class 9th, Vinita Shankat Class 9th, Prashant Chauhan Class Seventh, Mahendra Kushwaha Class 9th These students have made teachers Nisha Yadav, Pradumadevi Yadav and Teacher Mr. Harishchandra Dubey.
In the leadership of Global Warming, Space C5 has been given the help of hard work and dedication. The film is expected to produce this film soon with the legendary stars of the film industry. Space C5 This research also describes the way of avoiding global warming, along with the origin and destruction of the solar system. The hard work and dedication of these children seems likely to be around the world.
The event was organized by Pramod Lakkawar and Promose Rajak of Katni and enhanced the enthusiasm of the children.
Students Of Katni, Madhya Pradesh Was Awarded With Dadasaheb Phalke Film Foundation Award
Posted by admin on Jul 8th, 2025 | Comments Off on दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित हुए कटनी, मध्यप्रदेश के विद्यार्थी
रामकुमार शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों के ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित अनुसंधान Space C5 कों २०२५ का सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान घोषित कर मुम्बई से कटनी मध्यप्रदेश आकर दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से फाउंडेशन के अध्यक्ष आशफाक खोपेकर के हाथों सम्मानित किया गया। ग्लोबल वार्मिंग के इस अनुसंधान पर आधारित फिल्म तथा वेप सिरीज़ बनाने का फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता निर्देशको की भावना और उत्साह को मध्य नजर रखते हुए आशफाक खोपेकर ने बच्चों की सरहाना की,खेलने कुदने की उम्र मे देश और दुनिया के प्रति प्रेम की भावना को देखते हुए बच्चों को गले लगाकर आशिर्वाद दिया और इस इन्सानियत के जज्बे को दुनिया भर में प्रसारित करने का आश्वासन दिया।
तमन्ना पांडे क्लास 9,रुचिका झारिया क्लास 10th,लक्षिता विश्वकर्मा क्लास 9th,विनीता शंकत क्लास 9th,प्रशांत चौहान क्लास सेवंथ महेंद्र कुशवाहा क्लास 9th इन विद्यार्थियों ने शिक्षीका निशा यादव,प्रदुमादेवी यादव तथा शिक्षक श्री हरिश्चंद्र दुबे की अगवाई मे कड़ी मेहनत और लगन से ग्लोबल वार्मिंग के अनुसंधान Space C5 को आंजाम दिया है। जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों के साथ इस फिल्म के निर्मान की संभावना है। Space C5 यह अनुसंधान से ग्लोबल वार्मिंग से बचने का तरीके साथ सौर मंडल की उत्पत्ति और विनाश का कारण भी बताता है।इन बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना दुनिया भर में होने की संभावना नजर आ रही है।
इस कार्यक्रम को कटनी के प्रमोद लक्कावार और प्रोमोज रजक ने आयोजन कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित हुए कटनी, मध्यप्रदेश के विद्यार्थी