सिंगर प्रियांशु पांडेय ने अपनी गम भरी आवाज में सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ गाकर एक बार फिर से संगीतप्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस गाने में प्रियांशु का साथ लोकप्रिय सिंगर पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह ने दिया है। साथ ही साथ इस सैड सांग के वीडियो में सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय का साथ पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने दिया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ऑडियंस का को बहुत लुभा रहा है। यह सैड सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने का फिल्मांकन रमणीय पहाड़ी वादियों, मनोरम नदी तट एवं दर्शनीय स्थलों पर किया गया है, जोकि देखने में बहुत ही मनोहारी दिख रहा है। इस गाने का सिचुएशन और पिक्चराइजेशन देखते ही बन रहा है। इस गाने में प्रियांशु पांडेय माही श्रीवास्तव ने शानदार परफॉर्मेंस भी किया है। सिंगर प्रियंका सिंह की मधुर आवाज सबका दिल जीत रही है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर सिंगर प्रियांशु पांडेय कभी एक दूसरे से प्रेम किया करते थे, मगर अब वे दोनों जुदा हो गए हैं। मगर एक दूसरे को अलग होकर भी भुला नहीं पा रहे हैं। नदी तट पर बनी सीढ़ियों पर जब कुछ गिफ्ट माही को मिलता है तो उसे प्रियांशु की याद आ जाती है, जिसे वह दर्द भरी आवाज में बयाँ करते हुए कहती हैं कि…
‘बा आखिरी मुलाकात ये हो सनम, कइला ना कुछ बात ये हो सनम…’
तब प्रियांशु पांडेय दुःखी मन से कहते हैं कि…
‘हमरे ला ये हो जान मेहमान हो गइलू, एक पल में ये जान अनजान हो गइलू…’
इस गाने को लेकर सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय ने कहा कि ‘यह सैड सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने बहुत अच्छा सांग बनाया है। उन्होंने मुझे नया प्लेटफॉर्म दिया है, ये मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। एक बार फिर माही श्रीवास्तव के साथ परफॉर्मेंस करके बहुत अच्छा लगा है। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।’
माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘सैड सांग में परफॉर्म करने का अपना एक अलग ही मजा है। यह सैड सांग काफी शानदार बनाया गया है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर एक्टर प्रियांशु पांडेय और फेमस प्लेबैक सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने के गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
प्रियांशु पांडेय, प्रियंका सिंह, माही श्रीवास्तव का सैड सांग ‘अनजान हो गइलू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Amitabh Ashesh Paints ‘Yun Bhi’ in Pune
In the ongoing exhibition ‘Yun Bhi’ at Vesavar Art Gallery in Camp, Amitabh Ashesh introduces figuration through original, abstract concepts, reimagined forms and striking color fields. His exuberant scenes of daily life possess a theatrical quality, with statuesque figures in expressive gestures evoking tableaux vivants. Artworks are based on Amitabh’s compositional platform ‘Yufism’. Each painting is titled with a short poem infusing literary air. Penned by a mysterious Bolbul, they provide an emotive entry into a painting and spark viewer interpretations.
Amitabh trained at Stanford University’s Art Department under California stalwarts, including Frank Lobdell of the Bay Area Figurative movement. Displayed works reflect this lineage in simplified forms and emphatic colors however conceptual points of departure intentionally establish the paintings in their own category. For example, windows and doors are constructed with ‘masses of light’, figures at the beach wear undulating sea waves as skirt, and lovers and friends share conjoined limbs. Often natural elements such as the sun and the sky serve as props for human figures. In ‘Page Hunk’, a woman reading a romance novel has facial features reflecting the storyline and its protagonist.
There are instances of historical symbolism as in ‘Pick of Cactus’ where a book holding professor plucks cactus flowers from topmost shoots, outside the university garden periphery. Accompanying verse resonates with reference to the outcast struggling for social justice and pumping flowery fists. In ‘Paper Boat Nina’, evening takes the form of a girl, her red top standing for the sky and gray skirt with a paper boat representing the sea.
Yufism and its compositional principles have evolved over a decade. The same lead to a new class of imagery. Not prescribing an aesthetic style, they are agnostic to it. A vaild analogy would be of architectural blue prints upon which different looking houses may be built. The initial series of paintings employ largely geometric shapes for easier explication but following works have an organic character. Yufist principles are designed for other artists too, giving them a wider significance.
Careful analysis of works reveal surprising ideation. ‘Choral Rain’ depicts a dancing girl against a metropolitan skyline as a storm picks up. Windows pour light and highrises flex, demonstrating ‘transposable behaviour’, a key Yufist tenet. Water beads arrange themselves at the girl’s feet in a necklace pattern making the rain ornamental. In ‘Wheat Field Mynah’ paying homage to Van Gogh, the sky is structured into blocks upon which clouds rest.
Senior artists and audiences in other cities have endorsed the new approach resoundingly. Vani Mangathil in Bangalore opined ‘Yufism is a completely new, innovative approach and an inspiring visual language. It presents a fresh vision that deserves to be understood and explored.’ Abstract artist Jagan felt depictions are ‘coming out naturally well… there is a lot of grammar and vibrations and no noise. Phenomenal!’. Young women, especially from fashion academies and colleges, gathered around ‘Freely’ with its uber contemporary saree, ‘Triangulator’ etc, feeling in lock step with the self-defining attitudes and couture.
Audiences seeking Indian cultural edge, will have cause to cheer the displays.
From: 30th July to 8th August 2025
YUN BHI
Solo Show of Paintings
VENUE:
VESAVAR ART GALLERY
MG Pune Central 2422, General Thimayya Road,
Pune – 411001
Contact: +91 9845956328
Time: 11am to 7pm
Amitabh Ashesh Paints YUN BHI In Vesavar Art Gallery, Pune I 30th July To 8th August 2025
DJ Chaahat is a rising and rare star in the world of music. She began her journey at a very young age and has already made a mark. Currently 22 years old, she has been working professionally as a DJ for the past seven years. As one of the youngest female DJs in the country, she has become a trailblazer and a role model for many women.
Chaahat shares that she is a professionally trained DJ and has earned a diploma in DJing. She firmly believes that one should never give up on their dreams, but instead pursue them with consistent effort and dedication.
According to her, “Work should not feel like a burden — it should bring joy. Keep enhancing your skills and talents, and turn your dreams into reality. The times have changed; don’t waste your precious life stuck in a single job. If you work hard and stay focused on your goal, you will not only be happy but also improve your financial well-being.”
Chaahat explains that being a DJ is not an easy task. A DJ’s job is not just to entertain the crowd but also to understand their emotions.
“For instance,” she says, “if an emotional, slow song is playing and the audience becomes sentimental, you need to continue in that same emotional wave. You can’t abruptly switch to a high-energy rock or party track. Similarly, if the vibe is fun and upbeat, you can’t suddenly jump to a different genre. DJing is live — a small mistake can disrupt the audience’s mood. That’s why emotional intelligence and quick decision-making are crucial. Glamour is a part of this industry, but real skill and presence of mind define success.”
Chaahat is skilled in music mixing, playlist creation, DJ machine handling, and mastering. She is proficient in playing various genres such as Bollytech, techno, Punjabi, and Bollywood. To create one perfect track, she often has to listen to thousands of songs — analyzing, arranging, and presenting them in a musical flow. It usually takes 3–4 hours of preparation before a single performance. Precision in instruments, beats, and DJ machines is vital, and experience plays a huge role — something Chaahat already possesses in abundance.
Additionally, she plays instruments like the guitar and darbuka with great finesse. Her singing abilities are also commendable. She is passionate about yoga, fitness, and listening to music. DJ Chaahat performs both in India and abroad. This work is very close to her heart, and she regularly performs at parties, clubs, hotels, weddings, and various other events.
Sharing one memorable moment, Chaahat recalls a time when she arrived early for an event in Indore. Since the arrangements were still underway, she started playing music in the hotel to pass time and for her own enjoyment. However, her spontaneous performance quickly attracted attention. A crowd gathered, and the hotel management, impressed by her talent, not only appreciated her but also paid her willingly. She describes it as a proud and unforgettable moment in her career.
Dj Chaahat Is Skilled In Music Mixing, Playlist Creation, DJ Machine Handling & Mastering
सिंगर शिल्पी राज अपनी कर्णप्रिय आवाज से करोड़ो लोगों का मन मोह लेती हैं। उनकी मधुर आवाज की दीवानगी बहुत खूब देखने को मिलता है। वहीं भोजपुरी की मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव अपने हुश्न और अदा से करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में जब भी कोई गीत रिलीज किया जाता है तो श्रोताओं व दर्शकों को बहुत आनंदित करता है। इसी क्रम में शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने देसी ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही हैं। उनका शानदार परफॉर्मेंस देखते ही बन रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने पति नाराज अपना सूटकेस लेकर आ रही है, तो उसकी सखियाँ उनसे पूछती हैं कि क्या मजरा है, तब माही श्रीवास्तव अपनी सखियों से सारा हाल बयाँ करते हुए कहती है कि…
‘लागत एकदम से ऊ जहरवा रहे हो, ये सखी, लागत एकदम से ऊ जहरवा रहे हो, ये सखी रे, पियवा से नीक त इयरवा रहे हो, हमके छोड़ जात ना बहरवा रहे हो, ये सखी रे, पियवा से नीक त इयरवा रहे हो…’
इस गाने को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी गीत-संगीत में बहुत काम किया है। एक से बढ़कर एक गाने बनाकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रत्नाकर कुमार सर ने मिसाल कायम किया है और नई दिशा दिया है। मुझे जब भी इस म्यूजिक कंपनी से गाना गाने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है, जोकि शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है। ये सांग पसंद करने के लिए सभी आडियंस को दिल से थैंक्यू।’
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मेरे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक से ऐसे-ऐसे भोजपुरी गाने करने को मिलते हैं, जिसकी शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आता है। मेरा ये न्यू सांग बहुत ही प्यारा बनाया गया है, जिसे भरपूर प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पियवा से नीक’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कमाल का अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रोहित सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
मुंबई: मॉडलिंग की दुनिया में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से पहचान बनाने वाले और इन दिनों रंगमंच पर सक्रिय एक्टर केनील मोदी को हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने वयोवृद्ध अभिनेता हरीश कुमार ने खास अंदाज़ में सराहा। हरीश कुमार अब तक 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
एक हालिया कार्यक्रम के दौरान हरीश कुमार और केनील मोदी की मुलाकात हुई, जहां हरीश कुमार ने उनके अभिनय कौशल और आत्मविश्वास से भरी मौजूदगी को देखकर कहा:
“आने वाले वर्षों में मैं 200 से ज्यादा फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस करूंगा, और हर फिल्म में केनील मोदी ज़रूर होंगे।”
ऊंचे कद, आकर्षक व्यक्तित्व और सशक्त मंचीय प्रस्तुति वाले केनील ने इस मुलाकात को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी अगली म्यूज़िक वीडियो एल्बम जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और वह बड़े पर्दे पर अपनी गहरी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम में भावुक पल तब आया जब हरीश कुमार ने केनील को गले लगाकर उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए।
इस मौके पर केनील के साथ उनका परिवार भी मौजूद था — मां भूमिका मोदी, जो एक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य हैं, पिता, जो व्यवसायी हैं, और बहन, जो कानून की छात्रा हैं।
इस खबर से केनील मोदी के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, जो अब बेसब्री से उनके आगामी बड़े प्रोजेक्ट्स का इंतज़ार कर रहे हैं।
अभिनेता हरीश कुमार का वादा: “एक्टर केनील मोदी मेरी हर फिल्म में होंगे!”