Bhojpuri Top Stars  will be seen on Drama Company TV Show

Bhojpuri Top Stars  will be seen on Drama Company TV Show

ड्रामा कंपनी में लगेगा भोजपुरिया तड़का

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी , लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे व विनय आनंद सोनी टीवी के चर्चित शो ड्रामा कम्पनी में भोजपुरिया तड़का लगाते जल्द ही दिखेंगे । सारे कलाकारों ने सोमवार को फिल्मिस्तान स्टूडियो में इसकी शूटिंग पूरी की है । उल्लेखनीय है कि कॉमेडी शो में भोजपुरी फिल्मो से जुड़े कलाकारों की जबरदस्त डिमांड रही है और उन्हें टी आर पी पूलर कहा जाता है । शूटिंग के बाद निरहुआ , रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की और कुछ फोटो भी शेयर किए ।

निरहुआ ने शो के जज मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपना फोटो शेयर करते हुए कहा कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करना खुशी का पल था क्योंकि बचपन से ही उनकी फिल्मो को देखा करते थे । आम्रपाली दुबे ने स्टैंडअप कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें काफी टेलेंट हैं । रानी और आम्रपाली ने कभी भोजपुरी फिल्मो में एक साथ स्क्रीन शेयर नही किया है । ड्रामा कंपनी में पहली बार दोनों साथ दिखेंगे ।—-Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes