The Muhurat Of The Film Zahari Ishq Held In Rishikesh on 10th Nov 2023

The Muhurat  Of The Film Zahari Ishq Held In Rishikesh on 10th Nov 2023

फिल्म ज़हरी इश्क़ का मुहूर्त सम्पन्न

ऑर्बिट 9X फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म ज़हरी इश्क़ का मुहूर्त दिनांक 10 नवम्बर 2023 को ऋषिकेश के जानकी पुल के पास गंगा किनारे श्रीमति इन्द्रा आर्य बीजेपी जिला अध्यक्ष टिहरी गड़वाल व डॉक्टर राजन नेगी वरिष्ठ समाजसेवी जी के हाथों गणेश जी को पुष्प अर्पित करके तथा नारियल तोड़ कर हुआ | इस अवसर पर दोनों अतिथियों व श्री राकेश धामी जी ने पूरी टीम को बधाई दी व हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया |

फिल्म के निर्माता श्री संजय शर्मा बाबा है और निर्देशन श्री विनोद दीक्षित कर रहे हैं | फिल्म की कहानी और संवाद श्री कृष्णा भारद्वाज के हैं | फिल्म में गड़वाली स्टार राजेश मालगुड़ी, आफ़ताब करीम, शनाया खन्ना, देवेश शर्मा, पारस अरोड़ा, मनोज राठी, हरिओम कौशिक, अंजनी कुमार, चेतांशी, राकेश धामी, वीरू चौधरी, बी एस नेगी, माला, पंकज गुप्ता, तनुज पाठक, जीतेंद्र दुहन, दीपक बुमरा, अमित कौशिक, भावना शर्मा, प्रिया दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं | छायांकन दिनेश बिष्ट व रोहन कापड़ी कर रहे हैं |

डायरेक्शन टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर ललित गौर, पदम् शर्मा, मंथन शर्मा, आर्ट डायरेक्टर पवन कौशिक, कॉस्टयूम कोमल सरोहा, मैकअप रचना भारद्वाज, तथा प्रोडक्शन टीम में अमित कौशिक व राहुल हैं | लाइन प्रोडक्शन टीम में वरुण वसिष्ठ, यश शर्मा, सैम लायल, मनोहर ठाकुर व सोनित चौहान हैं |  फिल्म उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे और जन चेतना पर आधारित है |

    

फिल्म ज़हरी इश्क़ का मुहूर्त सम्पन्न

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes