पवन सिंह और मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ जलवा दिखा आनंद मंदिर वाराणसी में

पवन सिंह और मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ जलवा दिखा आनंद मंदिर वाराणसी में

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का पावर   और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा ने ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ की अपार सफलता के साथ नया इतिहास रच दिया है। उनका जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल जमकर देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, समीर आफताब और फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से प्रदर्शित की गई पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ को बंपर ओपनिंग मिली है। तीसरे, चौथे, पाँचवें दिन भी दर्शकों का हुजूम आनंद मंदिर सिनेमा हॉल पर देखने को मिला। पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे दशकों में गजब का उत्साह और जोश देखने को मिला है। पब्लिक रिव्यू में दर्शकों ने मुक्तकंठ से फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और पवन सिंह के पावर का भी खूब बखान किया है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा परचम लहराने वाली फिल्म पावर स्टार को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफताब ने लिखा है। इसके संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं।

फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही अच्छी फिल्म का निर्माण किया है।’ वहीं फिल्म के निर्देशक फिरोज खान के बारे में पवन सिंह ने कहा कि ‘वह कमाल के डायरेक्टर हैं, वे जो सोचते हैं, वह स्क्रीन पर बखूबी उतरते हैं। उनके निर्देशन में काम करके मुझे अच्छा लगता है। फिल्म के सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’

एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। पवन सिंह की जीवनशैली से मेल खाती ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लेकर आ रही है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’

पवन सिंह और मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ जलवा दिखा आनंद मंदिर वाराणसी में

Comments are closed.

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes