गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर गोल्डी यादव अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं पर जादू चलाकर सबका मन मोह लेती है। वह जब भी कोई गाना गाती हैं तो हर किसी का मिजाज मस्त कर देती हैं। वहीं टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने अदाकारी से बिजली गिराकर सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं। ऐसे में गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ ऑडियंस के बीच आया है। जिसे सुनकर व देखकर लोग दीवाने मस्ताने हो रहे हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव बैगनी रंग की चमकते सितारों वाली चोली व साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही है और लोगों का चैन चुराकर नींद उड़ा रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का हसबैंड महँगे-महँगे गिफ्ट लेकर आता है। उसी सिलसिला में काले रंग की साड़ी भी लेकर आता है, जिसे पहनकर माही श्रीवास्तव बला की खूबसूरत लगती है। उसे ब्लैक साड़ी में देखकर उसका हसबैंड बिना पलक झपकाए देखता ही रह जाता है। इस पर माही श्रीवास्तव बहुत खुश होती है और अपने सखियों के साथ इस बात का साझा करते हुए कहती है कि…

‘पेंहि काला साड़ी जब मारी उल्टा पल्ला, देखि देखि बड़ाई करे टोला मुहल्ला, गम गम गमके इतर सेंट मारि के ना, हम त मेहर हई राजा रंगदार के चलब हम झार के ना…’

इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘मेरी आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गाते समय रंगदारी वाली फीलिंग आ रही थी। मुझे बहुत खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह लोकगीत मस्ती से भरपूर है। ऐसे मजेदार सांग में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बढ़िया लोकगीत का निर्माण करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

BIA Indoor Tournament 2025 Blends Sportsmanship With Networking At Juhu Gymkhana

BIA Indoor Tournament 2025 Blends Sportsmanship With Networking At Juhu Gymkhana

Mumbai, August 3, 2025 – The Bombay Industries Association (BIA) hosted its annual Indoor Tournament on Sunday at the Juhu Vile Parle Gymkhana, drawing enthusiastic participation from business leaders and their families for a day of competitive sports, networking, and community bonding.

The event, organized by the BIA Sports Committee, featured badminton and carrom as the two main attractions, bringing together over a dozen corporate teams in an atmosphere charged with energy and camaraderie.

“The main motto of this event goes beyond sports. It’s about bonding, wellness, and strengthening our community spirit,” said Hitesh Shah, President of BIA.

“At BIA, we don’t just host business forums—we create informal platforms where members can connect, collaborate, and grow. Sports is a powerful enabler for that.”

The badminton tournament was the headline event, with 12 high-spirited teams competing for the Winner’s Trophy across three simultaneously active courts. The participating teams included Lords Super Warrior, Roman Tigers, Kapri Ninja, Black Panthers, Super Strikers, Raj Coolers, Kat Dynamos, Sai Stunners, Shamkrts Super Kings, Empower Smashers, Vedhik Stars, and Kare Fighters. Each team brought fierce determination, strategy, and sportsmanship to the game, contributing to an electrifying tournament atmosphere.

Spectators witnessed nail-biting rallies and impressive athleticism as teams battled it out, cheered on by colleagues, friends, and families. The venue reverberated with applause and team chants, creating a festival-like environment.

Complementing the action on the court, the carrom segment offered a calmer yet equally engaging experience. Designed to encourage wider participation, the carrom games attracted members across age groups and skill levels, contributing to the inclusive spirit of the event.Sponsor stalls and interactive booths added a business dimension to the festivities, enabling informal product showcases and brand engagement alongside the matches.

Through friendly competition and genuine team spirit, this event created an atmosphere where collaboration and connection thrived. It was a reminder that strong networks are built not just in boardrooms, but on the field too.”  Ritesh Choksi Secretary, BIA

With strong turnout, spirited competition, and community engagement at its core, the 2025 BIA Indoor Tournament marked another milestone in the association’s calendar. It underscored BIA’s dedication to holistic member development both on and off the field.

BIA Indoor Tournament 2025 Blends Sportsmanship With Networking At Juhu Gymkhana

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’ की शूटिंग शुरू

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’  की शूटिंग शुरू

लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग ग्रैंड मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। ये फ़िल्म टीनेजर आध्यात्मिक लव स्टोरी है, इसलिए इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में की जा रही है। बता दें कि सावन माह के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर ए स्टेज ओरिजिनल प्रस्तुत केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिग लेबल पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा, अर्चना, आरती करके किया गया।

इस शुभ अवसर पर कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक धीरू यादव, फिल्म लेखक व  स्टेज ओरिजनल ओटीटी के क्रिएटिव हेड धर्मेन्द्र सिंह, फिल्म निर्माता केशव माहेश्वरी एवं उनके माता-पिता, फिल्म के नायक नवोदित अभिनेता अभिनव (निखिल) सिंह अभिनेत्री नेहा (आंचल) पांडेय, दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा, कोरियोग्राफर व अभिनेता महेश आचार्य, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव सहित बहुत से गणमान्य व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। शंखनाद और आरती के साथ जैसे ही फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न हुआ तो हर हर महादेव की गूँज के साथ शूटिंग शुरू कर दी गई और फिल्म की पूरी यूनिट ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भव्य पैमाने पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ में केंद्रीय भूमिका में नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में की जाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता केशव माहेश्वरी हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव व रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय, सोनू यादव (कुंडल), स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय, संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम, अमन पांडेय, राजन कानू, रजनीश यादव, जे के चौहान आदि हैं।

इस फिल्म को लेकर धीरू यादव ने कहा कि ‘ये फ़िल्म युवा पीढ़ी को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का कार्य करेगी। इस फिल्म के नायक और नायिका कॉलेज गोइंग एज के कलाकार हैं। इनकी वजह से यूथ ऑडियंस भोजपुरी सिनेमा से कनेक्ट होगी, जिससे युवा वर्ग के दर्शक भी ओटीटी पर और मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों को देखेंगे। इस फ़िल्म के युवा निर्माता केशव माहेश्वरी हैं, जिनकी सोच है भोजपुरी फिल्म जगत में नई क्रांति लाना है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘मैं धन्यवाद देना चाहूंगा स्टेज ओरिजनल ओटीटी को, जो भोजपुरी में अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों को तवज्जो दे रही है। उनकी इस पहल से भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग में बड़ा बदलाव आएगा।’

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’  की शूटिंग शुरू

Where Elegance Meets Edge: Xishmiya Brown Reigns Supreme

Where Elegance Meets Edge: Xishmiya Brown Reigns Supreme

Where Elegance Meets Edge: Xishmiya Brown Reigns Supreme

   

Where Elegance Meets Edge: Xishmiya Brown Reigns Supreme

Dr. Karthika Singh Business Entrepreneur Dubai !

Dr. Karthika Singh Business Entrepreneur Dubai !

Ambassador Dr. Karthika Singh is a distinguished and multifaceted personality renowned for her contributions across various fields. She is Entrepreneur/business owner /Film producer/ social worker /Doctored and Human Rights leader WHRPC/ International Ambassador HRCUN USA//CGIC STATE HEAD Maharashtra Government’/ DUBAI President In..FAIMA / Dubai   President in DPIAF/

She has been honored with numerous prestigious awards, including:

* Mumbai Global Asia Brand Ambassador Award

* Padma Shree Samman

* World Cultural and Educational Organisation Award

* Bhartiya Padma Bhushan Samman

* Bharat Gaurav Ratna Shri Sammaan & Membership

* Visionary Doctorate Award (approved by the Government of India)

* World Human Rights Commission Award

She is a successful businesswoman, producer, human rights leader, and social worker. Her work spans business consultancy (B2B), and she has received recognition from India and Dubai. She holds significant positions such as:

* State Head for Crime Grievance and Intelligence Council in Mumbai, Maharashtra

* Appointed Ambassador by the Government of Colorado, USA

* Area Head of Maharashtra for PB News, All India

Dr. Karthika Singh strongly believes that hard work is the key to success, emphasizing that silent efforts lead to impactful results. Her dedication and achievements make her a prominent figure in her fields, inspiring many through her commitment to human rights and excellence. Amb. Dr. Karthika Singh is a distinguished businesswoman, producer, human rights leader, and social worker who has made remarkable contributions across multiple fields, including business consultancy (B2B). She has been honored with numerous prestigious awards in India, Dubai, and internationally for her exceptional work and commitment to society.

Recently, she was awarded the Mumbai Global Asia Brand Ambassador Award and has also received accolades such as:

  • Padma Shree Samman by the World Cultural and Educational Organisation
  • Bhartiya Padma Bhushan Samman — the highest prestigious award
  • Selection for the Bharat Gaurav Ratna Shri Sammaan & Membership by the Bharat Gaurav Ratna Shri Sammaan Council
  • The Visionary Doctorate Award, approved by the Government of India
  • The World Human Rights Commission Award

She has been appointed State Head (Mumbai, Maharashtra) for the Crime Grievance and Intelligence Council, working actively for the protection of human rights.

Further extending her global impact, Dr. Karthika Singh has received approval for a new post by the State of Colorado, Government of the United States of America (Intergovernmental Organization) — a testament to her international recognition.

In addition, she now serves as the Area Head of Maharashtra for PB News All India, further strengthening her influence in media and public affairs.

Throughout her journey, Amb. Dr. Karthika Singh has remained steadfast in her belief that hard work is the key to success: “Work in silence and let your success speak.”

 

Dr. Karthika Singh Business Entrepreneur Dubai !

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes