Daman/Silvassa – In a positive development for the music industry, seven prominent resorts in Daman and Silvassa were notified by respected legal authorities and they have taken steps to ensure compliance with musical copyright laws. After being notified by Novex Communications, a leading music licensing company, these resorts have acknowledged the importance of obtaining necessary licenses for playing Bollywood music.
The resorts embracing compliance include:
– Devika Beach Resort
– Hotel Cidade De Daman Beach Resort
– Treat Resort Silvassa
– Khanvel Resort
– Ras Resort by Treat
– Pluz Resort Silvassa
– Pearl Resort Silvassa
By procuring musical copyright licenses, these resorts are not only adhering to legal requirements but also supporting the creative work of artists and music labels. This initiative sets a precedent for responsible business practices in the hospitality sector and highlights the growing awareness of intellectual property rights.
Novex Communications has been working closely with these resorts to ensure they understand the importance of respecting music copyrights. This collaboration aims to promote a culture of compliance and support for the music industry.
Resorts In Daman & Silvassa Prioritize Music Copyright Compliance
* Bollywood Buzz * Rising Star Keneil Modi Honored with Karmdeep Samman 2025 Awarded “Best Model and Actor” by Legendary Actor Raza Murad.
Keneil Modi, an emerging name in the world of fashion and cinema, has once again proven that with dedication, hard work, and versatile talent, any dream can be achieved.
At the recently held Karmdeep Samman 2025, Kenil was honored with the prestigious title of Best Model and Actor. The award was presented by none other than Bollywood veteran Raza Murad, who graced the occasion as the chief guest.
Kenil has showcased her acting brilliance in two powerful short films – The Last Call and the upcoming Blood. She also turned heads on the runway as the showstopper at Imoda Fashion Fest 2025 and Goa Fashion Fest 2025.
Her achievements have previously been recognized on national platforms as well, including:
* Pride of India Award 2025
* Shaktimaan Bharat Award 2025
*Shaabaash Naari Award by Be Bold Women
This honor is not only a testament to her modeling and acting skills but also a reflection of her commitment to excellence, social contribution, and unwavering determination.
* Heartiest congratulations to Keneil Modi on this remarkable achievement!
The industry is proud of her – and this is just the beginning!
Rising Star Keneil Modi Honored With Karmdeep Samman 2025 Awarded BEST MODEL AND ACTOR By Legendary Actor Raza Murad
एसआरएफ पिक्चर्स एंड प्रोडक्शन एलएलपी बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म फिल्म ‘सास सतरंगी बहू अतरंगी’ की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में जोर शोर से की जा रही है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अविनाश शाही और सुपरस्टार एक्ट्रेस संचिता बनर्जी की केंद्रीय भूमिका वाली इस फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘सास सतरंगी बहू अतरंगी’ की शूटिंग शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के मुरारा ग्राम में पूर्व ग्राम प्रधान राम जी गुप्ता पुत्र पूर्व ग्रामप्रधान स्व० लालजी गुप्ता के आवास पर ग्रैंड मुहूर्त करके धूमधाम से किया गया था।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के बदलाव के दौर में भोजपुरी फिल्मों की मौजूदा छवि को और भी सशक्त बनाने के लिए फिल्म निर्माता संतोष गुप्ता और राजकुमार गुप्ता ने मजबूत हाथ मिलाया है। वे भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फिल्म देने के लिए आगे आये हैं। उनका साथ निर्देशक व संगीतकार मनोज भास्कर दे रहे हैं। उनके निर्देशन में बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बन रही है।
फिल्म निर्माता संतोष गुप्ता और राजकुमार गुप्ता इस फिल्म का निर्माण बिग लेवल पर कर रहे हैं। फ़िल्म के संगीतकार मनोज भास्कर, गीतकार विनय बिहारी, प्यारे लाल यादव, फणीन्द्र राव, रमेश मौर्य हैं। लेखक रमेश राज मौर्या हैं। डीओपी अशोक सरोज, डांस मास्टर संतोष सर्वदर्शी, आर्ट गोविंद ठाकुर, कार्यकारी निर्माता बीरेंद्र कुमार लोध हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव, डिजाईनर प्रशांत हैं। मुख्य सहायक निर्देशक रजनीश रंजन, सहायक निर्देशक संदीप, खुशी हैं। मुख्य कलाकार अविनाश शाही, संचिता बनर्जी, मनोज टाईगर, विनोद मिश्रा, सीपी भट्ट, संजय वर्मा, जे नीलम, अभय राय, रिंकू भारती, साधना, पुष्पेन्द्र, मधु शर्मा आदि हैं।
संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मनोज भास्कर की ‘सास सतरंगी बहू अतरंगी’ की शूटिंग जोरों पर
Noida, 16 June 2025: In a significant milestone towards enhancing creative infrastructure, Marwah Studios inaugurated a state-of-the-art Amphitheatre on its campus, further strengthening its commitment to the promotion of film, television, art, and culture. The grand inauguration was carried out by Shri Chirag Paswan, Hon’ble Union Minister for Food Processing Industries, Government of India, amid great enthusiasm and celebration.
The occasion coincided with the 125th batch of the Asian Academy of Film and Television (AAFT) and the completion of 32 glorious years of excellence in media and arts education. A large gathering of artists, young filmmakers, dancers, and performers witnessed the historic moment, making it a truly vibrant and memorable event.
Welcoming the minister, Dr. Sandeep Marwah, Chancellor of AAFT University and President of Marwah Studios, expressed his gratitude and joy, stating, “This new Amphitheatre is a step towards offering the finest facilities to our students and to the creative community at large. We are proud to dedicate this platform to young talent and cultural expression as we mark 125 successful batches of AAFT.”
Addressing the audience, Shri Chirag Paswan applauded the vision and continuous efforts of Marwah Studios in nurturing creative minds. He said, “I am delighted to see such dedication towards building a world-class environment for young artists and media professionals. The inauguration of this Amphitheatre during the 125th batch of AAFT is a testament to the institution’s commitment to cultural growth and education in India.“
The new amphitheatre will serve as a dynamic space for performances, screenings, workshops, and cultural festivals, significantly enriching the artistic ecosystem at Marwah Studios.
New Amphitheatre Inaugurated By Union Minister Chirag Paswan At Marwah Studios
New Amphitheatre Inaugurated By Union Minister Chirag Paswan At Marwah Studios
भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह के जन्मदिन के शुभ दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का ताँता लगा रहा। सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण करने वाले लोकप्रिय गायक व अभिनेता समर सिंह को बर्थडे पर उनके सगे-संबन्धियों, करीबी मित्रों तथा उनके चाहने वालों ने फ़ोन पर कॉल व मैसेज करके, व्हाट्सप्प पर व सोशल मीडिया पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी है। उनके पास दिन व रात भर बधाईयों का ताँता लगा रहा। समर सिंह ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने वाले सभी को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि समर सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन के शुभ अवसर पर समर सिंह के हाथों भोजपुरी फिल्म इतिहास का ट्रेलर धूमधाम से लांच किया गया। एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत संरकार मूवीज एंड एंटरटेनमंट बैनर के तले निर्मित की गई फ़िल्म ‘इतिहास’ में केंद्रीय भूमिका में समर सिंह और ऋचा दीक्षित नजर आ रहे हैं। यह फ़िल्म फुल इंटरटेनिंग है, जोकि संपूर्ण पारिवारिक तथा फैमिली ड्रामा से भरपूर है। इस फिल्म के निर्माता लवकुश यादव हैं। निर्देशक शिव कुमार तिवारी हैं। विशेष धन्यवाद रणविजय यादव का है। लेखक मनोज पांडेय हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, अशोक राव हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर, आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी हैं। डीओपी आई. सिंह हैं। मुख्य कलाकार समर सिंह, ऋचा दीक्षित, उमेश सिंह, बीना पांडे, काजल पांडेय, इंद्रेश यादव, जय प्रकाश सिंह, साहब लालधारी, रीनू आयुषी, बीना पांडे, सुरेश तिवारी, नीरज रौनियार, खुशी यादव, आरव तिवारी, अंश यादव आदि हैं। साउंड इंजीनियर नीतीश, सिंगर समर सिंह, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन, अलका झा, विजय चौहान, शिल्पी राज हैं। प्रोमो एडीटर व एडीटर गुल मोहम्मद, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा हैं। बैक ग्राउंड नीतीश, पोस्ट प्रोडक्शन जीएस मॉडर्न मूवीज, वीएफएक्स और डीआई शोएब ने किया है। ट्रेलर डीआई रोहित सिंह (युग मोशन पिक्चर्स) ने किया है। प्रोडक्शन कंट्रोलर भास्कर तिवारी, स्टिल फोटोग्राफर छोटू यादव हैं। पीआरओ उदय भगत, रामचन्द्र यादव, पोस्टर डिज़ाइनर प्रशांत बेहरा हैं। समर सिंह टीम – समर मोदी, मनोज लाल यादव, समर गुप्ता, राहुल गोंड, निशांत रावत, सुमित हैं। इस फ़िल्म का म्यूजिक राइट्स एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।
गौरतलब है कि समर सिंह का जन्मदिन इस बार भी काफी खास रहा है। उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन बनारस किला में वाइट हिल भौकाल म्यूजिक कंपनी की तरफ से किया गया। इस शुभ अवसर पर वाइट हिल भौकाल के यूट्यूब चैनल पर समर सिंह का नया गाना ‘साड़ी में बवाल लागेलु’ लांच किया गया। जिस पर काफी क्रिएटर ने समर सिंह के साथ रील बनाया और बर्थडे इंज्वाय किया।
समर सिंह के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता, भोजपुरी फिल्म ‘इतिहास’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च