प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

विक्रम और उदिता की क्यूट लव स्टोरी को अजय कनौजिया पहुंचा रहे हैं थिएटर तक

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है। फ़िल्म की रिलीज़ डेट का एलान मुम्बई के अंधेरी में स्थित कंट्री क्लब में आयोजित एक शानदार समारोह में किया गया जहां फ़िल्म की निर्मात्री, तमाम कलाकार और अजय कनौजिया मौजूद थे। एजे फ़िल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के द्वारा यह सिनेमा ऑल इंडिया रिलीज होने जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक पुष्पेन्द्र सिंह हैं।

फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की गई है। अनुषा रंधावा डोम प्रोडक्शंस की सीईओ हैं और प्रोड्यूसर होने के अलावा एक सिंगर, संगीतकार और एक लेखिका भी हैं। अनुषा रंधावा बचपन से ही एक खूब पढ़ने वाली लेडी रही हैं। कथा साहित्य में प्रमुख रुचि के साथ कहानी कहने के लिए उनका प्यार शुरू हुआ और अब उनकी पटकथा और गीत लिखने की यात्रा भी शुरू हुई है।एक अच्छी कहानी, एक बेहतर धुन खोजने के लिए वह हमेशा उत्सुक रहती हैं।

उनके कई म्यूज़िक वीडियो लॉन्च किए गए हैं जैसे  ज़खम, सोहनेया वे और यादें। वह खुद लिरिक्स लिखती हैं, धुन कम्पोज़ करती हैं और फिर उस गीत को बड़ी शिद्दत से गाती हैं।

वह फिलहाल अपनी फिल्म अमारिस को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

अनुषा रंधावा ने आगे बताया कि हम अपनी फिल्म का टाइटल थोड़ा यूनिक चाहते थे इसलिए यह नाम रखा। अमारिस का मतलब गॉड गिफ्ट होता है और आप फिल्म देखेंगे तो एहसास होगा कि इस शब्द का कहानी से भी कनेक्शन है।

विक्रम का किरदार कर रहे अवजीत ने बताया कि मेरे कैरेक्टर से कोई भी रिलेट कर सकता है। यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी है। विक्रम और उदिता की लव स्टोरी दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी।

उदिता का रोल कर रही कृसाण बरेटो ने कहा कि उदिता बहुत ही एंबिशियस लड़की है जिसके ढेर सारे सपने हैं और वो उन ख्वाबों को पूरे करना चाहती है। वह विक्रम से प्यार करने लगती है और इन दोनों की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है।

किंशुक वैद्य ने कहा कि हम सब के लिए यह लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है।

वहीं अजय कनौजिया ने बताया कि 27 मई को फ़िल्म ऑल इंडिया रिलीज हो रही है। हम सब इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

 

प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का ट्रेलर व म्यूज़िक हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का ट्रेलर व म्यूज़िक हुआ रिलीज

ग्रैंड फंक्शन में असरानी, देव शर्मा, हीरोइन अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, प्रियांशु चटर्जी, अर्जुमंद मुगल, राकेश बेदी, हिना पंचाल सहित कई कलाकार नजर आए

प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर, निर्देशक अनीस बारुदवाले की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का ट्रेलर और म्यूज़िक लांच मुम्बई के पीवीआर आइकॉन में सम्पन्न हुआ इस मौके पर लिजेंड्री ऎक्टर असरानी मौजूद रहे जिन्होंने इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभाई है। वहीं फ़िल्म के हीरो देव शर्मा और हीरोइन अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस कॉमेडी फिल्म के बाकी कलाकार प्रियांशु चटर्जी, राकेश बेदी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत के अलावा हिना पंचाल इत्यादि भी यहां उपस्थित रहे।

जब फ़िल्म का ट्रेलर दिखाया गया तो सभी ने इसे खूब पसंद किया और सभी गाने को भी लोगों ने सराहा।

इस मौके पर केक काटकर निर्माता संजय सुन्ताकर का जन्मदिन भी मनाया गया।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जल्दी सफलता पाने के लिए शॉर्टकट रास्ते अपनाती है। हमारी फ़िल्म 3 श्याने की कहानी भी ऐसे ही तीन युवाओं की है जो रातों रात कामयाबी हासिल करने के लिए ग़लत रास्तों पे चले जाते हैं। बाद में कहानी में क्या मोड़ आता है, उसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी जो अगले माह मई के अंतिम सप्ताह में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें कि प्रोड्यूसर संजय वाई सुन्ताकर की इस कॉमेडी फिल्म में यारियां फेम देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत इत्यादि नज़र आयेंगे।

फ़िल्म के लेखक निर्देशक अनीस बारुदवाले ने बताया कि 3 श्याने एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन इसमें एक सामाजिक संदेश भी है. फ़िल्म के द्वारा युवाओं को यह सन्देश देने का प्रयास किया गया है कि ज़िंदगी में रातों रात दौलतमंद बनने के लिए शॉर्टकट रास्ते नहीं अपनाने चाहिए.

फ़िल्म के निर्माता संजय सुन्ताकर हैं. ए ए देसाई के कांसेप्ट पर बनी फिल्म एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल -333 के बैनर तले रिलीज के लिए तय्यार है। विक्रम तनहा द्वारा लिखे गीतों को विक्रम एन विक्रम ने संगीत से सजाया है. फ़िल्म के गाने जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने गाए हैं।

फ़िल्म 3 श्याने की वर्ल्डवाइड मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन लाइफलाइन इंटरप्राइजेज के द्वारा किया जा रहा है जबकि प्रोमोशन और पब्लिसिटी फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट के द्वारा की जा रही है।

प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का ट्रेलर व म्यूज़िक हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

विक्रम और उदिता की क्यूट लव स्टोरी को अजय कनौजिया पहुंचा रहे हैं थिएटर तक

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है। फ़िल्म की रिलीज़ डेट का एलान मुम्बई के अंधेरी में स्थित कंट्री क्लब में आयोजित एक शानदार समारोह में किया गया जहां फ़िल्म की निर्मात्री, तमाम कलाकार और अजय कनौजिया मौजूद थे। एजे फ़िल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के द्वारा यह सिनेमा ऑल इंडिया रिलीज होने जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक पुष्पेन्द्र सिंह हैं।

फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की गई है। अनुषा रंधावा डोम प्रोडक्शंस की सीईओ हैं और प्रोड्यूसर होने के अलावा एक सिंगर, संगीतकार और एक लेखिका भी हैं। अनुषा रंधावा बचपन से ही एक खूब पढ़ने वाली लेडी रही हैं। कथा साहित्य में प्रमुख रुचि के साथ कहानी कहने के लिए उनका प्यार शुरू हुआ और अब उनकी पटकथा और गीत लिखने की यात्रा भी शुरू हुई है।एक अच्छी कहानी, एक बेहतर धुन खोजने के लिए वह हमेशा उत्सुक रहती हैं।

उनके कई म्यूज़िक वीडियो लॉन्च किए गए हैं जैसे  ज़खम, सोहनेया वे और यादें। वह खुद लिरिक्स लिखती हैं, धुन कम्पोज़ करती हैं और फिर उस गीत को बड़ी शिद्दत से गाती हैं।

वह फिलहाल अपनी फिल्म अमारिस को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

अनुषा रंधावा ने आगे बताया कि हम अपनी फिल्म का टाइटल थोड़ा यूनिक चाहते थे इसलिए यह नाम रखा। अमारिस का मतलब गॉड गिफ्ट होता है और आप फिल्म देखेंगे तो एहसास होगा कि इस शब्द का कहानी से भी कनेक्शन है।

विक्रम का किरदार कर रहे अवजीत ने बताया कि मेरे कैरेक्टर से कोई भी रिलेट कर सकता है। यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी है। विक्रम और उदिता की लव स्टोरी दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी।

उदिता का रोल कर रही कृसाण बरेटो ने कहा कि उदिता बहुत ही एंबिशियस लड़की है जिसके ढेर सारे सपने हैं और वो उन ख्वाबों को पूरे करना चाहती है। वह विक्रम से प्यार करने लगती है और इन दोनों की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है।

किंशुक वैद्य ने कहा कि हम सब के लिए यह लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है।

वहीं अजय कनौजिया ने बताया कि 27 मई को फ़िल्म ऑल इंडिया रिलीज हो रही है। हम सब इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

Erams Entertainment Producer Eram Faridi’s film MEET MR CHANG Song Launch was held at Wow Mahasa

Erams Entertainment Producer Eram Faridi’s film MEET MR CHANG Song Launch was held at Wow Mahasa

Today we are alarmed to see the growth of Old Age Homes across India. Why Old Age Homes? We, once lived, unitedly as a Joint Family under one roof with different blood relatives – father, mother, grandma, grandpa, uncle, aunty, grandchildren and many more, now living a pathetic life of loneliness. Producer and Social Activist Ms. Eram Faridi and her team Associate producer Mr. Juned Shaiikh, Actor Mr. Deepak Sethi, Ms. Niki Shah, Mr. Shailesh Patel, Mr. Puskar Oza and his media team took a peaceful initiative towards society by donating essentials like medicines, diapers, food for the old people. This event was held at “Rupvan Golden Age Home” in Panvel on 26th April, 2022. Eram Faridi with all her love and gratitude towards the old age people made a very strong impact by making this initiative happen.

Eram Faridi at the age of two lost her father and was born and brought up by a single mother which made her realize how important it is to have a family. From a very young age she started to understand her responsibilities and fight to be strong for her family. This was the fifth major initiative for social work taken by Eram Faridi. She has taken many initiatives like I Sign Signature Initiative Program, Women’s Health Safety Initiative Program, Acid Attack Victims’ Survival Program and Mental Health Awareness Initiative Program.

Eram Faridi had a great and enthusiastic interaction with the old people. She also shared her story and views about how unfair it is to leave our own parents at the old age home. With a very heavy heart she made sure that everyone there felt like home and happy. She got very emotional while talking to everyone there, where she met a woman working for the railways and other womens also working at government positions but still do not receive their pensions and recognitions which was really sad to hear. Being a producer, she quickly recognized one of the old lady being an actress of Bollywood movies. She was an actress named “Manju Malik” in a movie known as “Choti Choti Baatien” and many more. She was also a mentor to many famous personalities like Raj Kundan, Padmini Kolhapuri, and many more. One of her movie has also received the national film award by our respected late former “Prime Minister of India Mrs. Indira Gandhi”. This made Eram Faridi very proud and honored to meet such respected people but at the same time she felt awful by looking at their situation as at one point of time these people were the icon of India and now, they are helpless. After listening to their stories Eram Faridi shared a message for the government of India to take an action for this problem by providing all the necessary and possible help to all the old age home. Eram Faridi made this event a huge success by sharing a lot of memories and talks with the old age people.

Erams Entertainment Producer Eram Faridi’s film MEET MR CHANG Song Launch was held at Wow Mahasa

High Flyers 50 Global Indians – Awards and Book Launch – Pooja Bedi – Aman Verma – Dr Aneel Kashi Murarka – Aanjjan Srivastav Grace the Occasion

High Flyers 50 Global Indians – Awards and Book Launch –  Pooja Bedi – Aman Verma – Dr Aneel Kashi Murarka – Aanjjan Srivastav Grace the Occasion

The second edition of High Flyers 50, a prestigious award ceremony and book release function, was recently concluded at the The Westin Mumbai, Powai Lake (Marriott Group).  Recognising people from various walks of life, for their outstanding contribution in the fields of Art, Culture, Entertainment, Business, Entrepreneurship, Philanthropy, Healthcare and Academics, High Flyers 50 is helmed by well-known journalist and trade analyst, Ravi Kumar. The glitterati of tinsel-town, including actors Pooja Bedi, Aman Verma and Aanjjan Srivastav, philanthropist Dr.Aneel Kashi Murarka, Dr.Chirantan Ghosh, and noted filmmaker Onir among many others, descended upon the red carpet, making the soiree a more delightful one. While the ever-so-gorgeous Pooja Bedi felicitated the awardees, actor Aman Verma was the master of ceremonies for the evening.
“High Flyers 50 is a unique platform wherein we discover people who deserve to be recognised and honoured and narrate their untold success stories. Each year, we finalise fifty people from different walks of life and felicitate them in distinguished ways. After a successful launch of the first edition of High Flyers 50 last year, this year we have taken the platform to a global level with High Flyers 50 Global Indians that recognises deserving people from India, UK, USA, UAE, Netherlands et al,” averred host Ravi Kumar.
Interestingly, besides the award felicitations, the evening also witnessed the release of the niche High Flyers 50 coffee-table book that recounts the riveting success stories of the all the heroes. The High Flyers 50 coffee-table book will be available on all the major online and e-Book platforms.
The awardees of High Flyers 50 Global Indians, include, Lord Karan Bilimoria , Dr.Aneel Kashi Murarka, Onir, Aanjjan Srivastav, Kaushik Basu, Sukhinder Singh Cassidy, Kamel Hothi OBE, Dr.Chirantan Ghosh, Abhnash Kaur Bains, Vijay Kalantri, Prabhu Guptara, Dr.Atanu Biswas, Vivek Gupta, Dr.Dinesh Dhamija, Dr.Santanu Sanyal, Ronald Silvan D’Souza, Malav Sanghavi, Bala V Sathyanarayanan, Arsh Pal, Sumit Goel, Samir Sathe, Tanveer Ghazi, K. S.  Ratra, Mohan Prathiban, Dr.Mukesh Batra, Hitesh Agarwal, Dr.Anand Kumar, Sneh Mehta, Girish Pant, Dr.Ravindra Bhagwanrao Deshmukh, Rajat Singhania, Anish Maheshwari, Vasanthan Ramakrishnan, Dr.Ashok Yende, Giridhar Jha, Dr.Bhawani Rathore, Manjit Singh, Nijjar, Benzy, Abhijit Sarkar, Prachi Tantia, Pratik Gauri, Adv. Chandni Kapadia, Abhishek M Datta, Bhavesh Kumar, Indrani Dwarampudi, Srividhya Sukumar, Sachin Narwade among others.

“It’s always wonderful to recognise the achievements of those who have put time, money, and energy into doing something out of the ordinary. Awards such as High Flyers 50 motivate awardees to achieve even greater heights and inspire others to follow in their footsteps,” imparted Pooja Bedi.
Additionally, Jeet Trivedi, a 17-year-old wonder from Bhavnagar, Gujarat, known the world-over for his blindfold abilities such as painting, cycling, reading, and playing Chess, took to the stage and enthralled the audience with his unusual craft.
All in all, an eventful evening indeed!

High Flyers 50 Global Indians – Awards and Book Launch –  Pooja Bedi – Aman Verma – Dr Aneel Kashi Murarka – Aanjjan Srivastav Grace the Occasion

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes