वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के 20 वर्षों के जश्न के साथ 20 मिलियन सब्स्क्राइबर हुए पूरे
म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की 2001 में स्थापित हुई थी। और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी की शुरुआत 2016 में हुई थी।
उस समय किसी ने भी ये नहीं सोचा होगा कि ये कंपनी म्यूजिक इंडस्ट्री में इतना धमाल मचाएंगी। और इंडस्ट्री में 20 वर्षों का लंबा सफर तय कर लेगी, लेकिन कंपनी ने ऐसा करके दिखा दिया। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल एक और रिकार्ड अपने कर लिया है। जी हां 23 अप्रैल को कंपनी के भोजपुरी यूट्यूब चैनल ने 20 मिलियन यानी कि 2 करोड़ सब्स्क्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है।
जिसको लेकर कंपनी से जुड़ा हर कोई काफी ख़ुशी महसूस कर रहा है, साथ ही सभी सब्सक्राइबर में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। भोजपुरी जगत के लिए ख़ुशी की बात है। क्योंकि अब तक यूट्यूब पर किसी भी भोजपुरी चैनल के इतने सब्स्क्राइबर नहीं है।
इस नई उपलब्धि पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार को चारों ओर से बधाईयां व शुभकामनाएं मिल रही हैं। और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार भी कंपनी की इस उपलब्धि से काफी खुश नजर आ रहे हैं। और उन्होंने अपने सभी चाहने वालों, श्रोताओं और कंपनी स्टॉफ का तहेदिल से धन्यवाद दिया है। आगे रत्नाकर कुमार ने कहा कि कंपनी अपने दशकों के इस प्यार की आभारी है। क्योंकि ये दर्शकों का प्यार ही है जो कंपनी इस ऊंचाई तक पहुंच पाई है।
आगे भी कंपनी के द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में व म्यूजिक एल्बम लाती रहेगी। भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी दिग्गज कलाकारों और सिंगरों ने कंपनी को बधाई भेजी है।
अभिनेत्री अज़रा कुरेशी को पसंदीदा निर्देशक है कुमार नीरज।
खूबसूरत एक्ट्रेस अजरा कुरेशी निर्देशक कुमार नीरज की आने वाली हिंदी वेब सीरीज जो गैंगवार पे आधारित है उसको साइन किया है।उस वेब सीरीज में अजरा कुरेशी मेन कैरेक्टर में दिखेंगी।महोबा जिले के चरखारी गांव में जन्मे अजरा कुरेशी लड़कियों के लिए हिम्मत की मिसाल है। अपने खुद के बलबूते पे अजरा कुरेशी ने पढ़ाई लिखाई की।और आज गवर्मेन्ट जॉब में हैं। बचपन से जुनूनी अजरा को खुद पे भरोसा था।कुछ कर गुजरने का जुनून था। डांस,एक्टिंग ट्रेवलिंग राइडिंग की शौखिन अजरा को छोटो सी उम्र से फैमली ने सपोर्ट खींच लिया।अजरा के सारे सपनों को उसके फैमली ने नज़र अंदाज़ कर उसके सपनों के पंख काट दिए।फिर भी अजरा ने हिम्मत नही हारी मेहनत की मजदूरी की खूब मन लगा के अपना पढ़ाई जारी रक्खा।और उसकी मेहनत रंग लाई और वो आज छोटी सी उम्र में प्रिंसीपल बनने में कामयाब हो गयी।
अजरा को बचपन से फ़िल्म में एक्टिंग करना ।डांस करना का बहुत शौख था।पर हालात ऐसे थे के कोई शौख पूरा नही हुआ था। पर आज बॉलीवुड में अजरा कुरैशी अपनी एक अलग पहचान बनाने की तरफ बढ़ रही हैं।वेब सीरीजके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म में भी काम की शुरुआत कर दी है।और धीरे धीरे वॉलीवुड में अपनी पहचान बनाती जा रही हैं।
अजरा कुरेशी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ दिन पहले नवाबों के शहर लखनऊ में अज़रा कुरेशी अपनी फ़ोटो शूट करवाते हुए नजर आई थी।अज़रा अपनी अपकमिंग वेब सीरीजको लेकर काफी उत्साहित हैं। वेब सीरीज में उनका किरदार काफी अलग और चुनौतीपूर्ण है।वेब सीरीज के अज़रा अलावा वह कई हिंदी एल्बम में भी नज़र आएंगी।
अजरा कुरेशी सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं और सोसल मीडिया पे वो अपना जलवा दिखा रही हैं जो दर्शक भी बेहद पसंद करते रहे है।
बॉलीवुड में कुछ हटकर करने की ख्वाहिश रखने वाली वाली अज़रा को अच्छा किरदार चाहिए जिसमे चैलेंज हो और जो उन्हें करने में काफी मजा आए।
अजरा से स्ट्रगल करते कुछ लड़कियों के लिए पूछा तो वो बोली कि खुद पे भरोसा रखना चाहिए।कोई कुछ भी बोले हमें जो करना है उसपे फ़ोकस करना चाहिए।आपकी जुनून ही आपको कामयाब बनाएगी जिसे बाद में आपका टैलेंट पूरी दुनियाँ देखेगी,,,
It’s even more striking when we see a celebrity kid following in their parents’ footsteps, and teensy Kanha Mehta proves it that DNA doesn’t lie! He is a 6 years old baby boy of a well reputated Producer and Bollywood personality Paras Mehta. Kanha is already creating his own public persona and is in the spotlight, even though he is too young to understand how the glamour world operates.
Kanha marked his presence with star studded music video ‘Phir Hasenge’ which made space in YouTube Trending list, starring B-Town Celebrities like Zareen Khan, Daisy Shah, Pranutan Bahl, Gurmeet Choudhary, Preeti Jhangiani, Upasna Singh, Aarti Chhabria and many more. He came as a lead in Holi Tere Naal directed by renowned Director Dinesh Sudarshan Soi, released worldwide by Zee Music Company.
He is stealing the entire limelight and media spotlight at such a tender age and we are damn sure that whatever path this baby boy lass ultimately chooses, it will bound to lap massive attention, fandom and success. Celebrities like Suniel Shetty, Shraddha Kapoor showers love on him. .
It’s only natural to expect Kanha Mehta embracing the entertainment industry in the near future. After all, the Bollywood gene pool is strong!
At the moment, Kanha Mehta is loving every bit of the attention and is constantly showered with incessant social media attention from his fans and well-wishers, thanks to her charisma and charm! Internet sensation Jannat Zubair is seen admiring his content very often. His warm, genuine smile is gazed at very intently.
You simply can’t ignore his heart-warming pictures that has set social media on fire. No doubt, he is already lining up to hit the marquee.
प्रकाश जैन ला रहे हैं वेब मूवी संस्कारी बहूरानी
प्रकाश जैन की लाईफस्टाइल सेंस भी कमाल की है। वे खुद का पेट्रोलियम ट्रेडिंग बिजनेश चलाते हैं और रुझान फिल्म मेकिंग में है। उनकी हिन्दी वेब मूवी संस्कारी बहूरानी जल्द ही रिलीज होने वाली है। गुजरात के उमरगांव के खतलवाड़ा जिला वलसाड़ में उनका खुद का पेट्रोलियम ट्रेडिंग बिजनेश है।
फिल्म मेकिंग की तरफ रुझान कैसे हुआ इस पर वेकहते हैं मेरे घर के पास भी शमीम खान जी रहते हैं जो मेरे अभिन्न मित्र हैं। शमीम भाईको अभिनय करते मैने कई बार देखा था सो उनके निवेदन पर इस फिल्ड में भी हाथ आजमाने आगया। मगर मैं लीक से हटकर फिल्म बनाना चाहता था। कई कहानी सूनी मगर पसंद नहीं आई उसके बाद सूर्यकांत जी ने संस्कारी बहूरानी की कहानी सुनाई और कहानी सुनते ही मैने कह दिया कि हां मैं यह फिल्म बना रहा हूं। संस्कारी बहूरानी को एक पारिवारिक फिल्म मानते हुए प्रकाश जैन कहते हैं सुर्यकांत जी ने कमाल की फिल्म बनायी है।
जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जासकता है। शमीम खान जी इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं और इस फिल्म के खलनायक भी हैं।
जय पी इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म संस्कारी बहरानी की कहानी लिखा हैऔर निर्देशन किया है सुर्यकांत गणपत ताम्रदमन ने। निर्माता हैं प्रकाश जैन, सह निर्माता शमीम खान, गीतकार और संगीतकार हैं कमलेश सिंह, पटकथा और संवाद लिखा है सुर्यकांत गणपत ताम्रदमन ,कमलेश सिंह, बलिराम गावड़ने। डीओपी हैं प्रमोद पांडे। इस फिल्म के संपादक हैं राजेश शाह । एक्शन डायरेक्टर हैं शाहबाज अली, कोरियोग्राफर हैं राजू एंथोनी, म्युजिक कंपोजर हैं सुभाष सुर्यम। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस ने तैयार किया है।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैंअपर्णा पराजंपे, रविन्द्र कुल्हार, रितेश कुमार, प्रेमनाथ गुलाटी, गरिमा अग्रवाल, राकेश गुप्ता, राकेश बाबू, परेश भट्ट, खुशी गुप्ता,विनोद मिश्रा, अशी खान, पार्थ कामली,काजल सिंह,मनीष राउत और शमीम खान।
इस वेब मूवी को भरूच और विरार सहित महाराष्ट्र और गुजरात के शानदार लोकेशनों पर फिल्माया गया है। इस मूवी में एक से बढ़कर एक गाने हैं। प्रकाश जैन कहते हैं पहली बार मैने जब बार ट्रैक सुना तो मैं काफी आकर्षित हुआ। भारतीय और पश्चिमी संगीत के संयोजन ने मुझे जकड़ लिया, मुझे डांसिंग बहुत पसंद है और यह गाना हर किसी को नाचने को मजबूर कर देगा। फिल्म कलाकारों की बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद आयेगी।
आगे की योजना की बात करते हुए प्रकाश जैन कहते हैं अगली फिल्म जल्द ही सूर्यकांत जी के निर्देशन में फ्लोर पर जा ने वाली है।
When Culinary Art Meets Music!
Renowned chef, chocolatier and cake sculptor Harneet Jolly surprised composer Bickram Ghosh and veteran playback singer Hariharan for their star-studded launch of ‘Ishq – Songs Of Love’, bumping up the larger-than-life celebration with delectable cakes, a beautifully crafted violin made out of chocolate, and edible photo frames fuelling the much needed celebratory emotion post pandemic!
The industry DOYENS including Anupam Kher, Shankar Mahadevan, Sanjeev Kapoor, Roop Kumar Rathod, Kavita Seth, Lesle Lewis, Kaavya Jones, Sandip Soparrkar, Sharbani Mukherjee, Salim Merchant, Akshay Hariharan, Karan Hariharan, Shilpa Rao, Pratibha Singh Baghel, Purbayan Chatterjee, Gurneet Jolly, Anusha Srinivasan Iyer, Yogesh Lakhani among others made their presence felt for the EP launch at Tap, Juhu, where renowned chef, chocolatier and cake sculptor Harneet Jolly’s live sculpture cake added more energy to the musical evening!
“It’s always nice to have your work appreciated, especially when it is coming from the world’s most acknowledged artists. Bollywood is everyone’s fantasy in India. It is bliss to have my work acknowledged here. I have grown up watching these artists. Being artists, even though from different art horizons, they could deeply relate to my art,” avers Chef Harneet Jolly.
On being appreciated by Celebrity Chef Sanjeev Kapoor at the launch, Harneet shares, “It was a grand feeling hearing praises from the top-tier talent in the industry. I had a vision for my sculpture cake and he connected with it. It’s way beyond just the technicalities of it.
It was very reassuring that I am on the right track. We spoke about my cake sculpture, our future plans, and my upcoming book on desserts. I respect Chef Sanjeev ji for holding his legacy for 3 decades and the person he is.”
Watch out this space for more!