हिंदी सिनेमा मे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए नई प्रतिभाओं को काफी संघर्ष करना पड़ता है. अमिताभ रंजन को भले ही आज बॉलीवुड के गीतकार के रूप मे जाना जाता है मगर मुम्बई आने के अपने शुरुआती दिनों में पत्रकार के रूप में फिल्मी न्यूज पेपर “सिने जोन” के लिए भी वह काम कर चुके हैं।
अमिताभ रंजन ने 700 से अधिक गीत भारतीय म्यूजिक कंपनी और हिंदी सिनेमा के लिए लिखा है। इनके लिखे गाने बॉलीवुड के लगभग सभी प्लेबैक सिंगर्स उदित नारायण, कुमार शानू, अल्का याग्निक, शान, सुनिधि चौहान, साधना सरगम, विनोद राठौर, सुरेश वाडेकर, पलक मुछल, मोहित चौहान, ममता शर्मा, मीका सिंह, कैलाश खेर, जावेद अली, रितु पाठक, मधुश्री, नक्काश अज़ीज़, अमित मिश्रा, देव नेगी, सलमान अली( इंडियन आइडल 10 के विजेता), मोहम्मद दानिश इंडियन आइडल फेम, मोहम्मद इरफान, दीपा नारायण, असित त्रिपाठी, सोना महापात्र, अंतरा मित्रा ने गाए है।
अमिताभ रंजन के लिखे गीत पर अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी, बोमन ईरानी, राजपाल यादव, रवि किशन, राखी सावंत, राहुल देव, शक्ति कपूर, रणधीर कपूर, श्वेता तिवारी, गुर्लीन चोपड़ा, अरुण बख्शी, गोविंद नामदेव, रज़ा मुराद, किरण कुमार जैसे कई कलाकारों ने अभिनय किया है। कई अवॉर्ड विजेता निर्देशक मनीष झा की फिल्म “द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा” का टाइटल ट्रैक निखट्टू भी अमिताभ रंजन ने लिखा है।
अमिताभ रंजन ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार जतिन-ललित जोड़ी के ललित पंडित के साथ भी फिल्म में गीत लिखा है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी संगीतकार राघव सचर (जो बॉलीवुड में इकलौते ऐसे संगीतकार हैं जो सभी वाद्ययंत्र बजाते हैं), उनके लिए भी कई गीत लिखे हैं। बॉलीवुड के उभरते हुए प्रतिभाशाली संगीतकार राज आशू के लिए भी कई गीत लिखा है। संगीतकार गौरव दासगुप्ता के संगीत में रीजनल वर्जन सारेगामा एचएमवी के लिए लिखा है। संगीतकार असलम केई के लिए फिल्म और एल्बम के लिए कई गीत लिखा है। अमिताभ रंजन द्वारा लिखे गीत टी-सीरीज, सारेगामा (HMV), जी-म्यूजिक, टिप्स म्यूजिक, अल्ट्रा म्यूजिक, शेमारू म्यूजिक, डी आर जे रेकॉर्ड और अन्य कंपनियों से रिलीज है।
अमिताभ रंजन ने फ़िल्मों के अलावा टेलीविजन क्षेत्र में भी कई काम किए हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल का टाइटल सॉन्ग लिखा है। जिसमें अरुण गोविल और उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल द्वारा निर्मित टीवी सीरियल “धरती की गोद में ” डी डी किसान के लिए। एक्टर कुनिका लाल के मुख्य किरदार वाला टीवी सीरियल “कानाफूसी”, कोरियोग्राफर सरोज खान का टीवी सीरियल”दो लफ्जों की दिल की कहानी” और जी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा “गंगा माई की बेटियां ” का टाइटल सॉन्ग शामिल है।
अमिताभ रंजन की विशेषता यह है कि उन्होंने कई ब्रांड के लिए ऐड भी लिखे हैं जैसे इंडियल आइल, एनटीपीसी रिंहद, पराग दूध, वेरका लाइफ मिल्क, संजीवनी चाय.
अमिताभ रंजन ने टेलीविजन क्षेत्र में भी कई काम किए हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल का टाइटल सॉन्ग लिखा है। जिसमें अरुण गोविल और उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल द्वारा निर्मित टीवी सीरियल “धरती की गोद में ” डी डी किसान के लिए। एक्टर कुनिका लाल के मुख्य किरदार वाला टीवी सीरियल ” कानाफूसी”, कोरियोग्राफर सरोज खान का टीवी सीरियल”दो लफ्जों की दिल की कहानी” और जी टीवी पर प्रसारित होने जा रहा “गंगा माई की बेटियां ” का टाइटल सॉन्ग लिखा है।
अमिताभ रंजन मल्टि टैलेंटेड पर्सन हैं, वह मैलोडी बॉक्स म्यूजिक प्रोडक्शन स्टूडियो के ओनर र्हैं। जहां वह गीत के साथ साथ संगीत भी बनाते हैं और अलग अलग ब्रांड का ऐड भी बनाते हैं। उनकी अच्छी म्यूजिक प्रोडक्शन और एड मेकिंग (video) टीम है, जिसके माध्यम से वह कार्पोरेट ऐड फिल्म का निर्माण करते हैं.
अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी, बोमन ईरानी, श्वेता तिवारी पर फ़िल्माए गए गीत लिख चुके हैं अमिताभ रंजन
Bollywood Actress And Social Worker Sangeeta Tiwari Wants To Organize Such Spiritual Shows Across The Country.
On the auspicious occasion of Ram Navami, on 5th April 2025, Sangeeta Tiwari Trust organized a musical Ramayan drama at Anand Mohan Mathur Auditorium, Indore. This special musical presentation of Bollywood’s famous star Sangeeta Tiwari’s trust was very successful. Seeing its success, Sangeeta Tiwari wants to do such shows across the country.
Many TV and film artists performed in the musical Ramayan drama. In this drama, film actor Kuunal Chhabra played the role of Ram, film actress Sangeeta Tiwari played the role of Sita, Aman Kumar as Hanuman and actor Rajesh Mishra as Ravan. Kathak Queen Sitara Devi’s daughter Mrs. Jayanti Mala Mishra (Kalakriti Kendra) and MD Dr. Sampada Karekar and Sachin Karekar had a special cntribution and she also played various characters in Ramayan.
The purpose of staging Ramayan by Sangeeta Tiwari Trust is to help poor children with the income from it. She says, “Through this we are promoting Sanatan Dharma. Work is being done in this direction so that the young generation knows the value of Ram ji’s ideals.”
In Ramayan, a spiritual journey, grand music and dance based on the ideals and religious values of Shri Ram were presented. A large number of people experienced spiritual bliss by participating in this grand musical program.
Those who want to join this trust, or want to donate, can scan the QR code given below. You can get more information by contacting – MD.Dr. Sampada Karekar on this number 9867267324.
Scan the code below to make your contribution to the trust.
Sangita Tiwari, President of Sangeeta Tiwari Trust, thanked all the artists wholeheartedly for their excellent performance, presentation, dedication and emotional acting in this program. She also thanked all the guests and audience who enjoyed the programme with fascination throughout the presentation and encouraged the artists and the organisers.
Follow On Instagaram
https://www.instagram.com/sangeetatiwaritrust/
Sangeeta Tiwari Trust Organised Musical Ramayan Drama Manchan
Jayeta Gargari grew up in a traditional family with a strong emphasis on education and stability. She pursued a degree in a field unrelated to fashion or media, and landed in different job aspects For 12 years, she worked diligently, climbing the winning ladder and earning a reputation as a dedicated and hardworking professional.
Despite her success in her job aspects , Jayetaa couldn’t shake off the feeling that something was missing. She found herself drawn to creative pursuits, attending fashion shows, concerts, and theater performances in her free time. Her friends and family noticed her passion and encouraged her to explore her interests.
Jayetaa decided to take a leap of faith and leave her booming job to pursue her passion for the entertainment and fashion industry. It was a daunting decision, but she was determined to follow her heart. She began by taking courses, attending workshops, and networking with industry professionals.
In 2020, Jayetaa took a bold step and participated in a beauty pageant. Despite having no prior experience, she secured her position in the competition, marking a significant milestone in her journey. The win boosted her confidence and validated her decision to pursue a career in the entertainment and fashion industry.
Today, Jayeta is in the entertainment and fashion industry as a Model ,Fashion Influencer ,Motivator & an entrepreneur. She’s built a reputation for her talent, creativity, and dedication. Her story is an inspiration to others who are looking to pursue their passions and make a career change.
Jayeta Gargari Entered Entertainment And Fashion Industry In 2020 In Short Span Of Time Became A Welknown Name As A Model & Fashion Influencer
मुंबई। आत्मनिर्भर भारत अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष और साक्षात एंटरटेनमेंट के प्रमुख श्री रामकुमार पाल को ‘महाराष्ट्र एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें प्रदान किया गया, जिसमें महाराष्ट्र की राजनीति, उद्योग और मीडिया जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय श्री देवेंद्र फडणवीस, उद्योग मंत्री माननीय श्री उदय सामंत, गृह राज्य मंत्री माननीय श्री योगेश कदम, और महाराष्ट्र विधान परिषद के सम्माननीय सदस्य श्री प्रसाद लाड विशेष रूप से उपस्थित रहे और श्री रामकुमार पाल को उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता, उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए मंच पर सम्मानित किया।
सह प्रायोजक के रूप में श्री रामकुमार पाल ने न केवल इस आयोजन को समर्थन दिया, बल्कि अपने प्रेरणादायी वक्तव्य से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक आत्मबल को भी मज़बूत करना है। आत्मनिर्भर भारत केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है।”
साक्षात एंटरटेनमेंट के माध्यम से रामकुमार पाल मनोरंजन जगत में भी सक्रिय हैं और समाजिक मुद्दों पर आधारित प्रोडक्शंस के जरिए जन-जागृति फैलाने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर पत्रकारिता, उद्योग, शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में विशिष्ट अतिथियों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
रामकुमार पाल की यह उपलब्धि न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला है।
रामकुमार पाल को मिला ‘महाराष्ट्र एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ सम्मान
मुंबई। वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश का आम मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। यह कहना है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एसएम खान का। उन्होंने कहा कि नए संशोधन बिल से अब तक हाशिए पर रहे गरीब और पिछड़े मुसलमानों को लाभ मिलेगा।
पत्रकारों से बात करते हुए एसएम खान ने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और इस बिल को लेकर भ्रामक बातें फैला रहे हैं कि इससे उनका नुकसान होगा, जबकि हकीकत इसके ठीक उलट है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों का भला चाहती है और उन्हें गरीबी के दलदल से निकालकर तरक्की की राह पर लाना चाहती है। प्रधानमंत्री “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की भावना से काम कर रहे हैं और मुसलमानों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ता देखना चाहते हैं।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए खान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। वक्फ बोर्ड के नाम पर 50 सालों से मुसलमानों को गुमराह किया गया और अब जब उनकी “लूट की दुकान” बंद हो रही है, तो वे शोर मचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस नए बदलाव से गरीब और पिछड़े मुसलमानों के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं को भी बड़ा फायदा होगा। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को कांग्रेस ने जानबूझकर लागू नहीं किया ताकि मुसलमान आगे न बढ़ सकें।
खान ने कहा कि देश का मुसलमान अब जाग चुका है और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है।
देश के मुसलमानों को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा – एसएम खान