गोरखपुर में चल रही है फिल्म “दिलदार से दिल लागल” की शूटिंग।
विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी के साथ आम्रपाली दूबे भी दिखाएंगी अपना जलवा।
भोजपुरी फिल्म हथियार,ग़दर 2,ले आइब दुल्हनिया पाकिस्तान से, जैसी हिट फिल्मो में नजर आने वाले एक्शन हीरो विशाल सिंह अब जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में नजर आयेंगे। विशाल सिंह तनुश्री चटर्जी के साथ संस्कृति फिल्मस क्रिएशन के बैनर तले बन रही फिल्म “दिलदार से दिल लागल” मेे एक अलग अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू हो गई है। निर्माता गौरव कुमार व जी शर्मा ,निर्देशक विशाल यादव की इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में दीन दयाल उपाध्याय युनिवर्सिटी और लोनाव गांव में की जाएगी कुछ बिहार के खुबशुरत लोकेशनों पर भी फिल्माई जाएगी। इस फिल्म में कुल 8 गाने होंगे।
फिल्म के संगीतकार ओम झा, लेखक त्रिलोकी गाजीपुरी, टेक्निकल निर्देशक राजेश गोरखा ,डी ओ पी डी के शर्मा, कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर नज़ीर हुसैन, ड्रेस डिजाइनर विद्या मॉर्या और प्रोजेक्ट क्रिएटिव रत्नेश बर्णवाल,परोडोक्शन मैनेजर शेखर यादव है।
फिल्म के कलाकारों में विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी के अलावा गोपाल राय, रत्नेश बर्नवाल, अयाज़ खान, मनोज टाईगर, राज प्रेमी ,सोनिया मिश्रा, रीना राज हैं।
इस फिल्म की विशेषता यह होगी कि इसमें आम्रपाली दूबे का स्पेशल अपीयरेंस भी होगा।
दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ दर्जनों भोजपुरी की सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी आम्रपाली दूबे इस फिल्म में भी अपना जलवा दिखाएंगी जो ऑडिएंस के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।
Winner: Pranav Pandey – Mr. Universe 2020
Also Winner Of Subtitle Mr. Best Body 2020
I won the Glam World Mr. India 2020 title which took place in September, after which I was selected for Mr. Universe which was held on October 4 in which I won the title of Mr. Universe, I was awarded another title, for Mr. Best Body. I am very thankful to my parents who have believed in me.
After completing my studies, during college days, my interest took me to Delhi, and from there I started modeling, later I moved to Mumbai (City of Dreams). As I grew older, I spend more and more time to learn skills and achieve my imagination.
I also won the title of Best Male Fashionista 2018. I furthermore understand the importance of having continuity in learning. I will constantly be a part of it … It will help to become a remarkably successful actor and do something new and take my dreams to a new heights.
I want to make my parents proud and brighten their name.Who gave me a great chance to be a part of many upcoming competition. I am very thankful to Sandy Sir who gave me such a big stage and chance to full fill my dreams.
8 October 2020, Kolkata: Shree Cement, India’s leading cement manufacturer and the investor in East Bengal Football Club, has announced in a press communique the formation of Shree Cement East Bengal Foundation (SCEBF) to steer the affairs of the 100-year-old football Club while gearing up for the Indian Super League (ISL) 2020-21 session.
Shree Cement, in its first official communication, expressed thanks and gratitude to the Hon’ble Chief Minister of West Bengal, Smt Mamata Banerjee, and Mrs Nita Ambani, Founder & Chairperson, Football Sports Development Limited (FSDL), for recognising the legacy of the century-old institution.
“We are delighted to be part of the Hero Indian Super League (ISL) 2020-2021 season. A formal agreement with East Bengal was signed today and I thank the Hon’ble Chief Minister of West Bengal, Smt Mamata Banerjee, for her inspiration, guidance and continuous support. She is dedicated to the development of sports in West Bengal and we share the same vision,” said Mr Hari Mohan Bangur, Managing Director, Shree Cement Limited, through an official press release here today.
“We also extended our thanks and gratitude to the Football Sports Development Limited (FSDL) for recognising the legacy of our Club and to Mrs Nita Ambani for her constant encouragement. The objective is to revive the glorious past of the Club. For our fans, we promise to leave no stone unturned in our bid to strive for excellence,” Mr Bangur said.
“We are delighted to take part in the Hero Indian Super League. At our Club, our aim will always be to develop the game in every way possible. We promise to put our best foot forward and make the fans proud in our first season,” Mr. Prashant Bangur, Shree Cement Joint Managing Director, said.
“Football is not just a passion but very much a part of Bengal’s rich and varied culture and the East Bengal Football Club is the face of Bengal’s football. We would focus on nurturing the players and their development by creating an ecosystem within the Club to carry forward its legacy. We will ensure the flag of East Bengal flies high and thank our millions of supporters all over the globe,” Mr Prashant Bangur said.
श्री सीमेंट ईस्ट बंगाल फाउंडेशन अब फुलबॉल प्रेमियों में ईस्ट बंगाल कीगरिमा और विरासत की अलग पहचान पेश करेगा
8 अक्टूबर 2020, कोलकाता: देश की प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनी और ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के प्रायोजक श्रीसीमेंट अब फुटबॉल प्रेमियों के बीच ईस्ट बंगाल की गरिमा और इसकी विरासत को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायेगा। कंपनी की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये इसकी घोषणा की गयी। कंपनी की तरफ से कहा गया कि फुलबॉल प्रेमियों के बीच 100 साल पुराने इस क्लब की गरिमा को और बढ़ाने के लिएजल्द श्री सीमेंट ईस्ट बंगाल फाउंडेशन (एससीइबीएफ) का गठन किया जाएगा। 2020-21 सत्र में होनेवाले इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के पहले क्लब में इस तरह के कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
श्री सीमेंट की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जीऔर फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसएल) की संस्थापक और अध्यक्ष श्रीमती नीता अंबानी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
श्री हरि मोहन बांगड़ (प्रबंध निदेशक, श्री सीमेंट लिमिटेड) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा: एक प्रायोजक के रुप में ईस्ट बंगाल क्लब के साथ गुरुवार को औपचारिक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इसके साथ हमें हीरोइंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 सीज़न का एक अहम हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही हैं। मैं इसके लिए पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी को उनकी इस प्रेरणा के लिए धन्यवाददेता हूं, जिन्होंने मेरा निरंतर मार्गदर्शन किया, और हमे भरोसा ही नहीं पूरा विश्वास है कि उनका साथ हमे आगे भी इसी तरह मिलता रहेगा। वह पश्चिम बंगाल में खेल के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैऔर हो उनके इस प्रयास पर काफी गर्व महसूस होती है।
श्री बांगड़ ने कहा, मै फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) के साथ इसकी संस्थापक श्रीमती नीता अंबानी का भी तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमे निरंतर प्रोत्साहित किया। हमारा प्रमुख उद्देश्य क्लब के गौरवशाली अतीत को पुनर्जीवित करना है। इस क्लब के प्रशंसकों से हमारा वादा है कि हम इसकी विरासत और उत्कृष्टता को फिर से पुनर्जीवित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
श्री सिमेंट के संयुक्त निदेशक श्री प्रशांत बांगड़ ने कहा: हम हीरो इंडियन सुपर लीग का एक हिस्सा बनकरकाफी खुश हैं। हमारे इस क्लब में हमारा उद्देश्य हमेशा खेल को हर तरह से विकसित करना होगा।
फुटबॉल सिर्फ एक जुनून ही नहीं बल्कि बंगाल की समृद्ध और विविध संस्कृति का एक हिस्सा भी है और ईस्टबंगाल फुटबॉल क्लब बंगाल की फुटबॉल का गौरवशाली चेहरा है। हम इसकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए क्लबके भीतर आपस में एक दूसरे के साथ सामंजस्य बनाकर खिलाड़ियों के विकास एवं उनका पोषण करने परविशेष जोर देंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि ईस्ट बंगाल का झंडा हमेशा ऊंचा रहे और यह क्लब और इसके खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विश्वभर में मौजूद लाखों फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीतने में सफल होंगे।
राजस्थान के ब्यावर में पंजीकृत श्री सीमेंट लिमिटेड, देश की प्रमुख सीमेंट निर्माताओं कंपनियों में से एक है।कंपनी को देश भर में सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री के क्षेत्र में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों के साथ ग्रेटप्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट, इंडिया द्वारा सभी क्षेत्रों के लिए काम करने के कारण 100 सर्वश्रेष्ठ स्थानों के बीचसम्मानित किया जा गया है।
The second song of the movie “Mmmmm,” produced by Dr. Sohan Roy and directed by Vijesh Mani under the Aries group’s banner, has now been recorded. The song titled “Paathyile Nerunki Mollu” is sung by Nanjiamma, an elderly folk singer, whose debut song in the movie Ayyappanum Koshiyum warmed the hearts of a broad audience. The recording took place at Sreeragam studio on August 30th. Director Vijeesh Mani, I.M Vijayan, Jayaraj Warrier, and Palaniswami were also present during this recording session. I.M Vijayan plays the lead role in the movie, where numerous famous foreign actors have been roped into playing various roles.
Famous American singer, lyricist, and music director Edon Molla has also sung one song in the movie. Edon Molla has worked with many reputed artists in the American music industry, including the Grammy Award winners. His music has been recognized by New York’s Brooklyn Marathon, independent movies of Europe and America, and various radio stations. Edon’s first album, “Alone,” had attained lakhs of streams through digital media platforms in four months. ‘Mmmmm’ will be his debut project in the Indian music industry. Well, known music director, Jubair Muhammad is handling the movie’s music section.
“Mmmmm…” is a movie which stresses on various environmental concepts. Producers reported that Edon decided to be a part of the film after listening to the theme and message the cinema had to offer. Initially, the first few schedules were planned to be shot at international locations. Unfortunately, due to the COVID 19 pandemic, all decided scenes will now be shot in India.
Director has announced that artists from Hollywood will be a part of this movie, as it will be released on an international scale. He also mentioned his excitement working alongside Sohan Roy, who gifted the world with a foreign film like DAM 999. Vijeesh has received various acknowledgments like the Guinness record for the filming of the tribal language, the Guinness record for finishing script in record time, and releasing it in theatres. He has also been bestowed with this year’s Indian Panorama and many other national awards.
The movie is produced by Dr. Sohan Roy, Director of the Hollywood movie DAM 999. He has also worked as an inevitable part of numerous other films as a producer, project designer, and actor. For Vijesh Mani’s script, Prakash Vadikkal is preparing the screenplay. The sound mix is done by Bijon Sculter, edited by B. Lenin, and Cinematography by Shemeer Jibran.
Bollywood Industry has lots of various personalities, whose success journey are very interesting. Rajesh Kumar Sheshmal Kalal is one of them. Born on 6th August 1992 in a simple family in Ahmedabad, Gujrat, his father was working in a factory, for more income his father was running a tobacco’s shop. His family never supported him in his dance intrest, but Rajesh was keen to make his career in dance and choreography, thus his journey starts from Mumbai.
Now Rajesh is a well known Choreographer and Fitness Trainer in Bollywood. expert in B-Boying, Hip-Hop, Folk dance & other’s.
After clearing SSC and ITI from Ahmedabad, he came to Mumbai in 2007. Started his career as Assistant Choreographer, he was director in R K Dance Institute which is in Odhav Ambika Nagar in Ahmedabad. after gaining name and popularity in six years, he started working with various Bollywood Celebrities.
In 2014 he was seen as Judge & Celebrity Guest in various programs like ‘Fame of the Dancing Super Star’ (Rajasthan), ‘Rock your Dance Step’, ‘Dance pe Mauka’ & ‘Rock your Feet’. After this in 2015, Rajesh joined company ‘The Haive’ in Dubai, in One year he worked with them, where as a choreographer he was in ‘Indian Club Navratri Festival’, ‘Indian Club Holi Festival’, ‘The Junction Dance Workshop’, ‘Global Village’ & ‘Indian Zones London Trinity Theater’s.
In 2016, his career took speed, when he got to work with ‘Anybody Can Dance’, after which he was assigned for popular shows ‘Colors ke Sartaaz’ (judge with Javed Jafri) & ,’Short and Sweet’, He choreographed in marriages like Haldiram Namkeen’s family and Pan Vikas family’s.
As a Freelancer he worked with ‘Body and Mind Yoga Center’ during 2017 to 2018, he also did many films in Gujrati and Bhojpuri, also for Garba Album. Shows with Varun Dhawan & Shradha Kapoor ‘Street Dancer 3’, Dabang 2 Dubai tour with Salman Khan & Sonakshi Sinha. Rajesh Kumar Sheshmal Kalal has received lots of awards and trophies.
डांस के प्रति समर्पित हैं राजेश कुमार शेषमल कलाल, दबंग 2 के दुबई टूर की कोरियोग्राफी कर चुके हैं
मुम्बई। बॉलीवुड डांसर राजेश कुमार शेषमल कलाल ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर अपने जीवन में एक उँचा मुकाम हासिल किया है।
राजेश कुमार शेषमल कलाल का जन्म 06 अगस्त 1992 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ जो की एक इंडियन डांसर तथा फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बॉलीवुड, हिप-हॉप, फोक डांस सहित कई नृत्य कला में माहिर हैं।
राजेश कुमार शेषमल कलाल 2007 में अहमदाबाद से एसएससी उत्तीर्ण हैं इसके साथ ही उन्होंने आईटीआई भी पास की है।
राजेश कुमार शेषमल कलाल बॉलीवुड उद्योग में एक सहायक कोरियोग्राफर और आर के डांस इंस्टीट्यूट के निदेशक थे जो भारत के अहमदाबाद में ओधव अंबिका नगर में स्थित है।
वहाँ उन्होंने लगभग 6 साल काम किया। अपने कौशल और प्रतिभा के नाम पर सफलता और प्रशंसा पाने के बाद उन्होंने विभिन्न बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ काम करना शुरू किया।
राजेश कुमार शेषमल कलाल 2014 में फेम ऑफ द डांसिंग सुपर स्टार (राजस्थान), रॉक योर डांस स्टेप, डांस पे मौका, रॉक योर फीट जैसे शो में जज और सेलिब्रिटी गेस्ट रहे चुके हैं कुछ महीनों के बाद वह अधिक करियर के अवसर के लिए दुबई चले गए जहां उन्होंने 2015 में द हाइव ज्वाइन किया।
उन्होंने कंपनी द हाइव में लगभग एक वर्ष काम किया जहां उन्होंने इंडियन क्लब नवरात्रि फेस्टिवल, इंडियन क्लब होली फेस्टिवल, द जंक्शन डांस वर्कशॉप, ग्लोबल विलेज और इंडियन जोन्स लंदन ट्रिनिटी थिएटर शो जैसे विभिन्न प्रसिद्ध शो में कोरियोग्राफर के रूप में काम किया।
2016 में उनके करियर में तेजी आई जब उन्हें कोरियोग्राफर के रूप में एनी बॉडी कैन डांस के साथ काम करने का मौका मिला। वहीं कुछ प्रसिद्ध शो जैसे कलर्स के सरताज (जावेद जाफरी के साथ जज), शॉर्ट एंड स्वीट का भी हिस्सा रहे।
उन्होंने हल्दीराम नमकीन परिवार और पान विकास जैसी प्रसिद्ध शादियों की कोरियोग्राफी भी की। 2017-2019 से उन्होंने कंपनी बॉडी एंड माइंड योगा सेंटर के साथ एक फ्रीलांसर कोरियोग्राफर के रूप में काम करना शुरू किया।
उन्होंने विभिन्न भोजपुरी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने गरबा अल्बम के लिए भी अपनी परफॉर्मेंस दी।उन्होंने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर 3 और सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की दबंग 2 के दुबई टूर को कोरियोग्राफ किया था।
उन्हें कई प्रमाण पत्रों और ट्राफियों द्वारा सम्मानित किया गया तथा उन्होंने डांस अहमदाबाद डांस, डांस का महासंग्राम, जरा नचके दिखा जा (गुजरात) और वाइब्रेंट गुजरात में पहला पुरस्कार जीता।
राजेश कुमार शेषमल कलाल मध्यम वर्गीय परिवार से है। उनके पिता एक छोटी सी तंबाकू की दुकान के मालिक थे। वह एक तेल कारखाने में काम करते थे जहाँ उनको कुछ पैसे मिलते थे। उनके परिवार ने नाचने के लिए उनका कभी समर्थन नहीं किया लेकिन राजेश कुमार्स का नृत्य करने का जुनून कभी दूर नहीं हुआ।
कुछ वर्षों के बाद, वह अपने सपने को जीने के लिए मुंबई चले गए। वह एक विज्ञापन कंपनी में काम करते थे उन्होंने डांस इंडिया डांस और नच बलिए जैसे शो के कई ऑडिशन दिए। वह हर बार असफल रहे और कभी चयनित नहीं हुए।
राजेश अपने जुनून के लिए दिन रात मेहनत और अभ्यास करते रहे, उन्हें बाद में डांस इंडिया डांस में मौका मिला जहां उन्होंने रेमो डिसूजा के साथ डांस किया।
समय के साथ उनका करियर आगे बढ़ता रहा तथा उन्हें डांस के लिए भी कई अवसर प्राप्त हुए। इसके साथ ही उन्होंने दबंग तथा स्ट्रीट डांसर 3 जैसी मूवीज में काम करके प्रसिद्धि पाई तथा अपने दम पर खुद की पहचान बनाने में सफल हुए।
Follw Rajesh Kumar Sheshmal Kalal On Instagram
https://www.instagram.com/rrex_dance_dubai/?igshid=95qma327ggtt