Saurav Kumar – My film Will Be Based On Lalu Sarkar’s Jungle Raj

Saurav Kumar – My film Will Be Based On Lalu Sarkar’s Jungle Raj

लालू सरकार काल के जंगलराज पर आधारित होगी मेरी फिल्म:सौरभ कुमार

जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है बस कुछ करने का जज्बा होना चाहिए यह कहना है मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले फिल्म निर्माता सौरव कुमार का,एक मध्यवर्गीय परिवार से तालुकात रखने वाले सौरभ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर इंजीनियर और बाद में एस & एस डिस्काउंट मार्केट में प्रबंधक के रूप में किया l

लेकिन यह अपने इस संतुलित जीवन से खुश नहीं थे और वहीं से बतौर उधमी और निर्माता इन की नई शुरुआत हुई,  इनकी कंपनी आयुनो सेल्यूजीन प्राइवेट लिमिटेड वर्तमान में टेलीकॉम, एडवरटाइजिंग एजेंसी और आयूनो प्रोडक्शन टीवी रियल्टी शो और फिल्म निर्माण के लिए कार्य कर रही है l

 

सौरभ ने आयूनो प्रोडक्शन के तहत पहले भी क्षेत्रीय टीवी रियलिटी शो का निर्माण किया है और अब वो हिंदी फिल्म से बतौर निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैंl जिसकी घोषणा बहुत जल्द ही की जाएगी फिल्म के निर्माता सौरभ कुमार व उनकी पत्नी आइटम क्वीन व अभिनेत्री सीमा सिंह हैं फिल्म के लेखक सागर झा  फिल्म के लिए अभिनेता दीपराज राणा, मुकेश तिवारी,मुस्ताक खान,पंकज झा राजेश जैश,अनुपम श्याम को अनुबंधित कर लिया गया है और मुख्य भूमिका के लिए  अभिनेता रितेश देशमुख ,आर माधवन, सनी देओल  से बातचीत  अंतिम पड़ाव पर है l संभवत: अक्टूबर माह से झारखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशन से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगीl

सौरभ ने बताया कि यह फिल्म का मुख्य आधार बिहार हैl 1990 के दशक के बिहार का स्वरूप दर्शकों को हमारे फिल्में में देखने को मिलेगा, चुकि मैं भी मूल रूप से बिहार से हूं तो मैं उस वक्त के बिहार से अच्छी तरह वाकिफ हूंl हमारी फिल्म में दर्शकों का संदेश के साथ-साथ  मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है, मूलत: यह एक थ्रिलर फिल्म होगीl चुकि बिहार में उस वक्त लोगों के दर्द को मैंने काफी करीब से देखा है इसलिए मुझे विश्वास है कि  मैं एक अच्छी फिल्म का निर्माण कर पाऊंगा जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगीl

Bengali Beauty Mani Bhattacharya Will Be Pradeep Pandey’s Chintu Ki Dulhania

Bengali Beauty Mani Bhattacharya Will Be Pradeep Pandey’s Chintu Ki Dulhania

प्रदीप पांडे ‘चिंटू की Dulhania ’बनेंगी बंगाली ब्‍यूटी मणि भट्टाचार्य

‘हां, दुल्हनियां मैंने पसंद किया है और वह बंगाली ब्‍यूटी क्वीन मणि भट्टाचार्य ही हैं। हमारे बीच की बाउंडिंग बेहद अच्‍छी है, इसलिए मैंने अपनी दुल्‍हनियां खुद पसंद की है।‘ भोजपुरी सिनेमा के युवा सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने मुंबई में मीडिया के सामने ये एक्‍सेप्‍ट किया है कि उन्‍होंने अपनी दु‍ल्‍हनियां खुद पसंद कर ली है। हालांकि चिंटू इस दिवाली के अवसर पर फिल्म ‘विवाह’ भी कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्‍होंने ‘चिंटू की Dulhania’ कौन होगी, इससे पर्दा खुद चिंटू ने ही उठाया है।

लेकिन आप ज्‍यादा कंफ्यूज हों उससे पहले आपको हम बता देते हैं कि चिंटू की फिल्‍म विवाह इस दिवाली सिनेमाघरों में होगी, लेकिन ‘चिंटू की Dulhania’, जो उनकी अपकमिंग फिल्‍म है, उसका मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से संपन्‍न हो गया। इस दौरान चिंटू से जब पूछा गया कि उन्‍होंने किसकी पसंद से अपनी दुल्‍हनियां को चुना है। इस पर उन्‍होंने हंसते हुए कहा कि हां, दुल्‍हनियां मैंने पसंद किया है और इशारा पास बैंठी मणि भट्टाचार्य की ओर कर दी, जो फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ में उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

 

मणि भट्टाचार्य इससे पहले जीना तेरी गली में 2 में चिंटू पांडे के साथ स्‍क्रीन शेयर कर चुकी हैं और वे एक बार फिर से फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग इसी साल नवंबर महीने में शुरू होगी और अगले साल सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी। ऐसा कहना है फिल्‍म के निर्माता अशोक गुप्‍ता का, जिन्‍हें फिल्‍म से बेहद उम्‍मीदें हैं। गौरतलब है कि फिल्म का भव्‍य मुहूर्त आज ए बी स्‍टूडियो अंधेरी, मुंबई में संपन्‍न हुआ।

यह फिल्‍म दीपक तिवारी के निर्देशन में ए. एस. गुप्‍ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही  है। वहीं, फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ के मुहूर्त के मौके पर खुद प्रदीप पांडे चिंटू, फिल्‍म के, निर्देशक दीपक तिवारी, संगीतकार एस. कुमार,मणि भट्टाचार्य,साहिल राज प्रोडक्‍शन कंट्रोलर मुन्‍ना सिंह और पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत कई गणमान्‍य अतिथि भी मौजूद रहे। सबों ने फिल्‍म के लिए चिंटू और मणि के साथ निर्माता – निर्देशक को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Bhojpuri Film Mati Hamar Mai Grand Muhurat Held Film Based On Liquor Ban

Bhojpuri Film Mati Hamar Mai Grand Muhurat Held Film Based On Liquor Ban

शराबबंदी पर बेस्ड भोजपुरी फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त सम्पन्न

ऋत्विक पूनम फ़िल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हो गया। यह फ़िल्म बिहार की शराबबंदी की कहानी पर बेस्ड है, जिसके निर्माता ऋत्विक एस पांडेय हैं और निर्देशक रंगलाल एन निषाद हैं। फ़िल्म में सुपर स्टार गौरव झा और खूबसूरत ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। फ़िल्म के निर्देशक रंगलाल एन निषाद की मानें तो फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ में नए जेनरेशन के यूथ को फ्रेश एंटरटेनमेंट के साथ इफेक्टिव मैसेज भी मिलेगा। हालांकि उन्होंने फिल्म की स्टोरी को पूरी तरह ओपन नहीं किया, लेकिन ये दावा किया कि यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। मुहूर्त के दौरान सबों ने फ़िल्म की लीड अदाकारा ऋतु सिंह को उनके जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं भी दीं, हालांकि ऋतु मुहूर्त में शामिल नहीं हो सकी थीं।

वहीं, मुहूर्त पर फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ के निर्माता ऋत्विक एस पांडेय ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशन में होगी, क्योंकि कहानी का प्लाट यूपी का ही एक गांव है, जो बिहार से सटा है। क्योंकि बिहार में शराबबंदी है और यूपी में विधायक शराब की फैक्टरी खुलवाना चाहते हैं। इसलिए हमारी फ़िल्म का लोकेशन बिहार ही होगा। हम अपने भोजपुरी के दर्शकों से अपील करेंगे कि जब फ़िल्म बनकर सिनेमाघरों में आये तो वे जरूर पूरे परिवार के साथ फ़िल्म देखने जाएं। हम फ़िल्म दर्शकों के लिए ही बना रहे हैं, इसलिए इसमें कोई ऐसा एलिमेंट नहीं होगा, जिससे दर्शक फ़िल्म से दूर हों। हां, फ़िल्म पूरी कमर्सिअल होगी।

मुहूर्त के दौरान फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आने वाले के के गोस्वामी ने कहा कि अपनी माटी की खुशबू अलग ही होती है। उसी को सहेजती यह फ़िल्म है, जिसमें मेरा किरदार बेहद अहम है और मैं जेब कतरा के किरदार में नजर आऊंगा। फ़िल्म पूरी तरह सामाजिक और पारिवारिक है। गौरतलब है कि फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ के एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रिंस सिद्दीकी और हिमांशु मिश्रा हैं। फ़िल्म की कहानी विंध्या शुक्ला ने लिखी है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद और राजेश दुबे हैं। फ़िल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह के अलावा संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, के के गोस्वामी, लोटा तिवारी और निर्भय प्रताप सिंह आदि मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI

GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI

If you are looking to add some tadka and thumkas to your mid-week, we suggest you pay a visit to Tap, Royal Plaza, New Link Road, Andheri Lokhandwala, Andheri West on 18th September, 2019  & groove to the tunes of globally renowned DJ, DJ Sheizwood. 
DJ Sheizwood, who has worked with some of the best record labels likes Universal, T-series, Tips, Venus, HMV worldwide etc has stormed the music scenario with his blockbuster singles “Something Something” with Mika Singh, “Tu Dis Da”, “Party Punjabi Style”, “Mere piya gaye Rangoon”, “Haadsa”, “Sutta Mix”, “Supergirl”, “Budha Mil Gaya”,  “Barish Ke Bahane”, “Kya Hua Tera Wada & many more. 
The spacious dance floor comes to life at around 9 pm when patrons hit the dance floor and enjoy the coolest Bollywood tracks. From throwback 90s hits to today’s pataka music, DJ Sheizwood will spin them all at Tap, Andheri.

 

Although it is a great place to hang out all through the week, we suggest you drop in for their Bollywood Nights.
Infact if you are not a fan of dancing, you can still enjoy yourself by just relaxing in your chair, watching the fun and gorging on the Tap’s delicious food & cocktails.

Event details-
Date- 18th September, 2019
Venue- Tap, Royal Plaza, New Link Road, Andheri Lokhandwala, Andheri West
About- Bollywood Retro Night ft DJ Sheizwood.

Congratulations To Rasmita Panigrahi Sandha Mhatre And Sanjeevan Mahtre on the Grand Opening Of Satabdi Gas Protection Pvt Ltd By Rajeev Patil Mayor Of Virar

Congratulations To Rasmita Panigrahi  Sandha Mhatre And Sanjeevan Mahtre on the Grand Opening Of Satabdi Gas Protection Pvt Ltd By Rajeev Patil Mayor Of  Virar

Guest of Honour Actor Zuber K Khan, Actress Garima Agarwal, Sanjeevan Mhatre Executive Director and Bollywood Director Keval Kumar.

The was attended by many VIPs, Bollywood celebrities, print n electronic media, friends and Special Momento Trophy was given to all the VIPs  and it was followed by music event and lunch. #SatabdiGasProtectionPvtLtd. incorporated on 30 April 2019 (SGPPL), is a major player in providing AMC (Annual Maintenance Contract) of domestic LPG gas equipment in Maharashtra. The company has embarked on an aggressive expansion plan for providing best AMC services and products in the coming years in Maharashtra. Our mission is to provide innovative solutions with personalized service exceeding the customer’s expectations.

     

MISSION An LPG cylinder can be found in almost every Indian household, with it impossible to imagine daily life without it. Given its widespread use, it is imperative that we follow certain practices to prevent any untoward incidents. We come across umpteen number of cases where LPG cylinders explode, causing grievous injury and even death. While there have been tremendous improvements when it comes to safety standards, accidents can occur anytime, which is why Satabdi Gas Protection Pvt. Ltd has come up with a mission to provide regular world-class service to domestic gas cylinder users in Maharashtra as an AMC (Annual Maintenance Contract).

FOR MORE DETAIL LOG ON TO  www.satabdigas.com

 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10215231394405875&id=1464240950

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10215231150439776&id=1464240950

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10215230958674982&id=1464240950

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10215230980035516&id=1464240950

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10215226801011043&id=1464240950

https://twitter.com/divu123/status/1168217042744299520?s=08

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes