Music Composer Siddharth Kasyap’s24th Original song”ISHQ KI MITTI” SK Music Works presents ISHQ KI MITTI Conceived & Composed by Siddharth Kasyap.
Siddharth Kasyap of SK Music Works knows how to hit the right note. Known for churning out several hits in the past he brings his 24th original song “Ishq Ki Mitti”
Launch of “Ishq Ki Mitti” saw the presence of Nakul Mehta, Jankee Parekh, Eijaz Khan, Shibani Kashyap, Sara Khan, Zulfi Sayyed, Aarti Nagpal, Rakesh Paul, Rehan Shah, Sandhya Shetty, Dj Sheizwood, Kanwalpreet Singh, Shanthipriya, Prashant Virender Sharma, Madhushree, Madhuri Pandey, Sheela Tiruchi, Sandhya Shetty, Nivedita Basu, Rajesh Khera, Hansa Singh, Shakuir shaikh, Asif Merchant, Alex O Neil etc.
“Ishq Ki Mitti” a sufiyana contemporary love story of undying love will warm the cockles of your heart. In today’s fast paced world when music is created in rush, “Ishq Ki Mitti” bears testament to the fact that good songs will find their way into the hearts of the audience.
This heart melting song is touted to be the ‘love anthem of the year’. Serene, sublime & majestic is synonym to “Ishq Ki Mitti”. It is not just a romantic song, it’s an experience which can be seen & cherished by most.
Melodious, heavenly & powerful – these are the words that perfectly sum up this Sufi love ballad, “Ishq Ki Mitti”.
Elaborating about the song, he says “The song will help you explore this enchanting world of thoughts & emotions. The song is high on its musical richness, its subtlety & its uncanny ability to reach deep within the heart”
Conceived & composed by Siddharth Kasyap, this song has vocals of Raja Hassan who is also a renowned Bollywood singer, and lyrics has been penned down by Ibrahim Ashq who also has several Bollywood songs to his kitty. The majestic high that the song takes one to, is enhanced by a gifted & senior sitar player Ravi Chari.
The song features popular faces of Vikas Verma, Naman Shaw and Apeksha Porwal. Vikas Verma was seen in several movies, Naman Shaw is a popular TV soap artist and Apeksha Porwal has been one of the top contestants of Miss India pageant. This video has been directed by Aziz Zee who has directed the recent horror flick 1978 Night Out and has copious .
Ernakulam: All Lights India International Film Festival (ALIIFF) invites entries for ‘Celebrate Malayalam Cinema’. Entries for Feature Films and Short Films can be submitted for the Film Festival till 31st August, 2019.
The criteria for the film’s which had to be submitted is that the duration of Short Film should be between 5 minutes to 30 minutes and for Feature Film should be more than 60 minutes. The Films should be made between January 2018 to August 2019.
Film entry is free.
About All Lights India International Film Festival
All Lights India International Film Festival (ALIIFF) aims at providing a unique platform for global film industry to portray excellence in film making, aids to inspire, nurture and integrate the Indian Cinema industry thereby facilitating congregation of people and nations. The film festival provides a premier showcase for all aspects of filmmaking: the art, the filmmaker, talented directors and actors, and the film- lover in all of us. ALIIFF aims at educating the community & film festival attendees through the art and science of film, promoting cross-cultural awareness, the exchange of ideas, and social understanding.
For more details: 9539967373
Email : submissions@indywood.co.in
अभिनेत्री मिनी बंसल को काला समृद्धि इंटरनॅशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2019 में मिला सम्मान।
2014 की मिस रायगढ़ रह चुकी मिनी बंसल, बॉलीवुड फ़िल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में एक बेहद अहम किरदार निभाया चुकी है. आपको बता दें कि इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे भी हैं. उल्लेखनीय है कि मिनी बंसल को हिंदी शोर्ट मूवी ‘ब्लाइंड विंडो’ के लिए नेशनल अवार्ड मिल चूका है. अभी हाल्हि में निर्देशक जगजीवन राम पासी , छायांकन जय तारी और बेस्ट एक्ट्रेस मिनी बंसल को कला समृद्धि इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला ।
मोडलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम मिनी बंसल ने मायानगरी में बहुत कम वक्त में बिना किसी गॉड फादर के अपनी एक पहचान कायम कर ली है. हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी ने अपना फ़िल्मी नाम मिनी बंसल रखा है. उनकी कई शोर्ट मूवीज रिलीज़ हुई हैं जिसमे उनके काम की काफी प्रशंसा हुई है. वह कई कमर्शियल ऐड में भी दिख चुकी हैं. कई रैम्प शोज़ का हिस्सा रही मिनी बंसल की फैन फोलोविंग बहुत है. रैम्प शो अवार्ड से नवाजी गई मिनी का पंजाबी म्यूजिक अलबम ‘मुंबई की छोरी’ काफी पसंद किया गया. उन्होंने ‘उड़ते परिंदे’ और ‘मेरी शान है’ जैसे आइटम गीतों पर डांस कर के उन्होंने खूब तारीफें पाई हैं.
बिना किसी गॉड फादर के मिनी ने जो सफ़र तय किया है वह प्रशंसा के योग्य है. अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर उन्होंने कृष्णा अभिषेक,जया प्रदा और गोविंदा के साथ “भगवान के लिए मुझे छोड़ दो” में अहम भूमिका निभा रही है. उन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की भी कई फिल्मो में अभिनय किया है. शेमारू म्यूजिक कम्पनी की थ्री गर्ल्स में लीड रोल प्ले करके उन्होंने अपना नाम कायम किया है. उन्हें बेस्ट अपकमिंग एक्ट्रेस का टाइफा अवार्ड भी मिला है.
हल्हि में मिनी बंसल दो बड़ी फिल्मो में भी दिखाई देंगी ।
रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई खार के अध्यक्ष के रूप में अमरलाल जी. बजाज की नियुक्ति ।
लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग देने के प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं नए अध्यक्ष , साथ मे बॉलीवुड केजाने माने फ़ैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर ,और हरजीत सिंह आनंद एवं तमाम रोटरी के पदाधिकारी देंगे साथ।
२०१९- २०२० के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई खार के अध्यक्ष के रूप में अमरलाल जी. बजाज की नियुक्ति हुई है और जिसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई खार के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनकी लीडरशिप पर अपना विश्वास जताया है. अमरलाल जी. बजाज ने प्रेस रिलीज़ के ज़रिये एक मैसेज दिया है और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का वादा किया है. अमरलाल जी. बजाज ने रोटरियन श्री चेतन रंगलानी का विशेष आभार व्यक्त किया है जिन्होंने डिस्ट्रिक्ट ग्रांट के तहत पूर्व अध्यक्ष विजय राघवन के ब्रेन चाइल्ड प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख रूपए दिए.
अमरलाल जी. बजाज ने अपने संदेश में यह कहा है कि हर रोटरियन का यह सपना होता है, उसे यह उम्मीद होती है कि वह इस दुनिया में कुछ अच्छा करे. ‘बस कुछ करना है और कुछ कर दिखाना है.’ इस संकल्प के साथ अमरलाल जी. बजाज ने यह ज़िम्मेदारी कुबूल की है.
अमरलाल जी. बजाज कहते हैं कि किसी ने मुझसे पुछा कि मैं जिन्दगी में क्या बनना चाहता हूँ? तो मैंने जवाब दिया कि मैं खुश रहना चाहता हूँ. और यही बात है जो रोटरी वर्ल्ड मुझे बनाती है. मुझे बस अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना है जिसका फल मुझे मिलेगा.
अमरलाल जी. बजाज रोटरी क्लब के उन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जो महिलाओं की सेहत और लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग देने के सन्दर्भ में है. पोलियो की बीमारी से लड़ने के विषय पर भी वह फोकस करना चाहते हैं. वह कहते हैं ”रोटरी इंटरनेशनल के फोकस का मेन एरिया पोलियो है और हम ३१४१ डिस्ट्रिक्ट में पोलियो के कवरेज को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं.’
Experience the old school elegance, unfaltering service and top-notch food often woven in with a whimsical historical narrative. At the quiet end of the busy city, in the bylanes of Kalaghoda, is a neighborhood brasserie with bags of charm.
The Bollywood actress Kriti Sanon graced the soft launch with her presence and dined on Saturday night at this sophisticated restaurant in the town called ‘The Colonial Palate’.
Kriti stated: “I have had the most amazing food here, I’m from North India so I want that perfect Indian food. Hummus with coffee lamb was a very new combination. I loved the galaouti kebab and I couldn’t stop eating it. It amazing how all the dishes have a nice healthy aspect to it and I had a lovely time with my family.”
Day and Date — 29th June 2019, Saturday
Where – The Colonial Palate