सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी फिल्मों और गानों में नजर आएंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली प्रिया ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार कदम रख दिया है। वह बतौर एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए पूरी तैयारी से कमर कस लिया है। बता दें कि खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिसे अब वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और एल्बम्स में नजर आने वाली हैं।
यह जानकारी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दी है…
उन्होंने प्रिया सिन्हा की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि… ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री प्रिया सिन्हा को एक्सक्लूसिव साइन किया है।’
गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी हमेशा नये प्रतिभाशाली कलाकारों एवं गायक-गायिकाओं को बिग प्लेटफार्म देती है, जिससे टैलेंटेड आर्टिस्ट तथा सिंगर्स की प्रतिभा विश्वपटल पर गूंजायमान हो। यही वजह है कि एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने एक्सक्लूसिव साइन किया है। एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर अभिनेत्री प्रिया सिन्हा ने कहा ‘मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ने सुनहरा मौका मिला है। इसके लिए मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। मेरी खुशनसीबी है कि मैं इतनी बड़ी म्यूजिक कंपनी से जुड़ गई हूं। इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ने के बारे में मैं अक्सर सोचा करती थी और सौभाग्य से मुझे यह अवसर मिल ही गया। इस कंपनी से जो भी प्रोजेक्ट करने का मुझे मौका मिलेगा, उसमें मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगी और अपने फैंस व ऑडियंस की उम्मीद पर हमेशा खरी उतरूंगी।’
उल्लेखनीय है कि प्रिया सिन्हा उत्तर प्रदेश के जिला मऊ की मूल निवासी हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह पॉपुलर वीडियो क्रिएटर हैं और उनकी फैंस फॉलोइंग की तादाद लाखों में है। इंस्टाग्राम पर उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या 1.9 मिलियन है। उनके बनाये रील्स को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है। अब जल्द ही वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएगी। या यूं कहें कि प्रिया सिन्हा भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में नई सनसनीखेज बनकर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली है।
https://www.instagram.com/p/DNAVRe9M9a5/
प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के गाने और फिल्मों में ही आएंगी नजर, एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन
78वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफ आई ए पी एफ ) से संबद्ध इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने भारतीय सिनेमा का शानदार प्रतिनिधित्व किया। वे एफ आई एफ पी एफ के उपाध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर उनके साथ इम्पा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणी, एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य एवं फिल्म मेकर्स कंबाइन के महासचिव निशांत उज्ज्वल मौजूद रहे।
फेस्टिवल निदेशक मार्कस डुफ़नर, आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नज्जारो और एफ आई ए पी एफ के मैनेजिंग डायरेक्टर बेनोआ जिनिस्टी ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में मनोरंजन और फिल्म उद्योग के हितों को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई।
बैठक की मुख्य झलक थी फेस्टिवल का विशेष कार्यक्रम ‘फर्स्ट लुक’, जिसके तहत हर साल चुने गए छह पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज की फीचर फिल्मों को ग्लोबल स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है। यहां प्रभावशाली खरीदार, सेल्स एजेंट्स और जूरी सदस्य इन फिल्मों का मूल्यांकन करते हैं और पुरस्कार भी प्रदान करते हैं। इस पहल के तहत किसी एक देश को विशेष महत्व दिया जाता है। भारत को वर्ष 2027 या उसके बाद ‘फर्स्ट लुक’ का विशेष देश बनाने पर चर्चा जारी है, जिसमें एन एफ डी सी के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी को सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
इम्पा प्रतिनिधिमंडल ने अपनी कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप जियोना ए. नज्जारो को एक मोमेंटो भेंट किया और स्विट्जरलैंड-भारत के बीच सिनेमा संस्कृति व सहयोग को मजबूत करने पर बातचीत की। यह नई साझेदारी दोनों देशों के फिल्म निर्माताओं के लिए मार्केटिंग और प्रोडक्शन में नए अवसर खोलेगी।
अभय सिन्हा ने स्विट्जरलैंड में लहराया भारत का परचम लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की दमदार मौजूदगी
शनिवार को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर निर्माता अनिल बालानी के अथक प्रयासों से फोक स्टार बिहार की शुरुआत की गई। इस उपलक्ष्य पर पटना में प्रेस वार्ता सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। प्रेस वार्ता सम्मेलन के दौरान आईपीएस विकास वैभव,निर्माता अनिल बालानी,निर्देशक ऋतु श्रीवास्तव व जज सतेंद्र संगीत,मनीषा श्रीवास्तव व अभिषेक मिश्रा ने मीडिया को संबोधन किया।
आईपीएस विकास वैभव ने कहा Folk Star Bihar का उद्देश्य बिहार की समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को संरक्षित करना, उसका सम्मान बढ़ाना और उसे नई पहचान देने के । हमारे यहाँ गांव-गांव में ऐसे बेहतरीन कलाकार हैं जिनकी आवाज़ में मिट्टी की महक है, पर उन्हें मंच और मौके नहीं मिलते। यह सिर्फ एक रिएलिटी शो नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है—जिसके ज़रिए हम बिहार की लोक-आवाज़ों को दुनिया तक पहुँचाना चाहते हैं और उन्हें वह पहचान दिलाना चाहते हैं जिसके वे असली हक़दार हैं।”
निर्माता अनिल बालानी के अनुसार बसे बड़ी खासियत यह है कि यह शो भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी भाषाओं में गाए जा रहे लोकगीतों को एक आधुनिक मंच पर प्रस्तुत करता है, जिससे इन भाषाओं और संस्कृतियों को नया जीवन मिलता है। यह शो सिर्फ एक टैलेंट हंट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो गांव-गांव की आवाज़ को पहचान दिलाने और बिहार की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने का कार्य कर रहा है।
बिहार का लोक संगीत इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतिबिंब है, जो यहाँ के लोगों के दैनिक जीवन, भावनाओं और परंपराओं में गहराई से रचा-बसा है। इसकी विशेषता इसकी सहज प्रामाणिकता और विविधता में है — जिसमें भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी अनोखी शैलियाँ शामिल हैं, जो प्रेम, संघर्ष, भक्ति और उत्सव की कहानियाँ सुनाती हैं। ये गीत पीढ़ियों से चलते आ रहे हैं और अक्सर त्योहारों, विवाहों, फसल कटाई और धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर गाए जाते हैं, जिससे ये परंपराएँ आज भी जीवित हैं और अतीत को वर्तमान से जोड़ती हैं। इस संगीत में एक आत्मा से जुड़ी सरलता होती है, जिसकी मिट्टी से जुड़ी धुनें और प्रभावशाली बोल समय और समुदायों की सीमाओं को पार कर जाते हैं।
Folk Star Bihar एक सशक्त अवसर प्रदान करता है बिहार की समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को पुनर्जीवित करने और उसका उत्सव मनाने का। यह राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से अनछुए, अनजाने प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करेगा। यह एक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप ले सकता है, जो भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका और बज्जिका जैसी स्थानीय भाषाओं और परंपराओं पर गर्व की भावना को प्रोत्साहित करेगा। यह शो क्षेत्रीय गायकों के लिए एक ऐतिहासिक मंच बन सकता है, जो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, संगीत उद्योग में अवसर और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के रास्ते खोल सकता है। ब्रांड्स और प्रायोजकों के लिए यह कार्यक्रम जनमानस, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों से भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बन सकता है, जो दीर्घकालिक विश्वास और दृश्यता प्रदान करेगा।
चुनौतियाँ
निर्माता अनिल बालानी ने आगे कहा हालांकि, Folk Star Bihar को क्रियान्वित करना कई चुनौतियों के साथ आता है — जैसे कि दूरदराज़ क्षेत्रों में ऑडिशन आयोजित करने की लॉजिस्टिक जटिलताएँ, विभिन्न बोलियों और क्षेत्रों का समान और समावेशी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना। स्थानीय समुदायों के बीच विश्वास बनाना, भाषाई विविधता को संभालना, और प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्शन को सुनिश्चित करना एक संतुलित दृष्टिकोण की मांग करता है। इसके अलावा, एक क्षेत्रीय प्रारूप के लिए मुख्यधारा मीडिया का ध्यान आकर्षित करना और व्यावसायिक प्रायोजन प्राप्त करना भी एक निरंतर प्रयास और रणनीतिक ब्रांडिंग की आवश्यकता होगी।
बिहार की फिल्म इंडस्ट्री, हालांकि मुख्यधारा की बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं की तुलना में अभी विकासशील चरण में है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और भावनात्मक रूप से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही और अन्य स्थानीय भाषाओं से गहराई से जुड़ा एक विशाल दर्शक वर्ग है, जो जमीनी और प्रासंगिक कंटेंट की माँग करता है। भारत और विदेशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व क्षेत्रीय कंटेंट की बढ़ती खपत ने बिहार केंद्रित कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, स्थानीय प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी, कम लागत में निर्माण की संभावनाएं, और क्षेत्रीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में सरकार की रुचि बिहार की फिल्म इंडस्ट्री को एक सशक्त सांस्कृतिक और व्यावसायिक बाज़ार के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।
बिहार की फिल्म इंडस्ट्री, हालांकि मुख्यधारा की बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय सिनेमाओं की तुलना में अभी विकासशील चरण में है, लेकिन इसमें अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भाषाई विविधता और भावनात्मक रूप से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। भोजपुरी, मैथिली, मगही और अन्य स्थानीय भाषाओं से गहराई से जुड़ा एक विशाल दर्शक वर्ग है, जो जमीनी और प्रासंगिक कंटेंट की माँग करता है। भारत और विदेशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व क्षेत्रीय कंटेंट की बढ़ती खपत ने बिहार केंद्रित कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, स्थानीय प्रतिभाओं की बढ़ती भागीदारी, कम लागत में निर्माण की संभावनाएं, और क्षेत्रीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में सरकार की रुचि बिहार की फिल्म इंडस्ट्री को एक सशक्त सांस्कृतिक और व्यावसायिक बाज़ार के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।
बिहार के समृद्ध लोकसंगीत परंपरा को जीवंत करेगी फोक स्टार बिहार : अनिल बालानी
Marking a powerful and visionary entry into the entertainment industry, business tycoon-turned-producer Sanjay Gupta has launched his production banner, Shri Radhe Krishna Entertainment Films, with ambitious plans to back a series of high-quality music videos and feature films. Known for his sharp business acumen and deep-rooted passion for creative storytelling, Gupta’s entry into the film and music space is already generating buzz across industry circles. Actor Zakir Hussain was seen as a guest at the event.
The banner’s debut project is the romantic music video “Neeli Neeli Aankhen”, directed by the critically acclaimed Sajan Agrawal. The music for the track was recorded today in Mumbai with celebrated playback singer Shahid Mallya, setting the stage for a heart-touching visual experience. The video shoot is scheduled to begin next week.
Sanjay Gupta, a highly respected figure in the corporate world, has led several successful ventures across industries. With Shri Radhe Krishna Entertainment Films, he now brings his entrepreneurial excellence and visionary leadership to cinema. Speaking about his new journey, Gupta said, “With this banner, I aim to support soulful content that blends aesthetics with emotion. I’ve always believed that storytelling has the power to inspire, and what better way to begin than with a beautiful song like ‘Neeli Neeli Aankhen’ under the direction of Sajan Agrawal.”
Sajan Agrawal, a respected name in the creative world—known for his work as a writer, lyricist, and director said, “This is a passion project,” Agrawal shared. “Shahid Mallya’s voice brought life to the lyrics, and we’ve crafted a story that will connect with every listener. It’s an honor to collaborate with a visionary like Sanjay Gupta, whose support of creative expression is truly empowering.”
The song has been composed by VirDurgesh, with lyrics by VirDurgesh and Afroz K. The track is expected to resonate with listeners for its haunting melody and emotional lyrics. Starring Rohit Varma and Shrishti Munka, the video captures the intensity of modern love through rich visuals and heartfelt performances.
With Neeli Neeli Aankhen, Shri Radhe Krishna Entertainment Films signals the arrival of a new powerhouse in the entertainment space—backed by vision, integrity, and a deep commitment to quality content.
Producer Sanjay Gupta Launches Shri Radhe Krishna Entertainment Films Roped Sajan Agrawal For Music Video NEELI NEELI AANKHEN
लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग ग्रैंड मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। ये फ़िल्म टीनेजर आध्यात्मिक लव स्टोरी है, इसलिए इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में की जा रही है। बता दें कि सावन माह के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर ए स्टेज ओरिजिनल प्रस्तुत केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिग लेबल पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा, अर्चना, आरती करके किया गया।
इस शुभ अवसर पर कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक धीरू यादव, फिल्म लेखक व स्टेज ओरिजनल ओटीटी के क्रिएटिव हेड धर्मेन्द्र सिंह, फिल्म निर्माता केशव माहेश्वरी एवं उनके माता-पिता, फिल्म के नायक नवोदित अभिनेता अभिनव (निखिल) सिंह अभिनेत्री नेहा (आंचल) पांडेय, दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा, कोरियोग्राफर व अभिनेता महेश आचार्य, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव सहित बहुत से गणमान्य व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। शंखनाद और आरती के साथ जैसे ही फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न हुआ तो हर हर महादेव की गूँज के साथ शूटिंग शुरू कर दी गई और फिल्म की पूरी यूनिट ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भव्य पैमाने पर बनाई जा रही फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० एफएफ-02’ में केंद्रीय भूमिका में नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में की जाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता केशव माहेश्वरी हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव व रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय, सोनू यादव (कुंडल), स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय, संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम, अमन पांडेय, राजन कानू, रजनीश यादव, जे के चौहान आदि हैं।
इस फिल्म को लेकर धीरू यादव ने कहा कि ‘ये फ़िल्म युवा पीढ़ी को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का कार्य करेगी। इस फिल्म के नायक और नायिका कॉलेज गोइंग एज के कलाकार हैं। इनकी वजह से यूथ ऑडियंस भोजपुरी सिनेमा से कनेक्ट होगी, जिससे युवा वर्ग के दर्शक भी ओटीटी पर और मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों को देखेंगे। इस फ़िल्म के युवा निर्माता केशव माहेश्वरी हैं, जिनकी सोच है भोजपुरी फिल्म जगत में नई क्रांति लाना है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘मैं धन्यवाद देना चाहूंगा स्टेज ओरिजनल ओटीटी को, जो भोजपुरी में अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों को तवज्जो दे रही है। उनकी इस पहल से भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग में बड़ा बदलाव आएगा।’
धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की ‘प्रोडक्शन नं०2’ की शूटिंग शुरू