भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ का जलवा दूसरे सप्ताह में भी कायम है। ये फ़िल्म लगातार दूसरे सप्ताह में भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में प्रदर्शित की गई है। यानि कि इस फ़िल्म का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में दूसरे सप्ताह में भी देखने को मिल रहा है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है।
गौर करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
उल्लेखनीय है कि पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं। गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी हैं। फिल्म के डीओपी वासु हैं। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर एस. मल्लेश और कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव व ब्रजेश मेहर हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान और आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं।
फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।’
एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’
फिल्म के निर्देशक फिरोज खान ने कहा कि ‘ फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब ने कमाल की फ़िल्म बनाई है। उन्होंने जो सोचा उसे मैंने स्क्रीन पर बखूबी उतरा है। फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’
पवन सिंह, मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ का जलवा सेकंड वीक में भी कायम
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट से लेकर सुपरहिट तक फिल्म देने वाले निर्माता रत्नाकर कुमार एक बार फिर से अपनी एक अलग कहानी लेकर आ रहे हैं. रत्नाकर कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘काली मेहंदी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिस देखकर ऐसा लग रहा है कि भोजपुरी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी ऐसी कहानी के ऊपर फिल्म नहीं बनी है. काली मेहंदी के ट्रेलर को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर में माही श्रीवास्तव एक गरीब घर की लड़की दिखाई गई है लेकिन अचानक से ही उन्हें कभी आयकर विभाग अफसर के रूप में तो कभी डांसर के रूप में दिखाया गया है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म की कहानी काफी ट्विस्ट से भारी हुई है. एक तरफ माही श्रीवास्तव के अलग-अलग रूप तो वहीं दूसरी तरफ उनके गरीब पिता का पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी की खोज के लिए पुलिसकर्मियों से विनती करना. दोनों ही सुरतों में फिल्म का ट्रेलर एकदम जबरदस्त नजर आ रहा है क्योंकि कहानी वाकई में काफी अलग है. तीन मिनिट एक सेकेंड के इस ट्रेलर में माही श्रीवास्तव ने अपनी परफॉर्म से उनके किरदार में जान डाल दी है. इसके साथ ही संजय पांडे और मनोज टाइगर का कैरेक्टर भी ट्रेलर में बहुत ही सशक्त नजर आ रहा है. कुछ भी कहो काली मेहंदी का ट्रेलर देखकर इस फिल्म को जल्द से जल्द सिनेमाघर में देखनी की तीव्र भावना जाग्रत हो उठी है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है. फिल्म का निर्देशन इंडस्ट्री के मंजे हुए दिग्गज निर्देशक धीरू यादव करने जा रहे हैं.
इस फिल्म में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव, संजय पांडे, मनोज टाइगर, संदीप यादव, धर्मेंद्र सिंह, विद्या सिंह, विजय शुक्ला, राव रणविजय, योगेश पांडे, बृजमोहन, उजाला यादव, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, आलोक सिंह, सोनू, मनीष चौरसिया, रोशनी सिंह सहित कई अन्य कलाकार हैं.
इस फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा है कि फिल्म कि कहानी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव प्रदान करेगी. ऐसा नहीं है कि फिल्म का नाम काली मेहंदी है तो यह कोई महिला प्रधान फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में आपको हर एक कैरेक्टर अपने आप में सजग नजर आएगा.
वही माही श्रीवास्तव ने कहा कि ये फिल्म बहुत ही शानदार सब्जेक्ट पर बनी है जिसे देखकर आपके मन में कई सवाल उठेंगे कि किसी के जीवन में ऐसी भी घटना हो सकती जिससे उनका पूरा जीवन ही बदल जाता है. फिल्म की कहानी एक दम हटके है अपने टाइटल की तरह ही. आप सभी दर्शकों से मेरा निवेदन है कि काली मेहंदी के ट्रेलर को अपना सपोर्ट दें.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड के बैनर तले बनी काली मेहंदी को रत्नाकर कुमार एवं जीतेन्द्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह-निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक धीरू यादव, लेखक धर्मेन्द्र सिंह, डीओपी सत्य प्रकाश अन्ना, संगीत निर्देशक धीरू यादव और साहिल खान, गीत शकील आजमी, प्यारे लाल कवि, और ललित खदाना, एसो. निर्देशक अभिषेक दुबे, डायरेक्शनल कोरियोग्राफी धीरू यादव, डीआई सनी, मिक्सिंग सरोज शर्मा, एडिटर अलमास खान, ट्रेलर एडिटर सनी सिन्हा, वीएफएक्स सोनू मद्धेशिया, पोस्ट प्रोडक्शन जे जे महापात्रा मूवी मैजिक स्टूडियो, आर्टराम बाबू और चंदन, ड्रेस दुलदुल सिन्हा, फोकस पुलर प्रवीण का है. फिल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं.
निर्माता रत्नाकर कुमार और धीरू यादव की बहुचर्चित फिल्म काली मेहंदी का ट्रेलर हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव के दिखे अलग-अलग रूप
Trailer of Shriya Pilhaokar and Yahhve Sharma’s much-anticipated Zee5 film, Chhal Kapat. Directed by Ajay Bhuyan, the film stars a stellar ensemble cast led by Shriya Pilgaokar, Yahhve Sharma, Kamya Ahlawat, Ragini Dwivedi, Tuhina Das and Smaran Sahu and others.
https://www.instagram.com/reel/DKWkXN1J9u9/
The trailer, released on the Zee5’s official YouTube and social media platforms, has already begun creating a buzz among netizens. The trailer is generating positive reviews and is getting massive attention in social media platforms. In the trailer, the online sensation Yahhve Sharma, has finally been unveiled—and it promises an intense ride packed with suspense, intrigue and unexpected twists.
The trailer also offers a powerful sneak peek into the gripping world of Chhal Kapat, leaving audiences intrigued and excited for another thriller mystery loaded with full cinematic experience.
Yahhve Sharma, known for her powerful performances and screen presence, plays a layered character caught in a web of lies and manipulation. Fans and critics alike are praising Sharma’s intense look and dialogue delivery, with many calling the trailer “edge-of-the-seat compelling” and “a promising entry into India’s growing thriller web series space.”
The intense storyline, combined with power-packed performances, promises to make the Zee5 original series one of the most anticipated series of 2025. With high expectations surrounding the project, this trailer has impressed cinema lovers across the globe.
Chhal Kapat: The Deception: Trailer Of Yahhve Sharma New Zee5 Thriller Released
Award King Dr. Krishna Chouhan is ready to make a bang entry in Bollywood as a producer and director.
The musical muhurat of Dr. Krishna Chouhan’s first home production film Aatma.com took place today on 25 May 2025 at AB Studio in Mumbai. Chief Guest Pankaj Parashar did the muhurat by giving a clap and breaking a coconut. Two songs were recorded here.
The first song is a romantic song recorded in the voice of Bollywood singer Shahid Mallya and Tarannum Malik, whose music director is Dilip Sen and lyricists are Ghazi Moin and Imran Z Salmani. While the second song has been recorded in the voice of Shabab Sabri and Ritu Pathak. The music director is Dilip Sen and lyricist is M Prakash. On this occasion, many celebrities including Deepak Parashar, Ramesh Goyal, Vishwajit Soni (Bhabhi Ji Ghar Par Hain), Rekha Rao were present. Lyricist Vicky Nagar was also present who is also the lyricist of this film.
The co-producer of the film CD Shete, DOP Pappu K Shetty, screenplay dialogue writer PK Gupta, story writer and publicity designer R Rajpal were also present.
On this occasion, producer director Dr. Krishna Chouhan said that I thank all the guests who participated in the recording and muhurat of this Hindi horror and thriller film. Two songs have been recorded, soon the rest of the songs will also be recorded and we will go for the shoot as soon as possible.
Shahid Mallya, Ritu Pathak, Shabab Sabri congratulated producer director Dr. Krishna Chouhan and said that the songs are very good. The name of the film is Unique, congratulations to him.
2 Songs Of Dr. Krishna Chouhan’s Film Aatma.Com Recorded In The Voice Of Shahid Mallya, Tarannum Malik, Shabab Sabri, Ritu Pathak, Musical Muhurat Happened
कोलकाता की उभरती हुई मॉडल और अभिनेत्री संगीता ने फैशन और मनोरंजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है। अपने पहले ही शो “बौली फैशन शो” में संगीता ने ब्रांड मॉडल, शोस्टॉपर और ग्रूमर की भूमिका निभा कर दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया। इस शो के माध्यम से उन्होंने अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
वर्ष 2023 में संगीता ने “कोलकाता किंग एंड क्वीन” प्रतियोगिता में भाग लेकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता सप्तसुर एंटरटेनमेंट (STM) द्वारा आयोजित की गई थी। इस जीत के बाद संगीता ने सिलीगुड़ी रवींद्र भवन में आयोजित एक और प्रतियोगिता में भाग लिया, जहाँ उन्हें प्रथम रनर-अप घोषित किया गया।
सिर्फ रैंप वॉक ही नहीं, संगीता ने बंगाली, भोजपुरी और हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने कई म्यूज़िक एलबम में भी हिस्सा लिया है, जिससे उनका करियर बहुआयामी बनता जा रहा है।
संगीता अपनी सफलता के लिए विशेष रूप से “पुतुल टेक्सटाइल आर्ट एंड क्राफ्ट” को धन्यवाद देती हैं, जिनका सहयोग और मार्गदर्शन उन्हें निरंतर मिलता रहा। साथ ही, उन्हें “भारत गौरव सम्मान” से भी नवाज़ा गया है, जो उनकी उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देता है।
संगीता की यह यात्रा इस बात का प्रतीक है कि अगर मेहनत और लगन सच्चे हों, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। कोलकाता से शुरू हुई यह उड़ान अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँचने की तैयारी में है।
Model & Actress Sangita Paul’s Soaring Success: From Kolkata to the National Stage