पवन सिंह ने एक ही शेड्यूल में पूरी की फ़िल्म “मेरा भारत महान “की शूटिंग जौनपुर और लखनऊ में
भोजपुरी फिल्मों के गायकी के सिरमौर पावर स्टार पवन सिंह ने मेगाबजट की बनने वाली देशभक्ति फ़िल्म ”मेरा भारत महान” की शूटिंग विगत एक महीनों से उत्तर प्रदेश के जौनपुर और लखनऊ के विभिन्न लोकेशनो कर रहे थे। पूरे एक महीने तक सफलता पूर्वक उन्होंने अपनी इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग पहली शेड्यूल में ही कम्प्लीट कर लिया है। वी प्रांजल फिल्म्स क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सत्यजीत राय औऱ बिपुल राय हैं। जबकि फ़िल्म के निर्देशक और डीओपी देवन्द्र तिवारी है। इस फ़िल्म के संगीतकार आदित्य देव, छोटे बाबा बसही हैं। नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ रॉकी राजेश, कला राम बाबू ठाकुर का है। प्रोजेक्ट हेड सुरेश चन्द्र अग्रहरि, लाईन प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रहरि, ईपी मिथुन मधुकर, मनोज विश्वकर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर आशीष यादव, सनी कुमार हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं। फ़िल्म कलाकार रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, अवधेश उज्जैन मुखिया, अर्जुन यादव, सुधाकर मनी, बृजेश पांडेय, अभिनव, विक्की खटाना, अयान सिंह, रागिनी राय, सोना पांडेय, सृष्टि आदि हैं।
उल्लेखनीय यह है कि “मेरा भारत महान” फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मेगा बजट वाली फिल्म बनी है, जिसमें पवन सिंह के साथ रवि किशन भी दमदार रोल में नज़र आयेंगे। लंबे समय के बाद भोजपुरी दो बड़े सुपर स्टार एक साथ रुपहले पर्दे पर स्क्रिन शेयर करते नजर आना और दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि भोजपुरी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले पावर स्टार पवन सिंह का जादू इन दिनों लगातर देखने को मिल रहा है। हाल में ही उनका होली एलबम रिलीज किया था जो यूट्यूब पर रिलीज हुई सारे गाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वही इस फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी कहते है कि मेरे लिए पवन सिंह काफी लकी हैं। उनके साथ निर्देशन की यह मेरी दूसरी फिल्म है। पहली फ़िल्म ”मैंने उनको सजन चुन लिया” किया था, जो भोजीवुड में एक नया मिसाल कायम की थी। अब बारी इस फ़िल्म की है तो यह फ़िल्म ऑल रेडी बड़ी मेगा बजट वाली फिल्म है। जिसे दर्शक और भी पसंद करेंगे। फ़िल्म में एक के बढ़कर एक गाने और दृश्य फ़िल्माये गये हैं, जो किसी बॉलीवुड से कम नही है। देश भक्ति से ओतप्रोत वाली इस फिल्म में पवन सिंह डबल शेड्स में दिखाई देंगे। वहीं रवि किशन अपने अभिनय से एक बार फिर से दर्शकों दिल जीतने वाले हैं। फ़िल्म में भोजपुरी के तीन खूबसूरत अभिनेत्री नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य भी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगी। कुल मिलाकर फ़िल्म मेरा भारत महान पूरी तरह एंटरटेनमेंट बेस्ड फ़िल्म है।
इस फ़िल्म को लेकर पवन सिंह कहते हैं कि यह फ़िल्म मेरे दिल काफी करीब क्योकि इस फ़िल्म के कंटेंट और थीम काफी अलग है।
रवि किशन का मानना है यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शको पसंद आयेंगी। लीक से हटकर इस फ़िल्म का निर्माण बड़े लेवल से किया गया है।
विनोद यादव का ‘शार्ट ड्राइव पे चल’ रिलीज, लोगों ने किया पसंद
फिल्म गुंडा से चर्चित हुए अभिनेता विनोद यादव पर फिल्माया गाना ‘शार्ट ड्राइव पे चल’ रिलीज के साथ ही लोगों की पसंद बन गया है। इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में अभिनेता विनोद यादव, अभिनेत्री आरती श्री से शार्ट ड्राइव पर चलने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में अभिनेत्री भी उनके साथ ड्राइव पर चलने के लिए तैयार हो जाती हैं।
गाने को विनोद एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ‘शार्ट ड्राइव पे चल’ बोल वाले इस गाने में अभिनेता विनोद का दर्शकों को एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। गाने में विनोद पूरे रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
दर्शकों के गाने को पसंद किए जाने से उत्साहित विनोद ने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा, “इस गाने को बड़े ही मस्ती भरे अंदाज में बड़ी खूबसूरती के साथ बनाया गया। दर्शक इस गाने को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं।”
इस गाने को अनुज तिवारी ने संगीतबद्घ किया है और उन्होंने इसे खुद गाया भी है। दुर्गावरी ने इसे लिखा है, जबकि गाने का वीडियो निर्देशन एवं नृत्य निर्देशन निर्देशक एम क़े गुप्ता, जय (मनोज) ने किया है।
विनोद यादव ने शादी की सालगिरह पर जरूरतमंद लोगों की मदद
गुंड फ़िल्म अभिनेता विनोद यादव जल्द ही बॉलीवुड की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। फिल्म गुंडा में उनके द्वारा निभाए गए बेहतरीन किरदार के बाद अब वे बॉलीवुड की वेब सीरीज में नजर आएगे। जिसमें वे एक खतरनाक किरदार निभाने वाले है। जो दर्शकों को एक बार फिर से मंत्र मुग्ध कर देगा। बतादें कि विनोद यादव यूपी के बरेली शहर के रहने वाले है। वे बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं।
इस समय विनोद यादव अपनी धर्मपत्नी साक्षी यादव और बेटे अन्नी यादव के साथ में अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं। इसकी एक खास वजह भी है। विनोद यहां अपनी शादी की तीसरी सालगिरह भी यही मना रहे हैं, जिसके लिए वे अपने परिवार के साथ में अलीबाग आए हुए हैं।
इसके अलावा विनोद ने यह श्री विक्रम विनायक मंदिर में दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने गरीबों को खाने की सामग्री एवं कपड़े बांटे। विनोद समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के समय में भी कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। विनोद की शादी की सालगिरह पर तमाम उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।
विनोद ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह के मौके पर अपने सभी चाहने वाले को दिल से धन्यवाद दिया है। साथ ही सभी को उनकी आने वाली वेब सीरीज के बारे में जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।
पवन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्रशंसा, दिया धन्यवाद
पवन सिंह कर रहे हैं जौनपुर में भारी सुरक्षा के बीच मेरा भारत महान की शूटिंग
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारी सुरक्षा के बीच मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” की शूटिंग कर रहे हैं। वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” की शूटिंग जौनपुर में भारी सुरक्षा के साथ की जा रही है।
शूटिंग के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया में आया है, जिसमें पवन सिंह भारी सुरक्षा के साथ सेट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पवन सिंह के साथ काफी तादाद में पुलिस फोर्स सुरक्षा देते हुए नजर आ रही है। आपको बता दें कि फिल्म मेरा भारत महान की शूटिंग के दौरान कुछ दिन पहले फिल्म की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने पत्थरबाजी कर दिया था, जिसके बाद यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी कलाकारों के लिए विशेष सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
मिल रही भारी सुरक्षा को लेकर पवन सिंह ने प्रशंसा करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि माननीय योगी महाराज जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ कि वे हम कलाकारों को इतनी ज्यादा सुरक्षा दे रहे हैं। उनकी तरफ से हमें स्नेह दुलार प्यार मिल रहा है। श्री योगी महाराज जी ने उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए कलाकारों एवं फ़िल्म की पूरी टीम को सुरक्षा देने का ठोस कदम उठाया है। पवन सिंह आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में बड़ी बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म निर्माता सत्यजीत राय, बिपुल राय द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी संभाल रहे हैं।
Nikhil Dagar is all set to take the showbiz by storm with his new music single. The romantic ballad shot in the picturesque location and the music is sure to soothe everyone’s ears.
Nikhil is foraying it into showbiz with a music single which is penned and composed by him. From the flawless execution of action scenes to dancing as if there were no bones in his body to his wonderful acting, he has mastered everything and is now adding new ammunition. He is definitely sure to give all the superstars a run for their money with their dance moves.
The music single will be produced Anand Kumar Productions and will see the video platform YouTube making partnership. This single is supposed to showcase his creative calibre.
Due to his energetic and distinct dance style and crystal clear singing, Nikhil’s diverse talents will continue to be a treat for his fans.