आमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)

आमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)

आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म  दंगल और सलमान खान की फिल्म सुल्तान से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले हरियाणा के हिसार शहर के रहने वाले अभिनेता राजबीर कुंडू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।बतादें कि राजबीर ने दंगल में रैफरी का किरदार निभाया था,तो वहीं वह सलमान खान की फिल्म सुल्तान में भी  एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएं।

हालाकि दंगल से पहले उनकी सुल्तान फिल्म रिलीज हुई थी।इसके बाद वह स्टार प्लस के धारावाहिक दहलीज,ये रिश्ता क्या कहलाता है,ये हैं चाहते,जीटीवी के धारावाहिक जिंदगी की महक, ब्रम्हराक्षस ,लाइफ ओके के शो सावधान इंडिया, डिटेक्टिव दीदी, दंगल चैनल के धारावाहिक फिर लौट आई नागिन , नाग कन्या, अलिफ लैला, स्टार भारत के शो जग जननी मां वैष्णो देवी,अकबर का बल बीरबल,सोनी टीवी के शो मेरे साई,कलर्स चैनल के शो मोलकी,एंड टीवी के शो एक महानायक डाक्टर भीमराव अंबेडकर,सोनी सब के शो ये जिद्दी दिल माने न के अलावा सुकन्या बनी है दुर्गा,क्या आशिक़ी है हमको बताओ, रोज गार्डन,सच की जीत जैसी कई फिल्मों के अलावा दो विज्ञापन फ़िल्म एन सी एस और ओशीन प्रेस्टिसाइड में काम कर चुके हैं।

    

आमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)

फ़िल्म दण्डनायक में खलपुरुष के रूप में, अभिनेता धनंजय सिंह।

फ़िल्म दण्डनायक में खलपुरुष के रूप में, अभिनेता धनंजय सिंह।

दण्डनायक के प्रतिभाशाली धनंजय सिंह  आईटम सॉन्ग बनारस की पान  में कुछ अलग अंदाज में दिख रहे है। फ़िल्म हालही में रिलीज हुई है जिसमे धनंजय सिंह को दर्शकों के तरफ से बहुत प्यार मिल रहा है।

भोजपुरी फिल्मों में प्रतिभाशाली एक्टर धनंजय सिंह अपनी एक अलग जगह बनाते जा रहे हैं हालही में  बिहार, झारखंड, बंगाल में रिलीज़ हो चुकी है और 25 फरवरी से उत्तर प्रदेश, मुम्बई और गुजरात के सिनेमा घरों में  फ़िल्म “दण्डनायक” रिलीज की जाएगी । इस फ़िल्म में वह यश कुमार के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फ़िल्म में धनंजय सिंह ने निगेटिव रोल किया है, ट्रेलर में उनकी परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसन्द आई थी और अब वह बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं।

आपको बता दें कि धनंजय सिंह की बतौर एक्टर 4-5 फिल्में आने वाली हैं। इनकी कुछ फिल्मे फ्लोर पर हैं तो कुछ फिल्मों की एडिटिंग जारी है, कुछ फिल्मों की शूटिंग वह कर रहे हैं। देखा जाए तो 2022 धनंजय सिंह के लिए धमाकेदार होने वाला है क्योंकि दण्डनायक के अलावा भी उनकी चार फिल्मे आने वाली हैं जिनको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। हर फिल्म में उनका किरदार एक दूसरे से काफी अलग है जो दर्शकों के दिलों को छू लेगा।

बता दें कि धनंजय सिंह एक ऐसे कलाकार हैं जो हर बार एक नए लुक में आते हैं। वह अपने किरदार में हमेशा कुछ नयापन लाने का प्रयास करते हैं।

बता दें कि यश कुमार एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फ़िल्म दण्डनायक के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। धनंजय सिंह को अपनी इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। धनंजय सिंह की अदाकारी का टैलेंट कमाल का है। भोजपुरी दर्शको को ये फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए, जिसमे यश कुमार के साथ धनंजय सिंह का अभिनय बेमिसाल है।

फ़िल्म दण्डनायक में खलपुरुष के रूप में, अभिनेता धनंजय सिंह।

Actor Nazim Mirza Honored with Netaji Subhash Chandra Bose Nobel Peace Award

Actor Nazim Mirza Honored with Netaji Subhash Chandra Bose Nobel Peace Award

Actor Nazim Mirza is working as an actor since the age of 6.  He has worked in several short films, notable among them are ‘The Importance of Time, Mumbai Local, The Mind Game, Swachh Bharat Abhiyan, Importance of Animals’ etc. He has also acted in several music videos including ‘Main Tera Deewana’ and ‘  We just wanted’ is the key.

He has also started a company called Zim Creator where he handles Graphics, VFX, Social Media Marketing, Production House etc.  He is also the Freelancer Head of Families and Digital Fox Technologies.

Nazim Mirza has also won the Maharashtra Gold Medal in Sanskrit.  In Intermediate drawing grade exam where he got A grade.  He also participated in the 2016 and 2017 Vihaan Awards, 24 FPS International Animation Awards in 2018.  Also national player of handball, and participated in Boogie Woogie. He also holds degrees in Animation, Bachelor of Arts and Bachelor of Mass Media.  In view of all his such achievements, he was honored with Netaji Subhash Chandra Bose Peace Award 2022 organized by Dadasaheb Icon Award at Holiday Inn Hotel in Mumbai.

 

Actor Nazim Mirza honored with Netaji Subhash Chandra Bose Nobel Peace Award

बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी फिल्म “कॉफी बग” में ग्रे शेड में आएंगे नजर

बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी फिल्म “कॉफी बग” में ग्रे शेड में आएंगे नजर

बिग बॉस फेम बॉलीवुड ऎक्टर हितेन तेजवानी अब एक शॉर्ट फिल्म “कॉफी बग” में ग्रे शेड वाले किरदार में नजर आने वाले हैं। माँ प्रोडक्शन हाउस व माँ फैंटेसीज के बैनर तले बनी इस थ्रिलर फिल्म के निर्माता राकेश पांड्या और जेनिश टेलर जबकि सह-निर्माता

हिमांशु दुबे हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन निर्देशक नवनीत एस कौशिक ने किया है। इस रोमांचक फ़िल्म में हितेन तेजवानी और अनुष्का श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फ़िल्म कॉफी बग की अवधि 16 मिनट 20 सेकंड है और यह एक थ्रिलर सब्जेक्ट पर आधारित है। इसकी शुटिंग (बारडोली) सूरत में की गई है।

फ़िल्म की कहानी काफी मनोरंजक है। फिल्म दो ब्लॉगर्स रॉय और सिया के जीवन पर बेस्ड है, उनके जुनून को इसमे दर्शाया गया है। वे किसी भी तरह अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करते हैं ..

इस फ़िल्म के मुख्य किरदार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स हैं और आज के जीवन में सोशल मीडिया अच्छा है या बुरा इसी बात को लेकर इसकी कहानी का ताना बाना बना गया है.. कैसे प्रतिष्ठित लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए सोशल मीडिया का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं

यह फ़िल्म सोशल मीडिया की एक्टिविटी के बारे में है, लोगों पर इसके प्रभाव को लेकर है और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न भी हैं जो दर्शकों को चौंकाने वाले हैं….

निर्देशक नवनीत एस कौशिक ने बताया कि

कॉफी बग एक थ्रिलर शार्ट फ़िल्म है जो अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। 16 मिनट की इस शार्ट फ़िल्म में हितेन तेजवानी का रोल काफी चैलेंजिंग है और वह एक अलग ही रूप मे स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं।

 

बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी फिल्म “कॉफी बग” में ग्रे शेड में आएंगे नजर

 

Raj Naagar On “Mumbai To Agra” Way

Raj Naagar On “Mumbai To Agra”  Way

Stage artist Raj Naagar is flying on cloud nine. After bombarding performance in a street play before protesters/ farmers of Bharatiya Kisan Morcha Raj Naagar got his Bollywood ticket. He was signed for a Hindi movie titled “Mumbai To Agra”.  Directed by Amitabh Kumar and produced by Saijal Khan this movie is now on the floor. Raj is playing a negative character in this family entertainer.

Raj Naagar is much  popular name of street and stage plays. He’s also a television artist. Now he’s busy with “Mumbai To Agra”. In a press meet Raj Naagar said, “Mumbai To Agra” will portray his new image.

On this occasion actress model dancer Sonal Nishchal, “Teetar Phanda” fame director Kailas Dangi and Shivkumar Rajput were also present.

       

Raj Naagar On Mumbai To Agra  Way

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes