‘भाग खेसारी भाग’ के सेट पर स्मृति सिन्हा ने एक्सीडेंट के बाद भी कैसे की शूटिंग।
भोजपुरी फिल्मो की चुलबुली अदाकारा स्मृति सिन्हा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक है जो अपने अभिनय से दर्शको के दिलो पर राज करती है.स्मृति ने कई हिट फिल्मे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी है .कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद स्मृति की जोरदार वापसी फिल्मो में हो चुकी है.हाल ही में स्मृति की फिल्म ‘परवरिश ‘ ने सिनेमघरो में दस्तक दी है.इस फिल्म के बाद अब स्मृति की फिल्म ‘भाग खेसारी भाग’ काफी चर्चाओं में है.’भाग खेसारी भाग’ फिल्म को १ नवंबर को रिलीज़ करने की प्लानिंग फ़िल्म मेकर्स ने की है.इस फिल्म में स्मृति और खेसारी लाल की सुपरहिट जोड़ी फिर से दर्शको का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
फिल्म की शूटिंग के दौरान स्मृति सिन्हा का एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण महीनो स्मृति ने फिल्म की शूटिंग नहीं की.जी हाँ फिल्म में स्मृति बुलेट बाइक चलाते हुए नजर आएंगी और इसी बाइक पर सीन के दौरान स्मृति का एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण वे कई दिनों तक परेशान रही थी।स्मृति का कहना है कि दर्शक मेरा भगवान है उन्ही लोगो के प्यार और आशीर्वाद से मैं बहुत जल्द ठीक हुई और शूटिंग कंप्लीट की, अब स्मृति सिन्हा काफ़ी चर्चाओ में है लगातार शूटिंग में वेयस्त है
ऐक्ट्रेस खुशी शाह ने गरीब बच्चों के साथ मनाया दिवाली, बाटे मिठाई,कपड़े।
कई भाषाओं में अपनी अदाओं से दर्शको का मनोरंजन करने वाली अदाकारा खुशी शाह ने दीवाली के मौके पर गरीब बच्चो को को कपड़े ,मिठाई, और नमकीन का वितरण किया.वही गरीब औरतो को साड़ी और मिठाई बांटी.
खुशी शाह ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बताया की ‘ मुझे बेहद खुशी होती है जब मैं लोगों की मदद करती हूं और दीवाली के मौके पर गरीब बच्चो के चेहरे पर खुशी देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है.आप लोगो को शायद पता नही होगा की मैं भी अनाथ हूं और बचपन मे अनाथ आश्रम में रही हूं इसलिए मुझे गरीब और अनाथ बच्चो से काफी लागव है’.
खुशी शाह की फ़िल्म की बात करे तो बेहद जल्द उनकी गुजराती फ़िल्म अफ़रातफ़री अभी चर्चाओं में है और हिंदी फ़िल्म की शूटिंग में ख़ुशी काफ़ी बेयस्त होने के वावजूद भी वो एक गरीब के दर्द को समझी और शूटिंग छोड़ कर गरीब बच्चों व महिलाओं के साथ दीवाली की अपनी खुशियां बाटी है. खुशी हालही में उद्योगपति उमेश शर्मा के साथ सात वचन का वादा की है।और उनका कहना है कि मैं अनाथ था लेकिन आज मुझे माता – पिता का अनमोल प्यार हमारे शशुराल में मिल गया है।
खेसारी लाल को देख अनारा गुप्ता का दिल धड़का।
भोजपुरी फिल्मों केखेसारी लाल को देख अनारा गुप्ता का दिल धड़का भोजपुरी फिल्मों के सूपरस्टार खेसारी लाल यादव को देख मिस जम्मू का दिल धड़क रहा है .जी हाँ आपने सही सुना अनारा गुप्ता ने खुद इस बात को खुले आम कह दिया.अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या हो गया अचानक,तो चलिए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा माजरा.दरअशल फ़िल्म ‘भाग खेसारी भाग’ में अनारा गुप्ता ने एक स्पेशल सांग किया है जिसमे उनके साथ खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा भी नजर आएंगी.इस गाने में अनारा खेसारी से कहती है ‘तेरे जैसा हैंडसम लड़का देखा तो दिल मेरा धड़का’.और फ़िल्म के ट्रेलर में इस गाने पर अनारा गुप्ता के साथ खेसारी लाल को ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है.इस गाने को लेकर अनारा काफी उत्त्साहित है और फ़िल्म के रिलीस होने का इंतजार बड़े बेसब्री से कर रही है.
फिलहाल अनारा इन दिनों अपने सोशल वर्क को लेकर काफी सुर्खियों में है.हाल ही में अनारा ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मच्छरदानी का वितरण किया.जिसके लिए अनारा को काफी प्रशंशा मिली. धड़क रहा है .जी हाँ आपने सही सुना अनारा गुप्ता ने खुद इस बात को खुले आम कह दिया.अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या हो गया अचानक,तो चलिए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा माजरा.दरअशल फ़िल्म ‘भाग खेसारी भाग’ में अनारा गुप्ता ने एक स्पेशल सांग किया है जिसमे उनके साथ खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा भी नजर आएंगी.इस गाने में अनारा खेसारी से कहती है ‘तेरे जैसा हैंडसम लड़का देखा तो दिल मेरा धड़का’.और फ़िल्म के ट्रेलर में इस गाने पर अनारा गुप्ता के साथ खेसारी लाल को ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है.इस गाने को लेकर अनारा काफी उत्त्साहित है और फ़िल्म के रिलीस होने का इंतजार बड़े बेसब्री से कर रही है.फिलहाल अनारा इन दिनों अपने सोशल वर्क को लेकर काफी सुर्खियों में है.हाल ही में अनारा ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मच्छरदानी का वितरण किया.जिसके लिए अनारा को काफी प्रशंशा मिली.
Anjali Pandey who hails Muzafarnagar, is one of top theatre artiste and has credit of playing more than 100 plays all over India. After seeing his play Rakesh Sawant was so much impressed with her acting calibre he made up his mind in giving her lead role opposite welknown and popular star Hiten Tejwani.
Anjali Pandey has giver her remarkable debut performance in the film which is based on the top subject of the nation MUDDA 370 J&K. Anjali Pandey was so excited when she was approached for this film she immediately signed the film without hesitation because she had got the opportunity of working with top stars like Rakhee Sawant , Hiten Tejwani and others.
About Film : First Film Ever Made On Kashmir Article 370 Movie MUDDA 370 J&K Based On 1990 Real Facts Exile Of Kashmiri Pandits Film Releasing On 15th Nov 2019 Through MATES ENTERTAINMENT.
The Entire Shooting has been completed of SUBHARTI MEDIA LTD & JAYAS FILMS (MUDDA 370 J&K) Produced by Dr ATUL KRISHNA & Co. Produced by BHANWAR SINGH PUNDIR. A film by Rakesh Sawant.
The Film Stars HITEN TEJWANI, ANJALI PANDEY, MANOJ JOSHI, RAJ ZUTSHI, ZAREENA WAHAB, PANKAJ DHEER, ANITA RAJ, MOHAN KAPOOR, SUJATA MEHTA, ANJAN SRIVASTAV, BHANWAR SINGH PUNDIR, SHABAZ KHAN, BRIJ GOPAL, MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT. INTRODUCING NEW TALENTS TANVI TANDON AADITA SURBHI JAIN.
Many top singers have given their golden voice for this film’s songs AASHA BHOSLE, Shaan, Palak Munchal, Asees Kaur, Javed Ali, Shahid Malya, Muddasar Ali. The Film is based on one of top current issue of our Nation MUDDA 370 J&K.
The Film Has Screen Play By Dileep Mishra & Rakesh Sawant, Dialogue by Nisar Akhtar, Lyrics by Nisar Akhtar, Seema Bhatt & Shahid Anjuman. The film has music by Sayed Ahmed & Sahil Multy Khan & Rahul Bhatt, DOP byJagmindar Hundal, Post Eye Focus, Editor Yogesh More With action by Deepak Sharma.
Bollywood actresses are experimenting with their roles these days, in order to beat the other actresses to the big league, everyone is fighting it out to prove their acting prowess. Bollywood actresses have played the role of cops, a deadly gangster and even a strong women who doesn’t think twice before wielding a gun at the villain. We are so used to seeing gun being handled by the male heroes and villains in the movies, that gun-wielding female characters is still a novelty. Thanks to the daring young actresses in Bollywood, now we got our own femme fatales in the industry!
Gone are the days when only male actors would be doing stunts or action sequences, now even the most beautiful actress is ready drop their pretty image and jump into playing tough roles. Samikssha Batnagar who is playing a cop character in Hemant N Mishra upcoming BLACK ROSE film has seen playing action sequence with guns. She had taken tough training for this character. Currently she is in Prayagraj for the shooting and some of her pictures making buzz on internet about her action sequence. Samikssha is an actress who fears nothing and dares to learn new things every time. Samikssha proved that she could be as tough as a mountain and as delicate as a flower.