Posted by admin on Jun 8th, 2019 | Comments Off on Ritika Sharma Shares Screen With Avinash Dubey Dev In Coming Film Tere Sangh Yaara
रितिका शर्मा के साथ नवोदित अवनीश दुबे देव की ‘तेरे संग यारा’।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी एक्ट्रेस रितिका शर्मा अब एक नए अंदाज में अपने नए हीरो के साथ बड़े परदे पर नजर आएगी.रितिका अपनी फिल्म तेरे संग यारा ‘ में नवोदित कलाकार अवनीश दुबे देव के साथ नजर आएंगी .इस फिल्म का मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई में किया गया.इस फिल्म में अवनीश दुबे देव, रितिका शर्मा, अनीता राय, संजय पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी,अनूप अरोड़ा , विनोद मिश्रा, के के गोस्वामी, सोनू पाण्डेय,और ग्लोरी मोहन्ता अहम क़िरदार में है वही निर्माता सुरेश राय की इस फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब हैं. लेखक मनोज पाण्डेय और संगीतकार अनुज तिवारी हैं.
फिल्म के मुहूर्त पर पहुंचे अभिनेता संजय पाण्डेय ने कहा की वे फिल्म के निर्देशक के साथ पहले ही तीन फिल्मे कर चुके हैं. और उनके साथ यह चौथी फिल्म है. मुझे हबीब पर बेहद भरोसा है कि वह अच्छी फिल्म बनाएंगे. पवन सिंह को अपना आइडियल मानने वाले अवनीश दुबे देव ने कहा कि वह इस फिल्म से लांच होने जा रहे हैं. वह गायक नहीं हैं एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहते हैं.



एक्ट्रेस रितिका शर्मा ने कहा कि उन्हें फिल्म के हीरो अवनीश दुबे देव का आत्मविश्वास पसंद आया. मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी. फिल्म में सेकण्ड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही अनीता राय ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. फिलहाल एक्टिंग सीख रही हैं.
निर्माता सुरेश राय ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है. जून में मुंबई में इसकी शूटिंग होगी और आगे भी वह और फिल्मे बनाना पसंद करेंगे.
लेखक मनोज पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि उन्हें फिल्म के डायरेक्टर हबीब सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. जब मैं इनके साथ सीन पर डिस्कस करता हूँ तो इनका इनपुट कमाल का होता है. हालाँकि यह एक ट्रायंगल लव स्टोरी है मगर इसकी प्रस्तुति अलग होगी.
डायरेक्टर मोहम्मद हबीब ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी और इसे सितम्बर एंड तक रिलीज़ करने का इरादा है.बाकी कलाकारो का चयन जारी है.
—-Akhlesh Singh (PRO)
Posted by admin on May 25th, 2019 | Comments Off on Nun Roti Khayenge – Khesari Lal Yadav & Chandani Singh
नून रोटी खायेंगे में दिवाना बना रहे हैं खेशारी और चांदनी सिंह
म्युजिक वर्ल्ड की सनसनी चांदनी सिंह ने अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के साथ सुपरहिट गाने पलंग करे चोंए चोंए से किया था जिसने सफलता का सारा रिकार्ड तोड़ दिया और उसके बाद आये चांदनी सिंह और खेशारीलाल यादव के एलबम मिलते मरद हमके भूल गईलू और डोली में गोली मारदेब ने तो लोगों को इसकदर दिवाना बना दिया कि इस एलबम का पार्ट टू भी निकालना पड़ा । अब खेशारीलाल यादव और चांदनी सिंह का एक और नया एक एलबम खुब ट्रेंड कर रहा हैजिसका बोल है नून रोटी खायेंगे जिनगी संगही बितायेंगे। इस एलबम को जारी किया है जी म्युजिक ने जिसमें घर से फरार एक प्रेमी युगल की जिंदगी दर्शायी गयी है।



इस एलबम में खेशारीलाल यादव और चांदनी सिंह घर से फरार होकर एक जगह बैठे हैं। चांदनी सिंह बैग लेकर इस बात पर परेशान हैं कि यह कदम उठा तो लिया एब क्या करेंगे जिसपर खेशारीलाल यादव उन्हे समझाते हैं कि नून रोटी खायेंगे जिनकी संगही बितायेंगे । सबके डर से हुये हैं फरारी , छपरा लवट के ना जायेंगे। जिनकी संगही बितायेंगे। इस एलबम का नाम है प्रेमिका मिल गयी। यह एलबम इन दिनों खुब ट्रेंड कर रहा है। इस एलबम की सफलता पर चांदनी सिंह काफी खुश हैं । वे कहती हैं निश्चित ही यह दर्शकों का प्यार है कि वे मुझेइतना पंसद करते हैं। इससे पहले चांदनी सिंह ने खेसारीलाल के साथ पलंग करे चोएं चोएं और मिलते मरद हमको भूल गइले से तहलका मचा दिया था तब इस गाने को आदि शक्ति इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल पर खूब देखा गया था।
चांदनी सिंह के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वह यूट्यूब सनसनी की तरह हैं और सभी सितारों के साथ वे लगातार काम कर रहीं हैं।उनकी जल्द ही एक फिल्म ‘बद्रीनाथ’ भी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेशारीलाल यादव तथा अरविन्द अकेला कल्लू के साथ भी कईफिल्में कर रही हैं।
Posted by admin on May 24th, 2019 | Comments Off on Spotted – Hollywood Italian Actress Antonella Salvucci At The Airport
Hollywood Italian Actress Antonella Salvucci spotted at the International airport. The actress is directly here from Cannes with International designer S. Kumar.



She received a warm welcome at the airport by her fans & media.
चांदनी सिंह थाना नौबतपुर में
अभिनेत्री चांदनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वे कभी अपने म्युजिक विडियो के जरिये यूट्यूब पर सनसनी फैलाती नजर आती हैं तो तो कभी फिल्मों के सेट पर डांस स्टेप करते हुये मस्ती के मूड में। चांदनी सिंह की एक नयी तश्वीर सामने आयी है फिल्म थाना नौबतपुर के सेट से जिसमें चांदनी सिंह रेड कलर के ड्रेस में कभी डांस स्टेप करती नजर आरही है ं तो कभी मस्ती करते हुये नजर आरही हैं। इस फोटो को खुद चांदनी सिंह ने इस्टाग्राम पर शेयर करते हुये लिखा है वे इस समय अपनी फिल्म थाना नौबतपुर की शुटिंग में व्यस्त हैं जिसके नायक हैं विक्की यादव। इस गाने का बोल है चुलबुल पिया है।


इस गाने में चांदनी सिंह सत्या सिंह के साथ दिखेंगीं। उन्होने लिखा है कि वह काफी खुश हैं कमाल का गाना है यह। आपको बतादें कि चांदनी सिंह ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बना लिया है। वे ट्यूब की सनसनी हैं। उनके करोड़ों फैन हैं यूट्यूब पर। इस समय उनका गाना मिलते मरद हमके टॉप टूम्युजिक विडियो में शामिल हुआ है। लगातार उनके पास फिल्मों और म्युजिक विडियोके आॅफर आरहे हैं। थाना नौबतपुर में चांदनी सिंह का ये लुक उनके फैन्स को खुब पसंद आयेगा यह तय है।
Posted by admin on May 13th, 2019 | Comments Off on Rakhi Sawant Photo Goes Viral From Coming Film Kashmir Dhara 370
पाकिस्तानी झंडे को सीने से लगाए राखी सावंत का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बाद में पता चला यह फिल्म ‘कश्मीर धरा 370’ की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें हैं।
ड्रामा क्वीन राखी सांवत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह पाकिस्तान के झंडे को सीने से लगाए दिख रही हैं। राखी की यह तस्वीर फिल्म ‘कश्मीर धारा 370’ की शूटिंग के दौरान की है। राखी के इस पोस्ट के बाद उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। राखी ने पोस्ट में लिखा, ‘अपने भारत से प्यार करती हूं, लेकिन फिल्म कश्मीर धारा 370 में यह मेरा किरदार है।’
इस तस्वीर के अलावा उन्होंने कई विडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह इस फिल्म के बारे में बता रही हैं। राखी ने बताया, ‘यह फिल्म कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। मैं फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभा रही हूं।’ हमने इस फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत से बात की और पता किया कि आखिर यह फिल्म किस बारे में है और राखी के अलावा कौन-कौन से कलाकार हैं फिल्म में।
‘फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की भी अहम भूमिका है। पंकज धीर और अनीता राज पति-पत्नी के रूप में हैं, जो कश्मीर का एक मुस्लिम परिवार है, इनकी बेटी अंजली पांडे हैं। हकीकत तो यह है कि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि धारा 370 है क्या? मैं दुनिया के सामने धारा 370 की सच्चाई लाने के लिए यह फिल्म बना रहा हूं। यह फिल्म बीजेपी की है। मैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करूंगा, क्योंकि यह मुद्दा भी मोदीजी का ही है।’


With the blessings of Dr. Atul Ktishna, dedicated to his beloved parents Late Shri K.K. Bhatnagar and Late Smt Rajavati Bhatnagar


‘मोदीजी इलेक्शन जीत जाएं, उसके बाद उनको यह फिल्म गिफ्ट में देंगे। फिल्म में अंजन श्रीवास्तव, मोहन कपूर और शयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी हैं। यह बहुत ही गंभीर विषय में बन रही फिल्म है। फिल्म में एक छोटा सा रोल राखी सावंत का है। राखी फिल्म में पाकिस्तानी डांसर हैं, वह कश्मीरी युवाओं को बहकाने और जिहाद की राह में भेजने का काम करती हैं। राखी आइटम सॉन्ग करके युवाओं को नूर और हूर की जन्नत दिखाने का काम करती हैं। बाद में वही युवा हमारे फौजी पर हमला करते हैं।’
‘हमारी फिल्म में 1947 से लेकर 2019 तक का एक सफर है। फिल्म में पुलवामा टेरर अटैक भी दिखाया जाएगा। हमारी फिल्म में मोदीजी भी दिखाई देंगे वह भी असली वाले। मोदीजी का कोई रोल नहीं कर रहा, हम उनके रियल फुटेज और इंटरव्यू को इस्तेमाल करेंगे। फिल्म में अनुपम खेर के भाई राजू खेर भी हैं। हम इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे। फिल्म में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कोई रोल नहीं है, लेकिन जवाहर लाल नेहरू और कश्मीर के राजा हरिजी के असली फुटेज इस्तेमाल किए जाएंगे।’
Subharti Films Media Pvt. Ltd & Jayas Films Presents Producer Bhanwar Singh Pundir, Ms. Avani Kamal and Rakesh Sawant Movie (KASHMIR DHARA 370) a love story between a Kashmiri Muslim Girl and a Kashmiri Hindu Pandit Boy.
Produced by Ms. Avani Kamal, Managed & organized by Bhanwar Singh Pundir.
The Film Stars HITEN TEJWANI, MANOJ JOSHI, RAJ ZUTSHI, ZAREENA WAHAB, PANKAJ DHEER, ANITA RAJ, MOHAN KAPOOR, SUJATA MEHTA, ANJAN SRIVASTAV, BHANWAR SINGH PUNDIR, SHABAZ KHAN, BRIJ GOPAL, MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT. INTRODUCING 3 NEW TALENTS ANJALI PANDEY, TANVI TONDON AND AADITA JAIN.
Article Courtsey