Famous Astrologer Pawan Kaushik specially came from Delhi to give his blessings. It was a very colorful night where Music Album- MERE SAPNO MEI produced by Rakesh Sabharwal was released on ZEE Music. Along with Pawan Kaushik, Atul Mohan & Rajesh Vasani was also there at the Album launch.
A cake was cut specially for the Song Release which is sung,composed & act by Danish Alfaaz who was launched in Bollywood by Rakesh Sabahrwal in Film “The Journey of Karma” as a Music Director. Friends of Danish Alfaaz various Tik-Tok Stars Faizal, lucky dancer, etc. came there to promote & wish the Singer Danish ALfaaz for his Music Album.
Dabang fame singer Shadab Sabari’s song “Bekaraar Dil”, the album by Qaseem Haider Qaseem, as the author, was completed in the recording Dilip Sen studio! Tell us about the music composer Yoggender Waghe on “Bekarar Dil”, the album under the BB Entertainment Banner! It should be noted that the tune has been ready for three months of untiring effort.
To tell you, this video of the main artist Rajasthan, famous model Rakhi Sharma and public enforcer Qaseem Haider Qaseem is coming! This video album will be filmed in the beautiful plea of Rajasthan! Ali Abbas is the director of this album! And Producer NK Moosvi will see the audience very soon! Along with that Shadab Shabri says that it is very different from the album and the album which will be very popular after the launch.
The music video is directed by S. Swapneel Mahindre
There is a round of singles in Bollywood these days. A romantic song was launched at Mumbai’s Vyanjan Banquets Hall on the previous evening where the media team along with the entire team associated with this song was also present. This video, titled ‘Milo Ke Faasle’is being released by Zee Music. Lyricist of this song, music director and singer is Somnath Yadav while in this video Manisha Kag is featuring with Somnath Yadav.
Directed by S. Swapneel Mahindre, DOP Kuldeep Damor, Assistant DOP Chinmay Vyas, Producer S. Swapneel Mahindre, Co-Producer Yogesh Kumar, while Neeraj Agarwal has been responsible for its production. This video, made under the banner of Fore Films, has been shot in Ladakh.
Manisha Kag, who is featured in this video, said that this is her first music video, although she has done many things as a character artist. Manisha, who studied in Indore, says that this video has been shot at Ladakh’s beautiful places. Since the song is also very romantic and lovely, it has been shot at the best place.
Producer director S. Swapneel Mahindre said that shooting of his video was a challenging task. The location of Ladakh where we were shooting was very beautiful but it was difficult to reach there. On one place our car was trapped and our phones were not working, but then somehow we reached the location and shot this great video.
Manisha kag, an innocent looking actress who has a very sweet smile, said that she considers Vidya Balan in Bollywood as her role model, and that’s because she is not very glamorous, but she is a great actor and performer. I have more interest in arts than glamor. I have a passion to write poetry too.
Musician and singer Somnath Yadav said that this is the first song of the album, and some more songs will be released soon. Hope the people will like this song.
संगीतकार और सिंगर सोमनाथ यादव का गाना ‘मीलों के फासले’ लांच
एस स्वप्निल महिंद्रे द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक विडियो के रिलीजिंग पार्टनर ज़ी म्यूजिक है
बॉलीवुड में इन दिनो सिंगल्स का दौर है. ऐसे में पिछली शाम को मुंबई के व्यंजन बैंकुवेट्स हॉल में एक रोमांटिक सॉन्ग लांच किया गया जहाँ इस गीत से जुडी पूरी टीम के साथ साथ मीडिया कर्मी भी मौजूद थे. ‘मीलों के फ़ासले’ नामक इस विडियो को ज़ी म्यूजिक द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है. इस गीत के गीतकार, संगीतकार और सिंगर सोमनाथ यादव हैं जबकि इसके विडियो में सोमनाथ यादव के साथ मनीषा काग दिख रही हैं.
एस स्वप्निल महिंद्रे द्वारा निर्देशित इस विडियो के डीओपी कुलदीप डामोर, असिस्टेंट डीओपी चिन्मय व्यास, निर्माता एस स्वप्निल महिंद्रे, सह निर्माता योगेश कुमार हैं जबकि इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी नीरज अगरवाल ने निभाई है. फोर फिल्म्स के बैनर तले बने इस विडियो को लद्दाख में शूट किया गया है.
इस विडियो में फीचर कर रही मनीषा काग ने बताया कि यह उनका पहला म्यूजिक विडियो है हालाँकि उन्होंने बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट कई काम किये हैं. इंदौर से पढ़ाई करने वाली मनीषा का कहना है कि इस विडियो को लद्दाख की प्यारी लोकेशंस पर शूट किया गया है. चूँकि गीत भी बेहद रोमांटिक और प्यारा है इसलिए इसको बेहतरीन जगह पे शूट किया गया है.
निर्माता निर्देशक एस स्वप्निल महिंद्रे ने बताया कि इसका विडियो शूट करना चैलेंजिंग काम था. लद्दाख की जिस लोकेशन पर हम शूट कर रहे थे वह है तो बेहद खुबसूरत मगर वहां तक पहुंचना मुश्किल रहा. एक जगह पे हमारी गाडी फंस गई थी और हमारे फ़ोन भी काम नहीं कर रहे थे खैर फिर किसी तरह हम मंजिल पर पहुंचे और इस शानदार विडियो को शूट किया.
एक बेहद प्यारी मुस्कान रखने वाली मासूम सी दिखने वाली एक्ट्रेस मनीषा काग ने बताया कि वह बॉलीवुड में विद्या बालन को अपनी रोल मॉडल मानती हैं और उसकी वजह यह है कि विद्या बहुत ज्यादा ग्लैमरस नहीं हैं, लेकिन अदाकारी और एक्सप्रेशंस के मामले में उनका जवाब नहीं है. मुझे भी ग्लैमर के बजाय आर्ट्स में अधिक रूचि है. मुझे कवितायें भी लिखने का शौक है.
संगीतकार और सिंगर सोमनाथ यादव ने बताया कि अलबम का यह पहला गीत है इसके बाद कुछ और गीत भी जल्द रिलीज़ होंगे. आशा है कि श्रोताओं और दर्शकों को यह गीत पसंद आएगा.
“Mika Singh launches Reena Mehta’s Music videos *Kesaria Balam*, *Saanson ki Tarah*, *Choom Loon Labh Tere* sung by Reena Mehta herself in collaboration with Kesariya Balam’s Anup Jalota.
Our starcast Aishani Mehta, Jeevansh Chaddha, Samir Onkar lighted up the event with their presence. Added by the line up of special guests for the evening like Singer Talat Aziz, Shailendraji and many more.
The special guests greeted the ceremony with cake cutting, making it more special by celebrating Mika’s birthday together. Deepak and Somi were the limelight for the evening who shared their experiences with media and majorly contributed in making this event successful.
*Kesaria Balam* a romantic Sufi fusion ballad which brings Dr Reena Mehta and Padma Shri Anup Jalota together again after their 2018 album *Bhool Na Paoge* on 10th June. All the three Music Videos are *directed by Sunil Agrawal*
Dr Reena Mehta, an Australia based NRI doctor and scientist, and equally talented singer, was charmed by the chemistry of Deepak Thakur and Somi Khan during Big Boss 12 and insisted on re-uniting the duo for the video of “KESARIA BALAM”. Music & Lyrics by Umesh Mishra.
Dr Reena features in the video as Deepak who guides Somi through the Rann of Kutch’s famous annual mela.
*SAANSON KI TARHA* is sung with Aman Trikha, starring her daughter Aishani Mehta, Music by Gufy, Lyrics by Jamil Ahmed & Choreographed by Saurabh Khatri.
*CHOOM LOON LAB TERE* sung with Shahid Malia and starring Samir Onkar. Choreographed by Vishnu Deva, Music & lyrics by Umesh Mishra.
All three music videos have been released by Zee Music Company. We believe that Kesaria Balam would capture all the limelight and love from the audience.
The overall event happened to be a great success where everyone gathered and spread their love and wishes to make this event even more amazing as it could be.
मीका सिंह ने रीना मेहता के म्यूजिक वीडियो को किया लॉन्च
मीका सिंह ने रीना मेहता की आवाज़ में सजी तीन म्यूजिक वीडियो ‘केसरिया बालम’, ‘सांसों की तरह’, ‘चूम लूँ लब तेरे’ को लॉन्च करने के लिए अंधेरी ब्लू रिबन में उपस्थित हुए जहाँ उन्होंने गायिका रीना मेहता और अनूप जलोटा के साथ ‘केसरिया बालम’ गीत को गाकर भी सुनाया ।
उसी अवसर पर अलबम के सभी स्टारकास्ट ऐशानी मेहता, जीवांश चड्ढा, दीपक ठाकुर, सोमी खान और समीर ओंकार, म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर सुनील अग्रवाल, एडिटर बल्लू सलूजा, डांस डायरेक्टर सौरभ खत्री, म्यूजिक डायरेक्टर उमेश मिश्रा के साथ साथ खास मेहमान के रूप में गायक तलत अजीज, शैलेंद्र और पंजाबी पॉप सिंगर जस्सी की भी मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया।
सभी मेहमानों ने केक काटने के साथ समारोह का स्वागत किया और मीका का जन्मदिन मनाकर इसे और अधिक विशेष बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिनेता सलमान शेख ने बड़ी कुशलतापूर्वक किया।
बिग बॉस सीजन 12 के प्रतिभागी दीपक ठाकुर और सोमी खान के अभिनय में ‘केसरिया बालम’ एक रोमांटिक सूफी सांग है जिसे डॉ. रीना मेहता और पद्मश्री अनूप जलोटा ने गाया है। इससे पहले 2018 में एल्बम ‘भूल न पाओगे’ में भी अनूप और रीना की जुगलबंदी थी।
ऑस्ट्रेलिया की एनआरआई डॉक्टर, वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली गायिका डॉ. रीना मेहता को बिग बॉस में दीपक और सोमी की केमिस्ट्री अच्छी लगी थी तभी उन्होंने दोनों के साथ काम करने का विचार कर लिया था।
वीडियो में दीपक एक गाइड की भूमिका में है जो कच्छ के प्रसिद्ध वार्षिक मेले रण में सोमी का मार्गदर्शन करता है। अलबम का दूसरा गीत ‘सांसों की तरह’ खूबसूरत रोमांटिक है जो अमन त्रिखा के साथ रीना मेहता द्वारा गाया गया है। इस गीत के संगीतकार गुफी, गीतकार जमील अहमद और कोरियोग्राफ़र सौरभ खत्री हैं तथा गाने के वीडियो में ऐशानी मेहता के साथ जीवांश चड्ढा का अंदाज़ मनमोहक बन पड़ा है।
तीसरा गीत ‘चूम लूँ लब तेरे’ के लिए रीना ने शाहिद मालया के साथ मिलकर गाया है जिसमें टीवी एक्टर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम समीर ओंकार नज़र आते हैं। इस गीत की कोरियोग्राफी विष्णु देवा ने की है तथा गीत – संगीत उमेश मिश्रा ने तैयार किया है।
ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा तीनों म्यूजिक वीडियो जारी किया गया है और निश्चित ही सभी गीत संगीतप्रेमियों को पसंद आएगा।
——Wasim Siddique (Fame Media)
Music Video AADHE ADHURE, starring Shadman Khan and Pooja Rathi, produced by Jigar Ratan, directed by Sahil Sah & Rajvir Singh, dop Sahil Sah, with music by Manmohan Tiwari. Song is rendered by music director himself. Presented by Mantra Music, which is a You Tube music channel.
Shadman Khan is making his debut with this video, beside being a big casting director in TV SERIALS (Telifilms) . Pooja Rathi has already appeared in many TV shows.
It was released on 19th April at Andheri West. Many celebrities and actors of Bollywood were present like Smriti Simwal (Ye Hai Mohabbat fame), Mohit D’souza (Love School fame), Farman Khan (Kasauti Zindagi ki fame), Koonal Aditya , Annie Grover, director Maruti Nandan Dhruv, along with many media person’s and other celebrities congratulated entire team and appreciated their Music Video.
“आधे अधूरे”, मंत्रा म्यूज़िक की म्यूजिक वीडियो की भव्य लॉन्चिंग यु ट्यूब पर।
म्यूज़िक वीडियो “आधे अधूरे”, शादमान खान एवं पूजा राठी की मनमोहक जोड़ी से सजी है, निर्माता जिगर रतन, निर्देशक साहिल साह व राजवीर सिंह, डी ओ पी साहिल साह, संगीतकार व गायक मनमोहन तिवारी, एवं प्रस्तुतकर्ता मंत्रा म्यूजिक है, जो कि एक यु ट्यूब का म्यूजिक चैनल है।
शादमान खान की यह पहली अभिनय की प्रस्तुति है, वैसे वह टीवी धारावाहिक और टेलीफिल्म्स के एक बड़े कॉस्टिंग डायरेक्टर हैं। पूजा राठी पहले भी कई टीवी शो में आ चुकी हैं।
“आधे अधूरे” का रिलीज़ समारोह, १९ अप्रैल २०१९, को अँधेरी पश्चिम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म जगत के कई कलाकार उपस्तिथ रहे, जैसे ‘ये है मोहब्बत’ की स्मृति सिमवाल, ‘लव स्कूल’ के मोहित डिसूज़ा, ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ के फरमान खान, कुणाल आदित्य, एनी ग्रोवर, निर्देशक मारुति नंदन ध्रुव एवं कई मीडिया कर्मी मौजूद थे। सबने पूरी टीम को बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी।