S.D Group of Company, S.K.M.H Films Production and Darshnik Mumbai News , Powered by Bright Future Welfare Association, Vigours Group and Bapu Saheb Prabhu Gaonkar Foundation in Association with Global Advertisers.
A.P. Love Birds Entertainment Presents Dada Saheb Phalke Icon Award 2019 . Organiser Kalyanji Jana (Actor )and S.D Group of Company , Sneha Gogoi (Bollywood fashion designer), directed by Ashfaque Shaikh.
6 October 2019, Sunday
At 7:00 p.m. to 10:30 p.m.
Rang Sharda Auditorium, Rangsharda Hotel ,
Near Lilavati Hospital, Bandra West ,Mumbai .
Contact Number
9167 82 7020
And
Special Thanx to BOLLYWOOD LEO MEDIA DIGITAL
चांदनी सिंह को मिला डबल अवार्ड
चांदनी सिंह भोजपुरी फिल्मों की सबसे फिट और सेक्सी एक्ट्रेश मानी जाती हैं जिसके लिये वे कड़ी मेहनत भी करती हैं। वे आये दिन अपने वर्कआउट फोटो और विडियो सोशल मीडिया तथा फेसबुक पर शेयर करती रहती हैं। यूट्यूब की तो वे क्वीन हैं। चांदनी सिंह को पिछले दिनों सबरंग भोजपुरी अवार्ड समारोह २०१९ में बेस्ट प्रमोशिंग एक्टर और यूट्यूब क्वीन का अवार्ड दिया गया। दो दो अवार्ड पाकर चांदनी सिंह काफी खुश दिखीं। उन्होने अपनी लाईफ में पहलीबार किसी अवार्ड समारोह में परफारमेंश भी किया और वह भी हजारों लोगों की भीड़ में । चांदनी सिंह को जब ये अवार्ड दिये जारहे थे तो सबने उनका जोरदार स्वागत किया। चांदनी सिंह इसका पूरा श्रेय अपने दर्शकों को देती हैं।
वह कहती हैं मैं आज जो कुछ हूं वह दर्शकों और चाहने वालों के बल पर हूं। चांदनी सिंह अपने फैन्स के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक तथा स्टारों और डांस डायरेक्टरों सहित सभी लोगों का धन्यवाद देती हैं। चांदनी सिंह को इस डबल अवार्ड पर भोजपुरी इंडस्ट्रीज के दिग्गजों ने उन्हे बधाई दी है।
Bharatiya Manavata Vikas Puraskar (BMVP) is a distinctive initiative, a unique stage of some of the most powerful and humane minds from across the nation. BMVP is a platform created for leaders from the sphere of Politics, Business, Academics and Entertainment who have contributed towards enhancing the cause of human development in India.
Selected by a committee of 24 (twenty four) jury members, headed by Dr. J K Mitra, Former Dean, Faculty of Management Studies (FMS), University of Delhi, the power-packed day would witness the conferring of 09 National leaders from various walks of life who have built a brand of faith and hope through their conviction and actions while remaining committed to bring about a change in the society and championing the cause of equity, humanity, social justice and human welfare.
In attendance to support, believe in and cherish change the nation needs, and its prime agents, would be the most luminous lights of this country including- Entrepreneurs, NGOs, CEOs, Politicians, Academicians, Media Giants, Sports and Film personalities, et al from around the nation. The ten eminent awardees who were honoured by former President Pranab Mukherjee were Arunachalam Muruganantham, Nafisa Ali Sodhi, Menaka Gandhi, Lakshmi Agarwal, Mansi Pradhan, Dr Prakash Amte, Sandeep Pandey, Anu Agha, Belinda Wright and Santanu Mishra of Smile Foundation.
While speaking Pranab Mukherjee left his papers and broke into a passionate extempore and said he was delighted to come and hand over the awards to such wonderful people and said it’s “being humane that’s most important in the world to become human beings”. Till the time we can’t become humane we can’t become humans.It is for the first time that he awarded the non Congress member of Gandhi family, Mrs. Maneka Gandhi.
Styling up the Business Quotient!
With the best wishes and blessings from Prof Dr. Sir GD Singh, Founder & President of Unified Brainz Group and Founder & Chairman of Asian African Chamber of Commerce & Industry, *The 3rd Global Business Leadership Forum and Awards* was held at Hotel Taj, Santa Cruz, Mumbai on 22nd June, 2019. The event was a collaborative effort with Unified Brainz in Conceptualising the event, Powered by Passion Vista Talks, and In Association with Asian-African Chamber of Commerce and Industry.
It was the strong core team behind, that made this event successful & let it appear as one the most awaited, prestigious and exciting awards for the day. Passion Vista Glamour and Style Awards wouldn’t have been possible without the special appearance of celebrity guests and award recipients who were the major limelight for the event.
Mr.Bharat Goradia, Dr.Deepika Verma Agarwal, Gauahar Khan, Anita Hassanandani, Shibani Kashyap, Rakshanda Khan, Tanishaa Mukerji,
Georgia Andriani,
Prachi Tehlan,
Jinal Pandya,
Anusmriti Sarkar, Archana Kochar, Payal, Rohatgi, Shahid Mallya, Sonia Mehra,
Kiran Arya
Pushpa Koshal,
Rohit Manjrekar,
Rahul Parmar,
Chhavi Mittal and many more lighted up the event with their presence.
By the end, the venue was filled with all smiles and good vibes making it one of the successful Award events till yet.
पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ
मुंबई 22 जून 2019 : – यूनिफाइड ब्रेंज़ ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष एवं एशियन ऑफ्रीकन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जी डी सिंह के शुभकामनाओं के साथ तीसरी बार ‘द ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप फोरम एंड अवार्ड्स’ का आयोजन होटल ताज़ सांताक्रुज मुम्बई में हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिफाइड ब्रेंज़ के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास था जो कि एशियन अफ्रीकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ संयुक्त रूप से पैशन विस्टा टॉक्स द्वारा संचालित था।
इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के पीछे मजबूत कोर टीम थी जिसके कारण यह सबसे प्रतीक्षित, प्रतिष्ठित और रोमांचक पुरस्कार समारोह के रूप में प्रदर्शित हुआ।
पैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स में सेलिब्रिटी मेहमान गौहर खान, अनीता हसनंदानी, शिबानी कश्यप, रक्षंदा खान, तनीषा मुखर्जी, अर्चना कोचर (फैशन डिजाइनर), मुकेश छाबड़ा, दिव्या दत्ता, रजनीश दुग्गल, पायल रोहतगी, गायक शाहिद माल्या, क्रिकेटर रॉबिन सिंह, पुष्पा कौशल, सोनिया मेहरा, किरण आर्य, रोहित मांजरेकर, राहुल परमार, छावी मित्तल, नम्रता शर्मा, ज़ारा सिद्दीकी, प्रीति राणा, कास्टिंग डायरेक्टर क़ुरैश सोंगरवाला और कई अन्य ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को और अधिक रोशनमय कर दिया।
कार्यक्रम के अंत तक आयोजन स्थल में लोग आनंदित नज़र आये और अब तक हुए कई अवार्ड शो में यह शो अपनी सफल छाप छोड़ गया।
——-Wasim Siddique (Fame Media)
The Dadasaheb Phalke Film Foundation Awards are known for its artistic and technical merit in the Indian film industry and denote a global recognition of excellence in cinematic achievements. The only award to be acknowledged by the Federation of Western India Cine Employees (FWICE), the awards are assessed by an eminent jury from the film fraternity. The awards, one of India’s highest as well as the most acclaimed award for the Indian film fraternity, is conferred upon dignitaries for their contribution to cinema and its universe. Every year, a committee comprising luminaries from the Indian film industry select the awardees who are honoured at a prestigious award ceremony organized by the Dadasaheb Phalke Film Foundation.
The Dadasaheb Phalke Film Foundation Awards 2019 awarded dignitaries on their merit. Ravi Dubey received the Best Actor award while Ranvir Shorey received the Best Actor – Critics’ Choice award for Halkaa. The entire team of Yeh Rishta Kya Kehlata Hai including show leads, Mohsin Khan and Shivangi Joshi, also got multiple awards and accolades for the success of their hit TV show. Sushmita Sen received the Icon of Indian Cinema Award and filmmaker Anusha Srinivasan Iyer received the Best Writer-Director Award for the short film Saare Sapne Apne Hain. Rakhi Sawant, Digangana Suryavanshi, Sunil Grover, Yogmata Keiko Aikawa and Sandip Soparrkar among others were also honoured and awarded on stage by the presenter dignitaries.
Ashfaque Khopekar and Babubhai Thiba, President and Sr. Vice President and General Secratory Dr. Abdulrahman Canon of the Dadasaheb Phalke Film Foundation averred, “We have a glorious history with previous awardees of the likes of Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, Hrithik Roshan, Sonam Kapoor, Shahid Kapoor, Manisha Koirala, Farida Jalal, Karanvir Bohra, Divya Dutta, Manjari Phadnis, Shilpa Shetty, Tamannah Bhatia, Sharman Joshi, Mukesh Khanna, Raveena Tandon, Shatrughan Sinha, Nushrat Bharucha, Manoj Bajpayee, Kamya Punjabi, Shreyas Talpade, Konkona Sen Sharma, Huma Qureshi, Rajkummar Rao, Tiger Shroff, Jackie Shroff, Prem Chopra, Jaya Prada, Karan Wahi and this year has just added on to that.”
Not just glamour, Dadasaheb Phalke Film Foundation’s awards are a notch above. This is the only award function where technicians, behind the limelight, are felicitated and voted for by the 28 affiliate associations of technicians. “Dadasaheb never thought of any technician to be beneath others,” added the Dadasaheb Phalke Film Foundation spokesperson. The event is curated by Afreen Khopekar and Hannan fahad Ansaari.
रणवीर शोरे, रवि दुबे, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर , गुरमीत चौधरी, रसिका दुग्गल, सुनील ग्रोवर, सुमित व्यास को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के फ़िल्म पुरस्कार से नवाज़ा गया
दादासाहेब फाल्के फ़िल्म फ़ाउंडेशन अवॉर्ड्स को भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी कलात्मकता प्रस्तुति और तकनीकी योग्यता के लिए और इसे उम्दा किस्म की सिनेमाई प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है । ये एकमात्र ऐसा सम्मान है जिसे फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसकी ख़ासियत है कि इसे फ़िल्म इंडस्ट्री से संबंधित जूरी द्वारा आंकलन के बाद ही विशिष्ट हस्तियों को दिया जाता है।
भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में इसे सबसे श्रेष्ठ और प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है। इसे सिनेमा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देनेवाली विशिष्ट हस्तियों को दिया जाता है। हर साल भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी गणमान्य लोगों की एक कमिटी अवॉर्ड्स पानेवालों का चयन करती है। इसके बाद ही सभी हस्तियों को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के फ़िल्म पुरस्कारों से नवाज़ा जाता है।
दादासाहेब फाल्के फिल्म फ़ाउंडेशन अवॉर्ड्स 2019 ने तमाम शख़्सियतों को उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें सम्मानित किया। रवि दुबे को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं ‘हल्का’ के लिए रणवीर शौरी को बेस्ट एक्टर – क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड से नवाज़ा गया। हिट टेलीविजन शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मोहसिन खान और शिवांगी जोशी समेत पूरी टीम यहां मौजूद थी। सीरियल की कामयाबी के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया। सुष्मिता सेन को आइकन ऑफ़ द इंडियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फिल्म मेकर अनुषा श्रीनिवासन अय्यर को अपनी शॉर्ट फ़िल्म ‘सारे सपने अपने हैं’ के लिए बेस्ट लेखक-निर्देशक का अवॉर्ड मिला। राखी सावंत, दिगंगना सूर्यवंशी, सुनील ग्रोवर, योगमाता कैको अइकावा और संदीप सोपारकर समेत कई और हस्तियों को स्टेज पर गणमान्य प्रेजेंटर्स द्वारा सम्मानित किया गया।
दादासाहेब फाल्के फ़िल्म फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अशफ़ाक खोपकर और उपाध्यक्ष बाबूभाई थीबा व जनरल सेक्रेटरी डाँ अब्दुलरहमान वनु ने कहा इस साल आयोजित किया गया अवॉर्ड्स समारोह पहले से और भव्य और बेहतर था। उन्होंने कहा, “हमारे अवॉर्ड्स का इतिहास काफ़ी गौरवशाली रहा है। इससे पहले, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, सोनम कपूर, शाहिद कपूर, मनीषा कोईराला, फ़रीदा जलाल, करणवीर बोहरा, दिव्या दत्ता, मंजरी फडनीस, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया, शरमन जोशी, मुकेश खन्ना, रवीना टंडन, शत्रुघ्न सिन्हा, नुसरत भरूचा, मनोज बाजपेयी, काम्या पंजाबी, श्रेयस तलपडे, कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ़, प्रेम चोपड़ा, जया प्रदा, करण वाही जैसी हस्तियों को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है और इसी कड़ी में आज बाक़ी हस्तियों को पुरस्कार से नवाज़ा गया है।”
इस सम्मान को महज़ अपने ग्लैमर के लिए नहीं जाना जाता है, बल्कि बाक़ी पुरस्कारों से दादासाहेब फाल्के फिल्म फ़ाउंडेशन पुरस्कार की अहमियत काफ़ी अधिक है। ये एकमात्र ऐसा पुरस्कार है जहां पर्दे के पीछे मशक्कत करनेवाले और लाइमलाइट से दूर रहनेवाले तकनीशियनों को सम्मानित किया जाता है। इसके लिए तकनीशियनों से संबंधित 28 संगठन वोट करते हैं और फिर उनके द्वारा चुने हुए लोगों को सम्मानित किया जाता है। दादासाहेब फाल्के फिल्म फ़ाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, “दादासाहेब किसी भी तकनीशियन को कभी भी कमतर करके नहीं आंकते थे।” इस कार्यक्रम का आयोजन आफरीन खोपेकर और हनान फाहाद अंसारी ने किया।
रणवीर शोरे, रवी दुबे, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर , गुरमीत चौधरी, रसिका दुग्गल, सुनील ग्रोव्हर, सुमित व्यास यांनी पटकावला दादासाहेब फाळके फिल्म फॉउंडेशन पुरस्कार
दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन पुरस्कार भारतीय चित्रपट सृष्टीतील कलात्मक आणि तांत्रिक गुणवत्तेसाठी प्रसिद्ध आहेत आणि ते सिनेमातील यशांमध्ये उत्कृष्टतेची जागतिक ओळख दर्शवितात. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी (एफडब्ल्यूईसीई) द्वारा मान्यताप्राप्त एकमात्र पारितोषिक, या पुरस्कारांना चित्रपट सृष्टीतील प्रतिष्ठित जूरीकडून मूल्यांकन केले जाते.
प्रतिष्ठित मान्यवरांना त्यांच्या गुणवत्तेवर ह्यावर्षीचा दादासाहेब फाळके फिल्म फौंडेशन पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले. रवी दुबे यांना सर्वोत्कृष्ट अभिनेता पुरस्कार मिळाला तर रणवीर शोरी यांना हलका ह्या चित्रपटासाठी सर्वोत्कृष्ट अभिनेता – क्रिटिक्स चॉईस अवॉर्ड मिळाला. ये रिश्ता क्या कहलाता है च्या प्रमुख कलाकार मोहसीन खान आणि शिवांगी जोशी यांच्यासह संपूर्ण टीमला त्यांच्या हिट टीव्ही शोच्या यशासाठी अनेक पुरस्कार मिळाले. सुष्मिता सेन यांना आयकन ऑफ इंडियन सिनेमा तर फिल्ममेकर अनुशा श्रीनिवासन अय्यर यांना ‘सारे सपने अपने है’ ह्या लघुपटासाठी सर्वोत्कृष्ट लेखक-दिग्दर्शक पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले. राखी सावंत, दिगंगना सूर्यवंशी, सुनील ग्रोव्हर, योगामाता केको ऐकावा आणि संदीप सोपारकर यांचाही यावेळी गौरव करण्यात आला.
दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशनचे अध्यक्ष अशफाक खोपेकर आणि उपाध्यक्ष बाबुभाई थिबा म्हणाले, “आमच्या पुरस्काराचा इतिहास खूप गौरवशाली आहे. यापूर्वी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, सोनम कपूर, शाहिद कपूर, मनीषा कोईराला, फरीदा जलाल, करणवीर बोहरा, दिव्या दत्ता, मंजरी फडनीस, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया, शरमन जोशी, मुकेश खन्ना, रवीना टंडन, शत्रुघ्न सिन्हा, नुसरत भरूचा, मनोज बाजपेयी, काम्या पंजाबी, श्रेयस तळपदे, कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ़, प्रेम चोपडा, जया प्रदा, करण वाही यांसारख्या व्यक्तित्वांना या पुरस्काराने गौरविण्यात आले आहे आणि ह्यावर्षी अजूनही काही प्रतिष्ठित नावांची या यादीत भर पडली.”
हा सन्मान त्यांच्या ग्लॅमरसाठी प्रसिद्ध नाही, परंतु दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन पुरस्कार महत्त्वपूर्ण पुरस्कारांपेक्षा खूपच अधिक आहे. हाच एकमात्र पुरस्कार आहे जेथे पडद्यामागील संघर्ष करणारे आणि लाइमलाईटपासून दूर असलेल्या तंत्रज्ञांना सन्मानित केले जाते. यासाठी, तंत्रज्ञानाशी संबंधित २८ संघटना आणि बाह्य निवडलेल्या लोकांना सन्मानित केले जाते. दादासाहेब फाळके फिल्म फाउंडेशनचे प्रवक्ते म्हणाले, “दादासाहेबांनी कोणत्याही तंत्रज्ञानाची कधीही गणना केली नाही.”
आफरीन खोपेकर व हाना फाहद यानी हे कार्यक्रम आयोजित केला होता.