Posted by admin on Jul 19th, 2025 | Comments Off on तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर की ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू
तनिष्का जे फिल्म्स और चिन्मयी मोशन पिक्चर बैनर के तले भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और सुपर स्टार अंशुमान सिंह अभिनीत फिल्म ‘भुतहा बरगद’ का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि मोस्ट टैलेंटेड लेडीज डायरेक्टर चेतना पाठक के कुशल निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘भुतहा बरगद’ की शूटिंग शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में फ़िल्म की शुरुआत भक्ति भाव के साथ भव्य मुहूर्त पर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शिवजी की आराधना व रुद्राभिषेक किया तथा श्रद्धा भाव से पूजा, अर्चना, आरती की गई। फ़िल्म के प्रोड्यूसर हरीश तिवारी के हाथों नारियल तोड़कर फ़िल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न किया गया, तदोपरांत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई।
गौरतलब है कि फिल्म के शुभ मुहूर्त और शूटिंग के पहले सोशल मीडिया पर बरगद की छाया और स्टार कास्ट के नाम के साथ एक पोस्टर रिवील किया गया है, जिसमें एक स्लोगन लिखा गया है कि… ‘गलती से भी बरगद के सामने ये मत कहना…क्या?’
‘बतायेगा आने वाली हॉरर ड्रामा कॉमेडी फिल्म ‘भुतहा बरगद’…’
ये स्लोगन फिल्म के बारे में काफी कुछ सस्पेंस बयां कर रहा है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दूबे और अंशुमान सिंह राजपूत की केमिस्ट्री काफी रोमांचक और सस्पेंस होने वाली है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात इस फिल्म में ये है कि फिल्म की प्रोड्यूसर लेडीज, डायरेक्टर लेडीज और मेन लीड लेडीज… ये तीन तिकड़ी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फुल धमाल मचाने वाली है।
उल्लेखनीय है कि भव्य पैमाने पर बन रही फिल्म ‘भुतहा बरगद’ के प्रोड्यूसर हेमंत जोशी और चिन्मयी लब्डे हैं। फ़िल्म का निर्देशन मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर चेतना पाठक कर रही हैं। सहनिर्माता हरीश तिवारी हैं। कॉन्सेप्ट और प्रोजेक्ट डिजाईन मनोज ओझा ने किया है। पब्लिसिटी डिजाइन सुमित ओझा ने किया है। संगीतकार विजय उत्पती गीतकार अखंड प्रताप सिंह हैं। इस फिल्म की मार्केटिंग ‘मेक योर फिल्म इंडिया’ कर रही है। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट आम्रपाली दूबे, अंशुमान सिंह, विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा, निशा तिवारी, सूर्या शर्मा, एजे मिश्रा, रिंकू आयुषी, कविता राज, हिमांशी सिंह, विनीता राय, रूपेश मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव आदि हैं।
डायरेक्टर चेतना पाठक, प्रोड्यूसर हेमंत जोशी, चिन्मयी लब्डे, हरीश तिवारी की ‘भुतहा बरगद’ की शूटिंग शुरू
Posted by admin on Jul 19th, 2025 | Comments Off on माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
सावन के मन भावन माह में शिव शंकर भोलेनाथ पर भोजपुरी की टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक से बड़े प्यारे-प्यारे बोलबम गीत शिव भक्तों व संगीतप्रेमियों के लिए लेकर आ रही हैं। उन गीतों जब सिंगर गोल्डी यादव की सुरीली आवाज होती है तो वह गीत और भी प्यारा लगने लगता है। जिसे सुन व देखकर ऑडियंस का दिल झूम उठता है। ऐसे में अदाकारा माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव की जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ लेकर आई हैं, जिसे मधुर आवाज में फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने को देखकर व सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा है। शिव भोला बाबा की भक्ति आराधना पर आधारित ये भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में संगीतप्रेमियों का दिल जीत रही है।
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव सुनहरा डिजाइन किया हुआ हरे रंग की साड़ी पहने हुए हाथों में पूजा की थाली लिये हुए सबका मन मोह रही हैं। वह शिव भोलेबाबा की विशाल मूर्ति के सामने खड़ी होकर और उनकी पूजा करते हुए कह रही हैं कि…
‘आस निरभेद बानी सूतल जी, दुअरा प भीड़ बावे जूटल जी, जल लेके आईल बानी बेल पत्तर भेव, जागी जागी महादेव जगा दी महादेव…’
इस बोलबम गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह बोलबम गीत भोलेबाबा की भक्ति पर आधारित है, जोकि बहुत ही प्यारा है। इस गीत में काम करते समय लग रहा था कि जैसे हम सब देवों के देव महादेव के सामने ही हैं। भगवान शिव भोले की कृपा सब पर बनी रहे। इतना बेहतरीन बोलबम गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से बार बार थैंक्यू कहती हूँ। इस सांग को प्यार देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘बोलबम का ये गीत गाते समय मैं पूरे मन से भोलेनाथ में खो गई थी। इस गीत को गाकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। सावन में एक से बढ़कर एक बोलबम गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने भक्ति भाव में अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है। इस सांग को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है। गाने का संगीत संगीतकार विकाश यादव ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का बोलबम गीत ‘जागी जागी महादेव’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज
Posted by admin on Jul 7th, 2025 | Comments Off on मणि भट्टाचार्य, सुगम सिंह, स्निग्धा सरकार, अंशुमान सिंह का गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाने वाला ठंडा ठंडा कूल कूल तेल ‘नवरत्न तेल’ पर बनाया हुआ नया गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ ऑडियंस के बीच आ गया है। इस सांग के वीडियो में भोजपुरी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य और अभिनेता अंशुमान सिंह नवरत्न तेल की महिमा मंडित करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखने में बहुत प्यारा लग रहा है। उन दोनों स्टार की केमिस्ट्री बहुत प्यारी लग रही है, जैसे कि रीयल के शादीशुदा कपल हों। उनकी मस्ती भरा अंदाज देखते ही बन रहा है।
इस गाने को अपनी मधुर और कर्णप्रिय आवाज में फेमस सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है। इस गाने में उनकी जुगलबंदी खूब सुनने को मिल रही है। गर्मी स्पेशल गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे भर-भर कर प्यार मिल रहा है। यह गाना संगीतप्रेमियों को भी बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाने का फिल्मांकन बिग लेबल पर भव्य लोकेशन पर किया गया है। इसका गीत-संगीत भी बहुत शानदार बनाया गया है।
इस गाने को लेकर मणि भट्टाचार्य ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया इस सांग की तारीफ की जाए वह कम ही होगी। पता है इस गाना में सबसे अच्छी बात इसका लिरिक्स और म्यूजिक है, ऊपर से नवरत्न तेल के बारे में बात करना सोने पे सुहागा जैसा है। गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने वाला नवरत्न तेल हमारी भी च्वॉइस है। मैंने और अंशुमान सिंह ने अपना बेस्ट दिया है, इस सांग पर परफॉर्म करना काफी मजेदार रहा है। इसकी मेकिंग बिग लेबल पर की गई है। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना जी ने कमाल की कोरियोग्राफी किया है। इस सांग को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं अंशुमान सिंह ने कहा कि ‘नवरत्न तेल का जादू चल गया है, लोगों की पहली पसंद नवरत्न तेल है। इस सांग में मैंने और मणि भट्टाचार्य ने खूब मस्ती में परफार्मेंस किया है, जोकि सांग के वीडियो में दिख रहा है। इतना अच्छा गाना बनाने के लिए निर्माता और निर्देशक को दिल से धन्यवाद देता हूँ और साथ ही ऑडियंस का आभार व्यक्त करता हूँ। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार जी को दिल से थैंक्यू, वे हमेशा अच्छे गानों को प्रोमोट करते हैं और जन जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य करते हैं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ को सिंगर सुगम सिंह और स्निग्धा सरकार ने स्वर दिया है। इस सांग में एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और एक्टर अंशुमान सिंह ने अभिनय किया है और डांस मूमेंट से सबका मन मोह लिया है। इसके निर्माता डी.एस.त्रिपाठी हैं। इस गाने का निर्माण विंध्यवासिनी मीडिया प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले किया गया है। निर्देशक किरण तिवारी हैं। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना हैं। कॉन्सेप्ट किरण तिवारी का है। लेखिका किरण तिवारी, क्रिएटिव डायरेक्टर चंदन कश्यप, गीतकार संतोष उत्पाती, संगीतकार रघुसिया 879, डीओपी समीर जहांगीर सैय्यद, एडीटर संतोष हरावड़े, आर्ट डायरेक्टर महिन्द्र सिंह हैं। प्रोडक्शन शैलेन्द्र सिंह, डीआई गजानन वाधवे, बैक ग्राउंड म्यूजिक राजा ने किया है। इस गाने आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
मणि भट्टाचार्य, सुगम सिंह, स्निग्धा सरकार, अंशुमान सिंह का गाना ‘नवरत्न तेल के जादू’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी फ़िल्म ‘बहू का मायका’ का निर्माण करके नई मिसाल पेश किया है। जहाँ आजकल की भोजपुरी फिल्मों में सास-बहू का झगड़ा देख देखकर लोग ऊब गये हैं, ऐसे में सास और बहू के बीच कैसा रिश्ता होना चाहिए, कैसे घर-परिवार को एक सूत्र में पिरोकर रहना चाहिए… विषय पर भोजपुरी फिल्म ‘बहू का मायका’ का निर्माण किया है फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने, जो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी हैं। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में माही श्रीवास्तव ने बहू के रोल में गजब का अभिनय किया है। उनके साथ पति के किरदार में जय यादव खूब जँचे हैं। वहीं काजल यादव और रोहित सिंह की पति-पत्नी के रोल में खूब धमाल मचा रहे हैं। माही श्रीवास्तव की खड़ूस सास के रोल में माया यादव नजर आ रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे देखकर यह पता चल रहा है कि यह फ़िल्म समाज को मैसेज देने और घर परिवार के लोगों को जागरूक करने के लिए ही बनाई गई है। इस फिल्म के पूरे ट्रेलर में कई मैसेज दर्शकों को दिए गए हैं और यह दर्शाया गया है कि बहू अपनी सास को अपनी माँ तरह सम्मान दे और सास अपनी बहू को अपनी बेटी के समान मान दे, तभी घर परिवार की गाड़ी हंसी-खुशी के साथ आगे बढ़ेगी तथा जीवन सुखमय रहेगा।
इस फ़िल्म का ट्रेलर देखकर हम कह सकते हैं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स कंपनी ही भोजपुरी में ऐसी फिल्में बनाकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का स्तर और भी ऊंचा उठाने में हमेशा अग्रणी भूत का निभा रही है। इस फ़िल्म की मेकिंग देखते ही बन रहा है। इस का फिल्म का गीत-संगीत काफी मधुर और कर्णप्रिय है। सभी कलाकारों ने बहुत बेहतरीन एक्टिंग किया है।
गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फ़िल्म ‘बहू का मायका’ रत्नाकर कुमार एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत किया है। इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं। निर्देशक सचिन यादव हैं। मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, जय यादव, काजल यादव, रोहित सिंह, माया यादव, विनोद मिश्रा, अनुप अरोड़ा, नीलम पांडेय, परी सिंघानिया, रोहित सिंह मटरू, अनामिका पांडेय अन्नू, डाॅ. बृजेश कुमार यदुवंशी, नीतू सिंह, रूपेश मिश्रा, सुनीता मौर्य, रजनीश सिंह, नीरा यादव, निधि सिंह, अभय राय, अवनीश मिश्रा, रेखा चौरसिया, साजिदा खान, मुश्ताक खान हैं। फ़िल्म के लेखक शशि कुमार पांडेय, संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकारधर्म हिंदुस्तानी, दुर्गेश भट्ट, डीओपी सावन प्रजापति, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, संजय कोरबे, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय, एडीटर गोविंद दूबे हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक फोली डबलू साहिस, मिक्सिंग अविनाश सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो ने किया है। ट्रेलर एडिटर विकास पवार, एसोसिएट डायरेक्टर मिलन मंजोशी हैं। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
‘बहू का मायका’ ट्रेलर हुआ रिलीज
Posted by admin on May 16th, 2025 | Comments Off on धनंजय तिवारी निर्देशित कृष्णा ज. हलवाई की भोजपुरी फिल्म की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू भदोही में
आदिदेव एंटरटेनमेंट व शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. प्रस्तुत फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी और फिल्म निर्माता कृष्णा ज. हलवाई द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1’ शुभ मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि विधिवत मंत्रोच्चारण, पूजा, अर्चना करके उत्तर प्रदेश के जिला भदोही के महाराजगंज में फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1’ की शूटिंग भव्य पैमाने पर शुरू कर दी गई है। इस शुभ अवसर पर खासमखास विशिष्ट अतिथियों सहित फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकार सहित फ़िल्म की पूरी यूनिट मौजूद थे। फ़िल्म का शुभ मुहूर्त संपन्न होने और शूटिंग शुरू होने पर सभी ने एक दूसरे को शुभकामना और बधाई दिया।
गौरतलब है कि आदिदेव एंटरटेनमेंट व शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. प्रस्तुत फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1′ के निर्माता कृष्णा ज. हलवाई हैं, मनोरंजन से भरपूर संदेशपरक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक धनंजय तिवारी संभाल रहे हैं, जो बेहतरीन सिनेमा बनाने के लिए जाने जाते हैं। लेखक सभा वर्मा हैं। डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। संगीतकार रोशन सिंह,
ईपी अरविंद तिवारी, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, आर्ट डायरेक्टर शिवा, ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार कुंदन भारद्वाज, अपर्णा मल्लिक, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, प्रियांशु सिंह, परी सिंहानिया, तरुण कुमार, संजीव मिश्रा, शमीम खान आदि हैं।
उल्लेखनीय है कि निर्माता कृष्णा ज. हलवाई और निर्देशक धनंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि शुजाय म्यूजिक प्रा.लि. के ओनर शुभम सिंह को हम तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हैं। उनका सपोर्ट और सहयोग के बिना इतनी बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण करना संभव नहीं था। वे बहुत नेकदिल इंसान होने के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा के प्रति समर्पित हैं।’
विदित हो कि फ़िल्म निर्माता कृष्णा ज. हलवाई ने फ़िल्म के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब बताया कि ‘फ़िल्म की कहानी अभी रिवील नहीं करूँगा, बल्कि यह जरूर बताना चाहता हूं कि सिनेमा समाज का आईना होता है। जो फिल्मों के माध्यम से सिखाया व बताया जाता है, वह दुनियां की कोई किताब नहीं सिखा सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता भी लाने का काम करेगी।’
वहीं फिल्म निर्देशक धनंजय तिवारी ने बताया कि ‘आज कल बन रही सास-बहू वाली भोजपुरी फिल्मों से परे समाज में संदेश देने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म का हम निर्माण कर रहे हैं। इस फ़िल्म के जरिये ये बताने का प्रयास किया जा रहा है कि हमारी यह फिल्म एक गाथा के रूप में जानी जाएगी। उम्मीद है कि हम दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे।’


धनंजय तिवारी निर्देशित कृष्णा ज. हलवाई की भोजपुरी फिल्म की मुहूर्त करके शूटिंग शुरू भदोही में