बबलू आर्या की दम का फर्स्ट लुक हुआ लांच
राईजिंग स्टार बबलू आर्या इस समय अपनी पहली भोजपुरी फिल्म दम को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं। जहाँ उनकी यह फिल्म ऐक्शन से भरपूर है तो वहीं सन्देश प्रेरक भी है। हम आप को बताते चले कि पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान भोजपुरी की नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं। दम के पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान आये हुए सभी अतिथियों ने बबलू आर्या को बधाई दीं और फिल्म की कामयाबी की कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की दुआएं दीं। बबलू आर्या ने आये हुए सभी अतिथियों को तहेदिल से धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि बबलू आर्य फिल्म प्रोडक्शन प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गयी फिल्म के निर्माता बबलू सिंह हैं। निर्देशक आर्यन शुक्ला व मोहन मल्ला पल्ली हैं। यह फिल्म मनोरंजन के साथ साथ समाज में सन्देश भी देगी। सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर यह फिल्म बनाई जा रही है। केन्द्रीय भूमिका में नवोदित बबलू आर्य हैं, जो इस फिल्म के जरिये भोजपुरी सिनेजगत में बतौर हीरो एन्ट्री कर रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा की हॉट अदाकारा प्रियंका पंडित मुख्य नायिका हैं।
साथ ही माही सिंह भी खास किरदार में हैं। बबलू और प्रियंका की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरतनजन करने वाली है। फिल्म के लेखक मोहन मल्ला पंडित हैं, जिन्होंने कथा, पटकथा और संवाद बहुत उम्दा लिखा है। गीतकार जे.डी के लिखे गीतों को कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने। पार्श्वगायन इन्दु सोनाली, मोहन राठौर, रितेश पाण्डेय, पूजा पाण्डेय ने किया है। नृत्य मयंक अशोक, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन धरम का हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार बबलू आर्य, प्रियंका पंडित, माही सिंह, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, प्रेम दूबे, सीपी भट्ट आदि हैं तथा आइटम सॉन्ग ग्लोरी मोहन्ता ने किया है। ———-Ramchandra Yadav(PRO)
रतनलाल यादव ’घुरहुआ’ की धमाकेदार एंट्री ’सनकी आशिक’ से
भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में अभिनय प्रतिभा के धनी बहुत से कलाकारों का समय समय पर पदार्पण होता रहता है। जिनमें से बहुत कलाकार अपनी मेहनत, लगन व कड़े संघर्ष के दम पर अलग पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं। इसी क्रम में भोजपुरी सिने जगत में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं रतनलाल यादव ’घुरहुआ’। बतौर हीरो उनकी पहली भोजपुरी फिल्म सनकी आशिक शीघ्र ही दर्शकों के बीच प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक योगेश ओझा हैं।
संगीतकार छोटेबाबा हैं, जिन्होंने बहुत मधुर व कर्णप्रिय संगीत बनाया है। केंद्रीय भूमिका में हैं रतनलाल यादव और उनकी नायिका हैं हॉट केक अंजना सिंह। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। नायक नायिका के प्यार के दुश्मन बने हैं खलनायक दीपक भाटिया। पिताजी की भूमिका में अनूप अरोरा हैं। अन्य भूमिका में विनोद यादव, के के गोस्वामी, संजय वर्मा, सबा खान, निशा सिंह, मोनालिसा सेन, बबली यादव व खलनायक ग्रुप में सत्यप्रकाश सिंह, प्रेम दूबे हैं। आइटम सॉन्ग पर सीमा सिंह का लाजवाब ठुमका है। ———-Ramchandra Yadav(PRO)
2017 की तमाम भोजपुरी फिल्मो से आगे ”कसम पैदा करने वाले की”
इस शुक्रवार रिलीज हुई यश कुमार अभिनीत फिल्म ”कसम पैदा करने वाले की” कमाई के मामले में 2017 की तमाम भोजपुरी फिल्मो से अागे निकल गई। प्रथम तीन दिन में ही इस फिल्म ने गाढ़ी कमाई की है और कमाई का ये सिलसिला अभी फिलहाल रुकने वाला नहीं है। मुंबई,गुजरात में इस फिल्म का प्रदर्शन पहले किया जा चूका है और वहां भी इस फिल्म को दर्शको का जबरदस्त प्यार मिला था। मुंबई और गुजरात के बाद 15 सितंबर को ये बिहार के सर्वाधिक थिएटरों में रिलीज किया गया है और फिल्म के रेस्पॉन्स को देख अनुमान किया जा रहा है की ये इस वर्ष की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भोजपुरी फिल्म साबित होगी।
भोजपुरी ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ”कसम पैदा करने वाले की” ने जहां प्रथम दिन अच्छी शुरुआत की है वही शो वाइज इसके कलेक्शंस बढ़ते ही जा रहे हैं उम्मीद है ये फिल्म कई अन्य रिकार्ड्स ध्वस्त करेगी। बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ही अभिनेता यश कुमार ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान हर जगह अपने साथ दो और अभिनेता के होने की बात स्वीकारी थी और उसके साथ अभिनय करने में हुई कठिनाई का जिक्र कर काफी पब्लिसिटी बटोरी थी। और वो दो एक्टर कुत्ता और बंदर था जिसे फिल्म की यु एस पी बताई गयी थी। यश की ये तरकीब काम कर गयी और लोगो को इन दो एक्टरों का काम खूब पसंद भी आया। फिल्म में दो खूबसूरत अभिनेत्री ऋतू सिंह और निधि झा ने भी उम्दा अभिनय किया है।
फिल्म की सफलता पर यश काफी उत्साहित हैं और कहते हैं यह काफी अलग फिल्म है,इस फिल्म के जरिये मैंने भोजपुरी में कई प्रयोग किये थे जो काफी सार्थक रहा। एक मदारी की भूमिका में मैंने अपना बेस्ट दिया है । इंसान के साथ अभिनय करना तो फिर भी आसान है,मगर जानवरों के साथ काम के दौरान काफी चुनौतियां का समाना करना पड़ता है। फिल्म ‘कसम पैदा करनेवाले की फिल्म में यश कुमार, अवधेश मिश्रा, निधि झा ,ऋतू सिंह के अलावा सुजान सिंह, मनोज टाइगर, माया यादव, महेश आचार्या और आनंद मोहन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। फ़िल्म के पी आर ओ सर्वेश कश्यप हैं।
बी आई पी एल के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी इलेवन की धमाकेदार जीत । गत विजेता रवि किशन इलेवन को 44 रन से हराया । भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में शनिवार को मनोज तिवारी एकादश ने रवि किशन एकादश को 44 रनों से हराकर लीग में पहली जीत हासिल की । मनोज तिवारी एकादश के सुधीर सिंह की शतकीय पारी के कारण टीम ने 15 ओवर के मैच में 207 रन का स्कोर बनाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवि किशन इलेवन की टीम 15 ओवर में मात्र 163 रन ही बना सकी । विजेता टीम की ओर से मात्र 50 बॉल में 105 रन बनाने वाले सुधीर सिंह को निरहुआ के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
मुम्बई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में फ्लड लाइट में आयोजित बी आई पी एल के पहले मैच में मनोज तिवारी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । कप्तान मनोज तिवारी और सुधीर सिंह ने आते ही अपना इरादा साफ़ कर दिया , हालांकि मनोज तिवारी बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 8 बॉल में 12 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए । दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे सुधीर सिंह ने 11 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए । मनोज तिवारी इलेवन की ओर से अजोय शर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए । रवि किशन इलेवन की ओर से समर्थ चतुर्वेदी और कुणाल को एक एक विकेट हासिल हुआ लेकिन सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए । जवाब में मैदान में उतरी रवि किशन इलेवन की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन अच्छा खेल रहे सरफराज 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए । इमरान कुरैशी ने 58 रन, असगर खान ने 36 और कप्तान रवि किशन ने नाबाद 10 रन बनाए । मनोज तिवारी इलेवन की ओर से कप्तान मनोज तिवारी, अयाज़ खान, प्रकाश जैस, विकास सिंह को एक एक विकेट मिला ।
भोजपुरी फिल्म रिहाई से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली भोजपुरी फिल्मों की सुपरहॉट अभिनेत्री काजल राघवानी ने कम समय में भोजपुरी फिल्म जगत पर राज करके यह साबित किया कि किसी को सफल होने के लिए फ़िल्मी बैकग्राउंड और सोर्स की जरुरत नहीं होती वो अपने प्रतिभा के दम पर भी सफल हो सकता है । अभी अगले 3 फ़रवरी को काजल अभिनीत फिल्म मेहदी लगा के रखना पुरे भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही है । काजल राघवानी का जन्म २० जुलाई १९९० को तेघरा बिहार में हुआ था । प्रारंभिक शिक्षा तेघरा में पूरा करने के बाद इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा ग्रेजुएशन पटना यूनिवर्सिटी से पूरा किया । बचपन से ही काजल का सपना एक अभिनेत्री बनने का था और उस मुकाम पर पहुँच कर उन्होंने यह साबित भी कर दिया की सपने सच भी होते हैं ।
काजल राघवानी अब तक की भोजपुरी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध और चहेती अभिनेत्री बन चुकी हैं । किसी भी फिल्म में इनकी उपस्थिति सिनेमा हाल में चार चाँद लगा देते हैं । इन्होंने अपने सौंदर्य और भोलेपन के साथ सहज अभिनय कैशल के दम पर यू पी और बिहार सहित तमाम भोजपुरिया क्षेत्रों में लोगो के दिलो में जगह बना ली है । फिल्म रिहाई के बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा । उसके बाद से इन्होंने एक के बाद एक फिल्मे भोजपुरी के हर बड़े अभिनेता और सुपर स्टार्स के साथ किया है ।
काजल राघवानी की फिल्म “पटना से पकिस्तान” सबसे सफल फिल्म रही है । इसमें इन्होंने निरहुआ के साथ काम किया है । भोजपुरिया राजा , आशिक़ आवारा , हुकूमत, इंतकाम , प्रतिज्ञा 2 भी इनकी सफल फ़िल्मी कैरियर की कहानी बयां करती है ।
काजल अभी अपने कैरियर के शबाब पर हैं और नित नए नए परिवेश में अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं । अभी उनकी फिल्म चिर हरण की शूटिंग चल रही है जिसमे उनका किरदार देखने लायक होगा ।