कहावत चरितार्थ है कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात । बिहार के एक छोटे से जिले बक्सर के रहने वाले अरविन्द अकेला उर्फ़ कल्लू जी ने अपने कैरियर की शुरुआत एक अल्बम से किया था और आज उनकी प्रसिद्धि का आलम ये है कि हर फिल्म निर्माता उन्हें अपनी फ़िल्म में लेकर अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहता है । एक दौर था जब भोजपुरी गायकी के क्षेत्र में बड़े बड़े धुरंधरों ने भी कल्लू से ईर्ष्या करना शुरू कर दिया था जब कल्लू जी का अल्बम ” चोलिया के हूक राजा जी” बम्पर हिट हुआ था और तभी कल्लू जी का फ़िल्मी कैरियर भी शुरू नहीं हुआ था । प्रसिद्धि का यही आलम देख कर फिल्म निर्माताओं ने कल्लू को पहली बार सन 2010 में बताशा चाचा फिल्म में कास्ट किया और फिर उसके बाद से तो कल्लू ने फ़िल्मी कैरियर को अपना लक्ष्य बनाकर पूरा फ़ोकस उसी तरफ देना शुरू किया ।
कई बार ये होता है कि कोई प्रतिभा अपने दम पर आगे तो बढ़ती है लेकिन उसको पारिवारिक सहयोग नहीं मिल पाता है लेकिन इस मामले में किस्मत के कल्लू जी धनी रहे की उनको परिवार से उनके पिताजी चुनमुन चौबे ने भरपूर सहयोग देना शुरू किया ।
पिता का यही विश्वास कल्लू को आगे बढ़ाने में संजीवनी का काम किया और 14 साल की उम्र से गायकी के क्षेत्र में अपना अभियान शुरू किये कल्लू जी बताते हैं कि अगर उनके पिता चुनमुन चौबे का सहयोग नहीं मिला होता तो आज ये शोहरत की बुलंदियां और सफ़लता उनके हिस्से में नहीं आती । तब से लेकर अब तक कल्लू जी ने लगभग 50 से अधिक अल्बम और दर्जन भर भोजपुरी फिल्मों में अपने सुर और अभिनय का लोहा मनवाया । हुकूमत,कलुआ भईल सयान, दीवानगी हद से ,एक लैला तीन छैला, बलमा बिहारवाला 2,हमार त्रिदेव जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके कल्लू जी अभी अपनी फिल्म ”कहानी किस्मत की” की शूटिंग में व्यस्त हैं ।अभी इस साल उनकी आनेवाली फिल्मों में रंग, इण्डिया vs पाकिस्तान,त्रिशूल,तुम्हारे प्यार की कसम, राईफल सुंदरी और कहानी किस्मत की प्रमुख हैं । उम्मीद है कि आनेवाले समय में कल्लू जी अपने बुलन्द कैरियर को और आगे बढ़ाएंगे और इसी तरह से लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे ।
भोजपुरी फिल्मो के एक्शन हीरो कुणाल तिवारी ने बताया की रज्जाक खान फ़िल्म प्रोडक्शन डी.भी.एस. एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ”गुंडे” बेहतरीन भोजपुरी फिल्म है, इस फिल्म में मेरा और अंजान सिंह के ऊपर एक बहुत ही हॉट गाने को फिल्माया गया है इस गाने भरपूर रोमन है अंजना सिंह के साथ !”गुंडे” फिल्म से मुझे बहुत उम्मीद है फिल्म को ले कर मैं काफी उत्साहित हु फ़िलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में जोर शोर से किया जा रहा है फिल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जो हमारे पब्लिक को पसंद आएगी ,धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म के निर्देशन बाली ने किया गया है और फ़िल्म के निर्माता रज्जाक खान और सचिन झा है !
भोजपुरी फिल्म ”गुंडे” एक सच्ची घटना पर अधारित है जिसमे कुणाल तिवारी, विराज भट्ट, रानी चट्टर्जी, अंजना सिंह,प्रज्ञा तिवरी, साहिल खान ( बाल कलाकार ) विविधा, मनोज टाइगर,संजय पाण्डेय,रईस खान, सीमा सिंह,माही खान,अजय झा,अरुण सिंह ,सुनील ,पवन,राकेश कुशवाहा,डॉ. रघुवेंद्र यादव,जफ़र अली परितोष और सोनिया मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में है।
इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और नयेपन के साथ तैयार किया गया है जिसमे संगीत दामोदर राव ,और श्याम देहाती द्वारा दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह, कृष्णा बेदर्दी, श्याम देहाती, पवन पांडेय ने। फ़िल्म का लेखन इंद्रजीत कुमार ने लिखा है, डी.ओ.पी.रवि चन्दन,जहांगीर सैयद,आर.आर. प्रिंस ने किया है फ़िल्म के धमाकेदार एक्शन सीन को शाहबुद्दीन और निशांत खान ने बहुत ही अच्ची तरह से फिल्माया है। फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है जोर शोर से पुरे भारत में।
भोजपुरी फिल्मो की देसी हीरोइन निशा दुबे आज कल गुजरात के संजान में भोजपुरी फिल्म ”रुद्रा” की शूटिंग में बिजी है ! निशा ने बताया की मैं यश कुमार के साथ काम कर के काफी खुश हु इस फिल्म की कहानी बहुत अछि है फिल्म में एक्शन रोमांस से भरपूर है फिल्म के गाने भी बहुत अच्छी है जो आप लोगो को पसंद आएगा ! निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक फिरोज खान की फिल्म ”इंडिया वस पाकिस्तान” की शूटिंग भी मैं ने यही पर शूटिंग किया था फिर से मैं आज कल कल संजान के बृन्दावन स्टूडियो में शूटिंग कर के बहुत अच्छा लग रहा है ! मेरा सपना है की मैं एक दिन बहुत बड़ा अभिनेत्री बन कर पुरे देश का नाम रोशन करू ! अभी हॉल ही में मैं भोजपुरी फिल्म ”तू ही तो मेरी जान है राधा २” और ”स्वर्ग ” की शूटिंग मुम्बई में पूरी कर के यहाँ संजान रुद्रा की शूटिंग में आयी हु !
इस फिल्म में मेरे साथ यश कुमार रिचा दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे ‘रुद्रा ‘ इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मन गुप्ता और जय प्रकाश सर्वगल्ला है वही निर्देशन राकेश भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है.फिल्म का लेखन जय प्रकाश सर्वगल्ला द्वारा किया गया है,संगीत एस.कुमार द्वारा दिए गए है .साई श्रद्धा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में ,यश कुमार, निशा दुबे ,रिचा दीक्षित ,के साथ अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर,दिलीप सिन्हा ,अभय कुमार ,राधे मिश्रा,किरण यादव,रेनू पांडेय,श्रवण तिवारी और ग्लोरी मोहन्ता जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने-माने चेहरे नजर आएँगे .
एस.बी.एन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”घात” में नीरज यादव और सत्येन्द्र सिंह का टक्कर जबरजस्त बड़े पर्दे पर ! इस फिल्म में नीरज यादव पुलिस के किरदार में नजर आने वाले है जिस की शूटिंग वो पूरी कर चुके है !
धमाकेदार एक्शन से भरपूर होगा ! फिल्म का निर्माण दिनेश केशवानी और विजय कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म के गाने काफी नए और नयी पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे है जिसमे संगीत धनञ्जय मिश्रा द्वारा और गीत प्यारेलाल यादव द्वारा दिए गए है।
निर्देशन भोजपुरी फिल्मो के बहुचर्चित निर्देशक आनंद डी. घटराज द्वारा किया जा रहा है, कुछ सालो पहले बॉलीवुड में मनोज वाजपई और तब्बू अभिनीत फिल्म घात में दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया था और अब भोजपुरी में बनने जा रही ‘घात’ भी दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी। बॉलीवुड में आयी फिल्म ‘घात’ का नाम भले ही इस फिल्म से मिलता जुलता हो लेकिन दोनों फिल्मो की कहानी और कांसेप्ट बिलकुल ही अलग है।
इस फिल्म में भोजपूरी फिल्मो के जाने माने अभिनेता सत्येन्द्र सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएँगे और उनके साथ फिल्मो में अभिनेत्री रजनी मेहता, पूनम दुबे,नीरज यादव ,प्रकश जैस ,सोनिया मिश्रा,देव सिंह, विनोद मिश्रा, जानिया, विकास सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे।
इस फिल्म में एक्शन डायरेक्टर शाहबुद्दीन ,कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी और पप्पू खन्ना,लेखन दिनेश केशवानी , कैमरामैन नागेन्द्र पटेल है और फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है।
निर्देशक पराग पाटिल आज के समय में किसी के परिचय के मोहताज़ नही है रियल जिंदगी में वह एक अच्छे निर्देशक के साथ साथ एक अच्छे इन्शान भी है जो महेशा उन कलाकारो को काम देते है जिन के पास टैलेंट है पर कोई लिंक नही है ! पराग समय समय पर सामजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहते है ! पराग पाटिल की नई फिल्म यश कुमार के साथ ”रंगदारी टैक्स ”17 फ़रवरी को पुरे भारत में रिलीज़ होने जा रही है ! पराग पाटिल ने बताया की मैं फ़रवरी से अनारा गुप्ता और कारन सिंह के साथ एक नई भोजपुरी फिल्म ”दिल है हिंदुस्तान” की शूटिंग करने जा रहा हु जिस की कहानी बहुत प्यारी है आप लोगो को बहुत पसंद आएगी ! फ़िलहाल आप लोग हमारी आने वाली फिल्म ”रंगदारी टैक्स” जरूर देखे और दुसरो को भी दिखये और बातये की कैसी लगी हमारी फिल्म जो 17 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है !
भोजपुरी फिल्मो के जाने माने फिल्म निर्देशक पराग पाटिल की जल्द ही कई फिल्मे रिलीज़ होने वाली है ! जैसे यश कुमार की ”रंगदारी टैक्स” ,प्रियंका पंडित की ”बागी इश्क़”, यश कुमार की ”कसम पैदा करने वाले की”, मामेन्द्र कुमार की हिंदी फिल्म ”भाग डार्लिंग भाग”,और फ़रवरी 2017 से अनारा गुप्ता की भोजपुरी फिल्म ”दिल है हिंदुस्तानी” की शूटिंग ऍम.पी. में करने जा रहे है ! परग पाटिल की भोजपुरी में कई फिल्मे रिलीज़ भी हो चुकी जो बॉक्स आफिस पर सुपर हिट हुई है जैसे शिवम् तिवारी के साथ ”फौजी” ,विराज भट के साथ ”मैदान ऐ.जंग” और गर्दा,शुभम तिवारी के साथ ”बहुरानी” और ”प्रशासन” !