राकेश मिश्रा ,अमरीश सिंह की ‘राधे रंगीला’ की शूटिंग जोर शोर से सिलवासा !

राकेश मिश्रा ,अमरीश सिंह की ‘राधे रंगीला’ की शूटिंग जोर शोर से सिलवासा !

आर.पी.फिल्म्स विजन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘राधे रंगीला’ शूटिंग शरू सिलवासा में !.इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने चेहरे है ,जिनमे राकेश मिश्रा,राधे श्याम,अमरीश सिंह,संगीता तिवारी ,इनुश्री,आनंद मोहन,इसराइल खान,अरुण दुबे,नेहा सिंह,अनन्या चौबे,रीतू मिश्रा शामिल है !

इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन राम जे पटेल द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने एक नयी तरह की कहानी भोजपुरी फ़िल्म जगत को दी है.इस फ़िल्म के सभी गाने काफी अच्छे कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मधुकर आनंद द्वारा दिया गया है और गीतकार है प्यारेलाल यादव,आज़ाद सिंह और श्याम देहाती !
‘राधे रंगीला’ यह फ़िल्म एक संगीतमय फ़िल्म है जिसमे धमाकेदार एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा.फ़िल्म में फाइट मास्टर है परवेज खान,कैमेरमेन शाहिल अंसारी,और डांस कोरियोग्राफर है संतोष मयंक और रिक्की गुप्ता.फ़िल्म के निर्माता राधे श्याम ,सह निर्माता अरुण दुबे और फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है !

भोजपुरी फिल्म ”घात ” के एडिटिंग शरू ऑडियो लैब मुम्बई में !

भोजपुरी फिल्म ”घात ” के एडिटिंग शरू ऑडियो लैब मुम्बई में !

एस.बी.एन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म घात की शूटिंग पूरी हो गई है , आज कल इस फिल्म के एडिटिंग मुम्बई के ऑडियो लैब में की जा रहा है ! धमाकेदार एक्शन से भरपूर है फिल्म ”घात” ! फिल्म का निर्माण दिनेश केशवानी और विनय कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म के गाने काफी नए और नयी पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखकर बनाये गये है जिसमे संगीत धनञ्जय मिश्रा द्वारा और गीत प्यारेलाल यादव द्वारा दिए गए है।

फिल्म के मुख कलाकार है सत्येन्द्र सिंह,पूनम दुबे ,रजनी मेहता,प्रकश जैस ,सोनिया मिश्रा,विनोद मिश्रा,अक्षय केशवानी ,आर .के .गोस्वामी ,नेहा मेहता ,जानिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे। इस फिल्म के  निर्देशन आनंद डी. घटराज है ,एक्शन डायरेक्टर शाहबुद्दीन ,कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी और पप्पू खन्ना,लेखन दिनेश केशवानी ,कैमरामैन नागेन्द्र पटेल है और फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है।

“भूतवाली लवस्टोरी”  फिल्म का मुहर्त किए गया !

“भूतवाली लवस्टोरी”  फिल्म का मुहर्त किए गया !

पैशनवर्ल्ड एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही हिंदी फिल्म “भूतवाली लवस्टोरी” का मुहूर्त ऑन लोकेशन मढ़ आइलैंड में किया गया। इस फिल्म के निर्माता सारिका विनोद तांबे हैं निर्देशक औऱ लेखक शान्तनु अनंत तांबे जी ,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सचिन गोथानकार ,डी ओ पी प्रसाद म्हेत्रास ,एडिटर समीर शेख़,और म्यूजिक प्रवीण मनोज जी ने दिया है। फिल्म की शूटिंग फिल्म सिटी मुम्बई, मढ़ आइलैंड मुम्बई और दिल्ली में की जायेगी। इस फिल्म में कॉमेडी हॉरर और रोमांस से भरपूर है।

इस फिल्म के कलाकार कंचन अवस्थी, रोहन जयन्त,तुषार आचार्य, लक्मं डॉभत, आकाश, शालिनी उपाध्याय , शान्तनु अनंत तांबे, अजय शेखावत, रिमी , ओमी शर्मा, वेनेसा हैं।

“चौहर” का म्यूजिक लांच 

“चौहर” का म्यूजिक लांच 

दिनकर्स फिल्म प्रोडक्शन के तले बनी चौहर का म्यूजिक लांच चीफ गेस्ट नरेंद्र झा और सुरेश वाडेकर की उपस्थिति में बड़े धूम धाम से अँधेरी वेस्ट के ‘द व्यू’ में किया गया ! इस फिल्म के निर्माता दिनकर भरद्वाज और निर्देशक रघुवीर सिंह ,लेखक रूपक शरार, संगीत अश्वनी कुमार, गायक सुरेश वाडेकर, साधना सरगम, ऐश्वर्या निगम। गीतकार सुधीर सरबजीत, नरेश जौहरी, प्रफुल्ल मिश्रा। एडिटर विजय पाल, कलाकार अमित सिंह कश्यप, रिचा दीक्षित, अमर ज्योति, विवेकानंद झा, विजय सिंह पाल, दिनकर भरद्वाज, अनिल पतंग हैं।

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है बॉलीवुड में प्रेम कहानियो पर आधारित ज्यादा फिल्मे बनती है और पसन्द भी आती है कई प्रेम कहानिया तो दर्शको के दिल में दशकों तक बसी रहती है। निर्देशक रघुबीर सिंह  अपनी फिल्म चौहर के जरिये एक प्रेम कहानी लेकर आये है जिसमे एक दलित के अटूट प्रेम की कहानी समाज में छुआ छूत और जात पात के विरुद्ध संघर्ष और इन सबके बीच एक्शन और रोमांस सेें सराबोर है !

इस फिल्म में एक्शन रोमांस और इमोशन्स जबर्दस्त है और ये फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसन्द आयेगी  जल्दी ही दर्शक इसे सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

राकेश मिश्रा ने शुरू की नई फिल्म “राधे रंगीला “की शूटिंग

राकेश मिश्रा ने शुरू की नई फिल्म “राधे रंगीला “की शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता राकेश मिश्रा अपने खासे अभिनय से हमेशा चर्चा में रहते है राकेश हाल में ही अपनी नई भोजपुरी फिल्म “राधे रंगीला” की शूटिंग गुजरात के सिलवासा  में शुरू कर दिया।और इस फिल्म राकेश के ऑपोज़िट अभिनेत्री इनुश्री है ।यह दोनों जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रहे।इसके लिए वो दोनों काफी उत्साहित दिख रहे है उलेखनीय यह है कि फिल्म में राकेश मिश्रा एक्शन अवतार में दिखेगे जो इस फिल्म में की जाने वाली सभी कैरेक्टरों से भिन्न है।यह एक्शन किसी बॉलीवुड से कम नही।

फिल्म को लेकर राकेश बताते है कि मै अपने दर्शको हर फिल्म में अलग अलग अपना रूप दिखता हूँ और इस फिल्म में भी कुछ इसी तरह देखने को मिलेगा। हालाकि राकेश एक और बड़ी फिल्म” इंडिया वर्सेस पाकिस्तान “रिलीज को तैयार है।

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes