इन दिनों बिहार के छपरा से लेकर यूपी के लखनऊ और मुम्बई कर जगह तक हर आम व खास लोगो के जुबान पर छाया हुआ है भोजपुरिया गायक आलम राज ,लोग मस्ती में गुनगुना रहे है भोजपुरिया लोक गायक आलम राज के गाने को ! मूलतः बिहार छपरा ( रीलिंग गंज सेमरिया ) के रहने वाले आलम राज को बचपन से ही गायकी का सौख था माता पिता उन्हें डॉक्टर या इंजिनियर बनाना चाहते थे पर इन को तो गायकी का भूत सवार था इस लिए पढ़ाई के समय थोड़ा समय निकाल कर अपने गुरु कमल बास ‘कुँवर’ के साथ कुछ समय बिताया करते थे और गाने का रियाज करते थे आज बिहार ,यूपी ,मुम्बई के हर जगह स्टेज शो के माध्य्म से वो दर्शोको को अपना गाना सुनाते रहते है !
इन का पहला विडियो आल्म्बम एंगल से ”तू बाड़ू लाजवाब” मार्केट में पहलीबार आईथी जिस का सीडी लगभग 50 लाख से भी ज्यादा बिकी थी ! आलम का आज तक का सबसे ज्याद सुपर हिट गाना ”जाये द जगहे पर जा ता” थी आज इस गाने के माध्य्म से पूरा भोजपुरी फिल्म जगत इन को जानता है ! निर्माता डॉक्टर अरविन्द आनंद के मार्गदर्शन में आठ साल से काम कर रहे है जल्द ही वो भोजपुरी फिल्मो में भी नजर आने वाले है ! खेसारी लाल यादव ,रानी चटर्जी ,मोनलिसा के साथ भी स्टेज शो कर चुके है !
मुम्बई ! साई आशावरी फिल्म के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ”चोर मचाये शोर” में पहली बार एक साथ काम करते नजर आने वाली है बड़े पर्दे पर ‘चोर मचाये शोर” में ! फिल्म का पहला गाना रानी और आकाश के ऊपर जेल के अंदर फिल्माया गया है ! इस फिल्म के मुख कलाकार है आकास सिंह,रानी चटर्जी ,अंजना सिंह ,अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर,के.के.गोस्वामी ,बृजेश त्रिपाठी, राज शेख, और फिल्म के लेखक -निदेशक अनिकेत मिश्रा है ,गीत आज़ाद सिंह ,प्यारे लाल यादव ,संतोष पूरी ,संगीत मधुकर आनंद ,कैमरामैन प्रमोद पांडेय ,डांस मास्टर रिकी गुप्ता ,अन्थोनी ,स्क्रीनप्ले आरोति भट्टाचार्य,डायलॉग संतोष पांडेय है ! आज से इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई के साकीनाका अँधेरी इस्थित एस.जे.स्टूडियो में डांस मास्टर रिकी गुप्ता के निर्देशन में आलोक कुमार के आवाज में रिकॉर्ड किया गए गाने पर रानी और आकाश के ऊपर फिल्माया जा रहा है !
इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे है जिस को हमारे दर्शक पसंद करते है ! मुहूर्त के शुभ औसर पर महानायक कुणाल सिंह, निर्माता राहुल कपूर,विनोद गुप्ता,रत्नाकर कुमार ,बबलू सिंह ,संजय मिश्रा और फिल्म जगत के काफी बड़े लोगो ने आकश सिंह को नई फिल्म के लिए शुभकामनाये दी ! यह सब जानकारी रानी चटर्जी के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया !
आर.पी.फिल्म्स विजन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘राधे रंगीला’ का मुहूर्त के साथ शूटिंग आज से शरू सिलवासा में शरू !.इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई जाने माने चेहरे है ,जिनमे राकेश मिश्रा,राधे श्याम,अमरीश सिंह,संगीत तिवारी ,इनुश्री,आनंद मोहन,इसराइल खान,अरुण दुबे,नेहा सिंह,अनन्या चौबे,रीतू मिश्रा शामिल है 1
इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन राम जे पटेल द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने एक नयी तरह की कहानी भोजपुरी फ़िल्म जगत को दी है.इस फ़िल्म के सभी गाने काफी अच्छे कर्णप्रिय है जिसमे संगीत मधुकर आनंद द्वारा दिया गया है और गीतकार है प्यारेलाल यादव,आज़ाद सिंह और श्याम देहाती !
‘राधे रंगीला’ यह फ़िल्म एक संगीतमय फ़िल्म है जिसमे धमाकेदार एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा.फ़िल्म में फाइट मास्टर है परवेज खान,कैमेरमेन शाहिल अंसारी,और डांस कोरियोग्राफर है संतोष मयंक और रिक्की गुप्ता.फ़िल्म के निर्माता राधे श्याम ,सह निर्माता अरुण दुबे और फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है !
प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बन भोजपुरी फ़िल्म ”जिला चंपारण” की शूटिंग कोलकता में शुरू की गयी है .सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस फिल्म में एक नए अंदाज में दर्शको के बिच उनका मनोरंजन करने वाले है .यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है .इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी या फ़िल्म के माध्यम से खेसारी लाल अपने दर्शको के बिच आ रहे है.इस फिल्म में खेसारी के साथ बंगाली बाला मोहिनी घोष नजर आएंगी . इस फ़िल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद है जो इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे है.इस फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित है जो खेसारी के साथ कई सालो से फ़िल्म बनाना चाहते थे और अब उन्हें खेसारी के साथ काम करने का मौका मिला है .
इस फ़िल्म का संगीत काफी मधुर और आकर्षित करनेवाला होगा जिसे संगीत मधुकर आनंद और गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने तैयार किया है . इस फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा है. फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन सीन दर्शकी को देखने मिलेंगे . खेसारी लाल यादव,मोहिनी घोष के साथ फिल्म में अवधेश मिश्रा संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, भी मुख्य भूमिका में है . फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है .
भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका पंडित ने मकर संक्राति के शुभ मौके पर पुणे के लोगो का दिल जीत लिया .पुणे में हुए लाइव स्टेज शो के दौरान प्रियंका पंडित ने अरविन्द अकेला कल्लू के साथ मिलकर धमाकेदार डांस परफॉरमेंस किया जिसे दर्शको ने खूब एन्जॉय किया.प्रियंका और कल्लू की जोड़ी एक साथ फिल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ में नजर आनेवाली है .पुणे में हुए लाइव शो के दौरान प्रियंका और अरविन्द अकेला कल्लू ने मिलकर कई सारे गानो पर एक साथ परफॉरमेंस किया,जिसे वहाँ मौजूद दर्शको ने बहुत पसंद किया.इस शो के पहले प्रियंका और कल्लू ने एक साथ 31 दिसंबर को बिहार में एक साथ शो किया था जिसे बिहार के दर्शको ने काफी सराहा . प्रियंका की फिल्म ‘नाचे नागिन गली गली ‘ और ‘तोहरे में बसेला प्राण ‘ जल्द प्रदर्शित होने वाली है ,इन दोनों फिल्मो में प्रियंका के साथ रितेश पांडेय नजर आएँगे .प्रियंका की ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ की शूटिंग हाल ही में पूरी की गयी है .