अभिनेत्री किरण सिंह की छलांग अब बॉलीवुड में भी !

अभिनेत्री किरण सिंह की छलांग अब बॉलीवुड में भी !

भोजपुरी फिल्मों की किरन सिह अब हिंदी फिल्म ”द बर्निंग ट्रुथ” में नजर आने वाली है यह फिल्म एक सामजिक प्रथा पर है , इस फिल्म में सभी नए कलाकार है फिल्म के निर्देशक सुरेश दुगल है  ! नारी कितना संघर्ष करती है आज के समय में  इस फिल्म के माध्य्म से  दिखाया जायेगा ,यह फिल्म जल्द ही सिनेमा घरो में नजर आएगी ! मूलतः इलाहाबाद की रहने वाली किरण की पहली भोजपुरी फिल्म निर्देशक  शुब्बा रेडी की ”जिगवाला” थी  दूसरी निर्देशक संजय श्रीवास्तव की ”माई के बिरुआ” थी जो बहुत  अछी फिल्म थी ! माधुरी दिक्षित को आदर्श मानने वाली किरण को डांस से बचपन से ही लगाव था वो हमेशा डांस को लेकर कुछ न कुछ नया करने की सोचती है !

भोजपुरी फिल्मो में रवि किशन ,दिनेश लाल यादव ,खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह ,प्रदीप पांडेय चिंटू ,यश कुमार जैसे सभी बड़े कलाकारों के साथ काम करना चाहती है ! भोजपुरी में पवन सिंह और कल्पना के लगभग सभी गाने मुझे सबसे ज्यादा पसंद है उन गानो पर मैं हमेशा डांस की पैक्टिक करती रहती हूँ ! मैं अपने दोस्तों को नए साल की सुभकामनाये देती हूँ !

पायस पंडित ने नववर्ष पर सिद्धिविनायक के दरबार में मनाया जन्मदिन

पायस पंडित ने नववर्ष पर सिद्धिविनायक के दरबार में मनाया जन्मदिन

भोजपुरी सिनेजगत की नवोदित अदाकारा पायस पंडित ने अपना जन्मदिन मुम्बई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में नववर्ष के पावन मौके पर गणपति बप्पा का दर्शन एवं पूजा अर्चना करके मनाया। उसके बाद उसी दिन साथ शाम चार बजे पहली बार सोशल साईट्स फेसबुक पर लाईव चैट कर पायस ने अपने प्रशंसकों व शुभचिंतकों को नववर्ष की ढे़रों शुभकामनायें व बधाईयाँ दी और उनका हाल चाल भी जाना। विदित हो कि शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्म टकराव से पायस पंडित भोजपुरी सिने जगत में पदार्पण कर रही हैं। इस फिल्म में वे एक दमदार भूमिका में रुपहले परदे पर अपनी अभिनय व नृत्य कला का जलवा बिखेरने वाली हैं साथ सोम यादव के साथ इनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को लुभायेगी। इस फिल्म के जरिये पायस पंडित भोजपुरिया दर्शकों को अपने अदाओं से दिवाना बनायेंगी। फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया है।

फिल्म निर्माता संजय निषाद व गौतम निषाद तथा निर्मात्री काजल निषाद हैं।फिल्म के लेखक रमेश मिश्रा, सिनेमेटोग्राफर दिनेश पटेल हैं। मुख्य भूमिका में पायस पंडित के साथ अमरीश सिंह सोम यादव, काजल निषाद, संगीता तिवारी, प्रकाश जैस, नागेश मिश्रा, लल्लन सिंह, जे पी सिंह, किरण मल्लाह, स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, पुष्पक चावला, शिवम शर्मा, राकेश कुशवाहा तथा सुशील सिंह हैं। इसके अलावा ब्लू फाॅक्स मोशन पिक्चर्स के बैनर से बन रही मेगा बजट की मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म सर्वशक्तिशाली महादेव की शूटिंग शीघ्र ही करने वाली हैं।

सीमा सिंह ने किया ’घात’ 

सीमा सिंह ने किया ’घात’ 

भोजपुरी सिनेमा की डांसिंग स्टार सीमा सिंह ने अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्म ’घात’ के एक विशेष गीत पर भोजपुरिया अंदाज में देशी ठुमका लगाते हुए राजपिपला में शूटिंग की हैं। पूरी तरह भोजपुरिया खेत खलिहान के माहौल में इस विशेष गीत का फिल्मांकन किया गया है, जिसे रुपहले परदे पर दर्शक खूब इंजॉय करेंगे। एस.बी.एन. मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म घात की शूटिंग इन दिनों गुजरात के राजपिपला के विभिन्न मनोरम स्थलों पर की जा रही है। फिल्म का निर्माण दिनेश केशवानी और विनय कुमार कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक  आनंद गहतराज हैं। लेखक दिनेश केशवानी हैं। फिल्म का गीत संगीत बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय है।

नयी पीढ़ी के संगीतप्रेमियों की पसंद को ध्यान में रखकर गीतकार प्यारेलाल यादव कवि के लिखे गीतों को संगीतबद्ध किया संगीतकार धनञ्जय मिश्रा ने। इस विशेष गीत का कोरियोग्राफी कुशल कोरियोग्राफर संजय कोर्वे ने किया है, जिनके इशारों पर सीमा सिंह ने जमकर ठुमके लगाया है। सीमा सिंह के चाहने वाले फैन्स को यह गाना बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। फिल्म के मुख्य कलाकार सत्येंद्र सिंह, पूनम दूबे, रजनी मेहता, देव सिंह, नीरज यादव आदि हैं।

शहंशाह का म्युज़िक रिलीज़  रवि किशन , निरहुआ , खेसारी लाल, राकेश मिश्रा ने जमाया रंग 

शहंशाह का म्युज़िक रिलीज़  रवि किशन , निरहुआ , खेसारी लाल, राकेश मिश्रा ने जमाया रंग 

भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म शहंशाह का म्यूजिक एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज़ किया गया । मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह अभिनीत इस फिल्म के म्यूजिक लांच पर जुबली स्टार निरहुआ , सुपर स्टार खेसारी लाल यादव , सुपर स्टार राकेश मिश्रा की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगा दिया । सबने शहंशाह के गानों और संगीतकार एस कुमार की तारीफ़ की और शहंशाह के हिट होने की कामना की । इस मौके पर इन दिग्गजो का साथ दिया आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, काजल राघवानी, निशा दुबे जैसी भोजपुरी की सुपरस्टार अदाकाराओं ने । शहंशाह का म्यूजिक वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज़ किया गया है । शहंशाह के म्यूजिक लांच के गवाह बने अन्य बड़े नामो में विमल कुमार, महानायक कुणाल सिंह, बीते जमाने के प्रसिद्द खलनायक रंजीत, आलोक कुमार,  प्रवेश लाल, के के गोस्वामी, राहुल खान, मधुवेंद्र राय, वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार,  अनंजय रघुराज, धीरज सिंह, संजय जायसवाल, रजनीश मिश्रा , बबलू सिंह , राजन मोदी,  विजय यादव , निशांत उज्जवल, मनोज द्विवेदी, अयाज खान आदि प्रमुख रहे ।कार्यक्रम का संचालन किया अवधेश मिश्रा ने ।

इस मौके पर निर्माता विवेक रस्तोगी ने अपनी दो फिल्मो के लॉन्चिंग की घोषणा की जिनमे एक फिल्म हिंदी और एक भोजपुरी की शामिल है। निर्माता रोहित के सिंह की अगली फिल्म आन बान शान की भी घोषणा इस मौके पर की गई । उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया गया है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत जबकि फिल्म के संगीतकार और गीतकार हैं एस  कुमार ।

भारत पाक के बीच फंसी नेहा सिंह 

भारत पाक के बीच फंसी नेहा सिंह 

भोजपुरी की बार्बी डॉल नेहा सिंह इन दिनों हिंदुस्तान के बहादुर जवानों और पाकिस्तान के आतंकियों के बीच फंसी है ।  हालांकि पूरा मामला क्या है इसकी जानकारी किसी को नहीं है पर अटकलों का बाजार गर्म है कि राजपूत फिल्म फैक्ट्री की अगली फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम में नेहा एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका में है । सोशल मीडिया पर फिल्म से जुडी जो भी जानकारी और फोटो यूनिट के सदस्यों ने शेयर की है उसे देखकर लगता है कि नेहा सिंह पाकिस्तानी बाला है । निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह और निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने कुछ भी खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा कि सही समय पर इसकी जानकारी मीडिया को दी जायेगी । बहरहाल , हकीकत जो भी हो इतना तो तय है कि नेहा सिंह हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच फंसी है ।

उल्लेखनीय  है भूपेंद्र विजय सिंह की राजपूत फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही “जय श्री राम” में रिवेल स्टार भोजीवुड के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत ,नेहा सिंह , मोनालिसा , अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता , धामा वर्मा , बालगोविन्द बंजारा , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के  संगीतकार और निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद , निर्माता हैं भूपेंद्र विजय सिंह , बबलू एम गुप्ता , लेखक हैं वीरू ठाकुर ,कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह और प्रचारक है उदय भगत ।

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes