Vijay K Verma’s Twin Music Videos launched under auspicious of Maharashtra BJP Vice President Kripashankar Singh

Vijay K Verma’s Twin Music Videos launched under auspicious of Maharashtra BJP Vice President Kripashankar Singh

The launch of Stair9 Production’s twin albums on the 75th year of Independence was a momentous affair at the Red Bulb Studio in Mumbai amid the presence of several leaders, actors and singers along with the team of the album in large numbers.

Former Minister and currently the Vice President of BJP Maharashtra Shri Kripashankar Singh was the Chief guest at the launch event along with Special Guests former Minister of UP Shri Rajesh Yadav and Samajwadi Party’s Senior Leader Shri Pradeep Singh Babbu graced the event. Among other special guests present were Music Director Dilip Sen, Bollywood singer Swati Sharma, Manmohan Tiwari, actress Shweta Khanduri, Sunil Pal and Rajkumar Kanojia who heartily appreciated both the songs and applauded Producer Director Vijay K Verma’s efforts.

Kripanshankar Singh mentioned, “Amid the flurry of mediocre songs, I acknowledge the efforts of Producer Director Vijay K. Verma and his team for ‘Yeh Hai Hindustan’ and wish them all the best. This heartily sung patriotic song by Raja Hassan invokes an emotional feeling among us. I have tremendous respect for the soldiers who guard our borders and I personally am supporting the education of some of the children of these brave soldiers. I appeal to the people to respect and support the families of martyred soldiers and lend help to them as much as possible.”

The respected leader also commented on Salman Ali’s song Dhokha and said that one’s love and devotional bonding towards the almighty is the only honest truth, whereas there is betrayal and deceit in the worldly relations.   

Gaurav Sareen and Ameeka Shail feature in the Dhoka’s music video that is rendered by Salman Ali, produced by Vijay K Verma and Tapiraj Bhatt, directed by Vijay K Verma, co-produced by Mamta Yadav and Bhoomi Group. It’s music is composed by Meenu Kumari and Amitabh Ranjan who has also penned the lyrics and Choreograph by Sanjeev K. Sharma.

Yeh Hai Hindustan is produced by Vijay K Verma and Tapiraj Bhat, directed by Vijay K Verma, co-produced by Bhoomi Group (Lucknow) and Sanjeev K Sharma, sung by Raja Hassan and its music composition is by Jayant Aryan. This song is released by S9 Music.

Speaking to media persons, director Vijay K Verma mentioned that both the songs are beautifully penned, composed and picturized that will touch everyone’s heart. He further applauded the efforts of his team for these beautiful songs. 

S9 Music Company was incorporated just a couple of months back and within such a short period has an ensemble of songs in its library. The vision of this company is to come out with 3 music videos every month and the company has strategically planned its future foray into the big league in music industry.

Vijay K Verma’s Twin Music Videos launched under auspices of Maharashtra BJP Vice President Kripashankar Singh

Trailer Of Hindi Film Sanskari Bahurani Launched With Great Fanfare

Trailer Of Hindi Film Sanskari Bahurani Launched With Great Fanfare

हिंदी फिल्म  संस्कारी बहूरानी का ट्रेलर हुआ धूमधाम से लांच

सिनेमाघरों में जल्द ही आपको हिंदी मूवी संस्कारी बहुरानी देखने को मिलेगी।निर्माता प्रकाश जैन और निर्देशक सूर्यकांत गणपत ताम्रदमन  की  इस हिंदी फिल्म संस्कारी बहुरानी का ट्रेलर बुधवार को मीडिया और फ़िल्म की कास्ट एंड क्रू की मौजूदगी में मुम्बई के अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा के व्यंजन हॉल में लांच किया गया।इस अवसर पर फ़िल्म की नायिका अपर्णा पराजंपे मीडिया के लिए खाश अट्रैक्शन थीं।  इस अवसर पर अपर्णा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं  हिंदी फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत महिला प्रधान फ़िल्म से करना चाहती थी।मुझे खुशी है कि संस्कारी बहुरानी से मेरे हिंदी फिल्मों में  कैरियर की शुरुआत हो रही है ।इसके लिए मैं इस फ़िल्म के निर्माता प्रकाश जैन और निर्देशक सूर्यकांत गणपत ताम्रदम का दिल से आभार जताती हूँ।

फ़िल्म के निर्देशक सूर्यकांत कहते हैं संस्कारी बहुरानी में संस्कार भी है और यह यह क्राइम थ्रिलर फ़िल्म भी है।आप जब इस फ़िल्म को देखने जाएंगे तो आपको सितारों का शानदार अभिनय और बेहतरीन कहानी तथा एक सधा निर्देशन एवं कर्णप्रिय संगीत सुनने को मिलेगा।

आपको बतादें कि संस्कारी बहुरानी के निर्माता प्रकाश जैन  खुद का पेट्रोलियम ट्रेडिंग बिजनेश चलाते हैं।  गुजरात के उमरगांव के खतलवाड़ा जिला वलसाड़ में उनका खुद का  पेट्रोलियम ट्रेडिंग  बिजनेश है। फिल्म मेकिंग की तरफ रुझान कैसे हुआ इस पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा मेरे घर के पास ही शमीम खान जी रहते हैं जो मेरे अभिन्न मित्र हैं। शमीम भाई को अभिनय करते मैने कई बार देखा था सो उनके निवेदन पर इस फिल्ड में भी हाथ आजमाने आगया। मगर मैं लीक से हटकर फिल्म बनाना चाहता था। कई कहानी सूनी मगर पसंद नहीं आई उसके बाद सूर्यकांत जी ने संस्कारी बहूरानी की कहानी सुनाई और कहानी सुनते ही मैने कह दिया कि हां मैं यह फिल्म बना रहा हूं। संस्कारी बहूरानी को एक पारिवारिक फिल्म मानते हुए प्रकाश जैन कहते हैं सुर्यकांत जी ने कमाल की फिल्म बनायी है। जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जासकता है। शमीम खान जी इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं और इस फिल्म के खलनायक भी हैं। जय पी इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म संस्कारी बहरानी की कहानी लिखा हैऔर निर्देशन किया है सुर्यकांत गणपत ताम्रदमन ने। निर्माता हैं प्रकाश जैन, सह निर्माता शमीम खान, गीतकार और संगीतकार हैं कमलेश सिंह, पटकथा और संवाद लिखा है सुर्यकांत गणपत ताम्रदमन ,कमलेश सिंह, बलिराम गावड़ ने। डीओपी हैं प्रमोद पांडे। इस फिल्म के संपादक हैं राजेश शाह । एक्शन डायरेक्टर हैं शाहबाज अली, कोरियोग्राफर हैं राजू एंथोनी, म्युजिक कंपोजर हैं सुभाष सुर्यम। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस ने तैयार किया है।  इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैंअपर्णा पराजंपे, रविन्द्र कुल्हार, रितेश कुमार, प्रेमनाथ गुलाटी, गरिमा अग्रवाल, राकेश गुप्ता, राकेश बाबू, परेश भट्ट, खुशी गुप्ता,विनोद मिश्रा, अशी खान, पार्थ कामली,काजल सिंह,मनीष राउत और शमीम खान।

इस हिंदी फिल्म को भरूच और विरार सहित महाराष्ट्र और गुजरात के शानदार लोकेशनों पर फिल्माया गया है। 

हिंदी फिल्म  संस्कारी बहूरानी का ट्रेलर हुआ धूमधाम से लांच

 

Kartikeya 2 Film’s Hindi Dialogues Have Been Written By Gopal Ram And Are Being Loved By The Audience

Kartikeya 2 Film’s Hindi Dialogues Have Been Written By Gopal Ram And Are Being Loved By The Audience

The audience has liked this film very much. The Hindi dialogues of this film have been written by Gopal Ram. The audience is enjoying the dialogues in the cinema hall. Gopal Ram has written dialogues for many South Indian films. Prominent among them are films like Aparchit, Indira the Tiger, Manik basha, Puli, Geeta Govinda, Spider, Killer etc. Ram Gopal Varma’s debut film kshana kshanam, which released in Hindi with the name ‘Hairaan’ It was a huge hit. Because he knows about seven languages, he writes Hindi dialogues very well. The dialogues of Kartikeya 2 are very simple and are being loved by the audience. Gopal Ram has also directed 3 films. Anokha Prem Yudh, College Ki Jung and Oh My God Balaji which will soon be released on Zee TV. Gopal Ram is writing dialogues for two more films which are in full swing and are going to be released soon. To bring this film to the hearts of Hindi audience.

It was a huge hit. Because he knows about seven languages, he writes Hindi dialogues very well. The dialogues of Kartikeya 2 are very simple and are being loved by the audience. Gopal Ram has also directed 3 films. Anokha Prem Yudh, College Ki Jung and Oh My God Balaji which will soon be released on Zee TV. Gopal Ram is writing dialogues for two more films which are in full swing and are going to be released soon. To bring this film to the hearts of Hindi audience.

Gopal Ram’s pen has played an important role. Let us tell you that Gopal Ram has also been honored with the Dadasaheb Phalke Academy Award for his writings. We hope to win the hearts of the audience by writing good films in future also.

Gopal Ram’s pen has played an important role. Let us tell you that Gopal Ram has also been honored with the Dadasaheb Phalke Academy Award for his writings. We hope to win the hearts of the audience by writing good films in future also.

 

Recently Kartikeya 2 Film Was Released And Became A Huge Hit

Vimal Pandey – Pallavi Giri – Ravi Chopra’s Bhojpuri film GANGARAJ – Ek Prem Katha a Grand Muhurat Concluded shooting begins in Lucknow

Vimal Pandey – Pallavi Giri – Ravi Chopra’s Bhojpuri film GANGARAJ – Ek Prem Katha a Grand Muhurat Concluded shooting begins in Lucknow

विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, रवि चोपड़ा की भोजपुरी फिल्म ‘गंगाराज – (एक प्रेम कथा)’ का भव्य मुहूर्त संपन्न, शूटिंग लखनऊ में शुरू

भोजपुरी सिनेमा में बड़े कैनवास पर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘गंगाराज – (एक प्रेम कथा)’ का भव्य मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शूटिंग शुरू कर दी गई है। सावन का पावन माह में जहाँ पूरा महीना शिव शम्भू मय होता है, वहीं चारों ओर हरियाली मन भावन लगती है। भागीरथी प्रयास से ब्रम्हा जी के कमंडल से निकली गंगा शिव की जटा से होकर निरंतर जन मानस का कल्याण कर रही हैं पतित पावनी माँ गंगा। आजकल हर हर महादेव और हर हर गंगे की गूंज चहुँओर सुनाई देती है। ऐसे में सावन के अंतिम सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना करके भोजपुरिया सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बहुत ही यूनिक भोजपुरी फ़िल्म ‘गंगाराज – (एक प्रेम कथा)’ की शूटिंग की जा रही है।

आर बी चोपड़ा प्रोडक्शंस बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म की निर्मात्री नीलम चोपड़ा हैं, जिनका उद्देश्य है भोजपुरी फिल्म देखने वाले सभी वर्ग के दर्शक एक साथ फ़िल्म देखने का आनंद ले सकें और फ़िल्म के किसी भी दृश्य को देखने में किसी को जरा भी संकोच ना हो।  फ़िल्म की कहानी रवि चोपड़ा ने लिखी है, जो बहुत ही बेहतरीन मझे हुए वरिष्ठ अभिनेता हैं। इस फिल्म में वे चॉकलेटी हीरो विमल पांडेय के पिताजी का किरदार निभा रहे हैं। केन्द्रीय भूमिका में विमल पांडेय हैं और उनकी नायिका क्यूट अदाकारा पल्लवी गिरी हैं।  उनकी केमेस्ट्री ऑडियंस के लिए फुल इंटरटेनिंग होगी। फ़िल्म के लेखक व निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म के सभी गीतों को लेखक व निर्देशक अखिलेश पांडेय ने ही लिखे हैं और उन सभी गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विराज ने।  छायांकन विकास पांडेय कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माण में विशेष सहयोग आद्या लॉन एंड रिसोर्ट के ऑनर बलवीर सिंह राठौड़ का है। नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है। सह निर्देशक सावन गुप्ता, प्रोडक्शन हेड विपिन सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर संतोष वर्मा, प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। वेशभूषा शहज़ाद आलम, रूप सज्जा ललित कुमार मंडल का है।

मुख्य कलाकार विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, रवि चोपड़ा, अनीता सहगल, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, मनोज पंडित, माला मिश्रा, संजय लहरी, पूजा मिश्रा, अनीता, तुषार गंधर्व आदि हैं।

विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, रवि चोपड़ा की भोजपुरी फिल्म ‘गंगाराज – (एक प्रेम कथा)’ का भव्य मुहूर्त संपन्न, शूटिंग लखनऊ में शुरू

 

Roopa Mishra becomes TEJASWINI YADAV IPS first look out on Independence Day

Roopa Mishra becomes TEJASWINI YADAV IPS first look out on Independence Day

रूपा मिश्रा बनी ‘तेजस्विनी यादव आईपीएस’, स्वतंत्रता दिवस पर आउट हुआ फर्स्ट लुक

भारत देश की आजादी को आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। ऐसे में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए लोग नजर आ रहे हैं। हर घर पर तिरंगा ध्वज फहरा रहा है और देशभर में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। इसी बीच फ़िल्म एक्ट्रेस रूपा मिश्रा महिलाओं की आजादी और देश के प्रति कर्तव्य की अगुआई करते हुए भोजपुरी फिल्म ‘तेजस्विनी यादव आईपीएस’ का फर्स्ट लुक लेकर आई हैं। जिसका पोस्टर उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। फ़िल्म के पोस्टर के मध्य में रूपा मिश्रा आईपीएस पुलिस ऑफिसर के गेटअप में दिख रही हैं, साथ ही उन्हें और भी चार गेटअप में दिखाया गया है। कहीं न कहीं फ़िल्म के पोस्टर का यह फर्स्ट लुक में देशभक्ति के प्रति समर्पित वीर नारियों के महत्त्वपूर्ण योगदान को भी दर्शाती है। हमारे देश की बेटियाँ भी आज देश की रक्षा में सजग हैं और देश सेवा में रत हैं।

https://www.instagram.com/p/ChQ1w89og2e/

अमृता आर्ट्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘तेजस्विनी यादव आईपीएस’ को सेंसर बोर्ड ने यूए (U/A) सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के नायक भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत और नायिका ब्यूटी क्वीन रूपा मिश्रा हैं। महिला प्रधान इस फिल्म में टाइटल रोल रूपा निभा रही हैं, जोकि काफी चैलेंजिंग है। फिल्म पोस्टर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकई यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों की दशा और दिशा बदलने में बहुत सहायक साबित होगी। फिल्म के निर्माता, लेखक व निर्देशक मुरली काफी सुलझे हुए फिल्म मेकर हैं, उनमें सिनेमा के प्रति समर्पण है। वे इस फिल्म के निर्माण में बारीकी से हर पहलु पर ध्यान दिए हैं। संगीतकार ओम झा हैं। गीतकार स्व. श्याम देहाती, सुमीत सिंह चन्द्रवंशी, अजीत मंडल, यादव राज, उमालाल यादव, धर्म हिन्दुस्तानी हैं। छायांकन दिनेश सिंह, संकलन कृष्ण मुरारी यादव, नृत्य संजय कोर्वे, प्रसून यादव, कला प्रहलाद कांदू का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा मिश्रा, शिव सिंह श्रीनेत, जय सिंह, प्रवीण गौतम, आदित्य शुक्ला आदि हैं।

रूपा मिश्रा बनी ‘तेजस्विनी यादव आईपीएस’, स्वतंत्रता दिवस पर आउट हुआ फर्स्ट लुक

 

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes