Iss baar Ranneeti nahi Rajneeti hogi – MX Player drops the teaser of Raktanchal 2 on Republic Day

Iss baar Ranneeti nahi Rajneeti hogi –  MX Player drops the teaser of Raktanchal 2 on Republic Day

Celebrating India’s 73rd Republic Day on which the Constitution of India came into effect, MX Player released the teaser of its political drama – MX Original Series Raktanchal 2.

With Rajneeti at the core of changing equations in Purvanchal, the highly anticipated web series is set in the backdrop of deceit, revenge, bloodshed and power games with new players entering this hinterland story.

Iss baar Ranneeti nahi Rajneeti banayega Purvanchal ko Raktanchal, and will give way to a fresh battle that sees power hungry adversaries engage in unconstitutional acts for their own greedy motives.

Directed by Ritam Srivastav, the MX Original Series stars Nikitin Dheer, Kranti Prakash Jha, Mahie Gill, Ashish Vidyarthi, Karan Patel and Soundarya Sharma in pivotal roles.

#Raktanchal2 coming soon! Stay tuned to this space for more.

 

Watch the teaser of this high-octane political drama here

10वें इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल नोएडा की घोषणा .. संदीप मारवह ने फिर दिखायी राह.., इस साल यह फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा

10वें इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल नोएडा की घोषणा .. संदीप मारवह ने फिर दिखायी राह.., इस साल यह फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा

“यह 10 वां वर्ष है जब हमने ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म नोएडा 2022 के बैनर तले एक अंतर्राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल की योजना बनाई है। हम पिछले साल महामारी के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर सके, लेकिन अब हमने कठिनाइयों को दूर कर लिया है। इस साल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा, ”डॉ. संदीप मारवह, एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के चांसलर ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के 10 वें संस्करण की घोषणा करने के लिए एक जॉइंट मीटिंग में कहा।

“पत्रकारिता का वैश्विक महोत्सव नोएडा” पहले ही दुनिया के सबसे विशिष्ट फेस्टिवल के रूप में उभरा है। पहले डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल इस पत्रकारिता फेस्टिवल के तीन दिनों के उत्सव का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन अब डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल भी बड़ा हो गया है और एक अलग पहचान के रूप में विस्तार कर रहा है। जीएफजेएन 10 से 12 फरवरी तक चलेगा।’ आईडीएफएफएन के लिए फेस्टिवल डायरेक्टर के रूप में नए अपॉइंट हुए डॉ सुशील भारती ने कहा।

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता केंद्र ने फिल्म निर्माताओं को अपनी डॉक्यूमेंट्री जमा करने के लिए और समय देने का सुझाव दिया है। डॉक्यूमेंट्री जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च होने जा रही है। विजेताओं के लिए कुछ बहुत ही मूल्यवान पुरस्कारों की योजना बनाई जा रही है। हर फिल्म के लिए एक प्रतिभागी प्रमाण पत्र भी होगा, ”ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा और हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह के निदेशक अशोक त्यागी ने कहा।

फिल्में प्रस्तुत करने की तीन श्रेणियां हैं: 15 मिनट, 30 मिनट और 60 मिनट तक।  डॉक्यूमेंट्री के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ ध्वनि और सर्वश्रेष्ठ संपादक के लिए है। पुरस्कार समारोह अप्रैल माह में विज्ञान भवन में होगा।

यह फेस्टिवल इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और एएएफटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स, इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन क्लब, इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन रिसर्च सेंटर, इंटरनेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग फोरम, एशियन यूनिटी एलायंस और कई अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन द्वारा समर्थित है।

आगे एक एक्शन से भरपूर भविष्य नजर आता है..!!

10TH INTERNATIONAL DOCUMENTARY FILM FESTIVAL NOIDA ANNOUNCED

फ़िल्म निर्मात्री बीना शाह का हिंदी एल्बम सॉन्ग “माँ” 1मिलियन क्रॉस किया।

फ़िल्म निर्मात्री बीना शाह का हिंदी एल्बम सॉन्ग “माँ”  1मिलियन क्रॉस किया।

माँ एक ऐसा शब्द है जिसे दुनिया का हर बच्चा अपने मुंह से इस दुनिया में आने के बाद  सबसे पहले लेता है। माँ और उसके बच्चे के रिश्ते से पवित्र इस दुनिया में कोई भी रिश्ता नहीं हो सकता। और इसी पवित्र रिश्ते का दमदार चित्रण स्पार्क मीडिया के बैनर तले बनी एल्बम माँ सोंग में दर्शाया गया है। हाल ही में रिलीज हुआ यह एल्बम माँ सोंग 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है। दर्शकों को एल्बम को अपना स्नेह तथा अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद देते हुए एल्बम के प्रोड्यूसर बीना शाह ने बताया कि दर्शकों के लिए कुछ नया तथा समाज को प्रेरित करने वाला बनाने का हमारा प्रयास रहता है।

एक माँ-बेटे के रिश्ते से अच्छा और क्या हो सकता है, यही सोचकर इस बार हम अपने दर्शकों के लिए इस एल्बम सॉन्ग को लेकर आए हैं। एक माँ और उसके बच्चे के बीच का अटूट प्रेम दर्शाने का हमने अपने इस एल्बम के माध्यम से प्रयास किया है। इस एल्बम में हमने दर्शाया है कि भले ही किसी कारण से एक माँ और उसके बच्चे बिछड़ जाते हैं परंतु वह मरते दम इस रिश्ते को नहीं भुला पाते हैं और जीवन के एक पड़ाव पर आकर पुनः उसी माँ के आँचल के लिए तरसने लगते हैं। प्रोड्यूसर बीना शाह ने बताया कि मुझे दर्शकों का प्यार देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि उन्होंने एक माह के छोटे से अंतराल में ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आंकड़े को पार कराके हमारे इस प्रयास को सफल बना दिया है।

गौरतलब हो कि इस माँ सोंग में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजवीर सिंह,रणवीर शेखावत  एंड नीतू  शेखावत मुख्य भूमिका में नजर आए है। वहीं स्पार्क मीडिया के बैनर तले बनी इस माँ सॉन्ग के निर्माता बीना शाह,मुन्नी सिंह, खुशबू सिंह है। जबकि गाने को अपने सुरेले स्वर से सोंग को गाया है सिंगर अस्तित्व कर्ण ने। और म्यूजिक दिया है अनुपमा ने। टीम के अन्य लोगों ने दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

     

Film producer Bina Shah’s Hindi album Song MAA  has crossed 1 million

कायस्थों को राजनीति समेत हर क्षेत्र में मिलेगा हक और अधिकार – राजीव रंजन

कायस्थों को राजनीति समेत हर क्षेत्र में मिलेगा हक और अधिकार – राजीव रंजन

नई दिल्ली ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश की आजादी की लड़ाई तथा प्रशासनिक ढांचे को सुव्यस्थित बनाने में कायस्थों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है  और राष्ट्रहित में अब एक बार फिर राजनीति में कायस्थों को विशेष जिम्मेवारी दी जानी चाहिए ।

श्री केजरीवाल ने आज तालकटोरा स्टेडियम में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित विश्व कायस्थ महासम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि राजनीति तथा सत्ता में पद केवल धर्म और जाति के आधार पर नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि योग्यता तथा गुणवत्ता को भी समुचित सम्मान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र में योग्यता और गुणवत्ता के मामले में कायस्थों से तुलना नहीं की जा सकती ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जब – जब किसी प्रकार का संकट आया है या लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हुआ है तो कायस्थों ने बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा की है ।उन्होंने सर्वसमाज को आगे बढ़ाने तथा शैक्षणिक – सांस्कृतिक प्रगति में कायस्थों से    अग्रणी भूमिका निभाते रहने की अपील की ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज की विशिष्टिताओं को किसी को बताने की जरूरत नहीं है बल्कि उसे भरपूर आदर और सम्मान देने की आवश्यकता है । उन्होंने दुनिया भर में कायस्थों से एकजुट होकर सर्वसमाज के लिए कार्य करने की अपील की ।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन से कायस्थों के एकजुट होने का स्पष्ट संकेत मिलता है और आज जिस प्रकार से यहां देश के विभिन्न राज्यों तथा अन्य देशों से कायस्थों के प्रतिनिधि जुटे हैं उससे पता चलता है कि अब हमारे राजनीतिक अधिकारों एवं हितों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ।

कार्यक्रम के आरंभ में आगतों का स्वागत करते हुए ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हम विश्व कायस्थ महासम्मेलन के माध्यम से देशभर में बड़ी संख्या में फैले कायस्थ परिवारों को उनके राजनीतिक, आर्थिक शैक्षणिक और व्यावसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी बुलंद आवाज को सत्ता तथा  राजनीति के गलियारे तक पहुंचाने के लिए एकजुट हुए हैं ।

उन्होंने कहा कि जो कायस्थ हित की बात करेगा, जो कायस्थ हित का सम्मान करेगा , कायस्थ उसके साथ रहेगा ।

श्री प्रसाद ने कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जीकेसी पूरी दुनिया में कायस्थों का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है और देश के लगभग सभी राज्यों समेत 20 से अधिक देशों में इसका गठन हो चुका है । जीकेसी की ओर से शिक्षा , रोजगार, व्यापार, कला- संस्कृति , खेल, कृषि, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में कायस्थ युवाओं   तथा महिलाओं  की भागीदारी बढ़ाने के लिए निरन्तर  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।आज यही कारण है कि जीकेसी अपने गठन के केवल 11 महीने के भीतर विश्व कायस्थ महासम्मेलन आयोजित करने में और  सभी राज्यों से बड़ी संख्या में कायस्थों की भागीदारी सुनिश्चित करने में सफल हुआ है ।

ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कायस्थों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए जीकेसी निरंतर अभियान चलाते रहेगा और उन्हें उनके समुचित हक एवं अधिकार के सशक्तिकरण के लिए काम करेगा ।

पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि कायस्थों का इतने बड़े पैमाने पर महासम्मेलन आयोजित होना यह स्पष्ट करता है कि अब हमारे हितों को कोई नजरअंदाज नहीं करेगा और हम सब संगठित होकर राजनीतिक के अलावा आर्थिक , व्यापारिक एवं शैक्षणिक अधिकारों को लेकर रहेंगे । कार्यक्रम में आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के अलावा देश की प्रगति में कायस्थों की विशिष्ट भूमिका रही है और राष्ट्रहित में इस समाज के लोगों पर अब विशिष्ट जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुप्रसिद्ध अभिनेता अंजन श्रीवास्तव , प्रख्यात अभिनेता शेखर सुमन एवं उनके सुपुत्र अभिनेता अध्ययन सुमन ने कायस्थों को संगठित होकर कार्य करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि जब हम संगठित हो जाएंगे तो कोई भी हमें कमजोर समझ कर नजरअंदाज करने का प्रयास नहीं करेगा ।

प्रबंधन की रागनी रंजन ने राष्ट्र संगठन में महिलाओं की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि महिलाएं जब आगे आ जाएंगे तो कायस्थों का हर तरह से सशक्त होना सुनिश्चित हो सकेगा ।इस दिशा में महिला सेल के कार्यों की उन्होंने सराहना की ।

विश्‍व हिंदु महासभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं धर्मगुरु स्‍वामी चक्रपाणी जी महाराज ने कायस्‍थों से जीकेसी के तहत अपनी खोई हुई प्रतिष्‍ठा को फिर से हासिल करने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि कायस्‍थ समाज को आर्थिक रूप से सबल करने के लिए भी एक रोडमैप तैयार करने पर बल दिया। स्‍वामी जी ने युवाओं को नौकरियों के साथ-साथ तकनीकि एवं व्‍यापार के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेने की अपील की।

इस अवसर पर ग्लोबल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, आनंद सिन्हा, अनुराग सक्‍सेना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक,शिक्षा प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष दीपक वर्मा, तकनीकी सेल के  ग्लोबल अध्यक्षअध्यक्ष आनंद सिन्हा,  कला संस्कृति प्रकोष्ठ के  एवं सुप्रसिद्ध सिने कलाकार अंजन श्रीवास्तव, स्‍मारिका के मुख्‍य संपादक कमल किशोर,राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू, संजय कुमार सिन्हा सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका प्रिया मल्लिक, मीडिया एवं कला संस्‍कृति सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, फिल्म निर्माता अशोक सक्सेना,  राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ऋतु खरे, अवनिश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्‍तव,  श्रुति सिन्हा, पवन सक्सेना, मिहिर भोले, राजीव कांत, प्रशांत सक्सेना, निश्का रंजन, सीसीसीआई के अध्यक्ष नवीन कुमार,

नवीन श्रीवास्तव,युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कुमार वर्मा, युवा के राष्ट्रीय महासचिव कुमार आर्यन श्रीवास्तव, आलोक कुमार, चन्द्र भानु सिन्हा, दीप श्रेष्ठ ,बिहार प्रदेश अध्यक्षा डा. नम्रता आनंद, राजेश सिन्हा संजू, आईटी सेल के आशुतोष ब्रजेश, प्रियरंजन, धमेंद्र प्रसाद मुन्‍ना, राजेश कुमार डब्लू, सुशील कुमार श्रीवास्तव, बलिराम जी, सुजीत कुमार सिन्हा दीपू, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, डब्लू श्रीवास्तव, सुजय अम्बष्ठ, कैप्टन तरुण कुमार, रुपेश रंजन सिन्हा, सौरभ जयपुरियार, आलोक अविरल, शालिनी वैरागी,  प्रसाद, नीलेश रंजन ,सुशांत सिन्हा, पीयूष श्रीवास्तव,जयंत मल्लिक, मुकेश वर्मा,ज्योति दास और राज कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। उक्‍त आशय की जानकारी दिल्‍ली प्रदेश  मीडिया सेल के अध्‍यक्ष प्रजेश शंकर ने दी।

 

रविशंकर , शत्रुघ्न ,  शेखर सुमन संजय निरुपम समेत दुनिया भर के हजारों कायस्थ हस्ती जुटे महासम्मेलन में

The Most Awaited Song Mahi Mainu Tu Chahida Launches It’s First Teaser

The Most Awaited Song  Mahi Mainu Tu Chahida  Launches It’s First Teaser

Mahi Mainu to chahida is one of the new work of singer, Shruti Kiran. Shruti has sung this song and she claims that it’s one of her favourite works. Mahi Mainu tu chahida is composed by Abhijeet gawde and ,featuring one of the most popular face of TV serials.Zuber k khan  has worked in Kasam tere pyar ki, Naagin, Manmohini and many more TV shows. His face is not only popular among Indian TV serials but also in bollywood movies such as Nyay, the justice, Dosti ke side effects ,haunted hills ,the dream

Job  ,pagal kar diya tune etc. Mahi Mainu tu chahida is a song featuring many talented faces. It also features Prajatka as it’s female lead in the song. Prajatka has done many album songs such Kaash koi mera bhai hota and she’ll be seen in the upcoming movies, Risknama 2 and Kah do na pyar hai.

Mahi mainu tu chahida has launched it’s poster and first teaser hoping the public will love it,this song is the joint venture of Shruti films combine and zaar films !

       

The Most Awaited Song Mahi Mainu Tu Chahida Launches It’s First Teaser

« Previous Entries Next Entries »

line
footer
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes